सोमवार, 7 अगस्त 2017

विवाह का झांसा देकर बनाता था संबंध, जब शादी के लिए कहा तो मिला ये जबाव

विवाह का झांसा देकर बनाता था संबंध, जब शादी के लिए कहा तो मिला ये जबाव

विवाह का झांसा देकर बनाता था संबंध, जब शादी के लिए कहा तो मिला ये जबाव
संगरूर : एक व्यक्ति की ओर से लड़की को विवाह का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। एस.एस.पी. संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि पीड़ित लड़की ने पुलिस के पास बयान दर्ज करवाए हैं कि उसके माता-पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। वह करीब 4 माह पहले अपनी माता के साथ दिहाड़ी पर जगजीत सिंह उर्फ जग्गू पुत्र भोला सिंह वासी बडिय़ाणी पत्ती लौंगोवाल के खेत में जाती थी तो उस समय आरोपी ने अपने प्यार के झांसे में लेकर उसके साथ विवाह करवाने का वायदा किया।




वह उसे अपने खेत की मोटर पर बुलाकर दुष्कर्म करता था। आरोपी ने 1-2 अगस्त की मध्य रात्रि उसे अपनी मोटर पर बुला लिया व विवाह का झांसा देकर उसके साथ फिर से दुष्कर्म किया व पूरी रात उसे मोटर पर रखा। जब सुबह होने पर उसने उसे विवाह करवाने बारे पूछा तो वह उसे बस स्टैंड संगरूर छोड़ आया व कहने लगा कि तुम कुछ दिन अपनी रिश्तेदारी में चली जाओ। वह पैसों का इंतजाम करके आएगा लेकिन वह उसे लारा लगाकर नहीं आया। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर उक्त आरोपी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पाक महिला का दावा,‘शरीफ के भतीजे ने चोरी-छिपे शादी की और फिर ...

पाक महिला का दावा,‘शरीफ के भतीजे ने चोरी-छिपे शादी की और फिर ...

पाक महिला का दावा,‘शरीफ के भतीजे ने चोरी-छिपे शादी की और फिर ...
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं लेती। अब हाल ही में नवाज शरीफ के भतीजे की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला ने आयशा गुलालई की तरह अपने मामले की भी एक संसदीय कमेटी से जांच कराने की मांग की है। बता दें कि गुलालई ने विपक्षी नेता इमरान खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।दरअसल, आयशा अहद ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज ने उसके साथ 2010 में गुप्त रूप से शादी की थी,लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया।शहबाज शरीफ नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं।




गौरतलब है कि गुलालई के आरोपों के बाद शुक्रवार को नेशनल एसेंबली ने आरोपों की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन करने का फैसला किया था।आयशा अहद अब चाहती हैं कि उनके मामले की जांच के लिए इसी तर्ज पर एक कमेटी का गठन हो। अहद ने कल लाहौर में संवाददाताओं से कहा, हमारी शादी के बारे में हमजा द्वारा मुझे भेजे गए मोबाइल संदेशों और हमारी शादी का खुलासा करने से मुझे रोकने के लिए पंजाब पुलिस की प्रताड़ना की भी एक संसदीय समिति को जांच होनी चाहिए।




लंदन में 2010 में की थी शादी

उन्होंने कहा,‘‘मैं पाकिस्तान के चुनाव आयोग का रूख करने जा रही हूं और हमजा शहबाज के साथ अपनी शादी के सबूत को सौंपूंगी। मुझे आशा है कि आयशा गुलालई की तरह ही मेरे मामले में भी न्याय होगा।’’उन्होंने दावा किया नवाज शरीफ उनकी शादी के बारे में जानते थे। अहद ने दावा किया,‘‘हमने लंदन में 2010 में शादी की थी।

बाद में जब मैंने उनके परिवार के सामने मेरा परिचय पत्नी के तौर पर कराने का आग्रह किया तब उन्होंने इंकार कर दिया। इसके बाद मैंने यह विषय नवाज शरीफ के समक्ष उठाया जिन्होंने मेरे साथ खड़े होने की बात कही लेकिन मैं अब भी न्याय की बाट जोह रही हूं।’’

शराब के नशे में सरिये से पीटकर कर दी छोटे भाई की हत्या

शराब के नशे में सरिये से पीटकर कर दी छोटे भाई की हत्या

शराब के नशे में सरिये से पीटकर कर दी छोटे भाई की हत्या
राजस्थान के कोटा शहर के सकतपुरा इलाके में बीती रात एक व्य​क्ति ने अपने छोटे भाई की सरिए से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत दोनों भाईयों के बीच मामूली कहासुनी के बाद जमकर विवाद हुआ और इस दौरान आरोपी ने छोटे भाई को सरिए से पीटकर मार डाला. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.




मृतक की बहिन कांति बाई से प्राप्त जानकारी के अनुसार वो राखी का त्यौहार मनाने अपने पीहर आई थी. देर रात को शराब पीने के बाद दोनों भाईयों महावीर और छोटे भाई राम प्रसाद के बीच विवाद हो गया. शराब के नशे में दोनों भाइयों के हाथापाई की नौबत आ गई. झगड़ा बढ़ता देख महावीर की पत्नी गायत्री पुलिस थाने पहुंची और झगड़े की सूचना दी. वहां से जब वापस लौटी तब भी दोनों भाई आपस में झगड़ा कर रहे थे. इस बीच परिवार के सदस्य बाहर आ गए और दोनों भाई मकान के अंदर झगड़ते रहे. झगड़ा इतना बढ़ा कि बड़े भाई महावीर ने सरियों से पीट-पीटकर छोटे भाई राम प्रसाद की हत्या कर दी.




मौके पर पहुंची कुन्हाड़ी पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. आरोपी महावीर निजी बस पर कंडक्टर का काम करता है. घटना के बाद आरोपी महावीर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. जिसे नयापुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया. इधर मृतक के पिता अपने साले पर आरोपी के साथ मिलकर अंदर से दरवाजा बंद कर, छोटे बेटे की निर्ममता से हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस हत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

सास-देवर को खाने में नशीली दवा देकर लुटेरी दुल्हन चचेरे भाई संग फरार

सास-देवर को खाने में नशीली दवा देकर लुटेरी दुल्हन चचेरे भाई संग फरार
सास-देवर को खाने में नशीली दवा देकर लुटेरी दुल्हन चचेरे भाई संग फरार

राजस्थान के झालावाड़ में एक लुटेरी दुल्हन द्वारा सास और देवर को नशीली दवा देने के बाद अपने कथित चचेरे भाई के साथ फरार होने का मामला सामने आया है. दूसरे दिन घर के दरवाजे नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने छत के रास्ते अंदर जाकर देखा तो मां-बेटा बेहोश पड़े मिले. दोनों को पनवार चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला एसआरजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी दोनों को होश नहीं आया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.




घटना की सूचना मिलने पर घर का बड़ा पुत्र एवं लुटेरी दुल्हन का पति बंटी कारपेंटर झालावाड़ चिकित्सालय पहुंचा. यहां उसने पुलिस को बताया कि बुधवार को महाराष्ट्र के नागपुर की दीपा विलास ठाकरे को 1 लाख 60 हजार की राशि देकर ब्याह रचाकर लाए थे. गुरुवार को आवश्यक कार्य आने के कारण मैं बाहर चला गया. लुटेरी दुल्हन ने मौके का फायदा उठाकर मेरी मां तथा भाई को नशीला पदार्थ दे दिया और अपने चचेरे भाई के साथ फरार हो गई.




फिलहाल लुटेरी दुल्हन अपने साथ कितने का माल ले ​गई है, इस बारे में आंकलन नहीं किया जा स​का है. इधर खानपुर थाना अधिकारी महेंद्र मारु से मामले के बारे में बताया कि जब तक दोनों मां-बेटे को होश नहीं आ जाता, कुछ नहीं कहा जा सकता. उनके बयान के आधार पर ही कार्रवाई की जा सकेगी.

चंडीगढ़ मामला: 9 में से 5 CCTV खराब, बाकी 4 में नहीं मिले छेड़खानी के सुराग

चंडीगढ़ मामला: 9 में से 5 CCTV खराब, बाकी 4 में नहीं मिले छेड़खानी के सुराग
चंडीगढ़ मामला: 9 में से 5 CCTV खराब, बाकी 4 में नहीं मिले छेड़खानी के सुराग

 चंडीगढ़ मामला: 9 में से 5 CCTV खराब, बाकी 4 में नहीं मिले छेड़खानी के सुराग चंडीगढ़ आईएएस की बेटी का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे द्वारा पीछा करने और छेड़छाड़के मामले में एक और खुलासा हो रहा है.


चंडीगढ़ आईएएस की बेटी का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बेटे द्वारा पीछा करने और छेड़छाड़ के मामले में एक और खुलासा हो रहा है. चंडीगढ़ पुलिस का दावा है कि जिस रास्ते में पीछा किया गया, उसके 5 लोकेशन के सीसीटीवी फुटेज खराब हैं.

बताया जा रहा है कि उस रास्ते में कुल 9 सीसीटीवी कैमरे लगे थे जिनमें से सिर्फ 4 ही काम करते हुए मिले. यही नहीं न्यूज18इंडिया को सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी मिल रही है कि पुलिस को इन 4 सीसीटीवी फुटेज में घटना से जुड़ी कोई अहम चीजें नहीं मिली हैं.



29 साल की युवती जिसके साथ छेड़खानी की घटना हुई, ने दावा किया कि हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बारला और उसके दोस्त आशीष कुमार ने पिछले शुक्रवार को उसका पीछा किया. इसके बाद अपनी एसयूवी कार को उसकी कार के बराबर में लगातार करीब लाकर चलाता रहा और कई बार तो रास्ता रोकने की भी कोशिश की.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सीसीटीवी फुटेज एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित हो सकता है. इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम पार्टी नेता इसे मुद्दा बना रहे हैं.