शनिवार, 18 मार्च 2017

बच्चा नहीं हुआ तो पति की कराई दूसरी शादी, फिर भी नहीं हुए बच्चे तो किया ये

बच्चा नहीं हुआ तो पति की कराई दूसरी शादी, फिर भी नहीं हुए बच्चे तो किया ये

woman committed suicide in disappointment
ग्वालियर/दतिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के खलकापुरा मोहल्ला में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात की है। महिला सुबह जब काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो देवर ने दरवाजा खटखटाया। खटखटाने की आवाज से भी जब दरवाजा नहीं खुला तो धक्का देकर खोला गया। कमरे के अंदर महिला फांसी पर झूल रही थी।

- जानकारी के अनुसार छल्लापुरा निवासी ममता (28) पत्नी संतोष प्रजापति गुरुवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चली गई थी।

- शुक्रवार को सुबह वह काफी देर तक नींद से नहीं जागी तो उसके देवर विशाल ने कमरे का दरवाजा बजाया।

- चूंकि ममता के कमरे में कूलर चल रहा था। इसलिए विशाल ने सोचा कि कूलर की आवाज से ममता को सुनाई नहीं दे रहा है उसने जोर से धक्का दरवाजे में दिया तो वह खुल गया।

- विशाल ने अंदर जाकर देखा तो ममता मकान की छत के कुंदे से साड़ी बांधकर फांसी पर झूल रही थी। परिवार के अन्य लोग भी आ गए।

- घटना की जानकारी ग्वालियर में ईट भट्टे का काम कर रहे पति संतोष को दी गई। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

- ममता के पति संतोष ने बताया कि उसकी व ममता की शादी वर्ष 2004 में हुई थी। शादी के 13 साल बाद भी उसको संतान नहीं हुई, जिससे ममता मानसिक रूप से परेशान रहती थी। पुलिस के अनुसार ममता की सहमति से ही संतोष ने संतान प्राप्ति के लिए दूसरी शादी भी कर ली थी। लेकिन फिर भी उसे कोई संतान नहीं हुई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।




ईंट भट्टा पर काम करता है पति

मृतका ममता का पति ग्वालियर में रहता है और वहीं पर ईट भट्टा लगाने का काम करता है। इसी से उसके परिवार गुजर बसर होता है। घटना के वक्त भी वह ग्वालियर में था। उसके भाई विशाल ने घटना की जानकारी दी तब वह ग्वालियर से दतिया आया। उसने पुलिस को बताया कि ममता को सिर्फ बच्चा नहीं होने की चिंता थी।

नेशनल कार रेसिंग चैम्पियन अश्विन सुंदर की BMW पेड़ से टकराई, पत्नी समेत मौत

नेशनल कार रेसिंग चैम्पियन अश्विन सुंदर की BMW पेड़ से टकराई, पत्नी समेत मौत


चेन्नई. नेशनल कार रेसिंग चैम्पियन अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता की शनिवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बीएमडब्ल्यू कार पेड़ से जा टकराई, जिससे उसमें आग लग गई। अश्विन खुद कार चला रहे थे, अचानक कंट्रोल खो देने से यह हादसा हुआ। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। काफी स्पीड में थी कार...
Car racer Ashwin Sundar his wife charred to death in accident, national news in hindi, national news
- पुलिस ऑफिशियल्स के मुताबिक, हादसा तड़के करीब 3:30 बजे चेन्नई के पाट्टिनमपक्कम में हुआ। अश्विन और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

- पुलिस ऑफिशियल्स ने बताया कि अश्विन की बीएमडब्ल्यू कार काफी स्पीड में थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

F4 रेसिंग के नेशनल चैम्पियन थे अश्विन

- 32 साल के अश्विन सुंदर 2012 और 2013 में F4 रेसिंग के नेशनल चैम्पियन थे। उनकी पत्नी निवेदिता एक प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर थीं।

एक्सीडेंट से कार का दरवाजा जाम

- पुलिस के मुताबिक, जांच में कार का दरवाजा जाम पाया गया। इससे लगता है कि कपल हादसे के बाद कार के अंदर ही फंस गया। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसे के बाद कपल की बॉडी रोयापिट्टाह गवर्नमेंट हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी गई है।

सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

- इस हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें कार से आग की लपटें उठती दिख रही हैं।

- एक चश्मदीद का कहना है कि मौके पर लोग मौजूद थे, लेकिन कार में सवार कपल को बचा नहीं सके क्योंकि उसमें आग लग गई थी और धमाके हो रहे थे।

कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच से हुई कपल की शिनाख्त

- मायलापुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं। यह टीम आग बुझाने के लिए आधे घंटे तक जूझती रही। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस की टीम ने शीशे तोड़कर कार के दरवाजे खोले और अश्विन और निवेदिता की बॉडी बाहर निकाली।

- दोनों की बॉडी इतनी बुरी तरह जल चुकी थी कि पुलिस उनकी शिनाख्त नहीं कर पाई। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच के बाद यह पता लगा कि यह BMW अश्विन की है।

आगरा में स्टेशन के पास 2 ब्लास्ट: निशाने पर थी अंडमान एक्सप्रेस, ISI का लेटर मिला

आगरा में स्टेशन के पास 2 ब्लास्ट: निशाने पर थी अंडमान एक्सप्रेस, ISI का लेटर मिला
Agra Blast

आगरा. शहर में शनि‍वार सुबह अलग-अलग जगह दो धमाके हुए। इससे दहशत फैल गई। एक धमाका आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में हुआ जबकि‍ दूसरा एक प्लम्बर के घर में हुआ। फि‍लहाल कि‍सी के घायल होने की सूचना नहीं है। सूचना मि‍लते ही बड़ी संख्या में पुलि‍स फोर्स के साथ डीआईजी मौके पर पहुंच गए। शुक्रवार को अंडमान एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश की गई थी। मामले की छानबीन की जा रही है। इसके अलावा आईएसआई का लेटर भी बरामद हुआ है। सुबह 6.30 बजे हुआ पहला धमाका...

- पहला ब्लास्ट सुबह 6.30 बजे प्लेटफॉर्म के पास कचरे के ढेर में हुआ। दूसरा प्लंबर के घर हुआ। दोनों जगहों की दूरी 60-70 मीटर है।

- शक है कि‍ प्लम्बर के घर बम बनाए गए। पूरा एरिया कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है।

- फोरेंसिक एक्सपर्ट्स भी मुआयने के लि‍ए पहुंचे। यह लो इनेंसिटी डिवाइस कंट्रोल बम माना जा रहा है। हालांकि सही जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

- इस मामले में डीआईजी का कहना है कि‍ शनि‍वार सुबह धमाका हुआ है, इसके बाद धुआं उठा। जांच की जा रही है। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

- वहीं गुरुवार को ताज महल पर सुसाइड अटैक की धमकी दी गई थी। शहर में हाईअलर्ट जारी है।

अंडमान एक्सप्रेस को हुई पलटने की कोशिश

- आगरा में मलपुरा थाना इलाके के भांडई स्टेशन के पास शुक्रवार रात अज्ञात संदिग्धों ने पटरी पर बड़ा पत्थर रख चेन्नई से जम्मू जा रही अंडमान एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश की। ट्रेन पत्थर को तोड़ते हुए निकल गई और कोई घटना नहीं हुई।

- गाड़ी के पत्थर से टकराने पर जबरदस्त आवाज हुई थी, जिसके कारण ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी।

- कंट्रोल की सूचना पर जब वहां लाइनमैन पहुंचा तो उसे पत्थर के टुकड़े और पास ही एक लेटर मि‍ला। लेटर लिखने वाले ने खुद को आईएसआई का कंपनी कमांडर और राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद मि‍र्जा बताया है।

क्या है लेटर में?

- लेटर लिखने वाले ने खाकी (पुलिस) राज सहि‍त नेताओं और बिजनेसमैनों को 14 अप्रैल की मुबारकबाद दी है। साथ ही यह भी लिखा है कि आगरा शहर में वो झंडा, टुंडा और धमाकों की सामग्री के साथ आ गया है।

- लेटर में आठ जगह हमले की बात की गई है। पहला हमला संसद भवन, दूसरा लखनऊ, तीसरा मथुरा, चौथा उत्तर मध्य रेलवे, पांचवा आगरा, छठा मोदी, सातवां गृहमंत्री और आठवां समय के अनुसार होना लिखा है।

- लेटर में धमकी दी गई है कि आगरा छावनी से दिल्ली के लिए बड़े-बड़े रेलमार्ग निशाने पर होंगे। इससे यात्री रेल से कंपकंपाने लगेंगे और खाली ट्रेनें चलवा दूंगा। इस लेटर के साथ पाए गए एक अन्य कागज पर रेलवे के लिए नोटि‍स लिखा है।

क्या कहते हैं पुलिस अफसर?

- एससो कैंट जीआरपी मणिकांत के मुताबिक, "लेटर की लिखावट से मामला शरारती तत्वों का लग रहा है। आगे जांच के बाद पता चलेगा। फिलहाल जीआरपी को अलर्ट पर रखा गया है।"

- वहीं आईजी सुजीत पांडे ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

शुक्रवार, 17 मार्च 2017

'पत्थरों' के लिए 'पत्थर' हुई इंसानियत, लाठियों से पीटकर वृद्ध की हत्या, पत्नी व पुत्र घायल

'पत्थरों' के लिए 'पत्थर' हुई इंसानियत, लाठियों से पीटकर वृद्ध की हत्या, पत्नी व पुत्र घायल


नागौरी गेट थानान्तर्गत जीवनदास का कुआं आराधना स्कूल के पास मकान को लेकर चल रहे विवाद में लाठियों से वार कर गुरुवार रात एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। जबकि उसकी पत्नी व पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के भाई व भतीजों को हिरासत में लिया है।


सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) विक्रम सिंह भाटी के अनुसार कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी मोहनसिंह (65) पुत्र चतुर्भुज दर्जी का जीवनदास का कुआं अराधना स्कूल के पास पैतृक मकान है, जहां उसका भाई गणपत सिंह अपने परिवार के साथ रहता है।नागौरी गेट थानान्तर्गत जीवनदास का कुआं आराधना स्कूल के पास मकान को लेकर चल रहे विवाद में लाठियों से वार कर गुरुवार रात एक वृद्ध की हत्या कर दी गई। जबकि उसकी पत्नी व पुत्र घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के भाई व भतीजों को हिरासत में लिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (केन्द्रीय) विक्रम सिंह भाटी के अनुसार कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी मोहनसिंह (65) पुत्र चतुर्भुज दर्जी का जीवनदास का कुआं अराधना स्कूल के पास पैतृक मकान है, जहां उसका भाई गणपत सिंह अपने परिवार के साथ रहता है।

जोधपुर अलसुबह डॉक्टर और ट्रेवल्स मालिक के घर फायरिंग, शहर में नाकाबंदी, लोगों में सनसनी



जोधपुर अलसुबह डॉक्टर और ट्रेवल्स मालिक के घर फायरिंग, शहर में नाकाबंदी, लोगों में सनसनी


जोधपुर पाल रोड पर समन्वय नगर स्थित डॉक्टर और सेक्शन 7 स्थित ट्रेवल्स एजेंसी के मालिक के घर शुक्रवार अलसुबह करीब 6 बजे के आसपास नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की। ट्रैवल्स मालिक के घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार को आग लगा दी। तलाश में पुलिस ने शहर में नाकाबंदी की है।




जानकारी के अनुसार समन्वय नगर निवासी है राम हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर सुनील चंडक के घर सुबह 6:00 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार छह बदमाश आए और सड़क पर खड़े होकर इनकी गेट पर 8 फायर किए और मौके से भाग निकले। आवाज सुनकर घर से लोग बाहर निकले लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश के प्रयास में जुट गई है।










दूसरी तरफ सुबह 6:30 बजे सेक्शन 7 निवासी जैन ट्रैवल्स के मालिक मनीष जैन के गांव पर बाइक सवार बदमाशों ने फायर किए और बाहर खड़ी लग्जरी कार को आग लगा दी। इसके बाद सभी भाग निकले। यहां भी सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की कारस्तानी कैद हुई है। डीसीपी समीर कुमार सिंह ने दोनों जगह जाकर मौका मुआयना किया तथा आवश्यक निर्देश दिए।







गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी जैन ट्रेवल्स के कलपतरू शॉपिंग सेंटर स्थित ऑफिस में हथियार लेकर नकाबपोश बदमाश घुस गया था, लेकिन वह फायर नहीं कर पाया और लौट गया था। दोनों जगहों पर हमले के कारणों का पता नहीं लग पाया है ना ही किसी के हताहत होने की जानकारी है।