बुधवार, 9 अगस्त 2017

साड़ी के नीचे से ऐसे ज्वैलरी चोरी करती थी ये लैंडीज गैंग, पकड़ में आई तो बताई ये सच्चाई

साड़ी के नीचे से ऐसे ज्वैलरी चोरी करती थी ये लैंडीज गैंग, पकड़ में आई तो बताई ये सच्चाई


सवाईमाधोपुर।पुलिस ने बजरिया स्थित सुधा ज्वैलर्स की दुकान से 18 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की वारदात में लिप्त तीन महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का माल भी बरामद किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। ये है पूरा मामला...

साड़ी के नीचे से ऐसे ज्वैलरी चोरी करती थी ये लैंडीज गैंग, पकड़ में आई तो बताई ये सच्चाई


- बजरिया स्थित सुधा ज्वैलर्स पर 4 अगस्त दोपहर बाद चार-पांच महिलाओं और बच्चियों ने ज्वैलर्स की दुकान से नजर बचाकर करीब पांच सौ-छह सौ ग्राम सोने के आभूषण से भरे डिब्बे जिनकी कीमत करीब 17 से 18 लाख रुपए थी को चुराकर ले गई।

- इसका पता दुकान मालिक मटूल जैन और दुकान पर काम करने वाले लोगों को दूसरे दिन लगा।

- इस सम्बन्ध में ज्वैलर्स ने मानटाउन थाने में 5 अगस्त को मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लेकर संदिग्ध स्थानों की जानकारी के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया।

- ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी के आभूषण चोरी प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक मामन सिंह ने बताया कि कोटा शहर में विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस के दबिश देने पर सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के गांव डूंगरजा के एक परिवार और उनके रिश्तेदार महिलाओं का पता चला।

- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ज्वैलर्स की दुकान में लाखों की चोरी का खुलासा करने के लिए गठित टीम ने ज्वैलरी चोरी की आरोपी महिला हेमलता बागड़ी और उर्मिला देवी बागड़ी को सुल्तानपुर जिला कोटा से पकड़ा। वहीं राजक्या बागड़ी को अंता जिला बारां से गिरफ्तार किया।

एेसे करती थी चोरी

- पुलिस अधीक्षक के अनुसार आरोपी महिलाएं मोग्या जाति की है। मोग्या जाति की 8-10 महिलाएं एक साथ किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा के नाम पर जाती है और वापसी के दौरान भीड़भाड़ वाले बाजार में एक साथ 5-6 महिलाएं दुकान में घुसकर खरीदारी का बहाना करती है।

- महिलाएं एक हजार, पांच सौ रुपए की खरीदारी कर साड़ी, ज्वैलरी, श्रृंगार के सामान व बेशकीमती सामान दुकानदार की नजर बचाकर गायब करती है।

- निगरानी के लिए एक दो बच्चियां व महिला 50-100 मीटर की दूरी पर खड़ी कर देती है। कार्य पूर्ण होने पर दुकान से निकलकर तुरंत चुराया हुआ सामान बाहर खड़ी महिलाओं को देकर साहूकारी के साथ आगे-पीछे चलती रहती है।

- घटना के बाद एक-दो घंटे में जगह बदलकर अपने-अपने स्थानों पर रातों रात चली जाती है।

श्रीगंगानगर मेरी GF को जिसने छुआ, उसे मैंने मार डाला, एक प्रेमी FB पर किए ऐसे पोस्ट

श्रीगंगानगर मेरी GF को जिसने छुआ, उसे मैंने मार डाला, एक प्रेमी FB पर किए ऐसे पोस्ट


श्रीगंगानगर.राजस्थान के चर्चित विनोद बेनीवाल की हत्याकांड में शामिल अपराधी दीपक मलिक ने श्रीगंगानगर पुलिस को खुला चैलेंज किया है। हथियार रखने का शौकीन मलिक अभी पुलिस पकड़ से दूर है। दीपक मलिक ने फेसबुक पर श्रीगंगानगर सदर थाना के तीन पुलिस कॉन्स्टेबल को निशाने पर रखा है। उसने लिखा- मेरी प्रेमिका को जिसने छुआ, उसे (विनोद बेनीवाल को) मैंने बेरहमी से मार डाला। अब पुलिस मेरी प्रेमिका से ठीक बर्ताव नहीं कर रही, जिसका अंजाम भी बुरा होगा। पढ़ें कैसे पोस्ट कर रहा दीपक मलिक...

मेरी GF को जिसने छुआ, उसे मैंने मार डाला, एक प्रेमी FB पर किए ऐसे पोस्ट


- दीपक के नाम से बनी एक फेसबुक आईडी से ये भी लिखा गया कि श्रीगंगानगर पुलिस में दम है तो मुझे पकड़कर दिखाए। दीपक के इस कदम से पुलिस भी सकते में गई है।

- जिस तरह हथियारों की फोटो उसने सोशल मीडिया पर डाली है, उससे वह किसी बड़ी गैंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।

- हैरानी ये भी है कि वारदात के बाद से दीपक मलिक लगातार फेसबुक अपडेट कर रहा है। फिर भी वह पुलिस के हाथ नहीं लगा।

- इधर, सदर थाना पुलिस ने मामले में गिरफ्तार हो चुकी इंदुबाला को रिमांड अवधि समाप्त होने पर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। यहां मजिस्ट्रेट ने इंदूबाला को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। आरोपी युवती की निशानदेही पर होमलेंड स्थित फ्लैट से कुछ कपड़े भी बरामद किए हैंं।

महंगी पिस्तौलें, कारतूस और लग्जरी गाड़ियों का शौकीन




- दीपक मलिक महंगी पिस्तौलों का शौकीन है। उसने कई हथियारों के साथ अपनी फोटो फेसबुक पर डाल रखी है। वहीं अनेक कारतूस भी उसके पास हैं।

- सनकी आशिक और आपराधिक छवि का दीपक लग्जरी गाड़ियों का भी शौकीन है। उसके कुछ गाड़ियों के साथ फोटो भी हैं। आरोपी युवक ने अपनी फेसबुक आईडी को मंगलवार सुबह 9 बजे तक अपडेट किया है।

बार-बार चेतावनी- वक्त आने पर बदला जरूर लूंगा




- आरोपी दीपक ने फेसबुक में एक अन्य पोस्ट पर लिखा- पुलिसवालों को पूछताछ का अधिकार है, लेकिन बुरा-भला कहने का नहीं।

- पुलिस इनवेस्टीगेशन के लिए टॉर्चर कर सकती है, लेकिन किसी को गलत नहीं बोल सकती...किसी की इज्जत के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकती...ओके माइंड इंट...।

- इसके करीब एक घंटे बाद उसने फिर लिखा - गलत करने वाले से बदला लिया जाएगा....फिर चाहे वो शैतान हो...जानवर हो या पुलिस......टाइम आने पर बता दूंगा सबको...वो भी गिने-चुने दिनों के अंदर...जस्ट वेट एंड वाच...।

बुरा बर्ताव किया, गलत इंसान को फंसाया...तीनकॉन्स्टेबलनिशाने पर




- दीपक ने फेसबुक आईडी में स्टेटस पर हथियार के साथ एक युवती की फोटो भी अपलोड की है। इस पर दीपक ने लिखा - गंगानगर पुलिस ध्यान से सुनो...मैं उसे हद से ज्यादा प्यार करता हूं और तुमने... स्पेशिली तीन पुलिस कांस्टेबल...मेरे प्यार के साथ अच्छा नहीं किया। इसके कुछ मिनट बाद ही उसने फिर लिखा- सदर पुलिस गंगानगर...किसी गलत इंसान को फंसाया...वो भी सरेआम...जो इंसान गलत करता है, उसके साथ बहुत बुरा होता है....।

नहीं रहे सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस

नहीं रहे सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस
नहीं रहे सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के अजमेर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट का बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया। वे पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे। पिछले महीने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जयपुर में एक मीटिंग के दौरान वे बेहोश हो गए थे। उनको दिल का दौरा पड़ा था। सांवर लाल जाट 62 साल के थे। उनके निधन से सभी ओर शोक की लहर छा गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम वसुंधरा राजे सहित राजनितक क्षेत्र की सभी हस्तियों ने सांवरला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। राज्य सरकार ने गुरुवार को एक दिन का राजकी य शोक घोषित किया है। सांवर लाल की पार्थिव देह का गुरुवार को उनके पैतृक गांव गोपालपुरा में अंतिम संस्कार होगा। जानिए और इस बारे में ....

- किसान आयोग के अध्यक्ष व किसानों के बड़े जाट नेता के रूप में मशहूर सांवरलाल जाट को जयपुर के सवाईं मान सिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन हालत में सुधार ना होने पर उनको दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया था। उनकी हालत में फिर भी कोई सुधार नहीं था। सांवर लाल मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री रह चुके हैं।

केबिनेट में हुआ शोक प्रस्ताव पारित

- सांवरलाल के निधन पर सीएम वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक बुलाई गई। बैठक में सांवर लरल के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया।

मीटिंग में बिगड़ी थी हालत

- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पिछले माह 22 जुलाई को जयपुर में विधायकों व सांसदों की बैठक ले रहे थे। बैठक में सांवर लाल बोलने के लिए खड़े हुए और तभी बेहोश होकर गिर गए थे।

- उन्हें बेहोशी की हालत में एसएमएस अस्पताल लाया गया तो पल्स और ब्लड प्रेशर नॉन रिकॉर्डेबल थी।

- इसके बाद कार्डिक एक्सपर्ट की टीम ने उन्हें 2 बार डीसी शॉक देकर संभाला। फिर उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया।

- स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने बताया था कि सांवर लरल की दोनों किडनियां खराब हो चुकी थीं। इसके साथ ही उन्हें शुगर की भी प्रॉब्लम भी थी। उस दिन वे डायलिसिस कराने के बाद अमित शाह की मीटिंग में पहुंचे थे।

किसानों के मुद्दे पर बोलकर बैठे और चक्कर आया

- ऐसा कहा जा रहा है कि मीटिंग में किसानों की समस्याओं को लेकर बातचीत चल रही थी। सांवरलाल जाट ने भी अपनी बात रखी। फिर अपनी सीट की तरफ बढ़े। तभी उन्हें बैचेनी हुई और वे उठकर दरवाजे की तरफ जाने लगे। फिर लड़खड़ाकर गिर गए और बेहोश हो गए।

- कुछ वक्त के लिए मीटिंग में मौजूद लोग के बीच अफरा-तफरी मच गई। सीएम वसुंधरा राजे ने फौरान अफसरों को उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाने के आदेश दिए। सीएम खुद ऑफिस से बाहर आ गईंं।

ग्रीन कॉरीडोर बनाकर लाए थे अस्पताल

- ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और उन्हें सवाई मान सिंह हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। हेल्थ मिनिस्टर कालीचरण सराफ, राजेंद्र राठौड़ और श्रीचंद कृपलानी एंबुलेंस से उनके साथ एसएमएस अस्पताल पहुंचे।

- उन्हें हॉस्पिटल में कार्डिक यूनिट-1 में रखा गया। डॉक्टर एसएम शर्मा की देखरेख में उनका इलाज चला।

- उल्लेखनीय है कि ग्रीन कॉरिडोर के वक्त ट्रैफिक को क्लीयर करा दिया जाता है ताकि किसी मरीज को बिना किसी रुकावट के हॉस्पिटल पहुंचाया जा सके।

जानिए उनके बारे में

- सांवरलाल 62 वर्ष के थे, उनका जन्म एक जनवरी 1955 को हुआ।

- सांवरलाल जाट अजमेर से लोकसभा सांसद थे। वे मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री भी रहे। नौ नवंबर 2014 से 5 जुलाई 2016 तक उन्होंने जल संसाधन राज्य मंत्री के रूप में केंद्र में काम किया है।

- सांवरलाल का जन्म सन 1955 में राजस्थान के अजमेर जिले के गोपालपुरा नामक गांव में हुआ। उन्होंने वाणिज्य में स्नातकोत्तर करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक का कार्य किया। वे राजस्थान के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं।

- सांवर लाल 1993, 2003 और 2013 में वे राजस्थान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 2014 में अजमेर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें मंत्री बनाया गया था, लेकिन बाद में मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान हटा दिया गया था।

- सांवरलाल जाट अजमेर से सांसद हैं। उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव में सचिन पायलट को हराया था। इसके साथ ही वे राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष भी रहे।

मंगलवार, 8 अगस्त 2017

बाड़मेर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष परनामी बुधवार को बाढ़ पीड़ितों की खैर पूछेंगे

बाड़मेर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष परनामी बुधवार को बाढ़ पीड़ितों की खैर पूछेंगे
बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी का 9 अगस्त को दौरा बाड़मेर में होगा। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ जालमसिंह रावलोत ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी अगस्त माह की 9 तारीख को बाड़मेर दौरे पर रहेंगे। रावलोत ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष परनामी प्रातः मालाणी एक्सप्रेस से बाड़मेर आयेंगे, जहां उनका कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत होगा। वहां से सर्किट हाउस में वे आमजन से रूबरू होंगे, तत्पश्चात् 11 बजे कैलाश इन्टरनेशल होटल में भाजपा की जिला बैठक लेंगे। बैठक के पश्चात् वे बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। इस दौरान उनके साथ जिला संगठन प्रभारी प्रो. महेन्द्रसिंह तथा प्रदेश मंत्री के.के. विश्नोई भी साथ रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर बैठक आयोजित :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के 9 अगस्त को बाड़मेर दौरे को लेकर स्थानीय डांक बंगला में जिला महामंत्री बालाराम मूढ के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में संगठन को लेकर चर्चा की गई तथा प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को सफल बनाने को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी गई। 
परनामी के लिए चित्र परिणाम

सोमवार, 7 अगस्त 2017

बाड़मेर इंसानियत हुई शर्मसार, चाचा ने 12 वर्ष की भतीजी के साथ किया दुष्कर्म,

बाड़मेर इंसानियत हुई शर्मसार, चाचा ने 12 वर्ष की भतीजी के साथ किया दुष्कर्म,


बाड़मेर इंसानियत हुई शर्मसार, चाचा ने 12 वर्ष की भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, दुष्कर्म करने के बाद हाथ पैर बांध कर झाड़ियों में गिराया, नाबालिग के चिल्लाने की आवाज पर पिता पहुंचा घटना स्थल, हाथ पैर बंधे देख दंग रह गया पिता, नाबालिक ने धोरीमन्ना थाने में बताई आपबीती, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस,बाछड़ाऊ गांव का मामला