रविवार, 26 मार्च 2017

बाड़मेर -शिक्षा समाज के विकास का आईना - शमा खान

बाड़मेर -शिक्षा समाज के विकास का आईना - शमा खान


बाड़मेर - जसनाथ एजुकेशन अकेडमी एंव मिलेनियम द किड्ज़ अकेडमी द्वारा आयोजित "वार्षिकोत्सव एंव प्रेरणा" कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सेक्रेट्री शमा खान ने कहा की शिक्षा ही समाज के विकास का आधार है एवं बिना शिक्षा के कोई समाज तरक्की नहीं कर सकता। यह आत्मविश्वास विकसित करती है और एक व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण में मदद करती है, स्कूली शिक्षा सभी के जीवन में महान भूमिका निभाती है।
धनाऊ ब्लॉक बीईओ लतीफ़ खान ने बच्चों को आधुनिक युग में विज्ञान और शोध पद्धति पर गहन अध्ययन करने की भूमिका पर बल दिया।
कौमी एकता कमेटी के जिला संयोजक अबरार भाई ने दुनियावी तालीम पर प्रकाश डालते हुए कहा की शिक्षा आज के युग महती आवश्यकता है जिसके बिना मानवीय गुणों का विकाश सम्भव नहीं है। 
जय श्री राम छात्रावास के निदेशक लक्ष्मण  गोदारा खड़ीन ने स्कूल प्रशासन द्वारा बहुत ही कम समय में की गयी प्रगति की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं पेश की। 
किसान केसरी स्कूल की और से पारितोषिक वितरण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन रंगारंग प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मनमोह लिया। 
इस मोके पर बाड़मेर जैसलमेर जालोर सारस्वत समाज के अध्यक्ष बाबूलाल सारस्वत , राजवेस्ट पॉवर प्लांट के इंजीनियर अशरफ अली , डॉ. अशोक कुमार सोनी, वरिष्ठ शिक्षाविद पारसमल जैन, सेवानिर्वत प्रधानचार्य भंवरलाल गोड़ ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रघुवीर सिंह तामलोर , समाज सेवी साजन हुडडा धारासार , मुस्लिम एकता संघ के बाबु भाई शेख ,इरफ़ान भाई एंव शोकत भाई उपस्थित थे। 
संस्था प्रधान रघुवीर गोदारा एंव प्रबंध निदेशक खीम सिंह सोलंकी द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन पेश करने के उपरांत आगामी शैक्षणिक सत्र की कार्यविधि प्रस्तुतु की गयी। 
मंच संचालन गोविन्द सारण उंडू काश्मीर द्वारा किया गया एंव कार्यक्रम के अंत में संस्थान निदेशक रफीक मोहम्मद ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

बाड़मेर हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भाजपा निकालेगी विशाल बाइक रैली ।



बाड़मेर हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भाजपा निकालेगी विशाल बाइक रैली ।
हिन्दू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भाजपा एक विशाल बाईक रैली निकालेगी।भाजपा नगर महामंत्री रमेशसिंह इन्दा ने बताया कि 28 मार्च को हिन्दू नव वर्ष प्रारम्भ हो रहा है।नव वर्ष की पूर्व संध्या 27 मार्च को शाम 5 बजे स्वामी विवेकानंद सर्किल पर भारतीय जनता पार्टी,अखिल भारतीय विधार्थी परिषद,विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल सहित और भी कई संघठनो द्रारा विशाल टू वीलर वाहन रैली निकालकर गांधी चौक पर आकर सैकड़ो दीप प्रवज्लित कर नव वर्ष की बधाईया दी जायेगी ।यह रैली विवेकानंद सर्किल से प्रारम्भ होकर रॉय कॉलोनी,तनसिंह सर्लिक,स्टेशन रोड, अहिसा सर्किल,चोहटन रोड,प्रताप जी की पॉल,अम्बेडकर सर्किल,महावीर सर्किल,ढाणी बाजार,पीपली चौक,जवाहर चौक,हनुमान जी के मंदिर से होकर गांधी चौक पर समापन किया जायेगा।इस रैली का शहर के विभिन मार्गो और सर्किलों पर फूलो व रगोलीयो से भव्य स्वागत किया जायेगा।

इन्दा ने बताया की नव वर्ष के आगमन पर शहर में हर जगह रंगोलियां बनाई जायेगी,घर पर ऊ पताका लगाया जायेगा,घर के आगे रात को दीपक जलाया जायेगा,सुबहे घर व मंदिरो में पूजा पाट किया जायेगा।

बाड़मेर स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाएंःगुप्ता



बाड़मेर स्वच्छ भारत मिशन मंे सक्रिय भागीदारी निभाएंःगुप्ता
बाड़मेर, 26 मार्च। जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी अगर सक्रिय होकर कार्य करें तो धरातल पर इसका परिणाम दिखाई देने के साथ आमजन को सीधा लाभ मिलता है। दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य किया जाए तो हर काम मंे सफलता प्राप्त की जा सकती है। बाड़मेर एवं बालोतरा शहर को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए समन्वित प्रयास करने होंगे। राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर एवं डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति के.के. गुप्ता ने रविवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद के जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे की बैठक के दौरान यह बात कही।

ब्रांड एम्बेसडर के.के.गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा और उसके अनुरूप कार्य किए। ताकि आम आदमी को गंदगी से होने वाली बीमारियों से निजात मिल सकें तथा भारत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकें। इसी सोच को ध्यान में रख कर राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वंसुधरा राजे ने राजस्थान को साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाने के लिए ठोस प्रयास भी किए है। उन्होंने कहा कि खुले में शौच जाने की प्रवृति को रोकने के लिए शौचालयों के निर्माण के साथ-साथ जंगल की झाडियों की नियमित सफाई आवष्यक है साथ ही इन स्थानों पर एलईडी लाईट लगाकर उजाले अंकुश लगाने की व्यवस्था भी करनी होगी। स्वच्छता अभियान पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय स्त्र पर शत प्रतिशत डोर-टू-डोर गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग संग्रहित करने और उसे डम्पिंगयार्ड में ले जाकर कचरे से खाद निर्माण की योजना बनानी होगी। उन्हांेने कहा कि सड़क, नाली एवं नालों की सफाई के कार्य समय पर करने के साथ अगर छोटे-छोटे कार्यो पर ध्यान दे तो निश्चित तौर पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। गुप्ता ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियांे, आम नागरिकों, अधिकारियों, कार्मिकों की समन्वित भूमिका जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही सबसे समर्पित भागीदारी से काम करने का आह््वान किया। उन्होंनंे स्वच्छता की शुरूआत मोक्ष धाम से करने का सन्देश दिया। वहीं शहर में शत्-प्रतिशत घरों से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करानें की व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर जोर दिया ताकि हम स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम कर सकें। उन्होंने कहा कि नगर निकाय केवल शौचालय बनवाकर ओडीएफ घोषित करवाने तक ही सीमित न रहे बल्कि हर दृष्टि से शहर को गंदगी से मुक्त रखें, सम्पूर्ण साफ-सुथरा रखें। खासकर बस स्टेण्ड, अस्पताल, स्कूल आदि तमाम सार्वजनिक स्थलों पर हमेशा स्वच्छता बरकरार रखने पर बल दें।

गुप्ता ने शहरों में घर-घर कचरा संग्रहण की गतिविधियों को प्रभावी बताते हुए कहा कि कचरा संग्रहण का समय प्रातः 6.30 से 9.30 तक निर्धारित होना चाहिए तभी इसे सफलता दी जा सकती है। उन्होंने नगर निकायों में शिकायत कक्षों के दिन-रात संचालन और इन्हें प्रभावी बनाने पर भी जोर दिया। उन्हांेने कहा कि प्लास्टिक पर प्रतिबंध के प्रति कठोर रहें और इसके लिए कपड़े की थैलियों का प्रचलन बढ़ाएं। उन्हांेने कहा कि शहर में नेकी की दीवार एवं शहीद स्मारक स्थापित करने, सामाजिक एवं आंचलिक सरोकारों के प्रति सजग रहते हुए नई पीढ़ी के निर्माण, बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने तथा नागरिक सुविधाओं के प्रति गंभीर रहें।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने डूंगरपुर नगरपरिषद द्वारा स्वच्छता के लिए किए गए कार्यो के आधार पर बाड़मेर को भी अब स्वच्छ और सुंदर बनाने का भरोसा जताया। उन्हांेने कहा कि डूंगरपुर नगर परिषद के अनुभव का लाभ लेते हुए बाड़मेर जिले मंे समन्वित प्रयासांे से इसकी क्रियान्वित सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान बालोतरा नगर परिषद के सभापति रतन खत्री, बाड़मेर नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रोजेक्टर के जरिए स्वच्छ भारत मिशन संबंधित डाक्यूमेट्री भी दिखाई गई। इससे पहले सर्किट हाउस पहुंचने पर ब्रांड एम्बेसडर के.के.गुप्ता का स्वागत किया गया।

स्वच्छ भारत मिषन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्णःगुप्ता

बाड़मेर, 26 मार्च। स्वच्छ भारत मिशन मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं शहरांे को खुले मंे शौच से मुक्त कराने मंे मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। नगर परिषद को ओडीएफ घोषित करवाने मंे मीडिया व्यापक लोक जागरण के जरिए विशेष सहयोग कर सकता है। राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसडर एवं डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति के.के. गुप्ता ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस मंे पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र को ओडीएफ घोषित करवाने मंे मीडिया अपेक्षित सहयोग करें। उन्होंनंे डूंगरपुर में स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि इच्छा शक्ति से सभी काम सफल होते है। उन्हांेने कहा किनगर निकाय केवल शौचालय बनवाकर ओडीएफ घोषित करवाने तक ही सीमित रहे बल्कि हर दृष्टि से शहर को गंदगी से मुक्त रखें। ब्रांड एंबेसडर केके गुप्ता ने सुलभ शौचालयों की सुविधाओं को निशुल्क करने, खुले स्थल चिह्नित कर झाड़ झंखाड़ साफ करने, अंधेरा खत्म करने के लिए लाइटिंग प्रबंध, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, व्हाट्सएप कार्मिकों के जरिए निगरानी पर जोर दिया। उन्हांेने इस दौरान डूंगरपुर नगर परिषद को ओडीएफ घोषित करवाने के लिए किए गए नवाचारांे एवं विभिन्न प्रयासांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।

बाड़मेर विभिन स्थानों से अवैध शराब बरामद



बाड़मेर विभिन स्थानों से अवैध शराब बरामद
पुलिस थाना बायतु:- श्री ओमप्रकाष.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद बायतु चिमनजी में मुलजिम जीयाराम पुत्र पोकराराम जाति भील निवासी अकदड़ा के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 50 पव्वे देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 26 दिनांक 25.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना गिड़ा:- श्री प्रहलादराम हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद खोखसर में मुलजिम अणदाराम पुत्र मालाराम जाति जाट निवासी खोखसर के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 71 पव्वे देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 41 दिनांक 26.03.17 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




पुलिस थाना गडरारोड़:- श्री हुकमदान हैडकानि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद त्रिमोही में मुलजिम मोटुराम पुत्र मारूराम जाति मेगवाल निवासी त्रिमोही के कब्जा से बिना लाईसेन्स के 3 बोतल हथकढी शराब बरामद कर प्रकरण संख्या 7 दिनांक 25.03.17 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।




जुआ राषी बरामद करने में सफलता




पुलिस थाना सदर बाड़मेऱ:- श्री ध्रुवप्रसाद उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद रामनगर में मुलजिम 1.केवलाराम 2. चांदाराम 3. सोनाराम 4. मुलाराम निवासी रामनगर को सार्वजजिक स्थान पर ताष के पतो से जुआ खेलते को दस्तयाब कर उनके़े कब्जा से 1500 रूपये की जुआ राषी बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने मे सफलता हासिल की गई।

ट्रेन में रो रही थी लड़की, लड़के ने पूछा तो बताई ये कहानी और दोनों ने की शादी

ट्रेन में रो रही थी लड़की, लड़के ने पूछा तो बताई ये कहानी और दोनों ने की शादी


दरभंगा (बिहार). एक लड़की की प्रेम कहानी पूरी फिल्मी है। पहले उसे फेसबुक पर मुंबई के एक लड़के से प्यार हुआ। फिर इस प्यार के लिए लड़की ने अपनी फैमिली से झगड़ा किया और उससे मिलने के लिए मुंबई चली गई। लेकिन यहां उसका प्रेमी ने मिलने से इनकार कर दिया। इसके बाद मायूस लड़की वापस घर लौटने लगी। ट्रेन में सफर के दौरान वो रो रही थी, इतने में एक लड़का मिला और फिर लड़की ने उससे ही शादी कर ली। जानिए क्या है लड़की की पूरी कहानी...




- जानकारी के मुताबिक, अपने फेसबुक प्रेमी से शादी के लिए लड़की 22 जून 2016 को घर से भाग गई थी।

- लड़की के भागने के बाद उसकी फैमिली ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी।

- पुलिस के मुताबिक, लड़की को खोजने में काफी दिक्कतें आई क्यों कि लड़की के पास मोबाइल नहीं था।

- मोबाइल न होने की वजह से उसके लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा था।

बुधवार को पति के साथ पहुंची पुलिस के पास

- बुधवार की देर रात रंजना अपने पति नीरज के साथ पुलिस के पास पहुंची और एएसपी दिलनवाज अहमद को सारी कहानी बताई।

- इसके बाद पुलिस ने रंजना के घरवालों को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद रंजना की फैमिली थाना पहुंची।

- यहां पहुंचने और बेटी को सही सलामत देखने के बाद रंजना के घरवालों ने उसके प्यार को मंजूरी दे दी।

- बता दें कि रंजना का पति नीरज उत्तराखंड का रहने वाला है और वो बेंगलुरू के एक होटल में प्रबंधक है।