मंगलवार, 21 मार्च 2017

जोधपुर जोधपुर के इस हार्डकोर क्रिमिनल ने सोशल मीडिया पर वायरल किए वीडियो, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

जोधपुर जोधपुर के इस हार्डकोर क्रिमिनल ने सोशल मीडिया पर वायरल किए वीडियो, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

चिकित्सक सुनील चाण्डक व ट्रैवल्स मालिक मनीष जैन के मकान पर फायरिंग व मर्सिडीज को आग लगाने के कारणों व गुर्गों का अभी तक पता नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस यह जरूर मान रही है कि जोधपुर में पंजाब की लॉरेंस विश्नोई गैंग सक्रिय होने लगी है। पुलिस का दल उससे पूछताछ करने पंजाब भी जा सकता है। इधर, कैलाश मांजू ने वीडियो वायरल करते हुए इस प्रकरण में खुद को निर्दोष बताया है।


सूत्रों की मानें तो कुख्यात अपराधी लॉरेंस विश्नोई वर्तमान में पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद है। उसने जैन ट्रेवल्स संचालकमनीष जैन को मारने के लिए सुपारी ली थी। लॉरेंस से कुछ साथी सचिन, भावेश, आरजू व प्रवीण जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस को संदेह है कि फायरिंग की घटना के तार पंजाब से लगाकर जोधपुर जेल तक जुड़े हुए हो सकते हैं। सेंट्रल जेल प्रशासन से पुलिस ने इनके बारे में जानकारी मांगी है। पुलिस लॉरेंस व उसके साथियों की कॉल डिटेल खंगाल रही है।


पंजाब की गैंग से हड़कंप
अब तक पुलिस को यह भनक नहीं थी कि पंजाब का कुख्यात अपराधी लॉरेंस विश्नोई की गैंग जोधपुर में सक्रिय हो चुकी है, लेकिन इस वारदात में उसका नाम आने व प्रारंभिक स्तर पर जांच के खुलासे के बाद पुलिस भी मानने लगी है कि लॉरेंस गैंग इसमें लिप्त है। इससे पुलिस में भी हड़कंप है। संदेह है कि लॉरेंस व साथियों ने सोपू नाम से स्टूडेंट ऑर्गेनेशन ऑफ पंजाब विश्वविद्यालय संगठन बना रखा है। यह संगठन फेसबुक पर भी सक्रिय है। संगठन के युवा अवैध वसूली का काम करते हैं। इसमें जोधपुर के भी कई युवा जुड़े हुए हैं। इसकी पड़ताल भी पुलिस कर रही है। सोशल मीडिया पर इसकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर है।
वीडियो फुटेज से मिल रहा है हुलिया
गत दिनों जैन ट्रावेल्स कार्यालय पर जो युवक बंदूक लेकर घूमता सीसीटीवी में कैद हुआ, उसकी शक्ल व जेल में बंद लॉरेंस के साथियों से गत दिनों जेल में मिलने पहुंचे एक शख्स की शक्ल मिल रही है। इस कारण पुलिस को संदेह है कि जेल से भी इसके तार जुड़े हो सकते हैं।




मांजू ने यह कहा वीडियो में
लगातार पुलिस की गिरफ्त से दूर कैलाश मांजू ने सोमवार को दो वीडियो वायरल किए। इसमें उसने पुलिस कमिश्नर व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी पर रुपए नहीं देने के कारण जबरन मामलों में नाम घसीटने का आरोप लगाया। मांजू ने कहा कि फायरिंग प्रकरण से उसका कोई लेना-देना नहीं है। ट्रैवल्स संचालक जैन उसका मित्र है। इस नाते जैन के कहने पर उस नम्बर पर कॉल किया, जिस नम्बर से जैन को धमकाने का कॉल आया। इस पर पता चला कि कॉल करने वाला लॉरेंस विश्नोई है। उसने लॉरेंस को जैन से दूर रहने की बात कही। साथ ही आरोप लगाया कि गत दिनों पुलिस कमिश्नर के लिए सीएचबी थानाधिकारी जब्बर सिंह ने उससे 25 लाख रुपए मांगे, यह रकम नहीं देने के कारण हर प्रकरण में उसे घसीटने का प्रयास किया जा रहा है। तत्कालीन सीचबी थानाधिकारी चंद्रप्रकाश ने कमिश्नर के कहने पर उसे झूठा नहीं फंसाया, इस कारण तत्कालीन थानाधिकारी को हटा दिया था।


हर पहलू से कर रहे हैं जांच
फायरिंग मामले में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। हर पहलू से जांच की जा रही है। काफी गोपनीय तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उम्मीद है शीघ्र ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर देंगे। - समीर कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर।

जोधपुर जोधपुर के इस मकान में पकड़ा गया देह व्यापार, संदिग्ध हालत में दो युवतियों संग चार गिरफ्तार

जोधपुर जोधपुर के इस मकान में पकड़ा गया देह व्यापार, संदिग्ध हालत में दो युवतियों संग चार गिरफ्तार

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर सेक्टर-9 स्थित मकान में दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों सहित चार जनों को गिरफ्तार किया।

सहायक पुलिस आयुक्त सिमरथा राम ने बताया कि सेक्टर 9 स्थित मकान में देह व्यापार की सूचना मिली। फर्जी ग्राहक बनाकर मकान में भेजा गया। वहां से इशारा मिलने पर मकान में दबिश दी तो दो युवतियां संदिग्ध हालात में मिलीं। साथ ही दो युवकों को भी पकड़ा गया है। इनमें से एक युवक ग्राहक तथा दूसरा देह व्यापार का संचालक है। पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवतियों सहित चारों को गिरफ्तार किया गया। दोनों लड़कियां अहमदाबाद से आ कर देह व्यापार कर रही थीं। 

हैदराबाद कंसल्टेंसी फर्म की महिला कर्मचारी और फर्म के मैनेजिंग डाइरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया

हैदराबाद कंसल्टेंसी फर्म की महिला कर्मचारी और फर्म के मैनेजिंग डाइरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया 
हैदराबाद: अपने बॉस के कहने पर अपनी पूर्व सहयोगी का कथित तौर पर फोटो लेने और वीडियो बनाने के आरोप में आज एक कंसल्टेंसी फर्म की महिला कर्मचारी और फर्म के मैनेजिंग डाइरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान हायमा कंसल्टेंसी के एमडी ए शिवैया और 30 साल के टेलीकॉलर के रूप में की गई.




साइबराबाद पुलिस के मुताबिक फार्मा कंपनी में अधिकारी शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि पहले जब वह कंसल्टेंसी में काम करती थी तब वह आरोपी महिला के साथ एक होस्टल में एक ही कमरे में रहती थी. आरोपी महिला ने शिवैया के कहने पर कपड़े बदलते हुए अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाया और फोटो लिया. दोनों आरोपियों को महिला का शीलभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

गाजियाबाद में होटल में छापा, आपत्तिजनक हालत में 100 पुरुष-महिलाएं गिरफ्तार

गाजियाबाद में होटल में छापा, आपत्तिजनक हालत में 100 पुरुष-महिलाएं गिरफ्तार

गाजियाबाद में होटल में छापा, आपत्तिजनक हालत में 100 पुरुष-महिलाएं गिरफ्तारगाजियाबाद: शहर के बजरिया इलाके में रेलवे रोड पर बने होटलों पर सोमवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान करीब 100 पुरूष और महिलाओं को कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया.




अधिकारियों ने कहा कि छापे के बाद इलाके के पुलिस उपाधीक्षक समेत 14 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं जी टी रोड कोतवाली के थाना प्रभारी के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गयी है. एक सूचना के आधार पर उपाधीक्षक सलोनी अग्रवाल और महिला थाने की प्रभारी आरती सोनी के नेतृत्व में उन होटलों पर छापेमारी की गयी जहां देहव्यापार होने की आशंका थी.




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि छापे के कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस और उसके अधिकारियों को नहीं दी गयी थी. एसएसपी ने कहा कि कमरों की तलाशी के दौरान लड़कियां और युवक आपत्तिजनक हालत में पाये गये और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.




उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस की तरफ से 50 जोड़ों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें आज अदालत में पेश किया जायेगा. एसएसपी ने कहा कि डीएसपी इंदरपाल सिंह (क्षेत्राधिकारी शहर 1) और चौकी प्रभारी को एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ वहां से हटा दिया गया है और थाना प्रभारी कोतवाली परशुराम के खिलाफ जांच गठित कर दी गयी है.

सोमवार, 20 मार्च 2017

ताऊ बना दरिंदा, मासूम भतीजी को बनाया हवस का शिकार

ताऊ बना दरिंदा, मासूम भतीजी को बनाया हवस का शिकार


छबड़ा.(बारां) कस्बे में रविवार शाम ताऊ ने अपनी नाबालिग 10 वर्षीय भतीजी को हवस का शिकार बना दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित ताऊ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

ताऊ बना दरिंदा, मासूम भतीजी को बनाया हवस का शिकार
सीआई सुगन सिंह ने बताया कि एक महिला ने रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका जेठ नदी दरवाजा निवासी छबड़ा निवासी प्रेम नारायण सुमन रविवार दोपहर को घर आया और चाय पीने के बाद वापस घर जाने लगा तो उसकी नाबालिग 10 वर्षीय पुत्री ने अपने बड़े पापा से सब्जी मंडी में दादी के पास ले चलने को कहा।




बच्ची को वह बाइक पर बैठा कर ले गया। शाम को वापस वह बच्ची को घर पर छोड़ गया। बच्ची ने बताया कि उसका बड़ा पापा उसे दादी के पास नहीं लेकर गया और यहां से 8 किमी दूर गुगोर किले पर ले गया तथा जबरन दुष्कर्म किया एवं किसी को भी यह बात न कहने के लिए धमकाया।




इस पर आरोपित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश व जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की। आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर इससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। बालिका व आरोपी ताऊ का मेडिकल मुआयना करा लिया है।