मंगलवार, 21 मार्च 2017

बाड़मेर घर में घुसकर चोरी कर सामान चुराने के प्रकरण में दोनों आरोपी गिरफ्तार

 

बाड़मेर घर में घुसकर चोरी कर सामान चुराने के प्रकरण में दोनों आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर करीब दो माह पुर्व धनाराम पुत्र नैनाराम जाट निवासी अणखिया के सूने पड़े घर में घुसकर सामान चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर पुलिस थाना रागेष्वरी में प्रकरण दर्ज कर अन्वेशण शुरू कर माल मुलजिम की पतारसी की गई, जिसके परिणामस्वरूप हैड कानि. हनुमानाराम एंव कानि.पुनमचन्द व वीरमखां की टीम ने मुख्य आरोपी सुरेष कुमार उर्फ श्रवण कुमार जाट निवासी केरीया पुलिस थाना चितलवाना जालौर को मोहनगढ (जैसलमैर) से दस्तयाब कर पुछताछ की तो उसने अपने साथी हेमाराम पुत्र चैनाराम जाट निवासी पोकरासर चैहटन के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर हेमाराम को भी दस्तयाब कर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया जिस पर दोनो को गिरफ्तार किया गया। दोनों मुलजिमों सुरेष कुमार व हेमाराम को न्यायालय में पेष कर पी.सी रिमाण्ड प्राप्त कर मुलजिमो की निषादेही पर प्रार्थी धनाराम के घर से चुराये गहने बरामद किये । ंबाद अन्वेषण दोनों मुलजिमो को जेसी करवाया गया।

बाड़मेर विष्व जल दिवस आज, जिले भर में होगें कई कार्यक्रम दो नेषनल रिकार्ड के लिये आज होगा आयोजन



बाड़मेर विष्व जल दिवस आज, जिले भर में होगें कई कार्यक्रम

दो नेषनल रिकार्ड के लिये आज होगा आयोजन

बाड़मेर 21 मार्च

देषभर की तरह बाड़मेर में भी बुधवार को विष्व जल दिवस मनाया जायेगा। वर्ष 1993 से शुरू विष्व जल दिवस का इस वर्ष का विषय अपषिष्ट जल है। जिला प्रषासन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, केयर्न इंण्डिया, सीसीडीयू और विभिन्न संगठनों द्वारा बुधवार की रोज विष्व जल संरक्षण सप्ताह की शुरूआत की जायेगी। सीसीडीयू के आईईसी कन्सलटेंट अषोकसिंह राजपुरोहित ने बताया कि लोगों के बीच जल का महत्व, आवष्यकता और संरक्षण के बारे में जागरूकता बढाने के लिए हर वर्ष 22 मार्च को विष्व जल दिवस के रूप में मनाने के लिये एक अभियान की घोषणा हुई थी उसी के अन्तर्गत बुधवार को स्थानीय मदर टेरेसा सिनियर सैकेण्डरी स्कूल में विष्व जल संरक्षण सप्ताह का आगाज होगा। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि यूआईटी चैयरमैन डाॅ. प्रियंका चैधरी और कार्यक्रम अध्यक्ष के तौर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ पी विष्नोई, विषिष्ठ अतिथि के तौर पर बाड़मेर वृताधिकारी ओमप्रकाष उज्जवल, नेमाराम परिहार अधीक्षण अभियंता जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, षिक्षाविद् रामकुमार जोषी, ठाकराराम सारण और केयर्न इंण्डिया के विभिन्न अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित होगा। इस आयोजन में जल संरक्षण की शपथ के साथ साथ दो हजार बच्चों द्वारा जल संरक्षण पर स्लोग्न राईटिंग की जायेगी।

होगा लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड के लिए दावा

विष्व जल संरक्षण सप्ताह के पहले दिन आयोजित होने वाले उद्घाटन आयोजन में दो लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड के लिये दावा किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक इस आयोजन में आयोजित होने वाली जल संरक्षण की शपथ और जल संरक्षण पर संलोग्न राईटिंग पर लिम्का बुक आॅफ रिकार्ड दावा किया जायेगा। इससे पूर्व राजकोट गुजरात की पाठक स्कुल में एक हजार बच्चों ने पक्षी बचाने की शपथ ली थी और पांच हजार सात सौ पचास सलोग्न लिखे थे। बुधवार को बाड़मेर में आयोजित होने वाले इस आयोजन में दो हजार के करीब बच्चे जल बचत की शपथ लेगें और तकरीबन आठ हजार के करीब सलोग्न लिखेगें। यह दोनों अपने आप में नेषनल रिकार्ड होगें।

सात दिन तक चलेगें आयोजन

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और केयर्न इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस विष्व जल संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत आगामी 27 मार्च तक कई आयोजनों का आयोजित किया जायेगा। जिसमें 23 मार्च को चित्रकला प्रतियोगिता, 24 मार्च को भाषण प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियेागिता और दिपदान का आयोजन किया जायेगा वहीं 25 मार्च को क्वीज प्रतियोगिता, 26 मार्च को निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 27 मार्च को विष्व जल संरक्षण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें विभिन्न प्रतियेागिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागीयों को पुरूस्कृत किया जायेगा।

यह है जल दिवस

रियो डि जेनेरियो में 1992 में आयोजित पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन विश्व जल दिवस की पहल में की गई। 22 मार्च याने विश्व जल दिवस मनाने का संकल्प लिया गया । पानी के महत्व को जानने का दिन और पानी के संरक्षण के विषय में समय रहते सचेत होने का दिन। आँकड़े बताते हैं कि विश्व के 1.5 अरब लोगों को पीने का शुद्ध पानी नही मिल रहा है। प्रकृति जीवनदायी संपदा जल हमें एक चक्र के रूप में प्रदान करती है, हम भी इस चक्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। चक्र को गतिमान रखना हमारी जिम्मेदारी है, चक्र के थमने का अर्थ है, हमारे जीवन का थम जाना। प्रकृति के खजाने से हम जितना पानी लेते हैं, उसे वापस भी हमें ही लौटाना है। हम स्वयं पानी का निर्माण नहीं कर सकते अतः प्राकृतिक संसाधनों को दूषित न होने दें और पानी को व्यर्थ न गँवाएँ यह प्रण लेना आज के दिन बहुत आवश्यक है।

जैतारण-जोधपुर मार्ग पर सङक दुर्घटना में दो की मौत

जैतारण-जोधपुर मार्ग पर सङक दुर्घटना में दो की मौत
जैतारण-जोधपुर मार्ग पर सङक दुर्घटना में दो की मौत

पुलिस के अनुसार बाइक लेकर दो युवक जैतारण से गरनिया जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रही जीप ने ओवरटेक के प्रयास में टक्कर मार दी। हादसे में अर्जुन पुत्र सोहन लाल की मौके पर ही मौत हो गई। तथा दूसरे सुरज सरगरा की जैतारण अस्पताल में इलाज के दौरान दम टूट गया। पुलिस ने शवो का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सुपर्द कर दिया।

पहले भी हुए हादसे

इस मार्ग पर पहले भी कई हादसे हो रखे है यह रास्ता संकरा होने और तेज गति से वाहनों को चलाने से हादसे होते है.

श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से नौ वर्षीय बच्ची की मौत



श्रीडूंगरगढ़/बीकानेर खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से नौ वर्षीय बच्ची की मौत


श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के पूनरासर गांव में पानी के कुंड की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से नौ वर्षीय बच्ची मनीषा पुत्री राजूनाथ जोगी की मौत हो गयी। बताया जा राजा है कि राजूनाथ व उसका भाई भी मिट्टी में दब गए थे लेकिन उन्हें गाँव वालों ने निकाल लिया गया।

टिब्बी (हनुमानगढ़).लड़की भगाने पर भड़के हिंदू संगठन



टिब्बी (हनुमानगढ़).लड़की भगाने पर भड़के हिंदू संगठन

लड़की भगाने पर भड़के हिंदू संगठन


तहसील के गांव खाराखेड़ा से13 मार्च को हिन्दू लड़की को दूसरे समुदाय के लड़के की ओर से भगा ले जाने के विरोध में सोमवार को हिन्दू संगठनों व ग्रामीणों के तत्वावधान में गांव में आयोजित महापंचायत में हजारों लोग जुटे। इसमें हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से हिन्दू लड़कियों को भगाने और हिन्दूओं पर कथित अत्याचार के खिलाफ रोष जताया।

पूर्व घोषणा के अनुसार गांव के पास महापंचायत के लिए सोमवार सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। करीब 11 बजे तक वहां हजारों ग्रामीण पहुंच गए। इस दौरान महापंचायत में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने दूसरे समुदाय का आर्थिक व सामाजिक बहिष्कार करने का आग्रह किया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को चार सूत्री मांग पत्र देकर दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से संचालित कथित अवैध गतिविधियों को रोकने की मांग की। विहिप, बजरंग दल व हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने क्षेत्र मेंं बढ़ रही लव जेहाद की घटनाओं को रोकने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया। बजरंग दल के बूटासिंह ने क्षेत्र में कथित लव जेहाद के आज तक के मामलों की जानकारी दी तथा इसे रोकने में सहयोग का आग्रह किया।

विहिप के आशीष पारीक ने बच्चों को संस्कारित करने तथा उनकी गतिविधियों पर नजर रखने का सुझाव दिया ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। आयोजन समिति के शिव भगवान झोरड़ ने क्षेत्र के एक गांव के दूसरे समुदाय के कुछ लोगों की ओर से हिन्दू ग्रामीणों को प्रताडि़त करने पर रोष जताया तथा हिन्दू लड़की को भगाने की घटना की निंदा की। इसमें विनोद कड़वासरा, सुरेन्द्र बिश्नोई, मेजरसिंह, घनश्याम कड़वासरा, प्रमोद डेलू, प्रवीण झोरड़ ने भी विचार व्यक्त किए।