मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

वसुंधरा बोलीं, मैंने बेटे दुष्यंत को भी कह दिया, गड़बड़ की तो छोडूंगी नहीं, मैंने भ्रष्टाचारियों को अंदर कराया

वसुंधरा बोलीं, मैंने बेटे दुष्यंत को भी कह दिया, गड़बड़ की तो छोडूंगी नहीं, मैंने भ्रष्टाचारियों को अंदर कराया

वसुंधरा बोलीं, मैंने बेटे दुष्यंत को भी कह दिया, गड़बड़ की तो छोडूंगी नहीं, मैंने भ्रष्टाचारियों को अंदर कराया
जयपुर। बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने के बाद किसानों का सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात का सिलसिला दूसरे दिन भी चला। इस मौके पर सीएम राजे ने बिजली की दरों से लेकर कांग्रेस सरकार, भ्रष्टाचार, भाई-बंधुत्व, विकास, गांव-कौशल विकास समेत तमाम मुद्दों पर बात की। मुलाकात की। यूं किया किसानों को संबोधित...




- किसानों से वसुंधरा राजे ने कहा, राज करने के लिए तो आपने हमें इस सीट पर बैठाया नहीं। काम करने के लिए बैठाया है।

- अगर आपकी बात में सच्चाई है तो हम खड़े हो जाएंगे। आपके लिए लड़ाई लड़ेंगे।

- जब हम एक ही रास्ते पर चलेंगे तो आपकी बात सुनेंगे क्यों नहीं। आपकी बात सुनना हमारी जिम्मेदारी है।

- यदि मैं आपकी बात नहीं सुनूं तो मुझे इस सीट पर बैठने का कोई अधिकार नहीं।

- जो भी होगा न्यायपूर्वक होगा। अन्याय नहीं होने देंगे।

कांग्रेस पर कटाक्ष






- वसुंधरा राजे ने कांग्रेस की पूर्व सरकार पर जमकर कटाक्ष किए।

- बिजली के मुद्दे से बात कांग्रेस सरकार को घेरने तक लेकर गईं।

- बोलीं- मेरे दोस्त जो हाउस में बैठते हैं कांग्रेस के सदस्य। उन्होंने बिजली की दरों को लेकर सोचा होगा कि अच्छा है सरकार को कुचलने का मौका मिलेगा।

- लेकिन मैं बता दूं कि जो जनता को ईश्वर मानता है वो सही रास्ते पर चलता है।

- हमने पिछली सरकार के दौरान पांच साल में कोई काम नहीं छोड़ा।

- तब बिजली के तार डालकर लाइन डाली। आपकी दिक्कतें खत्म कीं।

- दूसरे लोग आए, उन्होंने उन्हीं को रगड़-रगड़ कर काम लिया, नया कुछ किया नहीं।

- अब इतना पीछे कर दिया कि उसे एक दिन में ठीक करना संभव नहीं।

- मैंने बिजली ठीक कराने के लिए काम किया है।

- कुछ वक्त लगेगा, लेकिन बिजली कंपनियों को घाटे से उबारते हुए सारा काम किया जा रहा है।

- लाइंस को ठीक करने का काम हमें करना होगा। इसके लिए 80 हजार करोड़ रुपए का कर्ज होगा।

- घर बनाते हो तो समय लगता है। क्या एक दिन में सब कुछ ठीक हो जाएगा? जो रगड़-रगड़ कर सामान छोड़ रखा है वो क्या एक दिन में हो जाएगा। उसमें समय लगेगा।

- हम गांवों में गए, शहरों में समय बिताया। लोगों को समझने की कोशिश की।

- जो यह सोचता है कि इनके सामने जादू का डंडा है, वो सपना है। कुछ मेहनत करते हैं कुछ नहीं करते।

- हम मेहनत करते हैं। यदि आप सब हमारा साथ दोगे तो फिर दौड़ने का समय आएगा।

पहले की गलतियां अब नहीं दोहराऊंगी

- सीएम ने कहा, जो गलतियां पहले कार्यकाल में हुई थीं वो अब नहीं होंगी।

- मैंने बेटे दुष्यंत को कहा, तुमने अगर गड़बड़ की तो मैं तुम्हें नहीं छोडूंगी।

- हमने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए क्या-क्या नहीं किया है। ऐसे लोगों को जेल भेजा है।

- इसलिए गाड़ी पटरी पर आ रही है। आएगी।

- हमारा और आपका विश्वास का रिश्ता है। हमने पहले भी वोट के लिए झूठ के वादे नहीं किए थे। अब भी नहीं कर रहे।

प्राइम मेंबर बने तो 303 रु. महीने में चलेगा Jio न्यू ईयर ऑफर, वॉइस काल-रोमिंग फ्री

प्राइम मेंबर बने तो 303 रु. महीने में चलेगा Jio न्यू ईयर ऑफर, वॉइस काल-रोमिंग फ्री

jio new plan
मुंबई. मुकेश अंबानी ने मंगलवार को रिलायंस जियो को लेकर अहम एलान किए। उन्होंने कहा- "1 अप्रैल से जियो टैरिफ प्लान शुरू किया जाएगा। लेकिन वॉइस कॉल और रोमिंग फ्री ही रहेगी। हम 1 मार्च से अपने कस्टमर्स के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप स्कीम ला रहे हैं। मेंबरशिप के तहत यूजर्स को एक और साल के लिए न्यू ईयर ऑफर मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को हर महीने 303 रु. चुकाने होंगे।" यानी 1 अप्रैल से प्राइम मेंबर्स को रोज 10 रु. रोज के खर्च पर एक साल तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। 8 सवाल-जवाब में जानें, जियो यूजर्स को अब किस तरह का फायदा होगा...



Q: पुराने और नए ऑफर में क्या फर्क है?

A: जियो न्यू ईयर ऑफर में मौजूदा कस्टमर्स को 31 मार्च तक इंटरनेट डाटा के साथ वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, रोमिंग फ्री है। लेकिन 1 अप्रैल से 99 रुपए वन टाइम पे कर प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी और हर महीने डाटा यूज के लिए 303 रु. देने होंगे। यानी आपको पहले महीने में 402 ( 99+ 303) रुपए देने होंगे। इसके बाद हर महीने आपके 303 रुपए लगेंगे।

Q: नया टैरिफ प्लान कब से लागू होगा?

A: 1 अप्रैल से शुरू होगा।

Q: प्राइम मेंबरशिप और जियो न्यू ईयर ऑफर में क्या फर्क है?

A: प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद आपका 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर मार्च 2018 तक के लिए बढ़ा दिया जाएगा। बता दें कि रिलायंस जियो ने दिसंबर में 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर लॉन्च किया था। इसमें एलान किया था कि नए-पुराने यूजर्स को 31 मार्च तक 4G इंटरनेट के साथ वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, फ्री रोमिंग मिलेगी।

Q: प्राइम मेंबरशिप कौन ले पाएगा?

A: यह मेंबरशिप मौजूदा 10 करोड़ जियो कस्टमर्स और 31 मार्च 2017 तक जियो से जुड़ने वाले नए यूजर्स ही ले पाएंगे।

Q: जियो की प्राइम मेंबरशिप स्कीम क्या है और कब से लागू होगी?

A:1 मार्च से जियो की प्राइम मेंबरशिप लॉन्च की जाएगी। उन्हें एक और साल के लिए न्यू ईयर ऑफर यानी फ्री सर्विस मिलेगी।

Q: प्राइम मेंबरशिप स्कीम को आप कैसे ले सकते हैं?

A:माइ जियो ऐप, वेबसाइट या फिर स्टोर के जरिए यह मेंबरशिप ली जा सकती है। जियो प्राइम मेंबर्स को वक्त-वक्त पर नए ऑफर्स मिलते रहेंगे।

Q: जियो मेंबरशिप स्कीम कब तक रहेगी?

A:31 मार्च, 2018।

Q: और क्या फायदा मिलेगा?

A: प्राइम मेंबर्स को 10,000 रुपए के सालाना वैल्यू वाली डिजिटल कॉन्टेंट की मेंबरशिप 31 मार्च 2018 तक फ्री मिलेगी।

मुकेश अंबानी की जियो के बारे में 6 बड़ी बातें

1# 170 दिन यानी 6 महीने से वक्त में जियो ने 10 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स जोड़े। इस लिहाज से हर सेकंड में 7 कस्टमर्स जुड़े।




2# हर महीने जियो यूजर्स ने 100 करोड़ गीगाबाइट्स डाटा यूज किया है। यह हर दिन 3.3 करोड़ जीबी से ज्यादा है।




3# जियो से हर मिनट 2 करोड़ वॉइस कॉल किए गए।




4# बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स से 20% ज्यादा डाटा देंगे।




5# किसी भी दूसरे ऑपरेटर्स की तुलना में हमारे पास दोगुने 4G बेस स्टेशंस हैं।




6# रिलायंस अब तक जियो प्रोजेक्ट में 20 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट कर चुका है।

मुकेश की स्पीच के बाद एयरटेल-आइडिया के शेयर गिरे

- मुकेश की जियो के नए प्लान्स को लेकर दी गई स्पीच के बाद कई नामी कंपनियों के शेयर गिर गए।

- एयरटेल के शेयर में जहां 2.2% तो आइडिया के शेयर में 1.1% की गिरावट देखी गई।

- हालांकि थोड़ी देर बाद आइडिया का शेयर 0.41% का उछाल लेकर संभला।

हनुमानगढ़. गला घोटकर की थी साथी की हत्या, पुलिस ने धर-दबोचा



हनुमानगढ़. गला घोटकर की थी साथी की हत्या, पुलिस ने धर-दबोचा
गला घोटकर की थी साथी की हत्या, पुलिस ने धर-दबोचा

करीब पंद्रह दिन पहले टाउन में टिब्बी रोड पर खेत में हत्या कर फेंके गए पेंटर के शव के प्रकरण का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। हत्या के आरोप में पुलिस ने श्यामदास उर्फ घंटनदास (28) निवासी वार्ड 33 को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित भी मृतक लालाराम (25) पुत्र लक्ष्मीदास निवासी वार्ड 35 के साथ पेंटर का काम करता था। हत्या के दिन दोनों जनों ने एक साथ शराब पी। इसके बाद टिब्बी रोड पर खेत में चले गए। शराब के नशे में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों में हाथापाई हुई। तैश में आकर श्यामलाल उर्फ घंटनदास ने लालाराम का गला घोंट मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपित को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।


पुलिस के अनुसार मृतक और हत्या आरोपित के समलैंगिक संबंधों की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मृतक लालाराम की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वहीं आरोपित श्यामलाल की पत्नी का कुछ समय पहले देहांत हो गया था। हत्या के असल वजह का पता तो जांच पूरी होने पर चलेगा। गौरतलब है कि तीन फरवरी को टिब्बी रोड पर रेलवे ट्रेक के दूसरी तरफ स्थित खेत के मालिक देवेंद्र मील ने पुलिस को सूचना दी थी कि अज्ञात का शव सरसों की खेत में पड़ा है। मौके पर पहुंच मुआयना किया तो मृतक के मुंह से खून निकल रहा था। मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके। बाद में मृतक की पहचान लालाराम (25) पुत्र लक्ष्मीदास निवासी वार्ड 35 के रूप में हुई। वह पेंटर का कार्य करता था। पुलिस ने चार फरवरी को पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।







टाउन थाना प्रभारी अनवर खान के अनुसार जिस आरोपित को गिरफ्तार किया गया है, वह हत्या के बाद से गिलटी महसूस कर रहा था। कामकाज भी उसने छोड़ दिया था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस उसकी निगरानी करने लगी। मंगलवार को उसे पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया, इसमें आरोपित ने वारदात कबूल कर ली।

सादुलपुर पति ने ही पत्नी पर दर्ज कराया चोरी का मामला



सादुलपुर पति ने ही पत्नी पर दर्ज कराया चोरी का मामला
पति ने ही पत्नी पर दर्ज कराया चोरी का मामला

पति ने पत्नी के खिलाफ सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले जाने का आरोप लगाकर सोमवार को मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि सेऊवा निवासी मनोज ने मामला दर्ज कराया कि उसकी पत्नी रेखा को 18 नवंबर 2015 को ओजटू झुंझुनूं निवासी पवन स्वामी बहला-फुसलाकर भगा ले गया।




दो फरवरी 2017 को तुलसीराम स्वामी, सुरेन्द्र, मीरा उसके घर आए। उन्होंने पत्नी को वापस लाने के लिए दो लाख रुपए की मांग की। मना किया तो आरोपितों ने सोने-चांदी के गहने मांगे। इसके लिए भी मना किया तो उन्होंने देख लेने एवं मामला दर्ज करवाने की धमकी दी। 15 फरवरी को उसकी पत्नी घर पहुंच गई।




इसी बीच आरोपित घर पहुंचकर पैसे की मांग की। 19 फरवरी की रात को आरोपी पवन, ओम, विक्रम निवासी महलाणा के साथ मिलीभगत कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, उसकी मां के गहने तथा 20 हजार रुपए नकद चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रायपुर।चार बच्चों को लेकर पत्नी गई मायका, पीछे पति फंदे पर झूला



रायपुर।चार बच्चों को लेकर पत्नी गई मायका, पीछे पति फंदे पर झूला
क्षेत्र के उमरी गांव में चार बच्चों के पिता ने रविवार को मकान में ही फंदे पर झूलकर ईहलीला समाप्त कर ली। घटना के समय मृतक की पत्नी चार बच्चों को लेकर पीहर गई हुई थी। रायपुर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


थानाप्रभारी खीवराज गुर्जर के अनुसार उमरी निवासी जगदीश दमामी (35) दोपहर में मकान में अकेला था। उसने कमरे में छत पर लगे कडे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन दिन पूर्व ही मृतक की पत्नी चार बच्चों को लेकर पीहर गई थी। शाम तक घर का दरवाजा नहीं खुलने और चहल-पहल नजर नहीं आने पर पडोसियों को संदेह हुआ। अंदर दरवाजा बंद होने से लोगों ने आवाज भी लगाई।







सूचना पडोसियों ने पत्नी और अन्य परिजनों को दी। परिजन वहां पहुंचे। सूचना पर रायपुर पुलिस भी आ गई। दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो जगदीश कमरे में कडे पर लटका मिला। पुलिस के अनुसार जगदीश नशे आदी था। पिछले तीन-चार माह से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता कर रही है।