बुधवार, 9 अगस्त 2017

बाड़मेर,जज्बे को सलाम,बाढ़ राहत के लिए सौंपे वृद्वावस्था पेंशन के एक हजार रूपए

बाड़मेर,जज्बे को सलाम,बाढ़ राहत के लिए सौंपे वृद्वावस्था पेंशन के एक हजार रूपए

बाड़मेर, 09 अगस्त। अतिवृष्टि से प्रभावित लोगांे की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठन जुटे हुए है। लेकिन बुधवार को बाड़मेर कलेक्ट्रेट मंे उस समय सेवा की भावना और जज्बे का सलाम करता नजर आया, जब एक महिला भंवरीदेवी अपनी वृद्वावस्था पेंशन के एक हजार रूपए सहायता के बतौर बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को देने के लिए पहुंची। सेवा की भावना एवं उसके जज्बे को देखकर जिला कलक्टर भी भावविभोर हो गए। उन्हांेने भंवरीदेवी का आभार जताया।

बाड़मेर जिले मंे पिछले दिनांे हुई अतिवृष्टि से हजारांे परिवारांे के आशियाने ढह गए। कई गांवांे मंे पानी भरने से सैकड़ांे लोगांे को जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षित स्थानांे पर ठहराया गया है। इनकी मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ विभिन्न संगठन भी प्रयास कर रहे है। इन लोगांे की मदद के लिए आचार्याें का वास निवासी श्रीमती भंवरीदेवी पत्नी स्व.मांगीलाल आचार्य भी अपनी वृद्वावस्था पेंशन मंे से 1 हजार रूपए लेकर पहुंची। उन्हांेने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को एक हजार रूपए बाढ़ पीडि़तांे की सहायता के लिए सुपुर्द किए। जिला कलक्टर नकाते ने भंवरीदेवी का आभार जताते हुए कहा कि आप जैसे लोगांे की वजह से मानवता जिन्दा है। वे उनके जज्बे और सेवा की भावना को सलाम करते है।




बाड़मेर अन्य दस्तावेजांे से भी हो सकेगा विशेष योग्यजन का पंजीकरण



बाड़मेर अन्य दस्तावेजांे से भी हो सकेगा विशेष योग्यजन का पंजीकरण
बाड़मेर, 09 अगस्त। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के दौरान पंजीकरण के लिए जाति एवं विवाह प्रमाण पत्र तथा ब्लड गु्रप की जानकारी की अनिवार्यता मंे शिथिलता प्रदान की गई है। समस्त पंचायत समिति मुख्यालयो पर 10 अगस्त को विशेष योग्यजन के निःशुल्क पंजीयन के लिए शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रदेश मंे नवीन प्रकार की निःशक्कतता को सम्मिलित करते हुए विश्ेाष योग्यजनांे का चिन्हीकरण, पंजीयन, प्रमाणीकरण एवं कृत्रिम अंग, उपकरणांे से लाभांवित करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर का आयोजन तीन चरणांे मंे किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि विशेष योग्यजन के पंजीकरण के दौरान जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र एवं ब्लड ग्रुुप की जानकारी की अनिवार्यता मंे शिथिलता प्रदान की गई है। ऐसे मंे अब इन तीनांे दस्तावेजांे के अलावा अन्य दस्तावेज मूल निवास प्रमाण पत्र, दंपति मंे से किसी एक का मृत्यु प्रमाण पत्र विशेष योग्यजन की ओर से पंजीकरण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराया जाता है तो उनको भी पंजीयन मंे शामिल कर लिया जाएगा। इसी तरह आय प्रमाण पत्र के रूप मंे राज्य सरकार की ओर से निर्धारित स्वयं की घोषणा आधारित आय प्रमाण पत्र अपलोड कराना होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को नए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि पंचायत समिति मुख्यालयांे पर आयोजित हो रहे शिविरांे मंे विशेष योग्यजन स्ंवय अथवा अभिभावक के साथ आय प्रमाण पत्र,निःशक्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड भामाशाह कार्ड,राशनकार्ड संबंधित दस्तावेज लेकर अपना पंजीयन करा सकते है।

जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने सीमावर्ती ग्रामपंचायत पोछीणा में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं पषु पालको को पषु बाडें का दिया तोहफा, बींजराज तला कटाण मार्ग से हटेगा अतिक्रमण



जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने सीमावर्ती ग्रामपंचायत पोछीणा में

रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

पषु पालको को पषु बाडें का दिया तोहफा, बींजराज तला कटाण मार्ग से हटेगा अतिक्रमण


जैसलमेर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जिला मुख्यालय से लगभग 140 किलोमीटर दूर सीमावर्ती ग्रामपंचायत पोछीणा में रात्रि चैपाल के दौरान सीमावासियों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण का विष्वास दिलाया। जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में 115 बीपीएल परिवारों के यहां पषुबाडा स्वीकृत कराने, बींजराज का तला से पोछीणा सीधे 3 किलोमीटर कटाण मार्ग पर किये गये अतिक्रमण को हटाने, किसानों के अनुदानित जल हौज की स्वीकृति दिलाने का तोहफा दिया। इस प्रकार पोछीणा पंचायत के वासिंदों के लिए रात्रि चैपाल राहतदायी रही।

जिला कलक्टर मीना ने रात्रि चैपाल के दौरान वार्ड पंच स्वरूपसिंह के साथ ही ग्रामीणों से मुख्य समस्याओं की जानकारी ली तो उन्होंने पोछीणा में भूमिहीन लोगों को भूमि आवंटन कराने, विषेष केटेगरी में कृषि नलकूपों को विद्युत कनेक्षन करानें, महानरेगा में रोजगार दिलाने, बींजराज तला को ग्रेवल सडक से जोंडनें, पषु चिकित्सा की सुविधा एवं पषुधन सहायक लगाने, सीमा तारबंदी के पास जिन खातेदारों की भूमि उसका हस्तान्तरण कर पोछीणा में भूमि आवंटन कराने की मांग रखी। रात्रि चैपाल में उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, नायाब तहसीलदार भागीरथसिंह चारण, वार्ड पंच स्वरूपसिंह, समाजसेवी खुमानसिंह, जितेन्द्र कुमार, सुमेरसिंह सोढा सहित अच्छी संख्या में ग्रामीणजन व विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

कटाण मार्ग से हटावें अतिक्रमण

चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि पोछीणा आने वाले कटाण मार्ग जो सीधे रूप से 3 किलोमीटर एवं घूमकर आने से 10 किलोमीटर वहां पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से विद्यार्थियों को लम्बी दूरी तय करनी पडती है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया। उपखण्ड अधिकारी एवं नायाब तहसीलदार को निर्देष दिये कि वे तत्काल इसकी पैमाईष कर अतिक्रमण हटा दें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि राजकीय भूमि पर कही भी अतिक्रमण नहीं करें।

पषु चिकित्सा अधिकारी कैम्प लगाकर स्वास्थ्य बीमा करें पषुओं का

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र पर पषु चिकित्सा अधिकारी म्याजलार को निर्देष दिये कि बुधवार से तीन-चार दिन पोछीणा में कैम्प कर पषुओं का पषु स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमा करोंव, नकारा बेलों का वद्वियाकरण इसकी रिपोर्ट पेष करें। उन्होंनंे ग्रामीणों को बताया कि शीघ्र ही पषु चिकित्सा केन्द्र पर पषुधन सहायक भी लगा दिया जाएगा।

पषुवाडो की स्वीकृति का मिलें लाभ

चैपाल में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि 115 बीपीएल परिवारों के वहां पषुवाडे की स्वीकृति कर उसका निर्माण करावें वहीं वर्मी कम्पोस्ट खाद की सुविधा दिलावें।

महानरेगा पर मिलेगा रोजगार

चैपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामसेवक को निर्देष दिये कि 18 अगस्त के पखवाडे में कार्य स्वीकृत कर ईच्छुक व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करावें। उन्होंने पंचायत को शीघ्र ओडीएफ कराने एवं जिन लोगों को शौचालय का भुगतान नहीं मिला उन्हें शीघ्र भुगतान करान, बींजराजसिंह तला की ग्रेवल सडक का निर्माण कराने के निर्देष दिये।

ढाणियों के आबादी प्रस्ताव बनावें

ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने नायाब तहसीलदार एवं पटवारी को निर्देष दिये कि वे मंगलसिंह की ढाणी, मोडसिंह की ढाणी, सोहनसिंह की ढाणी के आबादी के प्रस्ताव तैयार कर उसकी स्वीकृति करावें।

भूमि परिवर्तन के प्रस्ताव पेष करें

जिला कलक्टर ने सीमा तारबंदी के पास खातेदारों की भूमि है उनके परिवर्तन के मामलें में उपखण्ड अधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर पेष करने के निर्देष दिये ताकि इस प्रकरण में राज्य सरकार से स्वीकृति कराई जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे पहले राजकीय भूिम पर किए गए अतिक्रमण को हटावे तो भूमिहीनों को भूमि आंवटन की कार्यवाही के संबंध में आवष्यक कार्यवाही का विष्वास दिलाया।

नलकूप धारियों के यहां करें जल होज की स्वीकृति

जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे नलकूप धारियो के यहां अनुदानित जल हौज की स्वीकृति करोवं वहां ग्रामीणों की मांग पर वर्मी कम्पोस्ट खाद के लिए स्वीकृति कराने के निर्देष दिये।

योजनाओं का उठाएं लाभ

रात्रि चैपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों को राज्य सरकार कल्याणकारी एवं फ्लेगषिप योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया।

खुब जीम रात्रि चैपाल

पोछीणा में रात्रि चैपाल खुब जमीं एवं ग्रामीणों को इसका फायदा भी मिला है। ग्रामीणों ने सजगता के साथ अपनी समस्याओं को रखा।

------000------

बीएडीपी में 2016-17 के स्वीकृत कार्यो को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करावें-जिला कलक्टर

कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देनें एवं पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए इस कार्यक्रम से जुडें लाईन डिपार्टनेन्ट के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2016-17 के बकाया कार्यो को 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करावें। उन्होंनंे हिदायत दी कि बीएडीपी को गंभीरता से लें एवं सभी स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करावें। उन्होंनें कडे निर्देष दिये कि कार्य देरी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा एवं कार्य देरी होने पर संबंधित एजेन्सी को नोटिस भी जारी किए जाएगें।

आधारभूत सुविधाएं विकसित करें

जिला कलक्टर, मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंने बीएडीपी में विषेष रूप से आमजन से जुडें पेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि वे इसमें विषेष रूचि दिखाकर कार्यो को निर्धारित की गई समयसीमा में पूर्ण करावें। उन्होंनें बैठक में वर्ष 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 के कार्यो की प्रगति की लाईन डिपार्टमेन्ट वार विस्तार से समीक्षा की एवं कार्य देरी पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंनें कहा कि इस कार्यक्रम में भारत सरकार का पैसा है इसलिए समय पर आंवटित धनराषि को खर्च कर आधारभूत सुविधाएं विकसित करावें।

जिला कलक्टर ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2016-17 तक के सभी कार्यो को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करवाकर पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंनें कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीएडीपी के कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखें एवं उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें।







बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना, पीडब्लयूडी सुनील कालानी, विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, जैसलमेर धनदान देथा, सांकड़ा नारायणलाल सुथार, जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियन्ता पराग स्वामी, एस.डी. सोनी, दिनेष नागौरी उपस्थित थे।

---000---

सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के कार्यो

को समय पर पूर्ण करावें - जिला कलक्टर

जैसलमेर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों के साथ ही अन्य लाईन डिपार्टमेन्ट को निर्देष दिए कि वे इस योजना में वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 तक के सभी कार्याें को शीघ्र ही पूर्ण करवा दें इसमे किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतें ।

उन्होंने वर्षवार कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तो ध्यान में आया कि कुछ कार्यो की स्वीकृति के बाद राषि प्रदान करने के बाद भी कार्य चालू नहीं हुए तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया एवं विकास अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिये कि जिन 19 मामलों में वसूली प्रस्तावित की गई है ऐसे मामलों में संबंधित ग्रामसेवक एवं सरपंच के खिलाफ कार्यवाही अमल में लावें।

उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस योजना में व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्यो को समय पर पूर्ण करावें एवं कार्यो पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंने इस योजना में कार्यो में देरी नहीं करने की हिदायत दी एवं समय पर अनुषंषित कार्यो को पूर्ण करानें पर जोर दिया। उन्होंने अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिये कि एमपी व एमएलए लेड मे स्वीकृत कार्यो, उनकी तकनीकी स्वीकृति, वित्तीय स्वीकृति, कार्य चालू करने एवं पूर्ण करने की तिथि सहित पूरी सूचना प्रस्तुत करें। उन्होंने इस योजना में नई गाईड लाईन के अनुरूप कार्य कराने पर जोर दिया।

अधिषाषी अभियंता जिला परिषद ने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की वर्ष वार प्रगति की जानकारी दी।

----000----

मनरेगा में श्रमिकों के खातों का आधार सीडिंग शत्-प्रतिषत करावें - जिला कलक्टर

समय पर श्रमिकों का भुगतान कराने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे महानरेगा में श्रमिकों के खातों का शत्-प्रतिषत आधार सीडिंग करावें। उन्होंनंे आधार कन्सेन्ट बैंक प्रगति की समीक्षा की एवं विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इसके लिए बैंकर्स अधिकारियों के साथ बैठक कर शत्-प्रतिषत खातों को आधार आधारित लिंकेज कराने की कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर मीना ने कलक्टेªट सभागार में आयोजित मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे महानरेगा पर श्रमिकों के नियोजन में बढोतरी लावें।

समय पर करें श्रमिको को भुगतान

उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे श्रमिकों को समय पर भुगतान करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि श्रमिकों को किसी भी सूरत में देरी से भुगतान न हो इस बात का विकास अधिकारी विषेष ध्यान रखें एवं विलम्ब होने पर संबंधित से क्षतिपूर्ति राषि का भुगतान करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे समीक्षा के दौरान पाया कि सांकडा समिति में 13.94 प्रतिषत विलम्ब से भुगतान होने से जिले की रैकिंग पीछे आ जाती है इसलिए निर्देष दिये कि वे भुगतान को समय पर करवाकर इस प्रतिषत को शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंने यह भी सख्त निर्देष दिये कि जो जेटीए कार्य नहीं करते है उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लावें।

प्रधानमंत्री आवास योजना में तृतीय किष्त जारी करें

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे लाभार्थियों के जो आवास पूर्ण हो गये है उनकी तृतीय किष्त 31 अगस्त तक जारी कर दें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि विकास अधिकारी उनके समिति में स्वीकृत शत्- प्रतिषत प्रधानमंत्री आवासों का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करेगें।

इन्होंनें दी जानकारी

अधिषाषी अभियंता फकीरचंद ने बताया कि वर्तमान में महानरेगा के तहत 1628 कार्य चल रहें है जिन पर 22717 श्रमिक कार्यरत है। उन्होंनें बैठक के दौरान विलंबित भुगतान, बकाया दायित्वों, आधार सीडिंग, जाॅब कार्ड सत्यापन, जियो टेगिंग की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला।

----000----



सांसद देवजी पटेल की मेहनत लाई रंग बाढ़ से नर्मदा नहर को हुए नुकसान में 123 करोड़ से होगा पुनः निर्माण एवं मरम्मत कार्य



सांसद देवजी पटेल की मेहनत लाई रंग

बाढ़ से नर्मदा नहर को हुए नुकसान में 123 करोड़ से होगा पुनः निर्माण एवं मरम्मत कार्य


जालोर जिले के लिये जीवन दायिनी मानी जाने वाली नर्मदा नहर परियोजना इस वर्ष अतिवृष्टि एवं बाढ़ से कई स्थानों से टूट गई थी। इसको लेकर क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 1 अगस्त, 2017 को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर नर्मदा नहर परियोजना को पुनः निर्माण एवं मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित के निर्देष प्रदान किये थे। सांसद पटेल के निर्देषानुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा सर्वे किया गया जिसमें नर्मदा मुख्य नहर सहित वितरिका एवं उप वितरिका पर बाढ़ से अत्यधिक क्षति हुई हैं। जिससे नहरों में अतिरिक्त संरचनाओं का निर्माण किया जाना आवष्यक हो गया ताकि बाढ़ के पानी से नहरों को सुरक्षित रखते हुए नहरों के आर-पार जल निकासी हेतु नवीन संरचनाओं यथा- क्राॅस डेमज, साईफन, एस्केप इत्यादि निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु 123 करोड़ की अतिरिक्त राषि का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किया गया।

3 अगस्त, 2017 को जल संसाधन विभाग की राज्य स्तरीय स्वीकृतदात्री समिति की 128वीं बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। जिसमें समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृति में संषोधन कर कुल 3124 करोड़ की सैद्धांतिक एवं प्रषासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इस प्रकार परियोजना की पूर्व स्वीकृत लागत 2481.49 करोड़ में 642.51 करोड़ की वृद्धि के साथ राषि 3124 करोड़ की स्वीकृति जारी की गयी।

परियोजना की पूर्व स्वीकृति राषि 2481.49 करोड़ की राज्य सरकार द्वारा दिनांक 17.08.2010 को जारी की गयी। जोकि स्वीकृति वर्ष 2008-09 की दरों पर आधारित थी एवं इसमें परियोजना की पूर्णता दिनांक 31 मार्च, 2013 मानी गयी थी।

परियोजना की पूर्णता दिनांक 31 मार्च, 2013 से दिनांक 31 मार्च, 2018 तक की वृद्धि हुई हैं इस कारण मूल परियोजना में सम्मिलित पम्पिंग स्टेषनों के विद्युत बिलों में होने वाली वृद्धि के मध्यनजर 61.28 करोड़ का अधिक प्रावधान सम्मिलित किया गया हैं।

उक्त लागत वृद्धि में मुख्यतया गुजरात राज्य को प्रदान की जाने वाली परियोजना की हिस्सा राषि में 188.70 करोड़ की वृद्धि हुई है जिसका भुगतान राज्य एवं परियोजना से संबंधित अन्तर्राजीय समितियों को किया जाना हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा अब तक गुजरात राज्य एवं अन्य अन्तर्राजीय संस्थाओं को राषि 771.72 करोड़ का भुगतान किया जा चुका हैं।

परियोजना के डिग्गी तक के विद्युतिकरण हेतु विद्युत विभाग द्वारा किये गये कार्य लागत में 176 करोड़ से 288 करोड़ अर्थात 94.11 करोड़ की वृद्धि हुई है जिसका भुगतान विद्युत विभाग को किया जाना है।

3 अगस्त, 2017 को जल संसाधन विभाग की राज्य स्तरीय स्वीकृतदात्री समिति की 128वीं बैठक में नर्मदा नहर परियोजना की संषोधित परियोजना लागत 3124 करोड़ रूपये की सैद्धांतिक एवं प्रषासनिक स्वीकृति के आधार पर गुजरात राज्य एवं अन्तर्राजीय समितियों की सहमती प्राप्त कर भारत सरकार एवं वित्तीय संस्थाओं के वित्तपोषण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

जैसलमेर,बीसूका में मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की उपलब्धि अर्जित करें- जिला कलक्टर



जैसलमेर,बीसूका में मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की

उपलब्धि अर्जित करें- जिला कलक्टर


जैसलमेर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बीसूका कार्यक्रम से जुडें सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अभी से ही मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की उपलब्धि अर्जित करें। यह सुनिष्चित करें एवं रेटिंग वाले सभी सुत्रों में नियमित रूप से ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित होती रहें। उन्होंनंे कहा कि राज्य सरकार बीस सूत्री कार्यक्रम को गंभीरता से ले रही है इसलिए इन सूत्रों में पूरी गुणवता का ध्यान रखें एवं पात्र लोगों को लाभान्वित कर राहत पंहुचावें।

जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनंे बैठक में रेटिंग वाले बिन्दुआंे की सूत्रवार प्रगति की समीक्षा की एवं जिन विभागों के ‘‘ बी, सी एवं डी ‘‘ श्रेणी थी उनको विषेष प्रयास कर ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित करने के निर्देष दिये।

उन्होंनंे जिला परिषद के अभियंता को निर्देष दिये कि माडा योजना में अनुसूचित जनजाति की छात्राआंे को उच्च षिक्षा के लिए जो प्रोत्साहन राषि प्रदान की जाती है इसके लिए जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों से सम्पर्क कर ऐसे छात्राओं की सूची प्राप्त करें एवं उन्हें प्रोत्साहन राषि से लाभान्वित करावें।

जिला कलक्टर मीना ने रूटीन टीकाकरण कार्य में भी अच्छी प्रगति नहीं होने पर निर्देष दिये कि वे लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिषत बच्चांे का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना सुनिष्चित करें एवं साथ ही संस्थागत प्रसव मंे बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें। उन्होंनंे अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण क्षेत्र में भी पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के निर्देष दियें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे लाभान्वित शहरी गरीब परिवारों के क्षेत्र में पात्र लोगों को लाभान्वित कर इस सूत्र में भी ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित करें।

समय पर भेजें मासिक सूचना

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीसूका के संबंध में प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 5 तारीख तक आयोजना अधिकारी को उपलब्ध करवा दें। आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने बैठक में बीसूका के माह जुलाई तक की विभागवार प्रगति से अवगत कराया।

-----000-----

शत्-प्रतिषत विद्यालयों में मिड-डे-मील पोषाहार

व्यवस्था का औचक निरीक्षण करावें-जिला कलक्टर


जैसलमेर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी विद्यालयों में गुणवता का पोषाहार विद्यार्थियों को मीनू के अनुरूप उपलब्ध हों यह सुनिष्चित कर लें। उन्होंने षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे एक कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर शत्-प्रतिषत विद्यालयों के मिड-डे-मील पोषाहार व्यवस्था के साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था का औचक निरीक्षण एक साथ करावें।

जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मिड-डे-मील पोषाहार की जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, प्रारम्भिक रामधन जाट, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, विकास अधिकारी सांकडा नारायणलाल सुथार के साथ ही ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उपस्थित थें।

उन्होंने बैठक में विद्यालयों में खाद्यान्न की उपलब्धता, कुक कम हेल्पर के मानदेय के भुगतान, रसोई घर निर्माण, गैस कनेक्षन इत्यादि के बारे में विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिये कि कुक कम हेल्पर को समय पर भुगतान हो जावें। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिये कि वे विकास अधिकारियों से सम्पर्क कर जिन विद्यालयों में रसोई घर का कार्य चल रहा है उनको शीघ्र पूरा करावें। उन्होंनें ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे संस्था प्रधानों को पाबंद करें कि विद्यालय में खाद्यान्न की सुरक्षा एवं गुणवता का पूरा ध्यान रखें।

उन्होंनें विद्यालयों की सफाई व्यवस्था अच्छी हो इसके लिए संस्था प्रधानों को पाबंद करें एवं साथ ही जिन विद्यालयों की चारदीवारी बनी हुई है उनमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण लगाने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे जिला षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों जिनके अभी तक आधार कार्ड नहीं बने है उनके आधार कार्ड का बनाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने कुक कम हेल्पर के भी आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने कुक कम हेल्पर का जो पैसा ट्रांसफर करते है उनके खाता संख्या की सही जांच करें इसमें पूरी सतर्कता बरतें।

अति.जिला षिक्षा अधिकारी मनोहरलाल ने बैठक में बताया कि सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता है वहीं सभी स्कूलों गैस कनेक्षन ले लिए गए है।