रविवार, 26 मार्च 2017

पति को पसंद नहीं था पत्नी का दूसरों से बात करना, फिर सामने आई ये बात

पति को पसंद नहीं था पत्नी का दूसरों से बात करना, फिर सामने आई ये बात
woman  suicide from  poison, shivani, balveer, wife suicide, bajrang nagar, Husband did not like talking to othersग्वालियर।पति जैसे ही काम पर गया, पत्नी ने कमरा बंद किया और एक दवा खा ली। दवा खाते ही उसकी तबीयत बिगड़ी और जमकर उल्टियां हुईं। इसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। बाद में मालूम हुआ कि उसने जहर खाकर सुसाइड किया है। बताया जाता है कि पत्नी का दूसरों से बात करना पति को पसंद नहीं था। यह है मामला...

- शिवानी की शादी 11 महीने पहले ग्वालियर के बलवीर पारदी से हुई थी। ग्वालियर में शिवानी और बलवीर बजरंग नगर में रहते थे।

- दरअसल बलवीर की ये दूसरी शादी थी। पहली पत्नी से उसका तलाक हो चुका था। पहली पत्नी आरोप लगाती थी कि दहेज के लिए उसके साथ मारपीट की जाती थी।

- इसके बाद शिवपुरी में शिवानी से बलवीर की शादी हुई। बताया जाता है कि शिवानी के साथ भी बलवीर की पटरी नहीं बैठ रही थी और उसे परेशान किया जा रहा था।

- यही नहीं बलवीर को यह पसंद नहीं था कि शिवानी किसी दूसरे व्यक्ति से बात करे। इसको लेकर वह शिवानी को टोका भी करता था।

जहर खाकर दी जान

- इसी कारण उसने 16 मार्च की सुबह जहर खा लिया और फिर हॉस्पिटल में मौत हो गई। पुलिस ने शिवानी के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

- उधर शिवानी की मौत के बाद पति बलवीर फरार हो गया और अब पुलिस उसकी भी तलाश करने में जुटी है। शिवानी के परिजन भी पति बलवीर के ऊपर आरोप लगा रहे हैं।

बाबा ने कथा के बहाने किया रेप, महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल

बाबा ने कथा के बहाने किया रेप, महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल
Offensive photo

बल्लभगढ़ (हरियाणा). खुद को कथावाचक बताने वाले एक ढोंगी ने पहले महिला के घर में भागवत कथा की,फिर उसने महिला को सम्मोहित करके उसके साथ रेप किया। महिला का आरोप है कि कथावाचक बताने वाले ने एक दो बार नहीं बल्कि शराब के नशे में उसके साथ कई बार रेप किया और मारपीट भी की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मंगलवार देर शाम को केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।पति और बच्चों को मरवाने की देता था धमकी....

- विक्टिम महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अगस्त 2016 में उसने कथावाचक ललितानंद से अपने घर में भागवत कथा कराई थी। इस दौरान ललितानंद ने उसे सम्मोहित करके उसके साथ रेप कर डाला।

- रेप के बाद उसने कहा कि वह उसके पति-बच्चों को मरवा सकता है, इसीलिए चुप रहे।

- महिला का आरोप है कि करीब दो-तीन महीने बाद ही आरोपी ने उसके पति से नाता तुड़वाकर उसे बाहर निकलवा दिया।

- आरोप है कि ललितानंद उसी के घर में रहने लगा। इस दौरान शराब के नशे वह उसकी पिटाई भी करता रहा।

महिला से हड़प लिए 10 लाख रुपए के जेवर

- बता दें कि महिला ने बाबा पर करीब 10 लाख रुपए के जेवर व रुपए हड़पने का भी आरोप लगाया है।

- महिला ने पुलिस को बताया कि करीब एक महीने पहले आरोपी ललितानंद फरार हो गया। 




- शिकायत के आधार पर महिला थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम को एफआईआर दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

- बल्लभगढ़ महिला थाना प्रभारी आशा रानी ने बताया कि आरोपी का जो पता बताया गया था, वह वहां नहीं मिला। उसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।



मन की बात खाने का अपव्यय रोके। मोदी

 मन की बात खाने का अपव्यय रोके। मोदी Modi, Man Ki Baat, national news in hindi, national news
नई दिल्ली.नरेंद्र मोदी ने रविवार को 30वीं बार मन की बात की। इस बार उन्होंने बांग्लादेश इंडिपेंडेंस डे, शहीद भगत सिंह, डिजिटल पेमेंट, स्वच्छता अभियान, न्यू डिजिटल इंडिया, डिप्रेशन, खाना बर्बाद न करने का जिक्र किया। इसके अलावा हफ्ते में एक दिन लोगों से पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल न करने की अपील की। उन्होंने कहा- "125 करोड़ राह तय करें, न्यू इंडिया का सपना सच हो सकता है। जरूरी नहीं कि हर चीज सरकारी पैसे से होती है। अगर हर नागरिक संकल्प करे कि अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा, एक दिन पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल नहीं करूंगा। इन छोटी-छोटी बातों से न्यू इंडिया बनेगा।" पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद मोदी ने पहली बार मन की बात की। यूपी समेत 5 में से 4 राज्यों में बीजेपी ने सरकार बनाई है, लेकिन अपनी स्पीच इसका जिक्र नहीं किया। मन की बात की खास बातें...

- उन्होंने कहा कि "ज्यादातर परिवार बच्चों के एग्जाम में जुटे होंगे। कुछ बच्चों के एग्जाम्स हो गए होंगे तो उनके माता-पिता को कुछ आराम होगा।" "आज 26 मार्च है। मैं बांग्लादेश के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। भारत, बांग्लादेश का करीबी साथी है। हम उनके विकास में योगदान देते रहेंगे। भारत-बांग्लादेश की गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की साझी विरासत है।"

- मोदी ने कहा- "गुरुदेव को उनकी रचना गीतांजलि के लिए 1913 में नोबेल अवॉर्ड मिला था। अंग्रेजों ने उन्हें नाइटहुड की उपाधि दी। 1919 में जलियांवाला कांड के चलते उन्होंने ये उपाधि लौटा दी।"

- "एक 12 साल के बच्चे पर जलियांवाला कांड का बहुत प्रभाव पड़ा। ये बच्चा भगत सिंह थे। 23 मार्च को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया। उन्हें 24 मार्च, 1931 को फांसी दी जानी थी, लेकिन एक दिन पहले ही चुपके से फांसी दे दी गई। फिर चुपके से दाह संस्कार भी कर दिया। जब भी पंजाब जाएं तो उन शहीदों को नमन करें।"

- "10 अप्रैल, 1917 में गांधीजी ने चंपारण सत्याग्रह किया। आज हम गांधीजी और उनके चंपारण सत्याग्रह का आकलन नहीं कर सकते।"

- "1915 में गांधीजी दक्षिण अफ्रीका से आए थे। न देश उन्हें जानता था और न वे देश को। ये सत्याग्रह उनके संगठन कौशल को बताता है। उन्होंने कई बड़े नेताओं को चंपारण भेजा। गांधीजी ने संघर्ष और सृजन को एकसाथ करके दिखाया। गांधीजी ने सत्याग्रह के मायने समझाए।"

एक दिन पेट्रोल और डीजल का इस्तेमाल छोड़ें

- मोदी ने कहा, "लाखों लोग निस्वार्थ भाव से समाज के शोषित, वंचितों के लिए कुछ करते नजर आते हैं।"

- "कई लोग रोज अस्पताल जाकर मरीजों की मदद करते हैं। ब्लड डोनेट करते हैं। जन सेवा ही प्रभु सेवा हमारी रगों में है।"

- "125 करोड़ राह तय करें, न्यू इंडिया का सपना सच हो सकता है। जरूरी नहीं कि हर चीज सरकारी पैसे से होती है। अगर हर नागरिक संकल्प करे कि अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा, एक दिन पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल नहीं करूंगा। इन छोटी-छोटी बातों से न्यू इंडिया बनेगा।"

- "भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को याद करें, चंपारण को याद करें। स्वराज से स्वराज तक की यात्रा शुरू करें।"

डिजिटल पेमेंन्ट पर जोर दें

- मोदी ने कहा, "देश के लोग बिना नकद कारोबार की तरफ बढ़ रहे हैं। डीमैट (भीम) अकाउंट को कुछ दिन में ही डेढ़ करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है।"

- "कालेधन के खिलाफ आप वीर सैनिक बन सकते हैं। डिजिटल पेमेंन्ट पर जोर दें।"

- "14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जन्म जयंती पर डिजीधन का समापन होने वाला है। हमें तय करना है कि नोटों का इस्तेमाल कैसे कम हो।"

प्लेट में उतना खाना लें जितना आप खा सकें

- देहरादून से गायत्री नाम की बिटिया ने कहा, "मोदी सर लोगों को समझाना होगा कि नदी को कितना गंदा करते हैं। मैं चाहती हूं कि आपके माध्यम से लोग इसको जानें।"

- मोदी ने कहा, "स्वच्छता आंदोलन से ज्यादा आदत से जुड़ी होती है। गायत्री का संदेश हम सबके लिए संदेश बनना चाहिए।"

- "ज्यादातर लोगों ने फूड वेस्टेज पर चिंता जताई है। प्लेट भर लेते हैं फिर खा नहीं पाते और जूठन छोड़कर निकल जाते हैं। सोचिए, जूठन न छोड़ें तो कितने लोगों का पेट भर सकता है।"

- "इस विषय पर उदासीनता सामाजिक अपराध है। इस पर जागरूकता बढ़नी चाहिए। मैं कुछ लोगों को जानता हूं जो जूठन रोकने के लिए काम कर रहे हैं। जो लोग शरीर-स्वास्थ्य के लिए जागरूक होते हैं, वे कहते हैं- थोड़ा पेट खाली रखो, थोड़ी प्लेट भी खाली रखो।"

चैत्र नवरात्रि का आरंभ 28-29 मार्च, जानें कब होगा शुभ समय का आरंभ

चैत्र नवरात्रि का आरंभ 28-29 मार्च, जानें कब होगा शुभ समय का आरंभ

चैत्र नवरात्रि का आरंभ 28-29 मार्च, जानें कब होगा शुभ समय का आरंभमंगलवार दिनांक 28.03.17 को प्रातः 08 घंटे 26 मि॰ पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के प्रारम्भ के साथ ही विक्रम संवत 2074 अर्थात भारतीय नववर्ष (युगाब्द 5119) का प्रारंभ हो रहा है परंतु साल 2017 में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि को लेकर पंचांगों में मतभेद हैं। शुद्ध ज्योतिष गणित के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि मंगलवार 28.03.17 को प्रातः 08 घंटे 26 मि॰ को प्रारंभ है परंतु सूर्योदय तिथि के मतभेदानतर के अनुसार कई विद्वान इसे बुधवार दिनांक 29.03.17 प्रातः 06 घंटे 18 मि॰ से आरंभ बता रहे हैं। इस लेख में हम दोनों पहलुओं से आपको बता रहे हैं कि मंगलवार दिनांक 28.03.17 और बुधवार दिनांक 29.03.17 के अनुसार कैसे रहेगा आने वाला विक्रम संवत 2074 अर्थात भारतीय नववर्ष युगाब्द 5119, आईए जानते हैं।




ज्योतिषशास्त्र के पंचांग खंड अनुसार वर्ष के आरंभ दिन को ज्योतिष में राजा माना जाता है। पूरे देश में पूर्व से पश्चिम तक सूर्योदय में लगभग 70 मिनट से अधिक का अंतर होता है। इसी कारण पूरे देश में सूर्योदय में मतभेद होते है। अतः तिथि भेद के अनुसार देश में कहीं मंगलवार 28.03.17 को तो कहीं बुधवार 29.03.17 को प्रतिपदा मनाई जाएगी। मंगलवार 28.03.17 के अनुसार इस संवत्सर का नाम साधारण होगा व इसके राजा मंगल व मंत्री गुरु हैं। बुधवार दिनांक 29.03.17 के अनुसार संवत्सर का नाम शुभ होगा इसके राजा बुध व मंत्री गुरु होने से यह मंगलकारी रहेगा। बुधवार दिनांक 29.03.17 के अनुसार नवरात्र 29 मार्च से 5 अप्रैल तक चलेगी अर्थात दूसरे मत के अनुसार नवरात्र 8 दिन की होगी।

शनिवार, 25 मार्च 2017

जैसलमेर शहरी विकास और स्वच्छता का आदर्श स्थापित करें - गुप्ता



जैसलमेर  शहरी विकास और स्वच्छता का आदर्श स्थापित करें - गुप्ता

जैसलमेर में स्वच्छता पर नगर निकायों की कार्यशाला

राजस्थान के स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसेडर ने सिखाये आदर्श स्वच्छता के गुर


जैसलमेर 25 मार्च। राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसेडर एवं डूंगरपुर नगरपरिषद के सभापति के.के. गुप्ता ने स्वच्छता अभियान को आशातीत सफल बनाने के लिए आम नागरिकों, अधिकारियों, कार्मिकों व जनप्रतिनिधियों की समन्वित भूमिका व सामूहिक जिम्मेदारी को महत्वपूर्ण बताया है व समर्पित भागीदारी से काम करने का आह््वान किया है।

श्री गुप्ता ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के शहरी निकायों को खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) करने के लिए आयोजित कार्यशाला में उपस्थित नगरनिकायों के मुखियाओं, पार्षदों, अधिकारियों व कार्मिकों को संबोधित करते हुए स्वच्छता का आह्वान किया।

कार्यशाला में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, नगरपरिषद जैसलमेर की सभापति श्रीमती कविता खत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उप सभापति रमेष जीनगर, पोकरण नगरपालिका के उपाध्यक्ष षिवप्रताप, आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर राजीव कष्यप, अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका पोकरण जोधाराम विष्नोई के साथ ही नगरपरिषद जैसलमेर एवं नगरपालिका पोकरण के पार्षदगण उपस्थित थें।

स्वच्छता के कार्य को मिषन के रूप में करावें

गुप्ता ने नगर निकायों से कहा धनार्जन की बजाय नगर के समग्र विकास, सुन्दरीकरण और नागरिेकों की सेवा एवं परोपकार को अहमियत दें तथा इस बात के प्रयास करें कि उनके शहरों की पहचान दूर-दूर तक हो तथा दूसरे नगर निकाय भी अनुकरण करें।

उन्होंने कहा कि जैसलेमर स्वर्णनगरी पर्यटन की दृष्टि से विष्वविख्यात है एवं इस नगरी को स्वच्छ एवं खुलें में शौच से मुक्ति दिलाना सभी का दायित्व है। उन्होंनंे नगरपरिषद की सभापति एवं उनकी पूरी टीम से आह्वान किया कि वे इच्छा शक्ति के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करें एवं इस स्वर्णनगरी का नाम पर्यटन की तरह की स्वच्छता के क्षेत्र में रोषन करावें। उन्होंनंे स्वच्छता की शुरूआत मोक्ष धाम से करने का सन्देष दिया वहीं शहर में शत्-प्रतिषत घरों से डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण करानें की व्यवस्था करानें पर भी जोर दिया ताकि हम स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम कर सकें।

स्वच्छता के साथ लोक कल्याण कार्यो पर जोर दें

उन्होंने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे ओडीएफ व स्वच्छता विषयक गतिविधियों के साथ ही लोक कल्याण व सामुदायिक विकास के नए-नए प्रयोगों व नवाचारों को नगरीय निकाय में करवाकर उसकी क्रियान्विति को अमलीजामा पहनावें। उन्होंनें शहर को पाॅलिथीन मुक्त बनानें के लिए जन जाग्रति कार्यक्रम का आयोजन विद्यालयों से करने एवं स्वच्छता कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधियांे की पूरी सहभागिता लेने पर बल दिया।

स्वच्छता मतलब हर तरह की

उन्होंने कहा कि नगर निकाय केवल शौचालय बनवाकर ओडीएफ घोषित करवाने तक ही सीमित न रहे बल्कि हर दृष्टि से शहर को गंदगी से मुक्त रखें, सम्पूर्ण साफ-सुथरा रखें। खासकर बस स्टेण्ड, अस्पताल, स्कूल आदि तमाम सार्वजनिक स्थलों पर हमेशा स्वच्छता बरकरार रखने पर बल दें।

नगर निकायों को आदर्श बनाने के गुर सिखाए

ब्राण्ड एम्बेसेडर के.के.गुप्ता ने नगरनिकायों के अधिकारियों, कार्मिकों व जनप्रतिनिधियों को अपने शहरों को ओडीएफ बनाने और नगरीय विकास व सौन्दर्यीकरण के गुर सिखाये। इस दृष्टि से उन्होंने सुलभ शौचालयों की सुविधाओं को निःशुल्क करने, खुले स्थल चिह्नित कर झाड़-झंखाड़ साफ करने, अंधेरा खत्म करने के लिए लाईटिंग प्रबन्ध, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण, व्हाट्सएप व कार्मिकों के जरिये निगरानी आदि पर जोर दिया। उन्होंनंे गौशाला संचालन का जिम्मा सामाजिक संस्थाओं को सौंपने, प्लास्टिक पर प्रतिबंध के प्रति कठोर रहनें और इसके लिए कपड़े की थैलियों का प्रचलन बढ़ाने की भी सीख दी।

तेरह मिनट की फिल्म ने दिल जीत लिया

ब्राण्ड एम्बेसेडर के.के. गुप्ता की ओर से कार्यशाला में दिखायी गई 13 मिनट की फिल्म ने श्री गुप्ता के अनथक प्रयासों और डूंगरपुर के बहुआयामी विकास एवं सुन्दरीकरण की झलक दिखायी। इसे देखकर कार्यशाला में मौजूद सभी संभागी अभिभूत हो उठे।

जैसलमेर व पोकरण शहर को शीघ्र कराएं ओडीएफ

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने ब्राण्ड एम्बेसडर गुप्ता की स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए प्रयासांे की सराहना की एवं नगरपरिषद जैसलमेर सभापति एवं पार्षदों के साथ ही पोकरण के उप सभापति एवं पार्षदों तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों को डूंगरपुर की तरह स्वच्छता के क्षेत्र में इन शहरों में भी कार्य कर दोनों शहरों को शीघ्र ही ओडीएफ बनावंे।

नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने भी गुप्ता जी के स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए कार्यो को अविस्मरणीय बताया एवं विष्वास दिलाया कि उनकी टीम भी आज से उनकी प्रेरणा अनुरूप स्वच्छता के क्षेत्र में स्वर्णनगरी में कार्य कर इस नगरी को शीघ्र ही खुलें में शौच से मुक्ति दिलानें का पूरा प्रयास करेगें।

गुप्ता का स्वागत

कार्यषाला के दौरान जिला कलक्टर शर्मा, सभापति श्रीमती खत्री, उपाध्यक्ष नगरपालिका पोकरण षिवप्रताप के साथ ही पार्षदगणांे ने उनका हार्दिक स्वागत किया।

--000--

बहुआयामी बदलाव का सुकून पाने में मीडिया की भूमिका अहम् -गुप्ता

जैसलमेर 25 मार्च। राजस्थान में स्वच्छ भारत मिशन के ब्राण्ड एम्बेसेडर एवं डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति के.के. गुप्ता ने शहर को ओडीएफ बनाने तथा शहरी विकास की गतिविधियों को प्रभावी बनाने व्यापक लोक जागरण के लिए मीडिया की भूमिका को अहम बताया है और जैसलमेर के मीडियाकर्मियों से कहा है कि वे जैसलमेर जिले को जल्द से जल्द ओडीएफ बनाने और आदर्श शहरी विकास के लिए अपनी ओर से भरपूर मदद करें।

गुप्ता शनिवार को स्थानीय सर्किट हाउस में मीडिया प्रतिनिधियों की प्रेस कांफ्रेस मंे यह बात कहीं। उन्होंनंे डूंगरपुर में स्वच्छता के क्षेत्र में किए गए क्रियाकलापों की जानकारी दी एवं बताया कि इच्छा शक्ति से सभी काम सफल होते है।

---000---

राजस्थान दिवस समारोह- 2017

27 से 30 मार्च तक कार्यक्रमों की रहेगी धूम,

विकास गाथा प्रदर्षनी से कार्यक्रमों की शुरूआत,

सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस समारोह 2017 के अवसर पर 27 से 30 मार्च तक विविध कार्यक्रमों की धूम रहेगी एवं राजस्थान दिवस समारोह को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि 27 मार्च को प्रातः 10ः30 बजे अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसी प्रकार इसी दिन प्रातः 11ः30 बजे श्रीमती किषनी देवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसी दिन सांय 4 बजे अमर शहीद सागर मल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ड्राईंग एवं पेन्टिग का आयोजन रखा गया है।

उन्होंनें बताया कि 27 मार्च को ‘‘राजस्थान विकास गाथा’’ प्रर्दषनी के आयोजन के साथ ही कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। डीआरडीए सभागार कलेक्टेªट परिसर में आयोजनीय इस विकास गाथा प्रदर्षनी का मुख्य अतिथि सोमवार, 27 मार्च, सोमवार को प्रातः 11 बजे उद्घाटन करेगें। यह प्रदर्षनी 27 से 30 मार्च तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी।

इसी प्रकार 28 मार्च को अपरान्ह 4 बजे अखे प्रोल के अंदर (रामदेव मन्दिर) में मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता होगी वही सांय 8 बजे भजन संध्या होगी। इस भजन संध्या में नाद स्वरम् संस्थान के द्वारा लोक गायको द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएगें। उन्होंनें बताया कि 30 मार्च को सांय 8 बजे अखे प्रोल के अंदर दुर्ग में सांस्कृति संध्या का आयोजन रखा गया है। इस सांस्कृतिक संख्या में ख्यातनाम कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेष किए जायेगें।

जिला कलक्टर ने आयोजन प्रभारियों को निर्देषित किया है कि वे सभी कार्यक्रमों को राजस्थान दिवस की गरिमा के अनुरूप समय पर करवाना सुनिष्चित करावें। उन्होंनें बताया कि राजस्थान दिवस समारोह के कार्यक्रमों के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

जिला कलक्टर शर्मा ने जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनांे, मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे इस विकास गाथा प्रदर्षनी के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित होेकर समारोह की शोभा बढावें। उन्होंनें समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे इस प्रदर्षनी के उद्घाटन के अवसर पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें।

---000---