पाली PALI: सरकारी क्वार्टर के बाथरूम में पड़ा मिला महिला जेईएन शव, जानिये क्या हुआशहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के आईटीआई रोड स्थित डिस्कॉम के सरकारी क्वार्टर में मंगलवार दोपहर को महिला जेईएन का शव पड़ा मिला। पुलिस की उपस्थिति में क्वार्टर का दरवाजा तोड़ कर शव अस्पताल पहुंचाया गया।डिस्कॉम के पाली कार्यालय में कार्यरत करौली हाल पाली निवासी जेईएन पारूल (26) पुत्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा आईटीआई रोड स्थित डिस्कॉम के सरकारी क्वार्टर में रहती थी। इनके घर काम करने वाली महिला मंगलवार को क्वार्टर पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार घंटी बजाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला तो महिला ने खिड़की से झांक कर देखा तो जेईएन पारूल बाथरूम में पड़ी थी। जिस पर उन्होंने आस-पास रहने वाले लोगों को जानकारी दी। सूचना पर औद्योगिक थाने की सब इंस्पेक्टर अनु चौधरी, हड़मत हाड़ा मौके पर पहुंचे। उनकी उपस्थिति में दरवाजा तोड़ उन्हें तुरंत बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के साथ काम करने वालों ने बताया कि वह बी.पी. व माइग्रेन की समस्या से पीडि़त थी।
चित्तौडग़ढ़।नाबालिग को खाैफनाक काम के लिए किया मजबूर, धरा गया आराेेपित
शंभूपुरा पुलिस ने नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
थाना प्रभारी गजसिंह ने बताया कि सेमलिया में 17 फरवरी को एक लड़की की जहरीला पदार्थ खाने से तबीयत बिगडऩे के बाद अस्पताल ले जाने से पहले ही मौत हो गई थी। मामले में आरोपित शंभूपुरा क्षेत्र के जालमपुरा निवासी सुनील पुत्र डालचंद जाट को पकड़ा।
सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने के आदेश हुए। आरोपित सुनील नाबालिग लड़की को काफी समय से परेशान कर रहा था तथा शादी के लिए दबाव बना रहा था। परेशान होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
बीकानेर.वाहन चोरी के मामलों में वांछित श्रवण सिंह सोढ़ा पिस्तौल सहित गिरफ्तारसदर थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में वांछित श्रवण सिंह सोढ़ा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पिस्तौल बरामद हुई है। एसआई शंकरलाल, एफसी श्रीभगवान और मदनलाल की टीम ने सोढ़ा को श्रीगंगानगर चौराहा के पास दबोचा। तलाशी में उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने सोढ़ा के खिलाफ आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज किया है।सोढ़ा मूलत: बज्जू थाना क्षेत्र के बदली गांव का रहने वाला है। वाहन चोरी के आठ मामलों में पुलिस को इसकी तलाश थी।
कोटा.चालान काटने पर भड़के विधायक चन्द्रकांता मेघवाल के पति, सीआई को चांटा जड़ाकोटा . एक ओर भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के चुनावों में सत्ताधारी दल की गुंडागर्दी को चुनावी मुद्दा बना रही है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान के कोटा शहर में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर गुंडगर्दी की। भाजपा कार्यकर्ता हेलमेट ना लगाने वालों का चालान काट रहे पुलिस कर्मियों का विरोध करने थाने तक जा पहुंचे। सीआई श्रीराम शर्मा ने जब समझाइश की कोशिश की तो रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति नरेंद्र मेघवाल ने उन्हें चांटा जड़ दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस कर्मियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठियां फटकारी तो भाजपाइयों ने थाने पर पथराव कर दिया।महावीर नगर पुलिस सोमवार शाम को घटोत्कच चौराहे पर वाहनों की जांच कर रही थी। जो लोग हेलमेट लगाए बिना जा रहे थे, उनका चालान काटा जा रहा था। पुलिस की यह कार्रवाई भाजपाइयों को खासी नागवार गुजरी और वह रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल के पति नरेंद्र मेघवाल की अगुवाई में विरोध जताने मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों के चालान काटने से मना करने पर यह लोग महावीर नगर थाने पहुंच गए। जहां सीआई श्रीराम शर्मा और विधायक पति के बीच नौंकझौंक हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि विधायक पति ने सीआई को थप्पड़ जड़ दिया।हालात बिगड़ते देख मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भाजपाइयों पर लाठियां फटकारनी शुरू कर दी। जिससे गुस्साए लोगों ने पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी कर दी। बलवा कर रहे लोगों को पुलिस कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।विधायक के पहुंचते ही बढ़ा बवाललाठीचार्ज और पत्थरबाजी की जानकारी मिलते ही रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल सैकड़ों समर्थकों के साथ थाने पहुंच गई। वहीं माहौल विगड़ता देख पुलिस अधिकारियों ने मौके पर आरएसी की टुकड़ी बुला ली। दोनों पक्षों के बीच समझाइश होने की बजाय विवाद और बढ़ गया।
दातारामगढ़ शर्मनाक : होटल में मना रहे थे रंगरेलियां, ऐसी स्थिति में थे प्रेमीयुगल कि पुलिस को भी आ गई शर्ममुखबिर की सूचना पर कस्बे के एक होटल में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली कि श्याम होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। एसआई रामकिशोर की अगुवाई में होटल में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने जब होटल मैनेजर विमल शर्मा से रजिस्टर मांगा गया तो मैनेजर ने उनसे अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं मैनेजर ने पुलिस के साथ हाथापाई की कोशिश भी की। होटल के कमरों की तलाशी की ली गई तो वहां तीन युवक व तीन युवतियों को संदिग्ध हालत में धर दबोचा गया। थाने में युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पकड़े गए युवकों में बीरबलराम, जितेन्द्र, मुकेश जाट हैं। इन्हें संदेहास्पद जवाब देने पर शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही होटल मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।