सोमवार, 13 मार्च 2017

जयपुर।15 वर्षीय नाबालिग लड़की से चार लोगों ने किया दुष्कर्म, फेंका कुएं में





जयपुर।15 वर्षीय नाबालिग लड़की से चार लोगों ने किया दुष्कर्म, फेंका कुएं में


जयपुर के पावटा में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ चार लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। बालिका जब शौच के लिए गई थी तब चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इतना ही नहीं आरोपियों ने दुष्कर्म करने के बाद नाबालिग से मारपीट कर उसे कुंए में फेंक दिया।




चिख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने नाबालिग को कुंए से बाहर निकाला। कुंए में गिरने से बालिका के कान कटा, पांव में चोटें आई है। उंचाई से गिरने के कारण नाबालिग का हाथ में भी फेक्चर हो गया है। ऐसे में पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने पर नाबालिग अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची।

ग्राम पाछूडाला की इस घटना पर पुलिसवालों ने पीडि़ता के साथ अमान्य व्यवहार करते हुए पीडि़ता को परिजनों के साथ ही इलाज कराने भेजा अस्पताल भेज दिया।




नाबालिग पीडि़ता 9वीं क्लास की छात्रा है। वो गांव में अपनी मां के साथ रहती है। पीडि़ता के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते है और अपने परिवार का पेट पालते है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी क्रेश्वर पर काम करते है और लड़की के ताऊ के मकान पर ही मकान पर ही किराये पर रहते थे।

सादुलपुर।शर्मनाक! होलिका दहन के बाद बेटे ने लोहे के सरिये से ताबड़तोड़ वार कर पिता को मार डाला



सादुलपुर।शर्मनाक! होलिका दहन के बाद बेटे ने लोहे के सरिये से ताबड़तोड़ वार कर पिता को मार डाला
शर्मनाक! होलिका दहन के बाद बेटे ने लोहे के सरिये से ताबड़तोड़ वार कर पिता को मार डाला

हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव खबरपुरा में बीती रात्रि को बेटे ने अपने पिता और मां पर लोहे के सरिये से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसमें पिता की मौके पर ही मौत ही गई और मां घायल हो गई। गम्भीर हालत में चिकित्सकों ने हिसार रेफर किया हैं।




हमीरवास थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि खबरपूरा निवासी आरोपित विकास कुमार ने बीती रात्रि को आठ बजे लगभग अपने पिता चन्द्रभान तथा मां संतोष पर सरियों से हमला कर मारपीट शुरू कर दी। जिसके कारण पिता चन्द्रभान की मौत हो गई और मां संतोष गम्भीर रूप से घायल हो गई।




शोर शराबा करने पर आरोपित फरार हो गया तथा परिवार के लोगो ने घायल संतोष को सरकारी अस्पताल पहुंचाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना का मौका निरीक्षण किया तथा मृतक के शव को सरकारी अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया।




थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित ने वर्ष 2010 में अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया था जिसके बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गयी थी।

गोवा : राज्यपाल ने मनोहर पर्रिकर को दिया सरकार बनाने का न्योता, 15 दिन में बहुमत साबित करने को कहा

गोवा : राज्यपाल ने मनोहर पर्रिकर को दिया सरकार बनाने का न्योता, 15 दिन में बहुमत साबित करने को कहा


पणजी/नई दिल्‍ली: गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने भाजपा नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सरकार बनाने का न्‍योता दिया है. पर्रिकर ने रविवार को ही राज्‍यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्‍यपाल ने शपथग्रहण के बाद 15 दिनों के भीतर पर्रिकर को बहुमत साबित करने को कहा है.

गोवा : राज्यपाल ने मनोहर पर्रिकर को दिया सरकार बनाने का न्योता, 15 दिन में बहुमत साबित करने को कहा


गौरतलब है कि पर्रिकर ने फिलहाल रक्षामंत्री के पद से इस्‍तीफा नहीं दिया है और शपथग्रहण की तारीख तय होने के बाद वो यह पद छोड़ेंगे. पहले मीडिया में ऐसी खबरें आई कि पर्रिकर ने रक्षामंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया है लेकिन बाद में नितिन गडकरी ने स्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए बताया कि शपथग्रहण की तारीख तय होने के बाद ही पर्रिकर रक्षामंत्री का पद छोड़ेंगे.




केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड ने उनसे कहा कि अगर मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री बनें तो वो समर्थन देने को तैयार हैं. मैंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष गोवा के विधायकों की बात रखी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और संसदीय बोर्ड से चर्चा की. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पर्रिकर ने कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी, वह उन्हें मान्य होगा और अगर गोवा में उनकी जरूरत है तो वह रक्षा मंत्री का पद छोड़ देंगे. गडकरी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड ने मुझे उचित निर्णय लेने का अधिकार दिया था. जब मैं 21 विधायकों के समर्थन के प्रति आश्वस्त हो गया तब राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने दावा पेश किया गया. पर्रिकर शपथ ग्रहण की तारीख तय होने पर रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देंगे.




रविवार शाम गोवा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में पर्रिकर को मुख्‍यमंत्री बनाने के फैसले पर मुहर लगी. पर्रिकर ने राज्‍यपाल से मुलाकात कर गोवा में सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है. पर्रिकर ने 21 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. विधायकों के समर्थन का पत्र लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ पर्रिकर राजभवन पहुंचे.




गौरतलब है कि बीजेपी को समर्थन देने के लिए तैयार महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) ने शर्त रखी थी कि अगर मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्‍यमंत्री बनाया जाएगा तभी वो समर्थन देगी.




MGP के नेता सुधीर ढवलीकर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा था कि वे बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए तभी समर्थन दे सकते हैं जब रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाए. MGP के 3 विधायक चुनकर आए हैं. ढवलीकर गोवा में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को ख़त लिखकर अपनी बात स्पष्ट कर दी थी.




गोवा में बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए 9 विधायकों की जरूरत है. ऐसे में अपने पुराने सहयोगी MGP का मिलता समर्थन नकारने का मतलब होगा कि बीजेपी सत्ता की दौड़ से दूर हो जाए. ढवलीकर के मनोहर पर्रिकर और बीजेपी से बरकरार रिश्तों में खटास तब आयी जब लक्ष्मीकांत पार्सेकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया. पार्सेकर द्वारा MGP के मंत्रियों के ख़िलाफ़ दिए बयान के बाद MGP ने BJP सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद MGP ने शिवसेना और गोवा सुरक्षा मंच के साथ गठजोड़ कर बीजेपी को चुनौती दी. इस गठबंधन की 3 सीट पर ही जीत हुई है. उनके समर्थन से बीजेपी 13 से 16 तक तो पहुंच जाएगी.




MGP के अलावा गोवा फॉरवर्ड भी मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व को लेकर सकारात्मक है. इस गुट के पास भी 3 विधायकों का संख्याबल है. गुट के नेता विजय सरदेसाई ने गोवा में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के मुकाबले पर्रिकर अच्छे व्यक्ति हैं. कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड के उम्मीदवारों को प्रताड़ित किया है. ऐसे में कांग्रेस को समर्थन देना कैसे मुमकिन होगा? गोवा फॉरवर्ड के भी समर्थन से बीजेपी बहुमत के और करीब पहुंच जाएगी और उसके पास 19 विधायकों का समर्थन हो सकता है.




गोवा में अब 3 निर्दलीय विधायक हैं. इनमें रोहन खंवटे, गोविन्द गावड़े और प्रसाद गांवकर शामिल हैं. इनके रुख पर सबकी नजरें टिकी हैं. इनमें से सेव गोवा फ्रंट के प्रसाद गांवकर को बीजेपी ने समर्थन दे कर चुनाव में उतारा है और जिससे बीजेपी गठबंधन का आंकड़ा 20 तक पहुंच रहा है. जबकि बाकी बचे 2 निर्दलीयों में से रोहन खंवटे पर कांग्रेस ने अपना दांव लगाया है. गोवा प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि रोहन खंवटे की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात हो चुकी है और वे कांग्रेस के साथ रहेंगे. हालांकि, रोहन खंवटे और एनसीपी के 1-1 विधायक के समर्थन के बाद भी बीजेपी गठबंधन के मुकाबले कांग्रेस गठबंधन 1 विधायक पीछे है.




ऐसे में, अगर बीजेपी को गोवा में सरकार बनानी है तो, केंद्रीय मंत्रीमंडल में फेरबदल कर, मनोहर पर्रिकर को रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी से मुक्त करना होगा. साथ में उन्हें 6 महीने के भीतर गोवा विधानसभा का सदस्य बनाना होगा. जिसके लिए वर्तमान विधायक का इस्तीफ़ा जरूरी है. कुल मिलाकर, गोवा में अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी को काफ़ी सियासी पापड़ बेलने होंगे.

दिल्ली : फ्लैट में महिला से पांच लोगों ने किया कथित गैंगरेप, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदी



 
दिल्ली : फ्लैट में महिला से पांच लोगों ने किया कथित गैंगरेप, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदीदिल्ली : फ्लैट में महिला से पांच लोगों ने किया कथित गैंगरेप, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदीप्रतीकात्मक चित्रनई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को पांच लोगों ने एक महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसमें से एक महिला का परिचित भी था. महिला ने बचने के लिए पहली मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी. संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने बताया कि यह घटना 5:30 बजे सुबह पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में हुई.


उन्होंने बताया कि महिला के मुताबिक उससे फ्लैट में पांच लोगों ने दुष्कर्म किया. महिला ने कहा कि फ्लैट में वह दोस्त के साथ आई थी, जो आरोपियों में शामिल था.

पीड़ित ने बताया, 'आरोपी ने अपने चार अन्य दोस्तों के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उसने विरोध किया और पहली मंजिल की बालकनी से कूद कर भागने की कोशिश की.'
यादव ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने पांडवनगर पुलिस स्टेशन में फोन किया था कि एक इमारत की पहली मंजिल से कूद कर एक महिला घायल हो गई है. पीड़ित को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके पैर में मामूली चोटे आईं थीं. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक नोएडा में कॉल सेंटर में काम करता है और दूसरा एक निजी फर्म में.




हालांकि, यादव ने कहा कि पुलिस पीड़िता के बयान को सत्यापित करने की कोशिश कर रही है जो पहली नजर में विरोधाभाषी पाया गया है और यह भी पाया गया कि महिला कुछ अनैतिक गतिविधियों में भी शामिल थी. उन्होंने कहा कि जांच जारी है.

बीएसपी विधायक के पुत्र ने खुद को मारी गोली, गोली मारने से पहले लिखा फेसबुक पर पोस्ट

बीएसपी विधायक के पुत्र ने खुद को मारी गोली, गोली मारने से पहले लिखा फेसबुक पर पोस्ट


अंबेडकरनगर: पूर्व मंत्री व कटेहरी से निर्वाचित बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के विधायक लालजी वर्मा के इकलौते बेटे विकास वर्मा ने रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया. फेसबुक पर विकास द्वारा की गई अंतिम पोस्ट ने घटना को लेकर सवाल खड़ा किया है, जिसमें उसने जिंदगी से ऊब कर आत्महत्या करने की बात की है. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.


बीएसपी विधायक के पुत्र ने खुद को मारी गोली, गोली मारने से पहले लिखा फेसबुक पर पोस्ट

अकबरपुर थाना क्षेत्र के बनगांव स्थित लालजी वर्मा के आवास पर विकास वर्मा (करीब 38 वर्ष) को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी. घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, गोली दायें कान के अंदर लगी जो अंदर में ही फंस गई. फिलहाल विकास की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.




जिस समय की घटना बताई गई है उसके कुछ देर पहले विकास ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें कहा था कि वह बीमारी से ऊब चुका है और अब जीना नहीं चाहता.




विकास ने अपने फेसबुक पोस्ट पर होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, ''मुझे किसी से कोई गिलाशिकवा नहीं है और जानता हूँ आप सभी मुझे बहुत चाहते हैं और मैं भी आप सभी से बहुत प्यार करता हूँ मगर स्वास्थ्य खराब होने के कारण ना किसी से मिल पाता हूँ यहाँ तक की फोन भी अक्सर रिसीव नहीं कर पाता ,बहुत कमजोर हो गया हूँ कभी जीवन में ऐसी जिंदगी की कल्पना नही की थी एक दो दिन या महीने की बात होती किसी तरह जी लेता लेकिन रोज रोज मर के जीने के बजाय एक बार मर जाना उचित समझता हूँ ,कोई गलती हुई किसी के प्रति तो माफी चाहता हूँ.''