गुरुवार, 9 मार्च 2017

बाड़मेंर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर निजी चिकित्सक भी दे रहे सेवाए :-डॉ सोनी

बाड़मेंर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर  निजी चिकित्सक भी दे रहे सेवाए  :-डॉ सोनी



बाड़मेर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के जरिये गर्भवती व प्रसूता महिलाओ
को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐ उपलब्ध करवा रहा है। गुरुवार को विभाग द्वारा
जिले के प्रत्येक  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक  स्वास्थ्य
केन्द्र, एवं जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक अभियान के तौर
पर महिलाओ को स्वास्थ्य सुविधाऐ उपलब्ध करवाई गई | सीएमएचओ डॉ. हेमराज
सोनी ने बताया कि इस अभियान में बाड़मेर के निजी चिकित्सक भी महिलाओ को
गुणवता युक्त प्रसव पूर्व स्वास्थ्य सेवाऐ निशुल्क प्रदान कर रहे है | डॉ
सोनी ने बताया की जिले में डॉ स्नेहल कटूड़ीया, डॉ विजय खंडेलवाल, डॉ मेघा
वैष्णव, डॉ टीना मंगल, डॉ महेश राठोड़ निजी चिकित्सको ने इस अभियान में
निशुल्क सेवाए नियमित रूप से दे रहे है |

जिला कर्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने बताया की गुरुवार को आयोजित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जिले के 112 चिकित्सा संस्थानों पर
मनाया गया, इस अभियान के तहत 1436 गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य सेवाओ से
लाभान्वित किया गया | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की इस अभियान
के तहत जिले में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनीयो एवं महिला स्वास्थ्य
कार्यकर्त्ता ने गर्भवती महिलाओ को चिकित्सको की सलाह एवं आवश्यक जाँच
हेतु चिकित्सा संस्थान पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |

अपील :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी ने बताया
की जिले में कार्यरत निजी महिला रोग विशेषज्ञ इस अभियान से जुड़कर सभी
गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य सेवाए प्रदान कर स्वस्थ समाज के निर्माण में
अपना सहयोग प्रदान करे |

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने डीएनपी क्षेत्र की वाशिंदों के लिए विशेष पैकेज की मांग

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने डीएनपी क्षेत्र की वाशिंदों के लिए विशेष पैकेज की मांग

शिव विधायक ने कहा कि सरकार ने बजट में डीएनपी क्षेत्र में गोडावण सरंक्षण के लिए 10 करोड़ के बजट की घोषणा की है। उन्होनें कहा कि पर्यायवरणीय संतुलन के लिए वे सरकार की इस घोषणा का स्वागत करते है, लेकिन उन्होनें डीएनपी क्षेत्र के वाशिंदों को मुलभूत सुविधाए उपलब्ध करवानें की लिए नियमोें के शिथिलिता और विशेष पैकेज की मांग की। 

इसके अलावा बाड़मेर की पेयजल परियोजनाओं के लिए बजट की मांग करते हुए शिव विधायक ने कहा कि रेगिस्तान इलाकें में पीने का पानी का गंभीर संकट है और सरकार को इस अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करना चाहिए। शिव विधायक ने सभी पंचायतों में पशु उप स्वास्थ्य चिकित्सा केन्द्र खोले जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए उनके विधानसभा क्षेत्र के गडरारोड में उच्च श्रेणी का पशु चिकित्सालय खोलने की मांग की। 

बाजरे के बीज को भी मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना में शामिल करने की मांग की मानवेन्द्र ने



बाजरे के बीज को भी मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना में शामिल करने की मांग की मानवेन्द्र ने



शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने राज्य बजट में मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह योजनों प्रदेश के किसानों को लाभान्वित करेगी। शिव विधायक ने इस योजना में पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख खाधान्न बाजरे के बीज को भी शामिल करने की मांग की।





बाड़मेर धार्मिक स्थानों को जनसंख्या के बजाय जनभावनाओं के आधार पर सड़कों से जोड़ेःमानवेन्द्र



बाड़मेर धार्मिक स्थानों को जनसंख्या के बजाय जनभावनाओं के आधार पर सड़कों से जोड़ेःमानवेन्द्र



विधानसभा में बोलते हुए शिव विधायक ने धार्मिक स्थानों पर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जनसंख्या को आधार बनाने के बजाय जनभावनाओं से जोड़कर देखने का सुझाव दिया। सिंह ने कहा कि सामान्यतः धार्मिक स्थानों पर जनसंख्या घनत्व कम रहता है, ऐसे में यह स्थान सड़क मार्ग से वंचित रह जाते है और लोगों को वहां आने-जाने में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

राजस्थान बजट में बाड़मेर-जैसमेलर जिलों के लिए सड़कों की घोषणा का स्वागत करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने सुझाव दिया कि धार्मिक स्थानों को सड़क से जोड़ने में जनसंख्या के बजाय जनभावनाओं को महत्व देने से लोगों को सहुलियत रहेगी। उन्होनें कहा कि बाड़मेर में राणी भटियाणी माता मंदिर, जैसलमेर में जोगीदास धाम जैसे ऐसे कई स्थान है जहां हजारों श्रद्धालु आते है, लेकिन सड़क मार्ग के अभाव में उन्हे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होनें कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र शिव के गागरिया में एक मजार है, जिस पर दोनों जिलों के हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग आते है। उन्होनें कहा कि सरकार उनके सुझाव पर गौर कर यदि ऐसे स्थानों को जनसंख्या के बजाय जनभावनाओं के आधार पर सड़क सुविधा मुहैया करवाएगी तो लोगों को सहुलियत मिलेगी।


बाड़मेर जवानों की घरेलु समस्याओं के लिए खुले समाधान केन्द्र ..मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर  जवानों की घरेलु समस्याओं के लिए खुले समाधान केन्द्र ..मानवेन्द्रसिंह
शिव विधायक ने विधानसभा में उठाई मांग, कहा देशभर के विभिन्न इलाकों में सरहद पर तैनात राजस्थान के जवानों की समस्याओं के लिए जयपुर में मिले समाधान केन्द्र की सुविधा

बाड़मेर। सीमावर्ती शिव विधानसभा से विधायक मानवेन्द्रसिंह ने गुरूवार को विधानसभा में देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात जवानों की घरेलु और सार्वजनिक जीवन की समस्याओं का जिक्र करते हुए उनके लिए जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में एक विशेष समाधान केन्द्र खोलने की मांग की। मानवेन्द्रसिंह ने गुरूवार को विधानसभा में आय-व्यय 2006-17 पर वाद-विवाद प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान सरकार का पक्ष रखते हुए यह बात कही।

शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि बदलते दौर के साथ अब परिस्थितियां भी बदल गयी है। उन्होनें कहा कि सीमा पर तैनात जवानों को देश की जिम्मेदारी के साथ ही घर, परिवार और समाज की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ती है। उन्होनें कहा कि प्रदेश के कई जिलों के जवान देश के अलग-अलग इलाकों में अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा कर रहे है। मानवेन्द्र ने कहा कि कई बार इन जवानों के सामने घर-परिवार, गांव की समस्या खड़ी हो जाती है, लेकिन सीमा पर तैनात होने के कारण उनका अपने घर-परिवार तक तत्काल पहुंच पाना संभव नहीं हो पाता।
उन्होनें कहा कि पहले कपंनी कमाण्डर की चिठ्ठी पर संबधित जिलों के जिला कलेक्टर ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते थे, लेकिन अब तो सेना के बड़े से बड़े अधिकारी की चिठ्ठी को अधिकारी कोई महत्व नहीं देते।

मानवेन्द्र ने कहा कि सरकार को प्रदेशभर के जवानों, जो सरहद पर देश की सेवा कर रहे है, उनकी पीड़ा को समझते हुए उनके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में एक समाधान केन्द्र खोला जाना चाहिए, जहां से उनकी घरेलु और सार्वजनिक जीवन की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके।