बुधवार, 2 अगस्त 2017

शुक्रवार को जैसलमेर का 862 वाँ स्थापना दिवस पर गायत्री यज्ञ एवं पूजन

शुक्रवार  को जैसलमेर का 862 वाँ स्थापना दिवस पर गायत्री यज्ञ एवं पूजन

जैसलमेर दुर्ग की स्थापना महारावल जैसलदेव द्वारा वि. सं. 1212 में श्रावण सुदी 12 को की गई थी इस वर्ष जैसलमरे का 862 वाँ स्थापना दिवस बड़ी सादगी से जैसलमेर दुर्ग महलात में दिनांक 04 अगस्त 2017 को प्रातः 9.00 बजे आयोजित है जिसमें मान्य महारानी साहिबा श्रीमती रासेष्वरी राज्य लक्ष्मी जी व महाराजकुमार जन्मेजयराज सिंह जी सर्वप्रथम भाटी कुल की कुलदेवी माँ स्वांगिया जी का पूजन करेंगे और जैसलमेर की खुषहाली के लिए गायत्री यज्ञ कीया जाऐगा जैसलमेर के संस्थापक महारावल जैसलदेव जी का पूजन तथा जैसलमेर रियासत कालीन ध्वज का पूजन किया जाऐगा । 

जालोर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशीलता और तत्परता के साथ हो काम - ऊर्जा राज्यमंत्री



जालोर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशीलता और तत्परता के साथ हो काम

- ऊर्जा राज्यमंत्री


जालोर, 2 अगस्त। ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की गति और तेज कर आवश्यक सुविधाएं अतिशीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य बनाने के लिए अधिकारी-कर्मचारी पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम दें।

श्री राणावत बुधवार को जालोर कलक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में अब तक किए गए राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यों की योजना पर भी विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

ऊर्जा राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ प्रभावितों क्षेत्रों में जनजीवन सामान्य बनाने को लेकर बेहद गंभीर है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे लगातार हालातों पर नजर बनाए हुए है। सभी अधिकारी-कर्मचारी जन सहयोग के साथ युद्धस्तर पर कार्य करते हुए सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुचारू करने के हरसम्भव प्रयास करें।

श्री राणावत ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रत्येक विभाग से पूरा फीडबैक लिया और हर जरूरतमंद तक खाद्य सामग्री पहुंचाने, टूटे रास्ते ठीक कर कनेक्टिविटी बहाल करने, बिजली व्यवस्था सुचारू करने, पीने के पानी की उपलब्धता तथा मेडिकल टीमें भेजकर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां सड़क मार्ग से पहुंचना संभव नहीं है, वहां नाव या हैलीकाॅप्टर से राहत सामग्री पहुंचाएं।

ऊर्जा राज्यमंत्री ने विद्युत विभाग को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कनेक्शन प्राथमिकता से सुचारू करने के निर्देश दिए ताकि पेयजल आपूर्ति में परेशानी नहीं हो। उन्होंने कहा कि पानी भरे हुए स्थानों के जीएसएस को शीघ्र दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाए। श्री राणावत ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को टूटी हुई सड़कों को शीघ्र दुरूस्त कर आवागमन चालू करने के निर्देश दिए। साथ ही विशेष ग्राम सभाओं में प्रस्ताव लेकर मनरेगा के तहत रास्ते ठीक कराने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पानी का बहाव कम होते ही मिट्टी के कट्टे एवं ग्रेवल डालकर रास्तों को तुरंत आवागमन योग्य बनाया जा रहा है।

प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने रसद विभाग के शासन सचिव से फोन पर बात कर जिला रसद अधिकारी को चितलवाना क्षेत्र के लोगों के हिस्से का गेहूं पिसवाकर किट तैयार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रसद अधिकारी गेहूं पिसवाने एवं अतिरिक्त केरोसिन आवंटन की जरूरत वाले गांवों की सूची विभाग को भिजवा दें ताकि शीघ्र ही स्वीकृति जारी की जा सके।

प्रभारी सचिव ने कहा कि किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दिलाने के लिए बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को बुलाकर सर्वे कार्य शीघ्र चालू किया जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को ग्रामवार शिविर लगाकर पशुओं का इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रभावित पशुपालकों को पंचनामा के आधार पर मुआवजा दिलाया जाएगा।

श्री मीणा ने पानी से घिरे गांवों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग पेयजल टांकों एवं अन्य स्रोतों में क्लोरिनेशन करे ताकि बीमारियां फैलने का खतरा नहीं रहे। उन्होंने चिकित्सा विभाग को सम्पर्क कटे हुए गांवों में नावों से चिकित्सा दल भेजने, एंटी लार्वा का छिड़काव करने एवं फोगिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में फोगिंग मशीनें खरीदकर फोगिंग करवाने को कहा।

जिला कलक्टर श्री एलएन सोनी ने 22 जुलाई से लेकर अब तक किए गए बचाव एवं राहत कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायुसेना के हेलीकाॅप्टर, सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं नागरिकों के सहयोग से अब तक 677 लोगों को रेस्क्यू किया गया। करीब 11 हजार 450 लोगों को पूर्व चेतावनी देकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। तात्कालिक राहत के रूप में विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से 47 हजार 520 भोजन के पैकेट्स वितरित किए गए।

श्री सोनी ने बताया कि तहसीलदारों को प्रभावित 260 गांवों में तुरन्त सर्वे करवाकर पात्र व्यक्तियों की सूची बैंक खाता तथा भामाशाह कार्ड संख्या का उल्लेख करते हुए जिला कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आपदा में मारे लोगों के आश्रितों को एसडीआरएफ से चार लाख रूपए व मुख्यमंत्री राहत कोष से एक लाख रूपए तुरंत दिए जा रहे हैं। साथ ही केन्द्रीय सहायता के रूप में दो लाख रूपए दिए जाएंगे।

बैठक में आहोर विधायक श्री शंकरसिंह राजपुरोहित, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, रानीवाड़ा विधायक श्री नारायण सिंह देवल, पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र देवासी, जिला प्रमुख श्री वन्ने सिंह गोहिल, डिस्काॅम्स चैयरमेन श्री श्रीमत पाण्डे, जोधपुर डिस्काॅम एमडी आरती डोगरा, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शर्मा, पीएचईडी के मुख्य अभियंता श्री सीएम चैहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण उपस्थित थे।

---

बाड़मेर पानी भराव वाले स्थानांे पर एंटी लार्वा गतिविधियां,सड़क मार्ग होने लगे दुरस्त



बाड़मेर पानी भराव वाले स्थानांे पर एंटी लार्वा गतिविधियां,सड़क मार्ग होने लगे दुरस्त

-बाड़मेर जिले मंे अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कांे को प्राथमिकता से दुरस्त करवाया जा रहा है।

बाड़मेर, 02 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे जल भराव वाले स्थानांे पर चिकित्सा विभाग की ओर से एंटी लार्वा गतिविधियां चलाई जा रही है। जल भराव वाले स्थलांे पर मलेरियल लार्विसिडल आयल डाला जा रहा है। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़कांे को दुरस्त कर यातायात व्यवस्था सुचारू की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से जिले मंे एंटी लार्वा एक्टिविटिज चलाने के लिए जिला मुख्यालय पर दो, पांच मोबाइल टीमें एवं हर ब्लाक पर एक-एक रेपिड रेपोन्स टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा धोरीमन्ना क्षेत्र मंे चार अतिरिक्त टीमें गठित की गई है। यहां अरणियाली, भाखरपुरा, भेडाणा, पीपराली, गांधवखुर्द अस्पताल के कार्मिकांे की ओर से घर-घर जाकर सर्वे करने के साथ एंटी लार्वा गतिविधियां संचालित की जा रही है। अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रांे मंे चिकित्सा विभाग की मोबाइल टीम ग्रामीणांे का उपचार कर रही है। वहीं पशुपालन विभाग की टीम भी पशुआंे के उपचार मंे जुटी है। गुड़ामालानी क्षेत्र मंे उपखंड अधिकारी नाथूसिंह राठौड़, धोरीमन्ना मंे विजयसिंह नाहटा के निर्देशन मंे आपदा प्रबंधन गतिविधियां संचालित की जा रही है।

विभिन्न मार्गाें पर यातायात हुआ प्रारंभः सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर ने बताया कि गुड़ामालानी क्षेत्र मंे ओगाला-बोड़ा संपर्क सड़क, मूढसर-भीमथल संपर्क सड़क एवं धोरीमन्ना क्षेत्र मंे खारी-बाछला संपर्क डामर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। इनकी मरम्मत करवाकर यातायात प्रारंभ कर दिया गया है। इसी तरह धोरीमन्ना क्षेत्र मंे संपर्क सड़क रडू से अरणियाली मुख्य सड़क पर पानी भराव से यातायात बाधित हो गया था। इसको करीब 400 मीटर ग्रेवल सड़क का बाईपास बनाकर यातायात शुरू करवाया गया। अधीक्षण अभियंता जीनगर ने बताया कि सनावड़ा बांड गुड़ामालानी सड़क मार्ग मोखाबा के पास टूट गया था। इसकी मरम्मत करवा दी गई है। उन्हांेने बताया कि चवा-सिणधरी सड़क मार्ग की मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

प्रभावित लोगांे को राहत पहुंचाने के प्रयास जारीः अतिवृष्टि से प्रभावित लोगांे को प्राथमिकता से राहत पहुंचाने के प्रयास जारी है। जिला प्रशासन के साथ विभिन्न संगठनांे की ओर से भी खाद्य सामग्री, टेंट, तिरपाल वगैरह उपलब्ध कराए जा रहे है। जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्मिक प्रभावित इलाकांे मंे पहुंचकर प्रभावित लोगांे को राहत पहुंचा रहे हैं। फसल एवं अन्य खराबे का आकलन करवाया जा रहा है ताकि लोगों को शीघ्र सहायता दी जा सके। बारिश से बाधित कई मार्गों पर यातायात सुचारू हो गया है।

पूरे जिले मंे सामान्य विद्युतापूर्ति सामान्यः डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट ने बताया कि पूरे बाड़मेर जिले मंे विद्युतापूर्ति सामान्य है। अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे मंे भी सुचारू विद्युतापूर्ति की जा रही है।

इंटरनेट की रफ्तार के साथ बदलते रिश्ते और त्योहार

इंटरनेट की रफ्तार के साथ बदलते रिश्ते और त्योहार


छगनसिंह चौहान की कलम से ...............


Image result for कलमइंटरनेट की रफ्तार से साथ साथ हमारे आपसी रिश्तो और त्योहारों में भी बदलाव की रफ्तार आ रही है जिसे देख कर आभास हो रहा है की आने वाले वक्त में हमारी सामाजिक मान्यताएँ,परम्पराएँ तथा त्योहारों का उल्लास व उमंग खत्म हो जायेगा। बदलाव की रफ्तार के इस दौर में अगर हम थोड़ा पीछे देखें तो पता चलता है कि कुछ समय पहले तक आने वाले त्योहारों की रौनक घरो में महीनो भर पहले आ जाया करती थी और त्योहारों की तैयारियां महीना भर पहले से ही शुरू हो जाया करती थी। महिलाएं दीवारों, दरवाजों और फर्श को सजाने का काम करती थीं। पूरा घर अल्पना व रंगोली से सजाया करतीं थी और त्यौहार के दिन एक - दूसरे के घर जा कर बधाईया देने का दौर चलता था लेकिन आज कहां हैं ? अब किसे है सोशल नेटवर्किंग साइट्स से फुर्सत है । ये रफ्तार हमें त्योहारो के सच्चे उल्लास से कहीं दूर ले जा रही है। सोशल साइट्स पर युवाओं से लेकर बड़े तक मोबाइल के जाल में इस कद्र फंस चुके हैं कि आज निजी जिंदगी में किसी के पास इतना वक्त नहीं है कि वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिल सके और उनके साथ मिलकर त्योहारों के सच्चे उत्साह का आनंद ले सके जबकि सोशल साइट्स पर एक्टिव रहकर बात करते हुए अपना समय बिता देते है। अब ये करना आदत सा बनता जा रहा है। में ये नहीं कहता हु की आप इंटरनेट , सोशल नेटवर्किंग साइट्स चलाना बंद कर दे या छोड़ दे क्योकि आज के वक्त में इंटरनेट,सोशल नेटवर्किंग साइट्स उपयोग करना बहुत ही जरूर है मगर एक निर्धारत समय में ही इनका उपयोग करे ताकि आपके परिवार व रिश्तो को भी थोड़ा समय दे सके। इन सबके बीच अगर हम बात करे आने वाले पर्व रक्षाबंधन की जो भाई-बहन के प्‍यार का प्रतीक है इसमें भी वक्त के साथ थोड़ा बदलाव जरूर आया है लेकिन फिर भी भाई-बहन के अटूट प्यार आज भी वही है और आने वाले वक्त में भी रक्षाबंधन के इस त्यौहार को बदलाव की रफ्तार ना लगे बस। अंत में इतना ही आप और हम सब मिलकर अपने आपसी रिश्तो और त्योहारों को बदलाव की रफ्तार से सुरक्षित रखने का प्रयास करे तो हमारे आपसी रिश्तो और त्योहारों का उल्लास व उमंग पहले की तरह बरकरार रहेगा। 

ब्रेकिंग-सिवाणा में ज्वेलर्स की दुकान में लूट की वारदात का हुआ खुलासा

ब्रेकिंग-सिवाणा में ज्वेलर्स की दुकान में लूट की वारदात का हुआ खुलासा 

@ रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी 

सिवाणा। गत दिनों एक सुनार की ज्वैलर्स की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर , पुरे मामले का खुलासा किया। दस दिन पूर्व सिवाणा में ज्वेलर्स की दुकान में लाखो रुपए के जेवरात चोरी के मामले का सिवाणा पुलिस ने खुलासा किया है। एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में गठित टीम को मिली सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को अलीगढ़ से किया गिरफ्तार है। वारदात में शामिल आधा दर्जन आरोपीयो की पुलिस धरपकड़ कर रही है।

Image result for breaking news