बुधवार, 15 मार्च 2017

जयपुर में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप, पिता-पुत्र को बेरहमी से उतारा गया मौत के घाट

जयपुर में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप, पिता-पुत्र को बेरहमी से उतारा गया मौत के घाट


मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार रात एक मकान में दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के शिकार पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया दोनों की हत्या पत्थर से सिर पर वार कर किए जाने के साक्ष्य मिले हैं। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।


जयपुर में डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप, पिता-पुत्र को बेरहमी से उतारा गया मौत के घाट




मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक शव दो दिन पुराने हो चुके हैं। प्रथम दृष्टया दोनों की हत्या पत्थर से सिर पर वार कर किए जाने के साक्ष्य मिले हैं। एफएसएल टीम की जांच के बाद शव को मुर्दाघर में रखवाया गया है।







डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि वारदात रजत पथ स्थित मकान संख्या 55/33 में हुई। यहां पर सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त राजनारायण सक्सैना (72) और उनका बेटा सौरभ सक्सैना (43) रहता था। मंगलवार को मकान में से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।







मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि ग्राउंड फ्लोर पर राजनारायण सक्सैना की फूली हुई लाश पड़ी थी। जांच-पड़ताल करने पर दूसरी मंजिल पर बेटे सौरभ की भी लाश मिली। सौरभ के हाथ बंधे हुए थे। दोनों के सिर पर एक पत्थर के टुकड़े से हमला किया गया था, जिसे पुलिस ने मौके से ही बरामद कर लिया है।







पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि मकान में सिर्फ पिता-पुत्र ही रहते थे। उनके कुछ रिश्तेदारों की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उन्हें सूचना देकर मौके पर बुलवाया है।




एफएसएल ने उठाए नमूने

पुलिस ने बताया कि दो से तीन दिन पुराने हो जाने से शव फूल गए हैं और उनसे दुर्गंध भी आने लगी है। सिर में चोट के निशान है। प्रारंभिक साक्ष्यों से लग रहा है कि बदमाशों ने सौरभ को बंधक बनाकर राजनारायण से कोई सौदा करने का प्रयास किया होगा। सौरभ के चोट लगने पर राजनारायण ने भागने की कोशिश की तो उस पर ग्राउंड फ्लोर पर हमला कर दिया हो। फिलहाल पुलिस इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।




कृषि विभाग से रिटायर्ड हैं पिता

हत्या का शिकार राजनारायण सक्सेना (70) कृषि विभाग से रिटायर्ड हैं। जबकि उनके बेटे सौरभ सक्सेना (40) का कई साल पहले पत्नी से तलाक हो चुका है। सौरभ की मां की भी पहले मौत हो चुकी है। मकान में राजनारायण व सौरभ ही रहते थे।




मकान का चल रहा था काम

पड़ोसी और सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने बताया कि पिता-पुत्र मकान में होटल खोलने की योजना बना रहे थे। घर को होटल का लुक देने के लिए काम भी चला रखा था। कमरों में सीलिंग और पीओपी करवाई जा रही थी।




प्रॉपर्टी विवाद को लेकर हत्या!

पुलिस हत्या के पीछे मकान में काम करने वाले मजदूरों की पहचान कर रही है। आशंका जताई गई है कि पिता-पुत्र के पास नोट देख किसी मजदूर ने साजिश रची। या फिर पिता-पुत्र का किसी परिचित से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा हो।

फैजाबाद में दर्दनाक हादसा : ट्रक-पिकअप टक्कर में 7 श्रद्धालुओं की मौत

फैजाबाद में दर्दनाक हादसा : ट्रक-पिकअप टक्कर में 7 श्रद्धालुओं की मौत
7 pilgrims killed, 12 injured as Truck-pickup collision in Faizabad

फैजाबाद। जिले के ग्रामीण क्षेत्र पूराकलंदर इलाके से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है जिसमें बुढ़वा मंगल के मौके पर धार्मिक नगरी अयोध्या दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया।इस दर्दनाक हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दर्जन भर से अधिक श्रद्धालुओं का इलाज फैजाबाद जिला अस्पताल में चल रहा है।




हादसा मंगलवार की रात करीब आठ बजे का बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है घायलों को अस्पताल लाकर उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।

‘चूना अमृत है’ इसके औषधीय गुण जानकर हैरान हो जाएंगे आप

‘चूना अमृत है’ इसके औषधीय गुण जानकर हैरान हो जाएंगे आप

नाम से थोडा अजीब लग रहा हे न की चुना, यार इसके भी फायदे हे क्या ! लेकिन रियल में इसके भी बहुत फायदे हे ! आज की इस पोस्ट में,हम आपको चुने के कुछ फायदे बताएँगे जो आपको हैरान कर देंगे !


'Lime is nectar' will be surprised by its medicinal properties

* चूना एक टुकडा छोटे से मिट्टी के बर्तन मे डालकर पानी से भर दे , चूना गलकर नीचे और पानी ऊपर होगा ! वही एक चम्मच पानी किसी भी खाने की वस्तु के साथ लेना है ! 50 के उम्र के बाद कोई कैल्शियम की दवा शरीर मे जल्दी नही घुलती चूना तुरन्त घुल व पच जाता है …




* जैसे किसी को पीलिया हो जाये माने जॉन्डिस उसकी सबसे अच्छी दवा है चूना ;गेहूँ के दाने के बराबर चूना गन्ने के रस में मिलाकर पिलाने से बहुत जल्दी पीलिया ठीक कर देता है ।




* ये ही चूना नपुंसकता की सबसे अच्छी दवा है -अगर किसी के शुक्राणु नही बनता उसको अगर गन्ने के रस के साथ चूना पिलाया जाये तो साल डेढ़ साल में भरपूर शुक्राणु बनने लगेंगे; और जिन माताओं के शरीर में अन्डे नही बनते उनकी बहुत अच्छी दवा है ये चूना ।




* बिद्यार्थीओ के लिए चूना बहुत अच्छा है जो लम्बाई बढाता है ..




* गेहूँ के दाने के बराबर चूना रोज दही में मिला के खाना चाहिए, दही नही है तो दाल में मिला के खाओ, दाल नही है तो पानी में मिला के पियो – इससे लम्बाई बढने के साथ स्मरण शक्ति भी बहुत अच्छा होता है ।




* जिन बच्चों की बुद्धि कम काम करती है मतिमंद बच्चे उनकी सबसे अच्छी दवा है चूना ..जो बच्चे बुद्धि से कम है, दिमाग देर में काम करते है, देर में सोचते है हर चीज उनकी स्लो है उन सभी बच्चे को चूना खिलाने से अच्छे हो जायेंगे।




* बहनों को अपने मासिक धर्म के समय अगर कुछ भी तकलीफ होती हो तो उसका सबसे अच्छी दवा है चूना । हमारे घर में जो माताएं है जिनकी उम्र पचास वर्ष हो गयी और उनका मासिक धर्म बंध हुआ उनकी सबसे अच्छी दवा है चूना..




* गेहूँ के दाने के बराबर चूना हर दिन खाना दाल में, लस्सी में, नही तो पानी में घोल के पीना । जब कोई माँ गर्भावस्था में है तो चूना रोज खाना चाहिए क्योंकि गर्भवती माँ को सबसे ज्यादा केल्शियम की जरुरत होती है और चूना केल्शियम का सबसे बड़ा भंडार है । गर्भवती माँ को चूना खिलाना चाहिए ..अनार के रस में – अनार का रस एक कप और चूना गेहूँ के दाने के बराबर ये मिलाके रोज पिलाइए नौ महीने तक लगातार दीजिये..तो चार फायदे होंगे –




पहला फायदा :– माँ को बच्चे के जनम के समय कोई तकलीफ नही होगी और नॉर्मल डीलिवरी होगा,




दूसरा :- बच्चा जो पैदा होगा वो बहुत हृष्ट पुष्ट और तंदुरुस्त होगा ,




तीसरा फ़ायदा :- बच्चा जिन्दगी में जल्दी बीमार नही पड़ता जिसकी माँ ने चूना खाया ,




चौथा सबसे बड़ा लाभ :- बच्चा बहुत होशियार होता है बहुत Intelligent और Brilliant होता है उसका IQ बहुत अच्छा होता है ।




चूना घुटने का दर्द ठीक करता है , कमर का दर्द ठीक करता है ,कंधे का दर्द ठीक करता है,

एक खतरनाक बीमारी है Spondylitis वो चूने से ठीक होता है ।

कई बार हमारे रीढ़की हड्डी में जो मनके होते है उसमे दुरी बढ़ जाती है Gap आ जाता है – ये चूना ही ठीक करता है

उसको; रीड़ की हड्डी की सब बीमारिया चूने से ठीक होता है । अगर आपकी हड्डी टूट जाये तो टूटी हुई हड्डी को जोड़ने की ताकत सबसे ज्यादा चूने में है । चूना खाइए सुबह को खाली पेट ।

मुंह में ठंडा गरम पानी लगता है तो चूना खाओ बिलकुल ठीक हो जाता है ,

मुंह में अगर छाले हो गए है तो चूने का पानी पियो तुरन्त ठीक हो जाता है ।

शरीर में जब खून कम हो जाये तो चूना जरुर लेना चाहिए , एनीमिया है खून की कमी है उसकी सबसे अच्छी दवा है ये चूना , चूना पीते रहो गन्ने के रस में , या संतरे के रस में नही तो सबसे अच्छा है अनार के रस में – अनार के रस में चूना पिए खून बहुत बढता है , बहुत जल्दी खून बनता है – एक कप अनार का रस गेहूँ के दाने के बराबर चूना सुबह खाली पेट ।

घुटने में घिसाव आ गया और डॉक्टर कहे के घुटना बदल दो तो भी जरुरत नही चूना खाते रहिये और हरसिंगार के पत्ते का काढ़ा खाइए घुटने बहुत अच्छे काम करेंगे ।

दिल्ली में रेप आरोपी की पत्नी के साथ दो युवकों ने किया गैंगरेप

दिल्ली में रेप आरोपी की पत्नी के साथ दो युवकों ने किया गैंगरेप

rape accused's wife Gangraped by two youth in uttam nagar of delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहने वाली एक महिला ने दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। मामला सामने आने पर पुलिस पीड़िता के कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। अभी इस केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है। साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक के एक पुलिस अधिकारी ने बताया 35 वर्षीय पीड़ित महिला मोहन गार्डन एरिया की रहने वाली है। सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसने पीसीआर कॉल कर सूचना दी कि दो युवकों ने उसके साथ रेप किया है।




इस घटना को एक खाली प्लॉट में अंजाम दिया गया, उस वक्त वह कहीं से घर लौट रही थी। यह पता चलते ही पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया।




उसके कपड़े को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जांच में पाया कि पिछले माह ही पीड़िता के पति पर भी रेप केस दर्ज हुआ था।

बांग्लादेश में बड़े सूफी गुरु फरहद हुसैन और उनकी नाबालिग बेटी की हत्या

बांग्लादेश में बड़े सूफी गुरु फरहद हुसैन और उनकी नाबालिग बेटी की हत्या
बांग्लादेश में बड़े सूफी गुरु फरहद हुसैन और उनकी नाबालिग बेटी की हत्या

ढाका: बांग्लादेश में बड़े सूफी गुरु फरहद हुसैन चौधरी और उनकी गोद ली हुई नाबालिग बेटी की हत्या कर दी गई है. अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि हत्या किसने और क्यों की.

घटना राजधानी ढाका से 350 किलोमीटर दूर दिनाजपुर जिले की है. हथियारबंद लोगों ने गोली मारने के बाद दोनों का गला भी काट दिया. कुछ साल पहले तक चौधरी मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के स्थानीय नेता थे. वो राजनीति छोड़कर सूफी संत बन गए थे और एक दरगाह के प्रमुख थे.

बांग्लादेश में आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी लेने के लिए अलकायदा और आईएस में होड़ रहती है लेकिन अभी तक किसी ने कोई दावा नहीं किया है.



परिजनों का मानना है कि हत्या के पीछे धार्मिक कारण नहीं होंगे. उनके मुताबिक वो एक सदाचारी थे और संभव है कुछ लोगों को उनके धार्मिक कार्य पसंद ना हों. हत्या के पीछे कोई करीबी शख्स भी हो सकता है. जांच से सारे रहस्य खुल जाएंगे.

बांग्लादेश में धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों, बुद्धिजीवियों और विदेशियों पर हमले बढ़े हैं. पिछले साल ढाका के एक कैफे में आईएस ने 22 लोगों की हत्या कर दी गई थी.