सोमवार, 20 मार्च 2017

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विषाल ‘ रन फोर राजस्थान मैराथन मषाल दौड ‘ का आयोजन



जैसलमेर राजस्थान स्थापना दिवस समारोह-2017

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विषाल ‘ रन फोर राजस्थान मैराथन मषाल दौड ‘ का आयोजन

अतिथियों ने मषाल प्रज्जवलित कर एवं दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


जैसलमेर, 20 मार्च। राजस्थान स्थापना दिवस समरोह- 2017 के कार्यक्रमों की कडी में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर इन्दिरा इन्डोर स्टेडियम से ‘‘ रन फोर राजस्थान मैराथन मषाल दौड ‘‘ आयोजित हुई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मषाल को प्रज्जवलित किया एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने मैराथन मषाल दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, हिम्मताराम चैधरी, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल के साथ ही जिलाधिकारी एवं संभागी उपस्थित थें।

स्टेडियम से इस मषाल को लेकर जिला कलक्टर शर्मा, पुलिस अधीक्षक यादव, जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती खत्री, समाजसेवी व्यास, हिम्मताराम चैधरी के साथ ही आयुक्त नगरपरिषद राजीव कष्यप, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, कोच राकेष विष्नोई के साथ ही जिला बास्केट बाॅल अकादमी जैसलमेर के खिलाडी, पुलिसकर्मी, सीमा सुरक्षा बल 103 व 116 के अधिकारी एवं जवान, एएनएम प्रषिक्षणार्थी एवं अन्य संभागी दौडते हुए उत्साह के साथ रवाना हुए। जिला कलक्टर ने राजस्थान स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी एवं कहा कि इस दौड का मुख्य उद्देष्य राजस्थान के विकास में सभी को एकता दिखानी है एवं प्रदेष को अग्रणीय प्रदेषों की पंक्ति में लाना है।

यह मषाल दौड स्टेडियम से होती हुई होटल रंगमहल, गोरबन्ध पैलेस पंहुची जहां पर होटल के पदाधिकारियों ने मषाल को अपने हाथों में ली एवं दौडते हुए सीमा सुरक्षा बल की 103 बटालियन तक पंहुचें जहां पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने मषाल को लेकर दौडते हुए पुलिस लाईन तक पंहुचें। पुलिस लाईन पर पुलिस कर्मियों ने मषाल को प्राप्त किया दौडते हुए विजय स्तम्भ चैराहें पर पंहुचें जहां पर मूमल टूरिस्ट बंगलों के पदाधिकारियों एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मषाल को प्राप्त कर कलेक्टर कार्यालय पंहुचें जहां पर अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी, उपखंड अधिकारी रणसिंह, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी ने मषाल अपने हाथों में ली एवं अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंहुचें जहां पर जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ने अपने एएनएम प्रषिक्षणार्थियों के साथ मषाल को लेकर हनुमान चैराहा तक पंहुचें।

हनुमान चैराहा पर मषाल को मीडिया प्रतिनिधियों ने प्राप्त किया एवं दौडते हुए गांधी चैक पंहुचें वहां पर पूर्व खिलाडी रमेष जोषी एवं भारतीय केमल पोलो संघ के जीतेन्द्रसिंह ने मषाल को ली एवं वहां से दौडते हुए नाचना हवेली तक पंहुचें जहां पर समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना ने मषाल को लिया। इस मषाल के धावक जिन्दानी चैक पंहुचें जहां पर उनका स्वागत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अषोक तंवर, रोटरी क्लब के पदाधिकारी अर्जुन चाण्डक एवं जयनारायण भाटिया ने किया एवं वे मषाल को लेकर गोपा चैक पंहुचें जहां पर जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष एवं पूर्व मरूश्री ने पुष्प वर्षा की तथा यहां पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, उप सभापति रमेष जीनगर के साथ ही पार्षदगणों ने अपने हाथों में मषाल ली एवं दौडते हुए सालमसिंह हवेली पंहुचें।

यहां पर मषाल को पूर्व मरूश्री भगवानसिंह परिहार के साथ ही लोककलाकारों एवं पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने प्राप्त किया एवं दौडते हुए आसनी रोड, सत्यदेव व्यास सर्किल तक पंहुचें जहां पर खेल संघों के पदाधिकारी रूपाराम धणदै, हरीष धणदै, हरदेवसिंह भाटी, आषाराम सिन्धी, हिम्मताराम चैधरी ने मषाल को प्राप्त किया एवं दौडते हुए गडीसर चैराहें तक पंहुचें। यहां पर आईटीआई के अधीक्षक आई.आर.गेंवा एवं अन्य कार्मिक तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक ने मषाल को प्राप्त किया । यह मषाल दौड बाडमेर चैराहें से रेलवे स्टेषन, सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय से होती हुई जोधपुर चुंगीनाका तक पंहुची। यहां पर होटल ब्रराइज फोर्ट के एमडी पी.एस.राजावत ने सभी को स्वागत किया एवं सभी संभागियों ने लिए मीठे शरबत की व्यवस्था की गई।

मषाल दौड के धावक पूरे मार्ग में ‘‘ जय-जय राजस्थान एवं भारत माता की जय ‘‘ का उदघोष करते हुए आमजन को संदेष दिया कि वे राजस्थान एवं देष के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने इस मैराथन मषाल दौड में सहयोग करने वाले सभी संभागियों का हार्दिक आभार जताया। खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर के निर्देषन में आयोजित हुई इस दौड में शारीरिक षिक्षकों, अकादमी के खिलाडियों एवं प्रषिक्षक राकेष विष्नोई का सराहनीय सहयोग रहा। स्टेडियम में खेल अधिकारी तंवर ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

 
जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 23 मार्च को
जैसलमेर, 20 मार्च। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 23 मार्च को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। सदस्य सचिव एवं जिला परिवहन अधिकारी टीकमाराम पूनड ने यह जानकारी दी एवं बताया कि इस बैठक में परिवहन व्यवस्थाओं पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

-----000-----

बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में त्रैमासिक बैठक 28 मार्च को
जैसलमेर, 20 मार्च। जिले में बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण एवं उनकी प्रगति की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 28 मार्च को दोपहर 1 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। कोषाधिकारी जसराज चैहान ने यह जानकारी दी एवं संबंधित विभागों के कार्यालय अध्क्षकों को बताया कि वे पेंषन संबंधी सूचना निर्धारित प्रपत्र में 24 मार्च तक कार्यालय कोषाधिकारी जैसलमेर को हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी में भिजवाना सुनिष्चित करें।

-----000-----

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 23 मार्च को
जैसलमेर, 20 मार्च। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 23 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी दी।

बाड़मेर जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएंःनेहरा



बाड़मेर जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएंःनेहरा
-जलदाय विभाग को गर्मी के मौसम के मददेनजर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।
बाड़मेर, 20 मार्च। गर्मी के मौसम एवं आगामी दिनांे मंे नहरी पानी की आपूर्ति बाधित होने की स्थिति मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के समुचित इंतजाम किए जाए। इसके लिए कंटीजेंसी प्लान निर्धारित समयावधि मंे तैयार कर लिया जाए। विभिन्न विकास योजनाआंे के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत विभिन्न विकास योजनाआंे के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र 31 मार्च से पहले आवश्यक रूप से भिजवाएं। उन्हांेने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित कार्याें की सूची संबंधित विभागांे को उपलब्ध करा दी गई है। संबंधित अधिकारी इनकी फिजिबलटी रिपोर्ट शीघ्र भिजवाएं, ताकि वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्हांेने इस दौरान विभागवार बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र की स्थिति की समीक्षा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को भी प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत अप्रैल माह मंे सर्वे कार्य प्रारंभ होगा। बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता महेश शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा 24 मार्च से
बाड़मेर, 20 मार्च। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा का विधिवत शुभारंभ 24 मार्च को ध्वजारोहण के साथ होगा। पशुपालन विभाग ने पशुओं की आवक एवं पशुपालकों के ठहराव समेत अन्य व्यवस्थाओं की पूरी तैयारियां कर ली है। मेला मैदान में पशुओं की आवक शुरू हो गई है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डा.नारायणसिंह सोलंकी ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पशुपालकों को पशुओं की खरीद फरोख्त के लिए स्वयं के नाम जमाबंदी की नकल, कृषि भूमि होने के दस्तावेज एवं पहचान पत्र की प्रति उपलब्ध कराना जरूरी है। उन्हांेने बताया कि पशुओं को कृषि कार्य या दुध उत्पादन में उपयोग में लेने का शपथ पत्र, क्रय किए गए पशु की पहचान के लिए ईयर टेग लगवाना तथा पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करवाना आवश्यक है। उनके मुताबिक पशु परिवहन के उपयोग में आने वाले बड़े ट्रक में 6 बड़े पशु से अधिक नहीं होने चाहिए तथा पशुओं की चमड़ी नहीं छिलें, इसके लिए उचित प्रबंध वाहन में होना जरूरी है। पशु परिवहन के समय वाहन के साथ पशुओं की देखभाल, चारा-पानी के लिए श्रमिक सहायक के रूप में वाहन के साथ चलना होगा। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के दौरान वर्तमान में विद्यमान सभी परिवहन नियमों का पालन पशुपालकों एवं परिवहन कर्ताओं को करना होगा। तीन वर्ष से कम के गौ वंश को राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

राजस्थान दिवस समारोह की तैयारियांे के संबंध मंे बैठक आज
बाड़मेर, 20 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह की तैयारियांे के संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की बैठक मंे मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे बैठक रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे, उद्यमियांे को आमंत्रित किया गया है।

पेंशन प्रकरणांे की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 20 मार्च। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणांे की समीक्षा के लिए त्रैमासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे विभागीय लेखा कार्मिक एवं संबंधित लिपिकांे को 31 मार्च 2017 तक की अवधि के दौरान सेवानिवृत होने जा रहे कार्मिकांे की सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 23 को
बाड़मेर, 20 मार्च। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा 23 मार्च को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास,महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन प्रातः 11 बजे बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के माह फरवरी 2017 तक के विरूद्व उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अन्तर्राष्ट्रीय सीमावृŸिा क्षेत्र में मुलभूत सुविधा हेतु बजट उपलब्ध करवाया जायें - सांसद देवजी पटेल



अन्तर्राष्ट्रीय सीमावृŸिा क्षेत्र में मुलभूत सुविधा हेतु बजट उपलब्ध करवाया जायें - सांसद देवजी पटेल
नई दिल्ली। 20 मार्च, 2017 सोमवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में नियम 377 के दौरान जालोर जिले के अंतर्राष्ट्रीय सीमावृŸिा क्षेत्र में मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंर्तगत राशि निर्गत करवाने की मांग रखी।

संसद के नियम 377 के तहत सांसद पटेल ने बताया कि दिनांक 12 मार्च, 1996 को संसदीय क्षेत्र स्थित सांचैर तहसील के पुलिस स्टेशन संाचैर, चितलवाना एवं सरवाना क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रूप में अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया गया था। सांचैर एवं चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र में नागरिकों के प्रवेश और निकास पर प्रतिबंध लगा हुआ हैं। अंतर्राष्ट्रªीय सीमा से 1.5 किमी की दूरी पर चार गांव है, 10-15 किमी पर आठ गंाव तथा 15-20 किमी लगभग 13 गांव स्थित है। इन गांवों में मुलभूत सुविधा का नितांत अभाव है। इस संबंध जिला प्रशासन द्वारा पेयजल, सडक, विद्यालय मंे भवन निमार्ण आदि विकास कार्यो के डीपीआर भेजे गए हैं, परन्तु लम्बे समय बीत जाने के बाद भी राशि आवंटित नहीं की गई हैं।

सांसद पटेल ने संसद के माध्यम से केन्द्र सरकार से मांग रखते हुए कहा कि जालोर जिले के अन्तर्राष्ट्रीय सीमावृŸिा गांवांे मे मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंर्तगत राशि निर्गत करवाई जायें।

जालोर बैंक खाताधारकों को अपना आधार व मोबाईल की सीडिंग करवानी होगी



जालोर बैंक खाताधारकों को अपना आधार व मोबाईल की सीडिंग करवानी होगी




जालोर 20 मार्च -जिले के सभी बैंकों के खाताधारकों को 31 मार्च तक सभी परिचालनरत बचत खातों में आधार संख्या एवं मोबाईल संख्या सीडिंग करवानी होगी।

मार्गदर्शी बैंक कार्यालय जालोर के मुख्य प्रबन्धक एम.एस.राठौड ने बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान जयपुर एवं वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 मार्च, 2017 तक सभी परिचालन बचत खातों में आधार संख्या एवं मोबाईल संख्या सीडिंग किया जाना आवश्यक हैं जिससे आधार संख्या खाते से लिंक होने पर सरकारी लाभों की खातों मंे प्राप्तियां आसानी से हो सकेगी।

उन्होंने सभी बैंकों के खाताधारकों से आग्रह किया हैं कि वे सम्बन्धित बैंकों में जाकर आधार व मोबाईल नम्बर को खातों में आवश्यक रूप से जुड़वाना सुनिश्चित करें । आधार संख्या एवं मोबाईल संख्या बैंक खातों में 31 मार्च 2017 तक नहीं जुड़वाने पर खाताधारकों के खातों में लेनदेन रोका जा सकता है।

---000---

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 22 को



जालोर 20 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 22 मार्च को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (अंधता) की बैठक आयोजित की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 22 मार्च को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (अंधता) की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।

---000---

3 लाख 75 हजार की सहायता राशि स्वीकृत



जालोर 20 मार्च - जिला कलेक्टर ने अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर हुए अत्याचार व उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुचाने के उदृेश्य से 3 लाख 75 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुचाने के तहत जालोर तहसील क्षेत्रा के तीखी ग्राम के 5 व्यक्तियों के लिए 3 लाख 75 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है जिसमें तेजाराम पुत्रा चुनाराम जाति मेघवाल, कृष्णकुमार पुत्रा बगदाराम जाति मेघवाल, सुरेश कुमार पुत्रा बगदाराम जाति मेघवाल, प्रवीण कुमार पुत्रा बगदाराम जाति मेघवाल एवं शंकरलाल पुत्रा चूनाराम जाति मेघवाल सभी के लिए 75-75 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि अनुसूचित जाति मद से स्वीकृत की है।

----000---

जैसलमेर वार्षिक साधारण सभा की बैठक 23 मार्च को



जैसलमेर वार्षिक साधारण सभा की बैठक 23 मार्च को
जैसलमेर, 20 मार्च। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम की तेरहवीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक 23 मार्च, गुरूवार को कान्फ्रेस हाॅल चतुर्थ तल नेहरू सहाकर भवन जयपुर के सभाकक्ष में रखी गई है। यह जानकारी परियोजना प्रबंधक जैसलमेर हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी दी। इस बैठक के दौरान विविध महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।