सोमवार, 27 मार्च 2017

सांसद पटेल ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, भवातड़ा में सुखा बंदरगाह का कार्य शुरू करने की मांग रखी।



सांसद पटेल ने की नितिन गडकरी से मुलाकात, संसदीय क्षेत्र में विकास की रखी मांग
नईदिल्ली। 27 मार्च, 2017 सोमवार।

जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने नईदिल्ली में सोमवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर झेरडा (गुजरात) से सिरोही राज्यमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माण करवाने, मंडार एवं रेवदर कस्बे के बाईपास सड़क निर्माण, जालोर आहोर मार्ग (एन0एच0-325) पर स्थित समपार संख्या सी-48 के स्थान पर उपरी पुल का निर्माण करने एवं भवातड़ा में सुखा बंदरगाह का कार्य शुरू करने की मांग रखी।

झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग को राष्ट्रीय मार्ग में निर्माण करवाया जायें: सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान गुजरात स्थित डीसा से धानेरा राष्ट्रीय राज्यमार्ग (168 ए) घोषित किया गया है। गुजरात स्थित झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग वाया मंडार, रेवदर होते हुए यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 62) से मिल जाता है। झेरडा से सिरोही मार्ग पर दिन प्रतिदिन गाडियांे की संख्या बढती जा रही हैं। दोनो तरफ से यह सडक राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलने के कारण भारी वाहनों को आवागमन बढता जा रहा हैं। उन्होंने मंत्री से झेरडा से सिरोही मार्ग पर यातायात के बढते दबाव को देखते हुए इस मार्ग को राष्ट्रीय राज्यमार्ग घोषित करवाने की मांग की।

मंडार एवं रेवदर कस्बे के बाईपास सड़क निर्माण करवाया जायें: सांसद पटेल ने गडकरी से चर्चा के दौरान झेरडा-सिरोही मार्ग पर स्थित मंडार और रेवदर दो घनी आबादी वाले कस्बे है। इन कस्बों के पास दिन मे ट्रफिक जाम हो जाना अब आम बात हो गयी हैं। जिससे आम नागरिकों सहित स्कूल जाने वाले छात्रों को और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है, इसलिए रेवदर और मंडार कस्बे के पास बाईपास सड़क का निर्माण कराया जाए।

जालोर आहोर मार्ग (एन0एच0-325) पर स्थित समपार संख्या सी-48 के स्थान पर उपरी पुल का निर्माण किया जायें: सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा के दौरान बताया कि पश्चिम राजस्थान के समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड से प्रतिदिन 45-50 मालगाडियां गुजरती हैं। इस स्थिती में लगभग हर आंधे घंटे में एक बार रेलवे क्राॅसिग बंद हो जाता हैं। आपात स्थिती मे वाहन चालकों को ट्रेन के गुजरने के बाद क्राॅसिंग के खुलने का इंतजार करना पडता हैं। जिला मुख्यालय जालोर से होकर एन0एच0-325 प्रस्तावित जो शहर के बाईपास हैं, जिसके टेंडर भी प्रक्रियाधिन हैं। जिस पर भी पुल निर्माण किया जाना प्रस्तावित हैं। एन0एच0-325 बाईपास हो जाने के उपरांत भी उक्त मार्ग पर रेलवे समपार संख्या सी-48 पर ट्राफिक जस-की-तस रहेगी। इसके स्थाई समाधान के लिए पूर्व में स्वीकृत ऊपरी पुल का निर्माण किया जाना जनहित में उचित रहेगा। जिस पर मंत्री गडकरी ने सांसद को आश्वस्त करते हुए शीघ्र निर्माण करवाने की बात कही।

भवातड़ा में सुखा बंदरगाह का कार्य शुरू किया जायें: सांसद पटेल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडगरी से चर्चा के दौरान जालोर जिले के भवातडा नेहड क्षेत्र में दूर-दराज के एरिया में स्थित है। इस क्षेत्र में 56 हजार बीघा सरकारी जमीन जो दलदल के रूप में पड़ी हैं, जिसका कोई उपयोग नहीं हैं। इस जमीन पर न तो आबादी बसी है और न ही कोई कब्जा है। लवणीय पदार्थ की घनत्वता के कारण इस पर खेती भी नहीं हो सकती है। वही लुणी नदी के प्रवाह क्षेत्र में आने से यह भू-भाग कच्छ रण से सीधा अरब सागर मंे जाकर मिलता है। इसी रास्ते पर 500 मीटर चैड़ी व 20 मीटर गहरी नहर के रूप में विकसित कर भवातडा के रणखार में बंदरगाह का मुख्य स्टेशन निर्मित किया जा सकता है।ल

मैराथन का आयोजन कल,दौड़ेगा बाड़मेर



मैराथन का आयोजन कल,दौड़ेगा बाड़मेर

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर युवाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को मैराथन का आयोजन होगा।

बाड़मेर, 27 मार्च। युवाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे बुधवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गडरारोड़ स्थित महावीर सर्किल से बाड़मेर मैराथन का आयोजन होगा। पहली मर्तबा आयोजित हो रही बाड़मेर मैराथन मंे जन प्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायु सेना, एनसीसी के अधिकारी एवं कार्मिक शामिल होंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे 29 मार्च को प्रातः 6.30 बजे महावीर सर्किल से बाड़मेर मैराथन का आयोजन होगा। छह किमी तक आयोजित होने वाली बाड़मेर मैराथन के लिए समुचित तैयारियां की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर मैराथन 45 वर्ष से कम आयु एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरूष तथा महिला संभागियांे के लिए तीन श्रेणियांे मंे आयोजित होगी। इन तीन श्रेणियांे मंे प्रथम पांच स्थान पर रहने वाले संभागियांे को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान एम्बूलेंस मय चिकित्सक की तैनातगी के साथ हर दो किमी पर पानी एवं ज्यूस की समुचित व्यवस्था रहेगी। मैराथन के दौरान समुचित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर मैराथन के आयोजक तनसिंह चौहान ने बताया कि युवाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार बाड़मेर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इससे विशेषकर युवा वर्ग मंे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होगी। आयोजन प्रभारी जोगेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि बाड़मेर मैराथन मंे धावक दीपाराम के अलावा सेना, बीएसएफ, वायुसेना एवं प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होकर युवाआंे को प्रोत्साहित करेंगे। उन्हांेने बताया कि 29 मार्च को प्रातः 5.30 बजे से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महावीर सर्किल से मैराथन के लिए चेस्ट नंबर देने का कार्य प्रारंभ होगा। इसके लिए पर्याप्त संख्या मंे काउंटर स्थापित किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि मैराथन के समापन स्थल पर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला के साथ अन्य अतिथि विजेता प्रतिभागियांे को सम्मानित करेंगे। मैराथन मंे शामिल होने वाले प्रतिभागियांे को वापिस महावीर सर्किल तक लाने के लिए बसांे की व्यवस्था की जाएगी। बाड़मेर मैराथन का सोशियल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। मैराथन मंे युवाआंे को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न गीतांे की धुन भी बजाई जाएगी। इधर, जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने अधिकाधिक युवाआंे से बाड़मेर मैराथन मंे शामिल होने की अपील की है।




स्वास्थ्य केन्द्रांे का होगा निरीक्षण,टोंटी नहीं होने पर कटेगा जल कनेक्शन
बाड़मेर, 27 मार्च। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चिकित्साकर्मियांे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रांे का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने बाड़मेर शहर मंे व्यर्थ बहने वाले पानी को रोकने के लिए टोंटी नहीं होने वाले पानी के कनेक्शनांे को काटने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्रांे का नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ संबंधित कार्मिकांे को उप स्वास्थ्य केन्द्रांे मंे उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया जाए। जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को शहर मंे पानी के अवैध कनेक्शन काटने के उपरांत दुबारा जोड़ने पर संबंधित के खिलाफ पुलिस मंे मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि नहर क्लोजर के दौरान शहर मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समुचित इंतजाम किए जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि व्यर्थ बहने वाले पानी की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाए। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को प्लास्टिक की रोकथाम, अवैध होर्डिग्स हटवाने, आवारा पशुआंे की धरपक्कड़ करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि आगामी समय मंे व्यापारियांे, होटल मालिकांे एवं गौशाला संचालकांे की बैठक आयोजित करवाकर शहर के विकास मंे उनसे अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाए। उन्हांेने कहा कि जिला मुख्यालय पर सुलभ शौचालयांे को निःशुल्क करने के साथ मूत्रालयांे की नियमित रूप से सफाई सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर शर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को डोली अराबा मंे एकत्रित पानी मंे दवाइयां का छिड़काव करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी, प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, अश्विनी कुमार जैन, रूडिप के बंशीधर पुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के छगनलाल खत्री उपस्थित रहे।

जैसलमेर, राजस्थान दिवस समारोह - 2017 राजस्थान विकास गाथा प्रदर्षनी का आयोजन जिला कलक्टर एवं जिला प्रमुख ने विकास गाथा प्रदर्षनी का किया उद्घाटन




जैसलमेर, राजस्थान दिवस समारोह - 2017

राजस्थान विकास गाथा प्रदर्षनी का आयोजन जिला कलक्टर एवं जिला प्रमुख ने विकास गाथा प्रदर्षनी का किया उद्घाटन


आमजन के अवलोकन के लिए 30 मार्च तक रहेगी विकास प्रदर्षनी

जैसलमेर, 27 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष में जिला प्रषासन के सहयोग से सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के तत्वावधान में डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर मंे आयोजित चार दिवसीय ‘‘ राजस्थान विकास गाथा प्रदर्षनी‘‘ सोमवार से आरम्भ हुई।

जैसलमेर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ.जितेन्द्रसिंह ने डीआरडीए सभागार में लगाई गई विकास गाथा प्रदर्षनी का फीता काटकर तथा मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख पंचवर्तीका दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। यह प्रदर्षनी चार दिन तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्षनी उद्घाटन के अवसर पर नगरपरिषद के उपाध्यक्ष रमेष जीनगर, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, उपखंड अधिकारी रणसिंह, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान, कमल किषोर ओझा, जुगल बोहरा, वरिष्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा के साथ ही जिला अधिकारी, नगर के प्रबुद्व नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थें।

जिला कलक्टर शर्मा के साथ ही जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष जीनगर ने बारीकि से राजस्थान विकास गाथा प्रदर्षनी का अवलोकन किया । उन्होंने कहा कि इस प्रदर्षनी में वर्तमान सरकार के तीन साल से अधिक की उपलब्धियों के साथ ही जैसलमेर जिले की उपलब्धियों से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किये गये हैं वही राजस्थान के इतिहास, लोक संस्कृतिक, महापुरुषांे एवं स्वतंत्रता सैनानियों के रंगीन छायाचित्र एतिहासिक वर्णन के साथ प्रदर्षित किये गये हैं जो युवा पीढी के लिए बहुत ही ज्ञानवर्द्धक है।

उन्होंने प्रदर्षनी का अवलोकन करते हुए प्रदेष की विकास गाथा की समेकित झलक पाकर प्रषंसा व्यक्त की और कहा कि राजस्थान ने हर क्षेत्र में तरक्की का सफर तय किया हैं। अतिथियों ने कहा कि यह प्रदर्षनी आज की युवा पीढी को राजस्थान की गौरव की स्वर्णिम गाथा बताने में सक्षम है। उन्होंने इस प्रदर्षनी की मुक्तकंठो सें सराहना की।

प्रदर्षनी के उद्घाटन के अवसर पर अधीक्षण अभिंयता जलदाय जगदीष प्रसाद जोरवाल, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, विद्युत एम.आर.जाट, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, डाॅ बृजलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एन.आर.नायक, उपनिदेषक कृषि विस्तार राधेष्याम नारवाल, जिला रोजगार एवं श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, भू जल वैज्ञानिक डाॅ एन.डी.ईण्खियां, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी के.आर.सोनी, सहायक वन संरक्षक पंकज कुमार गुप्ता, पीएमओ डाॅ. जे.आर.पंवार, सहायक निदेषक जनसम्पर्क श्रवण कुमार चैधरी, सहायक निदेषक पशुपालन एन.आर.चावडा, आयुक्त नगर परिषद राजीव कष्यप, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा उपस्थित थें एवं उन्होंने भी विकास गाथा प्रदर्षनी का अवलोकन किया। इसके साथ ही नगर के गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी प्रदर्षनी का अवलोकन किया।

इस विकास गाथा प्रदर्षनी मंे राजस्थान के इतिहास, लोक संस्कृति, महापुरुषों, स्वतंत्रता सैनानियों ,जैसलमेर के स्वतंत्रता सैनानियांे के रंगीन छायाचित्र के साथ ही उनके एतिहासिक वर्णन सहित फोटो प्रदर्षित हैं। इसके साथ ही प्रदर्षनी में राज्य सरकार की उपलब्धियांे, विकासकारी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित है। प्रदर्षनी में मुख्य मंत्री की जैलसमेर जिले की यात्रा से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किये गये है । इसके साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण ग्रामीण पंचायत षिविर, योग दिवस, जिले की जन सुनवाई कार्यक्रमों, रात्रि चैपालों, विभागीय गतिविधियों , मरु महोत्सव 2017 से संबंधित रंगीन छायाचित्र प्रदर्षित किये गये हैं ।

सहायक निदेषक जनसम्पर्क श्रवण कुमार चैधरी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रदर्षनी में प्रदर्षित रंगीन छायाचित्रों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंनंे बताया कि यह प्रदर्षनी 30 मार्च तक प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

---000---








गर्मी ऋतु शुरू होते ही पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति पर विषेष ध्यान दें-जिला कलक्टर

राजश्री का भुगतान शून्य की स्थिति में लाने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 27 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा कि अप्रैल से जून तक 3 माह का समय उनके लिए अग्नि परीक्षा का समय हैै। उन्होंनें दोनो विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस गर्मी में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर विषेष ध्यान देकर लोगों को समय पर पानी एवं बिजली की सुविधा का लाभ प्रदान करें।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पानी बिजली की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने जलदाय विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जहां से भी पानी की समस्या की सूचना मिलती है वहां तत्काल पेयजल आपूर्ति करावें। उन्होंनंे अभियान चलाकर खराब हैण्डपंप को 24 घण्टे में मरम्मत करानें की व्यवस्था करने पर विषेष जोर दिया ताकि कहीं पर भी जलापूर्ति व्यवस्था बाधित न हों।

उन्होंनें अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देष दिये कि जलदाय विभाग के नलकूपों को अगले सप्ताह तक विद्युत कनेक्षन कराने की कार्यवाही करावें। उन्होंनंे आंधियों में विद्युत व्यवधान आने पर उसको कम से कम समय में सही कराने के लिए विषेष टीम का गठन करने के निर्देष दिये। उन्होंनें अधीक्षण अभियंता विद्युत को राजस्व विभाग के बकाया राषि को 31 मार्च से पूर्व जमा कराने की कार्यवाही पर विषेष जोर दिया।

उन्होंनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि पुराने राजश्री के भुगतान के जो मामले है उनमें व्यक्तिगत रूचि लेकर उनका भुगतान 7 दिवस में शून्य की स्थिति में लावें व आगे समय पर भुगतान की व्यवस्था हो इस बात का विषेष ध्यान रखें। उन्होंनें प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में मरीजों के उपचार का जो बीमा क्लेम बनता है उनको बीमा कम्पनी से सम्पर्क कर वसूली की कार्यवाही करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंनंे पानी सैम्पल जांच में असन्तोष पाए गए सैम्पल के क्षेत्र में पानी के क्लोरीनेषन की व्यवस्था समय पर करावें। उन्होंनंे सीएमएचओ को निर्देष दिए कि वे सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ऐसी व्यवस्था करें कि समय पर सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध हों।

उन्होंनें आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि वे शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार लावें वहीं किसी भी सूरत में नाले का गंदा पानी ओवरफ्लों न हों उनके पुख्ता प्रबंध करावें। उन्होनंे शहर में पाॅलिथीन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए विषेष अभियान चलाकर उसकी धरपकड की कार्यवाही करने एवं संबंधित व्यक्ति के खिलाफ चालान बनाने के निर्देष दिये। उन्होंनंे शहर में 24 घण्टें के अन्तराल में पानी आपूर्ति कराने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर ने सहायक निदेषक पषुपालन को पशुओं में कर्रा रोग के उपचार की उचित व्यवस्था करने एवं इस रोग के बचाव के लिए किये जाने वाले उपायों के संबंध में पशुपालकों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने, सभी पशु चिकित्सा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता रखने एवं समय पर पशुपालकों को उपलब्ध कराने के निर्देष दिये।

उन्होंनंे अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देष दिये कि वे जैसलमेर शहर में गौरव पथ का निर्माण कार्य शीघ्र चालू करें एवं मार्च तक द्वितीय चरण के 8 गौरव पथ का निर्माण कार्य पूरा करावें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.आर.जाट, पीडब्ल्यूडी सुनील कालानी, जलदाय जगदीष प्रसाद जोरवाल, अधिषाषी अभियंता जलदाय पराग स्वामी, एस.डी.सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ. जे.आर.पंवार, आयुक्त नगरपरिषद राजीव कष्यप, सहायक निदेषक पशुपालन एन.आर.चावडा उपस्थित थें एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

-----000-----

अजमेर, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए कराई जाएगी फोगिंग- श्री गोयल



अजमेर, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए कराई जाएगी फोगिंग- श्री गोयल
जिला कलक्टर ने की विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा, उर्स की व्यवस्थाएं करने के निर्देश
हुक्काबार सेहत के लिए खतरनाक, होगी सख्त कार्यवाही

अजमेर, 27 मार्च। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय निकाय विभाग को निर्देश दिए है कि आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों में फोगिंग करवाएं। शहर में चल रहे हुक्काबार सेहत के लिए बेहद खतरनाक हैं। इनके खिलाफ और अधिक सख्ती की जाएगी। सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती केे 805वें उर्स में आने वाले जायरीन की सुविधा के लिए सभी विभाग उनसे संबंधित कार्य मुस्तैदी से पूरा करेंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार गर्मी का प्रकोप अभी से महसूस होने लगा है। इस मौसम में बीमारियों के बढ़ने की आशंका भी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा स्थानीय निकाय विभाग अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, पुष्कर, केकड़ी, सरवाड़, बिजयनगर सहित सभी शहरी क्षेत्रों के वार्डों में लगातार फोगिंग कराए ताकि आमजन को मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने चिकित्सा विभाग को स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए टेमीफ्लू दवा का भी पर्याप्त स्टाॅक रखने के निर्देश दिए। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में चिकित्सकों का ड्यूटी चार्ट पूरी तरह अपडेट रखने, सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के के निर्देश भी दिए गए। जिला कलक्टर ने जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

जिला कलक्टर ने अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग एवं विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 805वें उर्स से संबंधित सभी व्यवस्थाएं शीघ्र पूरी करें। कायड़ विश्राम स्थली एवं उर्स मेला क्षेत्रा में सभी व्यवस्थाएं चाकचैबंद रखी जाएं। मेला क्षेत्रा में सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम रखे जाएंगे। दरगाह में कांच की शीशियां ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में चल रहे हुक्काबार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर में 25 हुक्काबार चिन्हित किए गए है। पुलिस के साथ संयुक्त रूप से यहां अनियमितता के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। श्री गोयल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पूरे जिले में पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। अवैध कनेक्शन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जन कल्याण शिविर से संबंधित सभी विभाग अपने लक्ष्य पूरा करें।

श्री गोयल ने महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येेक नयी आंगनबाड़ी का निर्माण सिर्फ राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में ही करवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत कार्यों को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने अमृत योजना, प्रधानमंत्राी आवास योजना, सरकारी स्कूलों में पानी व बिजली के कनेक्शन, राजस्थान आजीविका एवं कौशल विकास, पालनहार योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने एवं आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने बीससूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तर समिति तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए 15 सूत्राीय कार्यक्रम की प्रगति की भी समीक्षा की।

बैठक में जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण, महिला एवं बाल विकास विभाग की श्रीमती अनुपमा टेलर, जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय माथुर, नगर निगम की आयुक्त ज्योति ककवानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




बैठक 30 मार्च को

अजमेर, 27 मार्च। लाइट्स योजना के तहत मासिक समीक्षा बैठक 30 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।




आमुखीकरण कार्यशाला कल
अजमेर, 27 मार्च। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला कल 28 मार्च को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी सभागार में आयोजित की जाएगी।



पूर्व प्रधानमंत्राी श्री वाजपेयी की चादर कल पेश होगी
अजमेर, 27 मार्च। पूर्व प्रधानमंत्राी श्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 805वें उर्स में कल 28 मार्च को चादर पेश की जाएगी। श्री वाजपेयी के निजी सचिव श्री शिव कुमार पारीक के पुत्रा श्री महेश पारीक उर्स में चादर पेश करेंगे।

जैसलमेर औद्योगिक क्षेत्र में शीघ्र ही रोड लाइट सही करावंे, सडक पर किए अतिक्रमण को हटावंे -जिला कलक्टर



जैसलमेर औद्योगिक क्षेत्र में शीघ्र ही रोड लाइट सही करावंे, सडक पर किए अतिक्रमण को हटावंे -जिला कलक्टर

औद्योगिक सलाहकार समिति में जिले में औद्योगिक विकास पर विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 27 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रीको को निर्देष दिए कि वे 30 अपै्रल तक औद्योगिक क्षेत्र में रोडलाईट को सही करवाकर प्रकाष की उचित व्यवस्था करावंे। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में सडको पर ब्लाॅक एवं पत्थर डालकर किए गए अतिक्रमण के संबंध में संबंधित प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी कर उन्हें हटानें के लिए लिख दें यदि वे स्वयं नहीं हटाते है तो पुलिस का सहयोग लेते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करावें।

उन्होंनंे अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिए कि वे षिल्पग्राम औद्योगिक क्षेत्र में शीघ्र ही एसआर से पानी आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करावें वहीं रीकों एवं किषनघाट औद्योगिक क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति सुधार के लिए आवष्यक कार्यवाही सर्वोच्च प्राथमिकता से करने पर जोर दिया।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक मे समिति सदस्य जुगल बोहरा, गिरीष व्यास, ओमप्रकाष जैन, मनीष कुमार सांवल के साथ ही संबंधित विभागांे के अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत को निर्देष दिए कि वे षिल्पग्राम एवं किषनघाट औद्योगिक क्षेत्र में जी.एस.एस निर्माण की कार्यवाही पूरी करावें। उन्होंनंे औद्योगिक विकास के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके विभाग में इस संबंध में कोई भी आवेदन पत्र लंबित है तो उसका शीघ्र ही निस्तारण करावें।

उन्होंनें लीड बैंक अधिकारी को निर्देष दिए कि खाद्यी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन योजना के ऋण आवेदन पत्रों बैकों ने बिना ठोस कारण के निरस्त किए है उसके संबंध मंे संबंधित शाखा प्रबंधकों से आवष्यक जानकारी लेकर इनमें ऋण स्वीकृति की कार्यवाही सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे औद्योगिक संगंठन के पदाधिकारियों से भी कहा कि वे नगरीय निकाय के सहयोग से उनके औद्योगिक इकाईयों में वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य करावें एवं छत के वर्षाती पानी को टांकों में संग्रहित करावें। इसके साथ ही प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के निर्देषों की पालना भी सुनिष्चित करावें एवं अतिक्रमण किसी भी प्रकार का न हों इसके लिए भी वे इकाईयों के संचालकों को पाबंद करावें। उन्होंनें रीको के अधिकारी को औद्योगिक के क्षेत्र में एक सप्ताह में सडक के पेचवर्क का कार्य कराने के निर्देष दिए।

बैठक के दौरान समिति सदस्य जुगल बोहरा एवं गिरीष व्यास,ओमप्रकाष जैन, मनीष सांवल ने औद्योगिक क्षेत्र जैसलमेर में क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत करानें, पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम विकसित करनें, पुरानी पाईप लाईन की जगह नई पाईप लाईन लगानें एवं क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मत करानें, जैसलमेर-बाडमेर रोड पर वृहत् औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने की आवष्यकता जताई रोडलाईट की सही व्यवस्था कराने की बात कहीं।

जिला कलक्टर ने रीको के सहायक क्षैत्रीय प्रबंधक को निर्देष दिए कि वे औद्योगिक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करावें। उन्होंनें जिले में औद्योगिक संगठनों से जुडें पदाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी क्षेत्र में संयुक्त रूप से भ्रमण कर उसके विकास को आयाम दें एवं पानी बिजली की व्यवस्था समय पर करावें।

बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग के.सी.सैनी ने एक-एक बिन्दु कों विस्तार से रखा। बैठक में अधिषाषी अभियंता जलदाय एस.डी.सोनी, खनिज अभियंता मूलसिंह देवडा, श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण, लीड बैंक अधिकारी आर.के.भवंरायत, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के.सोनी, अधिषाषी अभियंता के.सी.किराड, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर एन.आर.सेणचा,आयुक्त नगरपरिषद राजीव कष्यप भी उपस्थित थें।

----000----

राजस्थान दिवस समारोह-2017

मंगलवार को मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता

सांय भजन संध्या का आयोजन

जैसलमेर, 27 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह-2017 के कार्यक्रमों की कडी में 28 मार्च, मंगलवार को अपरान्ह् 4 बजे दुर्ग स्थित अखे प्रोल के अन्दर जिला प्रषासन के सहयोग से नाद स्वरम् संगीत संस्थान के तत्वावधान में मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है।

मेहन्दी एंव रंगोली प्रतियोगिता की संयोजक श्रीमती शोभा हर्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग बनाएं गए है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अपनी प्रविष्ठियां श्रीमती ईष्वरी भाटिया, शोभा भाटिया, रंजना व्यास, संध्या व्यास, प्रार्थना बिस्सा, सरोज कविया, पूनम व्यास, रनिका कल्ला आदि को दर्ज करवा सकते है।

श्रीमती हर्ष ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए रंगोली के कलर एवं विभिन्न रंगों के गुलाल उपलब्ध कराई जाएगी वहीं मेहन्दी के कोण भी उपलब्ध कराए जाएगें। सभी प्रतियोगी अखे प्रोल के अन्दर रामदेव मन्दिर में मंगलवार को अपरान्ह् 4 बजे अनिवार्य रूप से पंहुच जाए। बाद में आने वालें प्रतियोगियों को प्रविष्ठियां नहीं दी जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को आकर्षक पुरूस्कार सांय को आयोजित भजन संध्या में प्रदान किए जाएगें।

सांय को भजन संध्या

मंगलवार को सांय 8 बजे दुर्ग स्थित अखे प्रोल के अन्दर जिला प्रषासन के सहयोग से नाद स्वरम् संगीत संस्थान के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। इस भजन संध्या में नाद स्वरम् लोक संगीत संस्थान के ख्यातनाम भजन गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएगें।

----000----

मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम 7 अप्रेल से
जैसलमेर 27 मार्च। डाॅं. एन.आर. नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जैसलमेर जिले के सांकडा ब्लाॅक व जैसलमेर शहरी क्षैत्र में मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम 7 अप्रेल 2017 से प्रारम्भ किया जायेगा।

डाॅ.आर.पी.गर्ग जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी उन्होनें बताया कि सांकडा ब्लाॅक व जैसलमेर शहरी क्षैत्र में टीकाकरण हेतु गठित टीमों द्वारा टीकाकरण कार्य सम्पादित किया जायेगा। डाॅं. गर्ग ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम माह अप्रेल 2017 से जुलाई 2017 तक प्रति माह की 7 से 13 तारीख तक आयोजित किया जायेगा। मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का उद्देष्य गर्भवती महिलाओं व 0 से 2 साल तक के षिषुओं का शत् प्रतिषत टीकाकरण करने व दुर्गम व ग्रामीण इलाको में बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण से लाभांवित करने के लिए मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जायेगा।

डाॅ. नायक ने बताया कि मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत तैयार कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। जिले में ऐसे उप केन्द्र जहां तीन माह से एएनएम का पद रिक्त है, जिन गांव-ढाणी, स्लम, माईग्रेन्ट पाॅपुलेषन/ईट भट्टे एवं पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत चिन्हित किये गये हाईरिक्स एरिया को मिषन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम की कार्य योजना में सम्मिलित किया गया है। चिन्हित क्षेत्रों में कार्य योजना अनुरूप टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जाऐगा।

------00000-----



जिले में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 1 हजार 891 मरीज हुए लाभान्वित,

योजना अन्तर्गत लाभार्थियों के उपचार पर कुल 54 लाख 30 हजार 625 रूपये की राषि व्यय

जैसलमेर , 27 मार्च। डाॅ. एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राजस्थान राज्य में 13 दिसंबर 2015 से प्रारम्भ की गई भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जैसलमेर जिले में दिनांक 26 मार्च 2017 तक कुल पात्र 1 हजार 891 मरीजों को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया है। उन्होने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना पैसो के अभाव में ईलाज से वंचित लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है । जिले में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों के उपचार पर कुल 54 लाख 30 हजार 625 रूपये की राषि व्यय की गई है।

पाॅच अस्पतालों में मिल रहा है भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ
डाॅ.आर.पी.गर्ग उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ;प.क.) ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जैसलमेर जिले के पंजीकृत श्री जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर में 1132 पात्र मरीजों को , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में 626 पात्र मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाचना में 43 पात्र मरीजों को, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनगढ में 35 पात्र मरीजों को तथा निजी चिकित्सालय न्यू राजस्थान हाॅस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर जैसलमेर में 55 पात्र मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। जिले में भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत उपलब्ध पैकेजो के अन्तर्गत हर्निया, सर्पदंष, हृदय रोग आदि से पीडित मरीजों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। पंजीकृत चिकित्सालयों में कार्यरत स्वास्थ्य मार्गदर्षक द्वारा मरीज को भर्ती करते समय भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार की पहचान कर व आवष्यक दस्तावेज प्राप्त कर रोगी का पंजीकरण साॅफ्टवेयर में किया जाता है । भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत रोगी के ईलाज की राषि का पुनर्भरण बीमा कंपनी द्वारा संबंधित अस्पताल को किया जाता है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभार्थी प्रत्येक परिवार में सामान्य बीमारी में 30 हजार रूपए तक और गंभीर बीमारी में 3 लाख रूपए तक की कैषलेष चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।

आशा कर रही है घर-घर जाकर योजना का प्रचार

डाॅ. गर्ग ने बताया कि जिले में कार्यरत आषा सहयोगिनियों द्वारा घर - घर विजिट के दौरान भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध चिकित्सा संस्थानों पर लाभार्थी परिवारों की पहचान राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के पात्र परिवारों की भामाषाह कार्ड व भामाषाह कार्ड आवेदन की रसीद के माध्यम से एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड के आधार पर की जाती है।



किलकारी योजना के अन्तर्गत मोबाईल में गूंज रही है किलकारी,
वाॅईस मैसेज द्वारा मिल रही है मातृ व षिषु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी

जैसलमेर 27 मार्च। डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, भारत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात षिषुओं की स्वास्थ्य सेवाओं को समयबद्ध सुनिष्चित किये जाने हेतु राजस्थान के समस्त जिलों में किलकारी योजना के अन्तर्गत वाॅयस मैसेज सेवा के माध्यम से मातृ व षिषु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की जा रही है।

किलकारी वाॅईस मैसेज से मिल रही है स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी

डाॅ.नायक ने बताया कि किलकारी वाॅईस मैसेज पीसीटीएस साॅफ्टवेयर पर रजिस्टर्ड लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर गर्भकाल के चैथे माह से 18 माह तक लगातार कुल 72 वाॅयस मैसेज के माध्यम से जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है। समस्त किलकारी वाॅईस मैसेज 0124-3309999 नम्बर से लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगे।

लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात षिषुओं की स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित वाॅयस मैसेज प्रसव पूर्व देखभाल, संस्थागत प्रसव, प्रसवोतर देखभाल, परिवार कल्याण और षिषुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण संबंधी जानकारी किलकारी योजना के अन्तर्गत प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है। डाॅ. नायक ने बताया कि किलकारी योजना के अन्तर्गत प्राप्त वाॅईस मैसेज गर्भवती महिलाओं के लिए काफी मदद्गार साबित हो रहे है। उन्होने बताया कि पीसीटीएस साॅफ्टवेयर पर रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर को लाभार्थी बदले नही तथा गर्भकाल से लेकर षिषु की आयु 12 माह होने तक हमेषा चालू रखें ।

एएनसी पंजीयन के समय आवष्यक रूप से करें मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड

डाॅ. नायक ने बताया कि सभी एएनएम एवं चिकित्सा अधिकारियों को एएनसी पंजीयन के समय आवष्यक रूप से गर्भवती महिलाओं का मोबाईल नम्बर प्राप्त कर पीसीटीएस साॅफ्टवेयर में रजिस्टर्ड करना सुनिष्चित करने के लिए निर्देषित किया गया है। उन्होने बताया कि एएनसी पंजीयन के समय पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ही किलकारी योजना के अन्तर्गत वाॅईस मैसेज प्राप्त होगें। उन्होने बताया कि किलकारी एप्लीकेषन में लाभार्थी द्वारा प्रथम वाॅईस मैसेज काॅल रिसीव नही किये जाने पर लाभार्थी को उसी दिवस तीन बार वाॅईस मैसेज भिजवाये जायेगें। यदि फिर भी लाभार्थी द्वारा वाॅईस मैसेज नही सुना जाता है तो आगामी 3 दिन में तीन बार वाॅईस मैसेज लाभार्थी के मोबाईल नम्बर पर भिजवाये जायेगे।

------00000-----

मोबाईल एकेडमी प्रषिक्षण के माध्यम से आषाओं की दक्षता में हो रही वृद्धि
जैसलमेर 27 मार्च। डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मोबाईल एकेडमी के माध्यम से आषाओं की दक्षता बढाने के लिए आषा साॅफ्ट में पंजीकृत आषाओं के मोबाईल नम्बर के माध्यम से प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होने बताया कि मोबाईल एकेडमी के माध्यम से प्रषिक्षण के द्वारा आषाओं की कार्य दक्षता में वृद्धि हो रही है तथा आषाओं द्वारा लाभार्थियों को समय पर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है ।

मोबाईल नम्बर से ही मिलेगा आषाओं को प्रषिक्षण

डाॅ.नायक ने बताया कि राजस्थान राज्य के आषा साॅफ्ट में पंजीकृत आषाओं के मोबाईल नम्बर के माध्यम से ही प्रषिक्षण प्राप्त किया जा सकेगा । आषाओं द्वारा मोबाईल एकेडमी के माध्यम से प्रषिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा । आषाओं द्वारा मोबाईल एकेडमी एप्लीकेषन में रजिस्ट्रेषन के लिए टोल फ्री नम्बर 1800-3010-1704 पर डाॅयल किया जायेगा । मोबाईल एकेडमी में प्रदान किया जाने वाला प्रषिक्षण कोर्स 240 मिनट का है। मोबाईल एकेडमी एप्लीकेषन में कुल 11 अध्याय तथा प्रत्येक अध्याय के 4 भाग अर्थात कुल 44 भाग है।

------00000-----