शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

बालोतरा.बाड़मेर पुलिस की यह चौकी कई महीनों से पड़ी हैं बंद



बालोतरा.बाड़मेर पुलिस की यह चौकी कई महीनों से पड़ी हैं बंद
बाड़मेर पुलिस की यह चौकी कई महीनों से पड़ी हैं बंद
पांच वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत मुख्यालय अजीत में खोली गई पुलिस चौकी पांच माह से ताले में कैद है। इससे चार ग्राम पंचायतों के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को चोरी, मारपीट, दुघर्टना आदि पर 18 से 20 किमी दूर समदड़ी थाना जाना पड़ता है।

ग्रामीणों की मांग पर अजीत में 2011 में सरकार ने पुलिस चौकी स्वीकृत की थी। ग्राम पंचायत के मुख्य बाजार में एक सार्वजनिक भवन में पुलिस चौकी शुरू की गई। ग्रामीणों ने जनसहयोग से गैस चूल्हा,पलंग, बिस्तर,टीवी सहित अन्य जरूरत की सामग्री पुलिस जवानों को उपलब्ध करवाई। लेकिन पांच माह से पुलिस चौकी बंद करने से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ गई हैं।

पुलिस से जुड़े कार्यों के लिए ग्राम पंचायत अजीत, खेजडिय़ाली, रामपुरा, भलरों का बाड़ा व इनसे जुड़े गांवों के ग्रामीणों को 18 से 20 किमी दूर समदड़ी पुलिस थाना जाना होता है। किसी भी घटना पर समदड़ी से देरी से पुलिस पहुंचने तक वे स्वयं को अरक्षित महसूस करते हंै। गश्त अभाव में रात्रि में चोरियों का डर भी सताता है। ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों व सक्षम पुलिस अधिकारियों को समस्या से अवगत करवा बंद पुलिस चौकी खुलवाने व स्टॉफ नियुक्त करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ भी नहीं मिला है।

-अजीत में पुलिस चौकी से सुविधा मिल रही थी। चोरी-मारपीट आदि घटनाओं पर तुरंत पुलिस सहायता मिलती। बंद चौकी पर अब इंतजार करना पड़ता है।- सवाई सिंह बालावत, चिरडिय़ा

-क्षेत्र की आबादी में बढ़ोतरी के साथ अपराध भी बढ़े हंै। अजीत में पुलिस चौकी खुलने पर राहत महसूस कर रहे थे। चौकी बंद होने से आमजन अरक्षित महसूस कर रहा है।- धन्नराज चौधरी, पूर्व उप प्रधान

-जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से पैरवी करने पर पुलिस चौकी स्वीकृत की थी। इस पर क्षेत्र में घटित घटनाओं पर तुरंत पुलिस की मदद मिलती। जिला पुलिस अधीक्षक बंद चौकी में तुरंत स्टॉफ नियुक्त करें। - अमृत लाल भंसाली

-रामपुरा, मियों का बाड़ा आदि गांवों से समदड़ी 18 से 20 किमी दूर है। यहां घटना पर पुलिस को पहुंचने में अधिक समय लगता है। पुलिस चौकी पुन: शुरू करें। - मंजू देवी, सरपंच अजीत

कोटा.'चीता' ने साथियों में बांट दिया था एक लाख का इनाम

video: 'चीता' ने साथियों में बांट दिया था एक लाख का इनाम





कोटा.'चीता' ने साथियों में बांट दिया था एक लाख का इनाम
कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन कुमार चीता की हालत में सुधार जारी है। संक्रमण की संभावना कम होने के साथ ही बुखार उतरने के बाद एम्स ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सक अब उन्हें वेंटिलेटर से हटाने की तैयारी में जुटे है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी चीता के माता पिता से मिलने कोटा स्थित उनके घर पहुंचे।




चेतन कुमार चीता के भाई प्रवीण ने बताया कि शुक्रवार उनका बुखार कम हुआ। घटना के बाद से ही उनके शरीर का तापमान 102 डिग्री से 100 डिग्री के बीच बना हुआ था, लेकिन अब वह सामान्य तापमान 99 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। एम्स ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सकों ने गुरुवार को उनका वेंटिलेटर हटाया था, लेकिन सांस लेने में दिक्कत होने पर दोबारा जीवन रक्षक उपकरण लगा दिए गए। हालांकि चिकित्सकों ने जल्द ही वेंटिलेटर हटाने की बात कही है। चीता की सेहत में सुधार होने के साथ ही खाने में दिया जा रहा तरल पदार्थ भी बढ़ा दिया गया है। अब उन्हें रोज 3.5 लीटर तरल पदार्थ दिया जा रहा है। साथ ही शरीर के अंग भी काम करने लगे हैं।




भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे घर

वहीं दूसरी ओर चीता के लिए दुआओं का दौर जारी है। शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष उनके कोटा स्थित आवास पर पहुंचे। जहां माता पिता से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। परनामी ने चीता की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि चीता जैसे बहादुर बेटों की बजह से ही देश का सिर हमेशा दुनिया में ऊंचा रहता है। इस दौरान विधायक संदीप शर्मा भी उनके साथ रहे।

बांट दी थी इनामी राशि

चेतन कुमार चीता जितने जांबाज थे उतने ही दरियादिल भी थे। उनकी तैनाती जहां भी रही साथी सैनिकों का ख्याल रखना उनकी प्राथमिकता बन जाती। चीता की पोस्टिंग तीन महीने पहले ही कश्मीर में हुई थी, लेकिन इस छोटे से वक्त में ही उन्होंने आतंकियों के हौसले पस्त कर दिए थे। आलम यह था कि चीता की सजगता से देश को दहलादेने वाली कई आतंकी कोशिशों को उन्होंने नाकाम कर दिया था। उनकी बहादुरी और आतंकियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही से खुश होकर सरकार ने जनवरी में उन्हें एक लाख रुपए का इनाम दिया था। चेतन के पिता रामगोपाल चीता बताते हैं कि इस इनामी राशि को खुद इस्तेमाल करने के बजाय उनके बेटे ने अपने साथियों में बांट दिया।


 

श्रीगंगानगर/ जैतसर.दो सप्ताह से नहीं मिल रहे पति पत्नी, चिंता के चक्कर में लगा दिया रिश्तेदारो ने धरना

Video: दो सप्ताह से नहीं मिल रहे पति पत्नी, चिंता के चक्कर में लगा दिया रिश्तेदारो ने धरना


श्रीगंगानगर/ जैतसर.दो सप्ताह से नहीं मिल रहे पति पत्नी, चिंता के चक्कर में लगा दिया रिश्तेदारो ने धरना
जैतसर पुलिस थानांतर्गत गांव तेरह एसडी से करीब दो महीने पूर्व लापता हुए दंपति शकुंतला देवी एवं उसके पति श्योप्रकाश मेघवाल की तलाश करने की मांग को लेकर परिजनों व ग्रामीणों की ओर से दिया जा रहा धरना शनिवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।

धरने पर बैठे लापता दंपति के परिजन महावीर मेघवाल, रायसिंहनगर सहकारी भूमि विकास बैंक के चैयरमैन राकेश ठोलिया, घड़साना कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाशि सिहाग, बसपा नेता डूंगरराम गेदर, अमित कल्याणा, माकपा जिला सचिव श्योपतराम मेघवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दोपहर को पुलिस थाने का घेराव किया।

बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ व उग्र होते माहौल को देखकर स्थानीय थाना पुलिस की ओर से पुलिस थाना के प्रवेशद्वार पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता लगा दिया गया। पुलिस थाने के समक्ष हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पुलिसकर्मिकों की कार्यशैली के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया।

अपने पिता को पीट पीट कर पहुंचा दिया अस्पताल, पूरा घर का सामान कर दिया स्वाह, क्या हुआ ऐसा

वक्ताओं ने कहा कि शकुंतला एवं उसके पति श्योप्रकाश मेघवाल को घर से लापता हुए दो महीने से अधिक समय बीत चुका है। पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है एवं लापता दंपति की तलाश करने में परिजनों का सहयोग नहीं कर रही है। पुलिस थाने का घेराव करने की जानकारी मिलने पर सीओ सूरतगढ़ ओनाड सिंह भी जैतसर पुलिस थाने पहुंचे एवं थानाधिकारी से मामले की जानकारी ली।

जोधपुर देह व्यापार की आरोपी युवतियां व युवक जेल में



जोधपुर देह व्यापार की आरोपी युवतियां व युवक जेल में
देह व्यापार की आरोपी युवतियां व युवक जेल में

पाल रोड पर शांति नगर कॉलोनी स्थित किराए के मकान में केटरिंग की आड़ में देह व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार चार युवतियों व दो युवकों को अदालत ने शनिवार को जेल भिजवा दिया।

थानाधिकारी जब्बर सिंह के अनुसार प्रकरण में आरोपी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दमदम हवाई अड्डे के पास निवासी माया अंदा, मुर्शिदिबाद निवासी रूखसाना, काकुरनगर में सिमरपुर निवासी लता उर्फ सीमा खान व कोलकाता में बरगा निवासी सुहाना खातून तथा सहयोगी देचू थानान्तर्गत गुमानपुरा निवासी चंदन सिंह व जैसलमेर के सांकड़ा थानान्तर्गत लूर्णा निवासी कंवराज सिंह को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।

वहीं, युवतियों को देह व्यापार के लिए जोधपुर लाने वाले मध्यस्थ बिश्वजीत दत्ता का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं लग पाया। वह मौके से भाग निकला था।

गौरतलब है कि पुलिस ने शुक्रवार शाम कॉलोनी में शुभम केटरिंग नामक मकान में दबिश देकर देह व्यापार का भण्डोफोड़ किया था। चार युवतियों व देह व्यापार में मदद करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि बिश्वजीत फरार हे गया था।

पाकिस्तान की दुल्हन बनी भारत की यह लड़की, मौसी के लड़के से की शादी

पाकिस्तान की दुल्हन बनी भारत की यह लड़की, मौसी के लड़के से की शादी

पाकिस्तान की दुल्हन बनी भारत की यह लड़की,  मौसी के लड़के से की शादी
जोधपुर. कहते हैं आपका जीवन साथी वही होगा जो आपकी किस्मत में लिखा होगा। या ऊपर वाले ने जिसके साथ आपकी पहले से जोड़ी बनाई होगी, वही हमारा लाइफ पार्टनर होगा। चाहे वह किसी दूसरे देश में ही क्यों न हो वो आपको ज़रुर मिलेगा। यह भी कहते हैं अगर प्यार सच्चा हो तो उन्हें मिलने से कोई नहीं रोक सकता है। मौसी के लड़के की दुल्हन बनी यह लड़की....




- जोधपुर की वाजिद पाकिस्तान के मेहताब की दुल्हन बनकर शुक्रवार को यहां से विदा हो गई।

- सिवाचीगेट निवासी सागर खान की 18 वर्षीय वाजिद की शादी पाकिस्तान में रह रही मौसी के लड़के मेहताब से दो महीने पहले जोधपुर में हुई थी।

- इसके लिए पाकिस्तान से 10 लोग यहां आए थे। शुक्रवार को थार एक्सप्रेस से जब उसकी विदाई हुई तो भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर माहौल भावपूर्ण हो गया।