मंगलवार, 31 जनवरी 2017

चूरू अवैध शराबसेभरीपिकअपजप्त, दोगिरफ्तार



चूरू अवैध शराबसेभरीपिकअपजप्त, दोगिरफ्तार

चूरू थानाधिकारीपुलिसथानाभालेरीश्रीश्यामसिंह मय राजेन्द्र सिंह एएसआई, श्रीराजुसिंह एचसी 98, धर्मेन्द्रकुमार कानि.1024, राजेन्द्रकुमार कानि.1137 जीपसरकारीडीआरसुभाषचन्द्रमुताबिकमुखबीर की ईतलापर धमेरीरोडभालेरीमेंनाकाबंदी की गईतोदौरानेनाकाबंदी एक पीकअप धमेरी की तरफसेआतीदिखाईदीजिसको एसएचओ मय मुलाजमानो ने पिकअपको रुकवाया वा पिकअप के नम्बरत्श्र10ळ।8794 थेजिसमेंड्राईवरसाईडबैठेव्यक्तिकानाम पता पूछातोउसनेअपनानामनरेन्द्रपुत्र हरलालजातिजाटउम्र 24 सालनिवासीअभयपुराथानातारानगरजिलाचुरु व पासमेंबैठेव्यक्तिकानाम पता पुछातोउसनेअपनानामराजवीरपुत्र अर्जुनरामजातिजाटउम्र 22 सालनिवासीदुधवाखाराकोहोनाबताया । गाड़ीमें देखागयातोगते के कार्टनोसेभरीहुईहैजिसकेबारेमेंपुछागयातोड्राईवरसाईडमेंबैठेव्यक्ति ने बतायाकिपिकअपमेंअंग्रेजीहरियाणा शराबहैउक्तपीकअपकोचैककियागयातोअंग्रेजी शराबरोयलस्टेग के 13 कार्टन व 5 कार्टनमेकडोलविस्की न.1 व 9 कार्टनसीनेचर , 7 कार्टनट।ज् 69, 7 कार्टनपासपोर्टसकोच, 7 कार्टनमेकडोल रम, 5 कार्टनरोयलचलेन्जर, 3 कार्टन एन्टीकुटी, 4 कार्टनबलेन्डरप्राईड, इसप्रकारकुल 60 कार्टनथेसभीहरियाणानिर्मीत शराब के कार्टनथे । उक्तमुलजिमानसेइतनीभारीमात्रा में शराबअपनेकब्जेमें रखना व परीवहनकरनेबाबतलाईसेन्स व परमीट के बारेमेंपुछातोअपनेपास नही होनाबताया । इसप्रकार शक्सनरेन्द्र व राजवीर द्वाराइतनीभारीमात्रा में शराबअपनेपास रखना व परिवहनकरना धारा19ध्54 त्म्ग् ।ब्ज् के खिलाफवर्जीपायाजानेपरसमस्त शराब की 60 कार्टनोकोकब्जापुलिसमेंलियाजाकरमुलजिमान 1.नरेन्द्र पुत्र हरलालजातिजाटउम्र 24 सालनिवासीअभयपुराथानातारानगरजिलाचुरु 2. राजवीरपुत्र अर्जुनरामजातिजाटउम्र 22 सालनिवासीदुधवाखाराकोगिरफतारकियागया व पीकअप न. त्श्र10ळ।8794 कोकब्जापुलिसमेंलीगई।

बाड़मेर मालखाना मेंजब्त डोडापोस्त का निस्तारण



बाड़मेर मालखाना मेंजब्त डोडापोस्त का निस्तारण
बाड़मेर जिले के मालखाना में जब्तमाल के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 31.01.17 को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता मेंगठित कमेटी द्वारा पुलिस थाना बायतू के प्रकरण संख्या 50/05 मेंजब्तसुदा 42 किलोडोडापोस्तकोपुलिसफायरिंगरेंजमेंजलाकरनष्टकियाजाकरनिस्तारणकियागया

जैसलमेर पूर्व महारावल बृजराज सिंह के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज।।जांच जारी।*

जैसलमेर पूर्व महारावल बृजराज सिंह के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज।।जांच जारी।*


जैसलमेर जैसलमेर के पूर्व महारावल बृजराज सिंह पुत्र रूगनाथ सिंह के खिलाफ जैसलमेर कोतवाली में भा द सं 341 और 323 धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।।मुकदमा दीनदयाल तंवर पुत्र उदय सिंह ने बृजराज सिंह केसोमवार खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कि वो सोमवार दोपहर बाद मंदिर पैलेस यु आई टी चेयरमेन जीतेन्द्र सिंह के यहाँ लेखा का काम करने पिछले गेट से जा रहे थे इसी दौरान बृजराज सिंह शराब पिए हुए आये उन्होंने मुझे  पास बुलाया तथा मेरे साथ मारपीट की तथा गाली गलोच की।इस घटना के दौरान दलपत सिंह मौजूद थे।पुलिस थाना कोतवाली में उक्त मामले दर्ज कर जाँच आरम्भ की गयी।।

बायतू(बाड़मेर) मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर ने



बायतू(बाड़मेर) मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया कलेक्टर ने
बाड़मेर बायतु में खेमा बाबा मन्दिर के प्रस्तावित सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन मुस्तैद हुआ ,आज जिला कलेक्टर मौका स्थल पर पहुँच तैयारियों का जायजा लिया ,उनके साथ पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगल भ मौजूद थे

कलेक्टर एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी अरणेश्वर में मौजूद

सभा स्थल,हेलीपेड सहित तमाम तैयारियो का लिया जायजा,

सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा रहेगी कड़ी,

बायतु विधायक कैलाश चौधरी,भाजपा जिला महामन्त्री बालाराम मूढ़ सहित पदाधिकारी मौजूद

जैसलमेर सेटेलाईट फोन के साथ पकड़ा गया विदेशी नागरिक, चार भारतीय नागरिक भी हिरासत में

सेटेलाईट फोन के साथ पकड़ा गया विदेशी नागरिक, चार भारतीय नागरिक भी हिरासत में 



जैसलमेर। भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में सेटेलाईट फोन का उपयोग करते हुए एक विदेषी नागरिक को हिरासत में लिया गया है। सम क्षेत्र में अरब के रहने वाले विदेषी नागरिक के साथ ही उसके चार भारतीय साथियों के सम पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सम क्षेत्र में एक रिसोर्ट पर सेटेलाईट फोन का उपयोग करने वाले सालेह नसीर को पकडा है। सम पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसके साथ रहने वले चार भारतीय नागरिकों को भी हिरासत में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में अरब के रहने वाले सालेह नसीर ने स्वयं को अरब के प्रिंस का पीए बताया है तथा आगामी दिनों में अरब के प्रिंस की जैसलमेर विजिट को देखने के लिए जैसलमेर आने की बात कही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए विदेषी नागरिक ने अरब देष में बातचीत के लिए सेटेलाईट फोन का उपयोग किया था तथा सुरक्षा व गुप्तचर एजेसिंयों की सूचना के बाद सम क्षेत्र से उसे हिरासत में ले लिया गया। वहीं आज विदेषी नागरिक सहित चारों भारतीय को पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया तथा आज विभिन्न सुरक्षा एजेसियां सभी से पूछताछ करेगी। समूचे घटनाक्रम में इतना साफ है कि अरब से जैसलमेर पहुंचने के बीच सेटेलाईट फोन को लेकर किसी भी सुरक्षा एजेंसियों को आखिर भनक क्यों नहीं पडी। इसके अलावा विदेषी नागरिक का कहना है कि उसने अंजाने में सेटेलाईट फोन का उपयोग लिया है। एयरपोर्ट पर जांच के दौरान भी सेटेलाईट फोन को लेकर किसी भी एजेंसी ने कोई पूछताछ नहीं की।