जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने तेजमालता में सुनीं ग्रामीणों की परिवेदनाएंसाजीतो की ढाणी प्राथमिक विद्यालय को सोमवार को मिलेगी भूमि की सौगात जैसलमेर, 04 फरवरी/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई चैपाल में तेजमालता वांषिदों के लिए बहुत लाभदायी रही जहां कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण हुआ वहीं साजीतो की ढाणी राजकीय प्राथमिक विद्यालय को सोमवार को भूमि का असली हक मिल जायेगा। यहीं नहीं इसके साथ गिरधरसिंह की घरेलू मीटर रीडिंग जहां विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा सही कर दिया गया वहीं भोजराजसिंह को 5 दिन में बिजली मीटर मिल जाएगा। रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह, तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई,सरपंच तेजमालता खींमाराम, उपसरपंच पृथ्वीसिंह भाटी, समाजसेवी दिनेषपालसिंह भाटी, आसूराम के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।20 दिवस में विद्युत पोल लगेंगें रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणों ने पुराने ढीले तारों व क्षतिग्रस्त पोल को सही कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। उन्होंनंे विद्युत विभाग के अधिकारी से जानकारी ली तो बताया कि 20 दिवस में तेजमालता में नये विद्युत पोल लगाकर ढीले तार सही कर दिये जायेगें वहीं जो ढाणियां विद्युतीकरण से वंचित रही है उनको पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विद्युत योजना के द्वितीय चरण में लिया जाकर उनको भी विद्युत कनेक्षन से जोड दिया जाएगा।पेयजल आपूर्ति सुधारें जिला कलक्टर ने ग्रामीणों द्वारा पानी की बताई गई समस्या के संबंध में जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिये कि वे पेयजल आपूर्ति में सुधार लावें। इस संबंध में अधिषाषी अभियंता ने बताया कि एक माह में साजीतो की ढाणी में नलकूप खोदकर चालू करा दिया जाएगा। इसके साथ ही बताया कि जोगीदास गांव में नई जी.एल.आर. की स्वीकृति ले ली है। मार्च तक इसका निर्माण करा दिया जाएगा।विद्यालय में टेªक बनाने का ले प्रस्ताव रात्रि चैपाल में आसूराम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कराने व विद्यालय में 1600 मीटर टेªक का निर्माण कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने सरपंच को पक्के टेªक का प्रस्ताव महानरेगा में लेकर उसकी स्वीकृति कराने के निर्देष दिये।मेघवालों के वास में खोले आंगनवाडी केन्द्र रात्रि चैपाल में रेषमाराम ने मेघवालों के वास में नई आंगनवाडी खोलने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। जिला कलक्टर शर्मा ने महिला एंव बाल विकास को निर्देष दिये कि वे सोमवार को इसकी जांच नियमों में आने पर आंगनवाडी स्वीकृति के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के निर्देष दिये।बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का लिया संकल्प जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों को अपने बेटी की तरह बेटियांे को बचाने व उनको उच्च षिक्षा अर्जित कराने की सीख दी एवं बताया कि जैसलमेर में पुरूष व महिला का अनुपात 1000 के पीछे 852 है जो चिंतनीय एवं समाज के लिए घातक है। जिला कलक्टर की सीख पर सरपंच खीमाराम के साथ ही सभी ग्रामीणों ने एक ही स्वर में कंकल्प लिया कि वे अपनी बेटियों को पढायेगें एंव उनको सुरक्षित करने में पूर्ण सहयोग करेंगें।शौचालयों का करे उपयोग जिला कलक्टर ने तेजमालता में शौचालय निर्माण की जानकारी ली तो विकास अधिकारी ने बताया कि यह पंचायत ओडीएफ की श्रैणी में चयनित हो गई है। इस पर जिला कलक्टर ने सभी को बधाई दी एवं कहा कि वे शौचालय का नियमित उपयोग कर स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देंवें।15 दिवस में हो समस्याओं का निराकरण जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि रात्रि चैपाल में प्रस्तुत की जाने वाली समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करावंे। उन्होंनें कहा कि 15 दिवस में विभाग स्तर पर निराकरण योग्य समस्या का हर हाल में निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत पहुंचावें।योजनाओं का उठाएं लाभ रात्रि चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने सरकार की फ्लेगषिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं उनका भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया। चैपाल का संचालन सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा ने किया। समाजसेवी दिनेषपालसिंह व सरपंच ने तेजमालता में रात्रि चैपाल रखने पर जिला प्रषासन का आभार जताया।----000----
जालोर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष रविवार को जालोर व भीनमाल आयेगेंजालोर 4 फरवरी - राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रकाश टाटिया रविवार को जालोर आयंेगे तथा स्थानीय सर्किट हाउस में सिलिकोसिस बीमारी के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर के साथ बैठक के उपरान्त भीनमाल के लिए प्रस्थान करेगें। जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रकाश टाटिया 5 फरवरी रविवार को प्रातः 8.00 बजे जोधपुर से रवाना होकर 10.30 बजे जालोर पहुचेगे तथा स्थानीय सर्किट हाउस में सिलिकोसिस बीमारी के सम्बन्ध में बैठक लेगें तथा आंशिक ठहराव के बाद दोपहर 1.00 बजे भीनमाल के लिए प्रस्थान करेगे तथा भीनमाल से संायकाल 5.30 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगें। ----000---
जोधपुर 22 मामालों के आरोपी हिस्ट्रीशीटर समीर को राजपासा में भेजा जेलशहर में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। यहां शनिवार को राजपासा में हिस्ट्रीशीटर समीर उर्फ पिंटिया पुत्र सिराजुद्दीन को निरुद्ध कर सेंट्रल जेल भेजा गया है। लायकान मोहल्ला रहवासी समीर के खिलाफ 22 मामले दर्ज हैं। 2 मामलों में उसे सजा हो रखी है। 4 में राजीनामा और शेष मामले कोर्ट में अंडर ट्रायल हैं। सदर कोतवाली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। समीर सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसपर जानलेवा हमले करने और अवैध हथियार रखने आदि मामले दर्ज हैं। एक आरोप में उसे 30 साल की सजा हो रखी है और एक अन्य में जुर्माना।पुलिस उपायुक्त पूर्व के निर्देश पर सदर कोतवाल थानाधिकारी इंद्रसिंह ने इस आरोपी को हिरासत में लिया और राजपासा के तहत जेल में बंद किया। जानकारी के अनुसार समीर लियाकत हुसैन गैंग में था। लेकिन लियाकत हुसैन भी राजपासा में जेल में है।
जोधपुर इस बेरहम मां ने अपने ही बच्चों की एफडी का ब्याज हड़पा, धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तारघरेलू कलह तथा विवाद से परेशान होकर पुत्र के आत्महत्या करने के बाद वृद्ध दादा-दादी ने पोते तथा पोती के लिए दो-दो लाख रुपए की एफडी करवाई, ताकि उनका लालन-पालन व पढ़ाई आसानी से हो सके, लेकिन बहू ने एफडी की ब्याज राशि बच्चों पर खर्च ही नहीं की। पांच माह की जांच के बाद शुक्रवार को प्रतापनगर थाना पुलिस ने मां को ब्याज की राशि हड़प करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।उप निरीक्षक हरिसिंह के अनुसार बलदेव नगर निवासी शकुन्तला पत्नी कैलाशचन्द भण्डारी ने गत वर्ष सितम्बर में पुत्रवधू यशोदा पत्नी स्व. मनीष माहेश्वरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। पांच महीने की जांच में महिला पर लगे आरोप सही साबित हुए। एेसे में पुलिस ने शुक्रवार को नागौरी गेट के अंदर जालोरियों का बास निवासी यशोदा माहेश्वरी (28) को गिरफ्तार कर लिया। उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उधर, महिला के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने बगैर नोटिस दिए गिरफ्तार किया है।इस बहू की हैं दो-दो सास, एक अनूठे रिश्ते की कहानी है 'एक विवाह एेसा भी'प्रताडऩा की एफआईआर पर करवाई थी एफडीपुलिस का कहना है कि शकुन्तला के पुत्र मनीष माहेश्वरी की शादी जालोरियों का बास निवासी यशोदा से हुई थी। दोनों के एक पुत्र व पुत्री है। पुत्र 12 वर्ष तथा पुत्री 9 वर्ष की हो चुकी है। वर्ष 2013 में मनीष ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद यशोदा ससुराल छोड़कर पीहर में रहने लग गई। उसने सास व ससुर पर प्रताडि़त करने का मामला दर्ज करवा दिया। पुत्र के निधन से पहले ही टूट चुके वृद्ध दम्पती घबरा गए। उन्होंने अपने पोते व पोती के भरण-पोषण के लिए दो-दो लाख रुपए की एफडीआर करवा दी। यशोदा एफडीआर की नॉमिनी थी।बस की चपेट से गिरी वृद्धा के पांव के ऊपर से निकला टायर, गुस्साए लोगों ने फोड़े कांचआरोप : भरण-पोषण न कर ब्याज राशि खर्च कीगत वर्ष सितम्बर में शकुन्तला ने पुत्रवधू यशोदा पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि बच्चों के भरण पोषण के लिए उसने दो-दो लाख रुपए की एफडीआर करवाई थी, लेकिन बच्चों की मां ने न तो भरण पोषण किया और न ही एफडीआर से मिलने वाले ब्याज की राशि बच्चों पर खर्च की। यह राशि उसने हड़प ली।
नई दिल्ली।खुशखबरी : BSNL ने लॉन्च किए नए ऑफर, 36 रुपए में आपको मिलेगा 1GB डेटा
रिलायंस जिओ से मिल रही चुनौती के बाद दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की तरह सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी अपने 3G इंटरनेट डेटा प्लान में की कीमतों में भारी कटौती की है। जिसके बाद कंपनी अब एक स्पेशल पैक के साथ 1GB 3जी डेटा मात्र 36 रुपए में दे रही है। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि उसने मार्केट में उपलब्ध अपने वर्तमान स्पेशल टैरिफ वाउचर पर 4 गुना ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है।
इसके तहत अब बीएसएनएल के ग्राहकों को 291 रुपए के प्लान में 4 गुना अधिक यानी की 8जीबी डेटा मिलेगा। तो वहीं आपको बता दें कि ऑफर से पहले इस प्लान में केवल 2जीबी डेटा ही मिलता था। इसके साथ ही कंपनी 78 रुपए के प्लान में भी 2GB डेटा देगी। कंपनी ने कहा कि ऑफर के बाद बीएसएनएल अपने ग्राहकों को मात्र 36 रुपए में 1GB डेटा दे रही ही है जो फिलहाल मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ते प्लान में से एक है।
बीएसएनएल के कन्ज्यूमर मोबिलिटी के बोर्ड डायरेक्टर आरके मित्तल ने कहा कि हम अपने भी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को सस्ती मोबाइल सेवाएं दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही बताया कि ऑफर 6 फरवरी, 2017 से पूरे भारत में लागू होगा। गौरतलब है कि रिलायंस जिओ अपने ग्राहकों को 31 मार्च 2017 तक मुफ्त में 4जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवा रही है। जहां ग्राहकों हर दिन 1GB इंटरनेट डेटा फ्री में मिलता है। तो बाकी दूसरी कंपनियां 50 रुपए में 1GB डेटा मुहैया करा रही है।
फिक्स लाइन ब्रॉडबैंड के मामले में 9.95 मिलियन ग्राहकों के साथ BSNL अभी नंबर वन पर है। लेकिन मोबाइल ब्रॉडबैंड में अभी यह कंपनी 20.39 मिलियन ग्राहकों के साथ पांचवे स्थान पर है।