बुधवार, 29 मार्च 2017

जैसलमेर राजस्थान दिवस समारोह-2017 भजन संध्या का भव्य आयोजन, बही भक्ति रस की धारा रंगोली एवं मेहन्दी प्रतियोगिता में झलका उत्साह




जैसलमेर में बालिका बचाओ-बालिका पढ़ाओ के संबंध में वृहद विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन
न्यायाधिपति श्री व्यास एवं श्री माथुर ने आम जन को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेष

सृष्टि का आधा भाग बचेगा एवं षिक्षित होगा तभी समाज का उत्थान संभव- न्यायाधिपति श्री व्यास

महिलाओं एवं बालिकाओ के नाम रहा विधिक जागरूकता षिविर

जैसलमेर, 29 मार्च। राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के मार्गदर्षन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रषासन के सहयोग से बुधवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ के संबंध में वृहद विधिक जागरूकता षिविर का आयोजन अध्यक्ष राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति एवं न्यायाधिपति श्री गोपाल कृष्ण व्यास के मुख्य आतिथ्य एवं निरीक्षण न्यायाधिपति श्री विनीत कुमार माथुर के विषिष्ठ आतिथ्य में आयोजित हुआ। समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री मदनलाल भाटी, जिला कलेक्टर श्री मातादीन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक मंचासीन अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

न्यायाधिपति श्री व्यास ने वृहद विधिक जागरूकता षिविर के महिला एवं अन्य संभागियो को संबोधित करते हुए कहा कि सृष्टि का आधा भाग बचेगा एवं पढ़ेगा तभी समाज का संर्वागीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि इस सीमांत जिले में वृहद विधिक जागरूकता षिविर का मुख्य उद्देष्य बालिकाओ को बचाने एवं उनको पढ़ाने के संबंध में संदेष देना है। उन्होंने कहा कि जिले में बालिका लिंगानुपात प्रदेष के अन्य जिलों से कम है वहीं यहां की धारण रही है कि लोग कुछ गांवों में बेटियों को जन्मते ही मार दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए कंलक एवं अभिषाप से कम नहीं है इसलिए उन्होंने सभी संभागियों को संकल्प दिलाया कि जिसमें विषेष रूप से महिलाओ से कहा कि वे बच्चियों के जन्म को बढ़ावा देंगे एवं बेटी मारने की कहीं घटना होती है तो उसकी सूचना तत्काल न्याय पालिका, जिला प्रषासन एवं पुलिस को दे ताकि इस प्रकार के जघन्य अपराध को रोका जा सकें।

न्यायाधिपति श्री व्यास ने संदेष दिया कि हमें आमजन में यह धारण पैदा करनी है कि वे बेटी को भी बच्चे के जन्म की तरह उत्सव के रूप में मनाना है वहीं यह सीख देनी है कि आज के युग में बेटियां किसी भी स्तर पर बेटों से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस षिविर की उपादेयता तभी सिद्ध होगी जब आने वाले समय में बेटियों का लिंगानुपात बढ़ेगा। उन्होंने कन्या भ्रुण हत्या एवं बाल विवाह रोकथाम जैसे अपराध एवं कुरीति को समाज से जड़ मूल से नष्ट करने के लिए विषेष प्रयास करने का संदेष दिया। उन्होंने कहा कि हमारे देष में प्राचीन समय से ही नारी को शक्ति का रूप माना जाता है उसी परम्परा को हमे अक्षुण्य बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि इस पुनीत मुहिम में जन प्रतिनिधियों, महिलाओ, मीडिया प्रतिनिधियों की भी महत्ती भूमिका है एवं वे भी इस पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर सहयोग देकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सफलता प्रदान करावें। उन्होंने अक्षय तृतीय पर बाल विवाह किसी भी सूरत में न हो इसके लिए जिला प्रषासन, न्याय पालिका एवं पुलिस प्रषासन को सजग रहने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि कन्या दान सबसे बड़ा दान है इसलिए यह पुण्य तभी मिलेगा जब हर घर में बेटी जन्म लेगी एवं उसका पालन पोषण कर उसको षिक्षित करके उसका विवाह अपने हाथों से करेंगे।

न्यायाधिपति ने महिलाओं एवं बेटियों से आह्वान किया कि वे बाल विवाह रोकथाम एवं कन्या भु्रण हत्या के संबंध में खुलकर आगे आए एवं इसको समाज से पूर्ण रूप से समाप्त कराने में अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान ओसियां तहसील के ग्राम खाबड़ा रामनगर की दो बालिकाएं मूमल व गोमती बेनीवाल जो क्रमषः 15 व 13 वर्ष की थी जिनका बाल विवाह हो रहा था उन्होंने वाट्सअप पर मेसेज देने पर न्यायाधिपति श्री व्यास ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए इन दो बालिकाओं का बाल विवाह रूकवाया की जानकारी दी एवं अन्य बालिकाओं को संदेष दिया कि 18 वर्ष से कम आयु में उनकी शादी हो तो वे भी तत्काल ही इस प्रकार की सूचना दें ताकि समय रहते इस प्रकार के बाल विवाहों को रोका जा सकें।

न्यायाधिपति श्री माथुर ने कहा कि इस जागरूकता अभियान की सफलता की प्रथम कड़ी तो यही है कि इसमें बहुत अच्छी संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित हुई हैं। उन्होंने कहा कि जैसलमेर जिले के साथ बालिका हत्या का जो कंलक लगा है उनको हम सबको मिलकर मिटाना है एवं देष में ऐसा उदाहरण करना है कि आने वाले समय में यहां पर पुरूष एवं महिला का लिंगानुपात बराबर रहे। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का सघन प्रचार-प्रसार करने, बेटियों के संबंध में सामाजिक विचारधारा में बदलाव लाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि हम आज के दिन के संकल्प ले कि बेटा-बेटी को समान समझेंगे एवं उनको उच्च षिक्षा अर्जित करवाकर समाज की मुख्य धारा से जोडेंगे। उन्होंने अधिवक्ताओं को भी इस मुहिम में आहुति देने का संदेष दिया एवं तन-मन से जुड़ने की सीख दी।

जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि आज का दिन इस जिले के लिए हर्ष का दिवस है कि न्यायाधिपति स्वयं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिए इतना बड़ा कार्यक्रम रखवाया है। उन्होंने कहा कि जिले में एक हजार पुरूषों के विरूद्ध 852 महिलाएं है जो अन्य जिलों की तुलना में कम है एवं समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि समाज के संर्वागीण विकास के लिए पुरूष एवं महिला का बराबर होना निंतात आवष्यक है एवं उन्होंने विष्वास दिलाया कि जिले में चल रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाकर बेटियों के लिंगानुपात में वृद्धि लाएंगे। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी बहुओं को पुत्रवती भव के स्थान पर पुत्रीवती भव का आषीर्वाद प्रदान कर इस मुहिम में अपनी आहुति दें एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की अलख जगावें।

जिला एवं सेषन न्यायाधीष श्री मदनलाल भाटी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस विधिक जागरूकता षिविर का मुख्य उद्देष्य न्यायाधिपतियों के माध्यम से जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेष देना है। उन्होंने संभागियों को बेटी बचाने, बाल विवाह एवं कन्या भ्रुण हत्या नहीं करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

इस दौरान इस समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपालिका पोकरण के अध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, उपसभापति नगरपरिषद जैसलमेर रमेष जीनगर, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अध्यक्ष जिला उपभोक्ता संरक्षण मंच श्री रामचरण मीना, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट पूर्णिमा गौड़, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ महेन्द्र कुमार गोयल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोकरण महेष कुमार पूनिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीना, उपखण्ड अधिकारी रणसिंह के साथ ही जिला अधिकारीगण, मीडिया प्रतिनिधि, अधिवक्तागण, अच्छी संख्या में प्रबुध नागरिक एवं महिलाएं उपस्थित थी।

समारोह के अंत में पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर डाॅ गोयल ने सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। समारोह के प्रारम्भ में न्यायाधिपति श्री व्यास एवं माथुर का जिला एवं सेषन न्यायाधीष श्री भाटी, जिला कलेक्टर श्री शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड़, पूर्णकालिक सचिव डाॅ. गोयल, बार एसोसिएषन जैसलमेर के अध्यक्ष विमलेष कुमार पुरोहित, सचिव गिरधरसिंह भाटी ने किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया।

------------------

न्यायाधिपति श्री माथुर एवं व्यास ने मोबाईल वैन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के ऊंटों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
जैसलमेर 29 मार्च। राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री गोपालकृष्ण व्यास एवं श्री विनीत माथुर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की मोबाईल वैन को देवड़ा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेष के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। सीमा सुरक्षा बल के ऊंटों पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेष लगे बैनर ऊंट रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। वहीं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संदेष के दो बड़े गुब्बारे आकाष में उड़ाए।

न्यायाधिपति व्यास एवं माथुर के साथ ही विधिक जागरूकता षिविर के मुख्य समारोह के दौरान राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के रंगीन पोस्टर का भी विमोचन किया।

न्यायाधिपति श्री व्यास एवं श्री माथुर ने इस दौरान श्रम कल्याण विभाग की जन कल्याणकारी योजना के तहत जैसलमेर ढिब्बा पाड़ा के श्रमिक जिसकी सामान्य मृत्यु हुई है, उसके लिए उसकी विधवा पत्नी श्रीमती सीमा तथा श्रमिक कमला देवी जिसकी भी सामान्य मृत्यु हुई उसके पुत्र सुमेरसिंह को 2-2 लाख रुपये की सहायता राषि के चैक प्रदान किए वहीं शुभ शक्ति योजना के तहत श्रमिक आम्बाराम की पुत्री प्रीति देवपाल तथा कैलाष भाटी की पुत्री मनीषा भाटी की शादी के लिए 55-55 हजार रुपये की सहायता राषि के चैक प्रदान किए। इसके साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा उपलब्ध निःषक्त सुश्री पप्पु कंवर व उत्तमसिंह को ट्राई साइकिल तथा श्रीमती जमना को व्हील चैयर प्रदान की। सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने इस योजना के बारे में अवगत कराया।

इससे पूर्व जिला एवं सेषन न्यायाधीष श्री मदनलाल भाटी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ बालिका जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

--------------

राजस्थान दिवस समारोह-2017

भजन संध्या का भव्य आयोजन, बही भक्ति रस की धारा

रंगोली एवं मेहन्दी प्रतियोगिता में झलका उत्साह

जैसलमेर 29 मार्च। जिला प्रषासन के निर्देषों की पालना में राजस्थान दिवस समारोह, 2017 के कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवार, 28 मार्च को नाद स्वरम संगीत संस्थान के तत्वावधान में मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं एव बालिकाओं ने भाग लेकर अच्छा उत्साह दिखाया। प्रतियोगिता के संयोजक श्रीमती शोभा हर्ष ने बताया कि श्रीमती कौमुदी लोढ़ा अध्यक्षा सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर नाॅर्थ की अध्यक्षता एवं श्रीमती अल्पना चैबे, श्रीमती रोषन नेगी सदस्य बावा के आतिथ्य में अखे प्रोल के अंदर कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। मेहन्दी प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में मुस्कान भाटिया प्रथम एवं नन्दिना भाटिया द्वितीय तथा वरिष्ठ वर्ग में दिव्या भाटिया एवं अक्षिता पुरोहित प्रथम, निर्मला सैन द्वितीय एवं अंकिता व्यास तृतीय स्थान पर रही।

इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में मानसी पुरोहित प्रथम, कृतिका व्यास द्वितीय एवं यषस्वी तृतीय स्थान पर रही वहीं वरिष्ठ वर्ग में मीनाक्षी गोपा एवं नीता व्यास प्रथम, अक्षिता पुरोहित एवं षिवानी धीरण द्वितीय तथा यषा एवं दिव्या पुरोहित तृतीय स्थान पर रही।

मंगलवार को सांय दुर्ग स्थित अखे प्रोल के अंदर रामदेव मंदिर में नाद स्वरम संगीत संस्थान के तत्वावधान में भव्य भजन संध्या का आयोजन अतिरिक्त जिला कलेक्टर के.एल. स्वामी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, सचिव जैसलमेर विकास समिति चन्द्र प्रकाष व्यास, पार्षद श्रीमती ईष्वरी भाटिया के साथ ही अच्छी संख्या में रसिकगण उपस्थित थे।

भजन संध्या में अनिल पुरोहित ने दुर्गा वंदना से इसकी शुरूआत की वहीं आकाषवाही कलाकार एवं मांड गायिका श्रीमती शोभा हर्ष ने माताजी के बखान का भजन पेष कर दर्षको को मोहित किया वहीं लियाकत अली ने वृंदावन का किषन कन्हैया, मनोज बिस्सा ने ‘‘बाजे रे मुरलियां बाजे’’, सुरेष भार्गव आसरा इस जहां का, प्रार्थना बिस्सा ने मेवाड़ना श्रीनाथजी भजनों को प्रस्तुत कर भक्ति रस को बिखेरा। इस अवसर पर बाल युवा कलाकार नेहा गोपा, वसुंधरा गोपा एवं अनिरूद्ध बिस्सा ने भी भजन पेष कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। संस्था के सचिव जयप्रकाष हर्ष के कुषल निर्देषन में आयोजित भजन संध्या महेष गोयल ने हारमोनियम, हेमन्त हर्ष ने तबला, लियाकत अली ने ढ़ोलक, श्रीमती ईष्वरी भाटिया ने खंजरी, रोहित जैन ने खड़ताल पर संगत का साथ दिया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर स्वामी ने इस अवसर पर मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

----------000----------

ग्राम पंचायत कोटडी में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार को
जैसलमेर, 29 मार्च। सम पंचायत समिति के ग्राम पंचायत कोटडी में रात्रि चैपाल का आयोजन 31 मार्च, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने कोटडी पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----

शुक्रवार को 2 पंचायतों में

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविर

जैसलमेर, 29 मार्च। जिले की 2 ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च ,षुक्रवार को पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत नरसिंगों की ढाणी व कोटडी में पंचायत षिविर रखा गया है। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से निर्देष दिए कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथा समय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्राम पंचायतों क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

---000----



बाड़मेर,राजस्थान दिवस समारोह 2017 बाड़मेर,सूर-ताल और लोक नृत्य की आज सजेगी सांस्कृतिक सांझ



बाड़मेर,राजस्थान दिवस समारोह 2017

बाड़मेर,सूर-ताल और लोक नृत्य की आज सजेगी सांस्कृतिक सांझ

कच्छी घोड़ी, तेरहताली,कालबेलिया,भवाई,चकरी एवं अग्नि तराजू नृत्य होंगे आकर्षण के केन्द्र
बाड़मेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह की कडी में गुरूवार 30 मार्च को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में सूर-ताल और लोक नृत्य की भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या में बाडमेर सहित प्रदेश के ख्यातनाम लोक कलाकारों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि राजस्थान दिवस समारोह की कडी में गुरूवार सायं 7.00 बजे से स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस दौरान दुर्गा देवी एण्ड पार्टी पाली द्वारा तेरहताली लोक नृत्य, सोहनलाल भाट एण्ड पार्टी अजमेर द्वारा कच्ची घोडी, अनु एण्ड पार्टी जैसलमेर द्वारा चकरी एवं अग्नि तराजू नृत्य, स्वरूप पंवार एण्ड पार्टी बाडमेर द्वारा भवाई एवं लोक नृत्य, जितेन्द्र एण्ड पार्टी द्वारा मयूर नृत्य, कालूनाथ एण्ड पार्टी जोधपुर द्वारा कालबेलिया एवं चरी नृत्य के साथ स्थानीय कलाकारों द्वारा ढोल एवं थाली पर नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएगी।

उन्होने बताया कि इसी कडी में बाडमेर जिले के अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार धोधे खां द्वारा अलगोझा एवं नूरदीन खां अलवर द्वारा भपंग, डेजर्ट सिम्फनी की आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी। राजस्थान दिवस समारोह की इस सांस्कृतिक संध्या के दौरान गाजी खां एण्ड पार्टी हडवा, देऊ खां एण्ड पार्टी जैसलमेर तथा भूगड़ खां एण्ड पार्टी द्वारा उमदा लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

मैराथन मंे दौड़ा बाड़मेर - रन फोर ड्रीम बाड़मेर मैराथन मंे आमजन की ऐतिहासिक भागीदारी।





मैराथन मंे दौड़ा बाड़मेर

- रन फोर ड्रीम बाड़मेर मैराथन मंे आमजन की ऐतिहासिक भागीदारी।

बाड़मेर, 29 मार्च। जिला मुख्यालय पर बुधवार को बाड़मेर मैराथन का आयोजन हुआ। बाड़मेर मैराथन मंे हजारांे लोगांे ने शामिल होकर अपने सपने साकार करने एवं बाड़मेर के विकास का संदेश दिया।

जिला मुख्यालय पर गडरारोड़ स्थित महावीर सर्किल से बाड़मेर मैराथन के लिए प्रतिभागियांे को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने प्रातः 6.30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली मर्तबा आयोजित हुई बाड़मेर मैराथन मंे जन प्रतिनिधियांे के साथ प्रशासनिक अमला, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना, एनसीसी के अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे के अलावा फिफ्टी विलेजर्स, गु्रप फोर पीपुल्स समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजन शामिल हुए। बाड़मेर मैराथन का तीन श्रेणियांे मंे आयोजित हुआ। इसमंे 45 वर्ष से अधिक आयु, 45 वर्ष से कम आयु के पुरूषांे के अलावा महिलाएं शामिल रही। बाड़मेर मैराथन मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी पी.आर.मिर्धा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिष्नोई, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, नगर परिषद चैयरमैन लूणकरण बोथरा, समाजसेवी एवं आयोजक तनसिंह चौहान, रावल त्रिभुवनसिंह राठौड़, अशोक तनसुखानी, आजादसिंह, एनसीसी के अधिकारी आदर्श किशोर, उद्योग भारती के अध्यक्ष कैलाश कोटडि़या, डा.विकास चौधरी, डा.पंकज अग्रवाल, डा. लता अग्रवाल, डा.हरीश जांगिड़, डा. लोकेन्द्रसिंह के साथ विभिन्न गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। इस दौरान छह किमी तक बाड़मेर मैराथन मंे दौड़ने वाले प्रतिभागियांे का विशाल कारवां नजर आया। इस दौरान प्रतिभागियांे के लिए एम्बूलैंस मय चिकित्सक के साथ हर दो किमी पर पानी एवं ज्यूस की व्यवस्था भी की गई। बाड़मेर मैराथन के समापन पर विजेता प्रतिभागियांे एवं इस आयोजन मंे सहयोग करने वालों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय धावक दीपाराम को आयोजक तनसिंह चौहान की ओर से 21 हजार रूपए का चैक देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता करनाराम चौधरी अतिथि के रूप मंे उपस्थित रहे।

बाड़मेर के विकास मंे भागीदारी बनेंः जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर मैराथन के आयोजन एवं आमजन की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि आमजन बाड़मेर के विकास मंे भागीदार बने। उन्हांेने कहा कि युवा वर्ग स्वस्थ रहने एवं अपने सपनांे को साकार करने का संकल्प लेकर जाएं। उन्हांेने आयोजकांे को बधाई देते हुए कहा कि इस परंपरा को लगातार जारी रखे। बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि बाड़मेर मैराथन मंे शामिल होकर लोगांे ने अपने सपने के लिए जिस तरह जोश एवं भागीदारी दिखाई है, वह निसंदेह सराहनीय है। उन्हांेने आयोजक तनसिंह चौहान एवं जोगेन्द्रसिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा कि मैराथन मंे सभी धर्म, जाति के लोगांे की भागीदारी से आपसी भाईचारे का संदेश गया है। उन्हांेने इसको अच्छी पहल बताते हुए लगातार जारी रखने की बात कही। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने बाड़मेर मैराथन की शुरूआत के लिए बधाई देते हुए कहा कि बाड़मेर जिले का पिछड़ा माना जाता रहा है। लेकिन अब बाड़मेर किसी भी क्षेत्र मंे पीछे नहीं है। उन्हांेने कहा कि बाड़मेर में सेना एवं बीएसएफ के साथ आम नागरिक भी देश की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है। उन्हांेने आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने एवं दौड़ तथा व्यायाम को जीवन का नियमित हिस्सा बनाने की बात कही। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी पदमाराम ने बाड़मेर जैसे छोटे जिले मंे भी इस तरह के आयोजन की परिकल्पना एवं सफल आयोजन के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि आगामी वर्षाें मंे भी इसको जारी रखा जाए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि आमजन को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा। उन्हांेने आयोजकों एवं इस आयोजन मंे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालांे का जिला प्रशासन की ओर से आभार जताया।

इस दौरान बाड़मेर नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि बाड़मेर मैराथन का आयोजन सराहनीय प्रयास है। उन्हांेने विशेषकर युवाआंे से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने एवं स्मार्ट फोन का उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत रावल त्रिभुवनसिंह ने सबका आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन निसंदेह सराहनीय पहल है। उन्हांेने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि, अधिकारी एवं आमजन आपसी समन्वय से बाड़मेर के विकास मंे महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं। समारोह मंे धावक दीपाराम ने भी अपने अनुभवांे का जिक्र करते हुए कहा कि अगर रोजाना कम से कम पांच किमी भ्रमण किया जाए तो कई बीमारियांे पर अंकुश लगाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन डा.जसवंतसिंह मायला ने किया। इस दौरान फिफ्टी विलेजर्स के डा.सुरेन्द्र चौधरी एवं भरत सहारण, गांधी नगर यूथ एसोशिएट के प्रतिनिधि उगमसिंह एवं रविन्द्रसिंह, बाड़मेर मैराथन की प्रतिभागी श्वेता देवी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मंे समाजसेवी तनसिंह चौहान से अतिथियांे को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

कौन-कौन रहे बाड़मेर मैराथन के विजेताः बाड़मेर मैराथन के आयोजन प्रभारी जोगेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के वर्ग मंे सुखवेन्द्रसिंह, छैलसिंह, वीरेन्द्रसिंह, मेघाराम,कल्याणसिंह, भुपेन्द्रसिंह, आर.डी.साहब, नरपतसिंह, देवाराम चौधरी, सोनाराम क्रमशः एक से दसवंे स्थान पर रहे। इसी तरह 45 वर्ष से कम आयु वर्ग मंे राजेशसिंह, दिनेश कुमार, सुरजीतसिंह, विष्णु कुमार, रपिन चौधरी, श्रीपालसिंह पानिक, रविन्द्रसिंह, दीपाराम, अमित जी नारन, नटवरसिंह क्रमशः एक से दसवंे स्थान पर रहे। उन्हांेने बताया कि महिला वर्ग मंे प्राची द्विवेदी, कमला, ललिता, लहरी, भंवरी, जमना, कमला, भगवती, केसी, सुनीता क्रमशः एक से दसवंे स्थान पर रही। मैराथन के विजेताआंे को प्रशस्ति पत्र एवं प्रथम तीन स्थान पर रहने वालांे को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

बाड़मेर, भक्ति संध्या मंे अग्नि नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र



बाड़मेर, भक्ति संध्या मंे अग्नि नृत्य रहा आकर्षण का केन्द्र
-राजस्थान दिवस समारोह के तहत आयोजित भक्ति संध्या मंे विभिन्न गायकांे ने दी प्रस्तुतियां

बाड़मेर, 28 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य मंे मंगलवार को आयोजित भजन संध्या मंे जसनाथ आश्रम के सिद्वों ने अग्नि नृत्य आकर्षक का केन्द्र रहा। इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानांे से आए गायकांे ने भजनांे की प्रस्तुतियां दी।

जिला मुख्यालय पर शिव मंुडी रातानाडा गणेश मंदिर परिसर मंे आयोजित भक्ति संध्या के दौरान जसनाथ आश्रम के सिद्वांे ने अग्नि नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान नगाड़ांे की थाप पर जसनाथ परंपरा के सिद्वांे को दहकते अंगारांे पर नंगे पैर अग्नि नृत्य करते देख हर कोई आश्चर्य शक्ति रह गया। भक्ति संध्या के दौरान ठाकराराम भील ने परंपरागत पाबूजी की पड़ एवं दानसिंह एंड पार्टी ने डूंगरपुरी के भजनांे की प्रस्तुतियां देकर अनूठी छाप छोड़ी। इस दौरान महंत खुशालगिरी, महेशाराम, भोमाराम पंवार, कुंभाराम धनाउ, रजनीकांत शर्मा, नरसिंग बाकोलिया ने अपने सहयोगियांे के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के विक्रमसिंह चौधरी, रामकुमार जोशी समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अजमेर,अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक आयोजित प्राथमिकता वाले कार्य 25 जून से शुरूआत करें - जिला कलक्टर



अजमेर,अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक आयोजित

प्राथमिकता वाले कार्य 25 जून से शुरूआत करें - जिला कलक्टर

अजमेर, 28 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जिन कार्यों को प्राथमिकता से किया जाना है वे कार्य 25 जून से प्र्रारम्भ करने की कार्यवाही सूनिश्चित करें। इसके लिए 15 अप्रेल तक टेंडर आमंत्रित कर लिए जाए।

जिला कलक्टर मंगलवार सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के तहत कार्यों में गति लायी जाए तथा प्रत्येक कार्य गुणवत्तापूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए।

शहर के विद्यालय होंगे स्मार्ट

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रोजेक्ट के तहत राजकीय विद्यालयों एवं संस्थाओं में स्मार्ट क्लासेस के लिए 20 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसके तहत उन्होंने निर्देश दिए कि शहर के समस्त सिनीयर सैकण्डरी स्कूल में एक-एक कमरा स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित किया जाए तथा दो विद्यालय जो छात्रा एवं छात्रा के है उन्हें सम्पूर्ण रूप से स्मार्ट विद्यालय का रूप दिया जाए। इसके लिए उन्होंने शीघ्र डीपीआर बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

सात स्थानों पर बनेंगे ओपन जिम

अजमेर में 7 नए स्थानों पर ओपन एयर जिम बनाए जाएंगे। इन जिम के तत्काल एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए गए। यह जिम चन्द्रवरदाई खेल स्टेडियम, दाहरसेन स्मारक, सागर विहार काॅलोनी, सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय, सिंधी दरबार के पास आदर्श नगर पार्क, झलकारी बाई स्मारक एवं चाणक्य स्मारक पर बनाए जाएंगे। इन ओपन एयर जिम बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।




स्मार्ट सिटी का आॅफिस 15 अप्रेल तक शिफ्ट होगा

जिला कलक्टर ने बताया कि स्मार्ट सिटी का स्थायी कार्यालय आरआरटीआई में लगेगा जिसे उन्होंने 15 अप्रेल तक शिफ्ट करने के निर्देश दिए। कार्यालय कार्मिक एवं तकनीकी विशेषज्ञों को भी समय पर लगाने का निर्देशित किया गया।







सभी काॅलोनियों में लगेगी एलईडी लाइटे

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिन काॅलोनियों में रोड लाईटों के लिए एलईडी लाईट लगा दी गई है। इसके अतिरिक्त अन्य बची हुई काॅलोनियों में भी शीघ्र एलईडी लाईट लगायी जाएगी। उन्होंने स्ट्रीट पेंटिंग एव ंहैरिटेज विकास के संबंध में बताया कि पेंटिंग का कार्य नगर निगम के माध्यम से कराया जाएगा। वहीं हैरिटेज विकास का कार्य केईएम में कराया जाए। जिसकी शीघ्र डीपीआर तैयार की जाए।

पर्यटन का होगा विकास

जिला कलक्टर ने बैठक में पर्यटन विकास के लिए बर्ड फेयर के लिए स्थान चिन्हित कर उसे विकसित करने तथा सनराईज एवं सनसैट पोइंट की भी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए। जहां बैठने की जगह, सुविधाएं तथा क्योस्क भी बनाए जाएं। उन्होंने पोल्यूशन माॅनिटरिंग मीटर खरीदने के भी निर्देश दिए।

बालकों एवं वृद्धों के लिए उद्यान बनाने का प्रस्ताव

बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि शहर में बालकों के लिए बाल उद्यान तथा बुजुर्गों के लिए वृद्धजन उद्यान विकसित करने के लिए स्थान का चयन करें। बाल उद्यान में बालकों के खेलकूद के लिए विभिन्न साधन तथा बुजुर्गों के लिए बैठने, पढ़ने की सुविधा विकसित की जाए। उन्होंने इस संबंध में शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

अजमेर की परिवहन व्यवस्था होगी सुगम

अजमेर की उप नगरीय परिवहन सेवा को स्मार्ट बनाने के लिए बैठक में चर्चा की गई। बस स्टेशन, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, रेलवे स्टेशन एवं दरगाह को पर्सनल रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम उपलब्ध कराने के लिए लूप पद्धति पर आधारित परिवहन व्यवस्था लागू करने की संभावनाओं पर भी विचार विमर्श किया।

बैठक में आनासागर चैपाटी विकास, मोबाइल लाईब्रेरी, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, कल्चरल पार्क, सिवरेज प्रोजेक्ट, टाॅय बैंक, नेकी की दीवार, सैनेट्री नैपकीन वैण्डिंग मशीन, आरओ वाॅटर एटीएम, बाईक शैयरिंग सिस्टम, रैन वाॅटर हारवैस्टिंग, सूचना केन्द्र आॅडिटोरियम, सोलर प्लान्ट, सुलभ शौचालय, रीजनल साईंस सेन्टर आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री प्रियव्रत पण्ड्या, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान एवं फर्म के विभिन्न सलाहकार विशेषज्ञ उपस्थित थे।