मंगलवार, 21 मार्च 2017

डबलीराठान.90 वर्षीय दो बुजुर्ग गिरफ्तार,



डबलीराठान.90 वर्षीय दो बुजुर्ग गिरफ्तार, 90 वर्षीय दो बुजुर्ग गिरफ्तार, इस उमर में कर रहे थे यह शर्मनाक हरकत, अब नहीं मिला पाएंगे किसी से नजरें
कृषि भूमि का फर्जी मालिक बनकर रजिस्ट्री करवाने के मामले में 90 वर्षीय दो बुजुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बख्तावर सिंह पुत्र भागसिंह निवासी कुआखेड़ा जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश तथा करतारसिंह पुत्र नादरसिंह निवसी मुबारकपुर जिला अलवर ने दिसंबर 2016 में जीवनसिंह पुत्र सौदागरसिंह रायसिख डबलीमौलवी की चक 3 एमओडी व चक 5 एमओडी की 9 बीघा भूमि फर्जी मालिक बनकर इसे डबली राठान निवासी महावीर मोटसरा को बेच दी और उपतहसील डबलीराठान में रजिस्ट्री करवा दी।


रजिस्ट्री के बाद राजस्व रिकार्ड में नामांतरणकरण भी करवा दिया। असली मालिक जीवनसिंह के पुत्र खजानसिंह को इसकी भनक लगी तो उसने इस फर्जीवाड़े को लेकर जनवरी 2017 में सदर थाना हनुमानगढ़ में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस चौकी प्रभारी विजेंद्र नेहरा ने बताया कि दोनों संदिग्ध बुजुर्गों पर पुलिस की नजर थी। दोनों को बुधवार को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद देर शाम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


पुलिस को मामले में स्थानीय किसी व्यक्ति के शामिल होने का भी अंदेशा है। कुछ संदिग्धों की भूमिका पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों बुजुर्गों से फर्जी पहचान पत्र एवं अन्य आईडी प्रूफ मिले है। रजिस्ट्री के वक्त बख्तावर सिंह जीवनसिंह बना तथा जीवनसिंह का पहचानकर्ता बनने के लिए करतार सिंह उसका भाई सोहन सिंह बना था।

बालोतरा.सजने लगा हाट बाजार, पहुंचने लगे पशु,चौकियां स्थापित



बालोतरा.सजने लगा हाट बाजार, पहुंचने लगे पशु,चौकियां स्थापितसजने लगा हाट बाजार, पहुंचने लगे पशु,चौकियां स्थापित
मालाणी नस्ल के घोड़ों की खरीद-फरोख्त के लिए प्रसिद्ध श्री मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाड़ा शुभारम्भ से पहले ही सजना शुरू हो गया है। यहां घोड़ों सहित अन्य पशुओं की आवक आरम्भ हो गई है। सोमवार को चौकियां स्थापित होने के साथ ही मेले में रौनक नजर आने लगी है। हाट-बाजार भी सज रहा है। मेले का विधिवत उद्घाटन 24 मार्च को होगा।

तिलवाड़ा पशु मेला में पशुपालक पशु लेकर पहुंचने शुरू हो गए हैं। इस पर पशुपालन विभाग ने सोमवार को चौकियां लगाई। अब तक मेला में चार सौ से अधिक पशु पहुंचने के साथ इनकी आवक जारी है। बड़ी संख्या में लगी दुकानों पर खरीदारी, मनोरंजन के लिए क्षेत्र भर से मेलार्थी पहुंच रहे हैं। मल्लीनपाथ पशुमेला तिलवाड़ा विधिवत रूप से 24 मार्च को झण्डारोहण के साथ प्रारंभ होगा, लेकिन होली मनाने के साथ ही पशुपालक पशु लेकर मेले में पहुंचने शुरू होते हैं। शीतला सप्तमी पर्व बाद पशुओं की आवक अधिक बढ़ जाती है।

मेले में सोमवार शाम तक 250 घोड़े, 80 उंट व कुछ बैल पहुंच चुके थे। पशुओं की आवक जारी थी। मेले में अब तक दो से अधिक दुकानें लग चुकी हैं। अस्थायी होटल, रेस्टोरेंट, पशु शृंगार, लोहा,स्टील सहित अन्य जरूरत के सामान की दुकानें लगने के साथ ही मनोरंजन, खरीदारी के लिए मेलार्थी यहां पहुंच रहे हैं। इस पर सुबह-शाम मेले में रौनक दिखाई देती है।

प्रशासन की ओर से मेले में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। मेला स्थल पर बन चुके खड्डों को पाट जमीन को समतल किया गया है। इस पर मेलार्थी अब राहत महसूस कर रहे हैं। आने वाले दो दिनों में पशुओं की आवक बढऩे के साथ ही देश भर से पशु व्यापारी यहां पहुंचेंगे। इनके अलावा शहर व क्षेत्र भर से हजारों लोग यहां पहुंचेंगे। इस पर मेला अपने पूरे परवान पर होगा।

समदड़ी/बाड़मेर.प्रेमिका मुम्बई से बाड़मेर पहुंची, प्रेमी ने साथ चलने से मना किया तो खुद पर लगा दी आग



समदड़ी/बाड़मेर.प्रेमिका मुम्बई से बाड़मेर पहुंची, प्रेमी ने साथ चलने से मना किया तो खुद पर लगा दी आग
प्रेमिका मुम्बई से बाड़मेर पहुंची, प्रेमी ने साथ चलने से मना किया तो खुद पर लगा दी आग
दो साल पहले इस व्यक्ति से मुम्बई में प्रेम हुआ, वह वहां से समदड़ी आ गया। प्रेमिका उसका जैसे-तैसे पता लगा, यहां पहुंची और उसे साथ चलने को कहा। प्रेमी ने मना किया तो गुस्से में उसने खुद पर केरोसिन छिड़क आग लगा दी। बीच बाजार हुई घटना से हर कोई अंचभित रह गया। लोग आग बुझा अस्पताल ले गए, जहां से जोधपुर रैफर किया गया। यह घटना समदड़ी के गौर का चौक में सोमवार दोपहर को हुई। जिसमें मुम्बई से आई प्रेमिका ने प्रेमी के सामने आत्मदाह की कोशिश की।

मुम्बई में हुआ था प्रेम

थानाधिकारी भंवरसिंह पोकरना ने बताया कि आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला वेदई पाटिल पुत्री मधुकर पाटिल निवासी नई मुम्बई ने अपने बयान में बताया कि नारायणसिंह से मुम्बई में प्रेम हो गया। कुछ महीनों पूर्व नारायणसिंह समदड़ी आ गया। इससे नाराज प्रेमिका समदड़ी पहुंची।




मना करने पर लगा दी आग

प्रेमिका को नारायणसिंह ने साथ चलने का कहा। उसके मना करने पर उसने गुस्से में आकर अपने कपड़ो में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार सुरेन्द्रसिंह खंगारोत व समदड़ी कार्यक्रम में शामिल होने आए पुलिस उप अधीक्षक राजेश माथुर अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के साथ महिला के बयान भी दर्ज किए। दोनों प्रेमी अविवाहित है। घटना के बाद पुलिस ने बाजार में घटना स्थल का मौका मुआयना किया ।

जयपुर।फिर एक पांच साल की मासूम बनी हैवानियत का शिकार, आरोपी फरार



जयपुर।फिर एक पांच साल की मासूम बनी हैवानियत का शिकार, आरोपी फरार


पिलानी से आई सात साल की बच्ची का जेके लॉन अस्पताल में ऑपरेशन हो रहा था और राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में एक और पांच साल की मासूम हैवान के चंगूल में पहुंच गई। रोते हुए उसने हैवानियत की दास्तान लोगों को बताई तो मामले का खुलासा हुआ, लेकिन आरोपी इस बीच फरार होने में कामयाब हो गया।




बच्ची का मेडिकल के बाद हो रहा है अस्पताल में उपचार

पुलिस की माने तो रामसिंहपुरा कच्ची बस्ती में पड़ोसी युवक ने ही ये करतूत की है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है। उधर, बच्ची का मेडिकल कराने के बाद उसका उपचार जेके लॉन अस्पताल में किया जा रहा है।




बस्ती की मासूम के साथ दुष्कर्म की जानकारी आने पर लोगों में आक्रोश हो गया। उन्होंने आरोपी के काम करने वाली फैक्टरी के बाहर जमकर नारेबाजी की।




मौके पर डीसीपी और पुलिसकर्मी तलाश रहे आरोपी को

मौके पर डीसीपी कुंवर राष्ट्रदीप पहुंचे और पीड़ित बच्ची से बात की। बताया जाता है कि बिहार निवासी 25 वर्षीय विकास पीड़िता के नजदीक मकान में किराए से रहकर फैक्टरी में काम करता था।




दोपहर को करीब ढ़ाई बजे मौका देख बच्ची को अपने पास बुलाया और उसके साथ ज्यादती की। रोते हुए बच्ची बाहर निकली तो लोगों ने पूछा। बच्ची के खून निकलते देख लोग परिजनों के पास ले गए, इस बीच आरोपी फरार हो गया।




विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पहले बच्ची को पान मसाला लाने के लिए बुलाया और उसको अंदर ले गया। वहां पर उसने उसके साथ गलत काम किया और किसी को नहीं बताने के लिए दस रुपए दिए। लेकिन बच्ची दर्द के मारे बाहर निकलते ही रोने लगी और आरोपी पहले ही भांप गया था इसलिए मौका देख फरार हो गया।

भरतपुर.पुलिस देख कुण्ड में कूदी तीन किशोरी, एक की मौत



भरतपुर.पुलिस देख कुण्ड में कूदी तीन किशोरी, एक की मौत
पुलिस देख कुण्ड में कूदी तीन किशोरी, एक की मौत

आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पंक्षी का नगला के रेड लाइट एरिया में मंगलवार शाम पुलिस ने दबिश देने पहुंची तो पुलिस को आता देख स्थानीय तीन किशोरियों ने कुण्डे में छंलाग लगा दी।




बचाव में दो आईपीएस अधिकारियों ने कुण्डे कूद एक किशोरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दो अन्य किशोरियों में एक किशोरी को मृत अवस्था निकाला। एक की कुण्डे के दलदल में तलाश की जा रही है।




प्रारम्भिक जांच में मृतका की शिनाख्त सत्तो पुत्री लाखनसिंह के रूप में हुई है, जबकि पायल पुत्री संजय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और एक अन्य रचना नामक लड़की की तलाश जारी है।