समदड़ी । बडा हादसा टला , अचानक आया इंजन , लोगो रेल्वे ट्रैक पर सेल्फ़ी लेने मस्त ,
समदड़ी । मरूगंगा लूणी नदी में करीब सात वर्षो के बाद पानी की आवक होने के बाद क्षेत्र के लोगो में खुशी का आलम है। नदी में पानी आने से समदड़ी इलाके में रसातल में जा चुके भूगर्भ को मदद मिलेगी वहीँ नदी में पानी आने के बाद लोग नदी के किनारे पिकनिक मनाने निकल पड़े है। समदड़ी कस्बे के निकट और बामसीन गांव में लोग रेल के पुल के पास में नदी में पानी को देखने के लिए एकत्रित हो रहे है। नदी को पास से देखने और सेल्फ़ी लेने के चक्कर में कोई हादसा भी हो सकता है। हालांकि प्रसाशन ने नदी के पास नहीं जाने के चेतावनी जारी की है पर चेतावनी का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। मोके पर प्रसाशन के नुमाइंदे भी नहीं है। जब हमने ग्रामीणों से बातचीत की तो उन्होंने बताया की सभी रूट मार्ग बन्द होने के कारण ये ट्रैक के सहारे इधर उधर जाते हे।और खुसी के आगे उनको अपनी जान की भी परवाह नही है। BNT टीम जब रिपोर्टिंग करके वापस आ रही थी कि तभी ट्रैक पर अचानक इंजन आ गया जिससे जो युवा सेल्फ़ी ले रहे थे उनमे हड़कम्प मच गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नही हुआ मगर प्रसासन की अनदेखी बड़े हादसे को दावत देती नजर आ रही हे। भीलड़ी रूट मार्ग बाधित होने के कारण इसी ट्रैक से पर्याप्त मरम्मत सामग्री इंजन के द्वारा पहुचाई जा रही है।
रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी
समदड़ी । मरूगंगा लूणी नदी में करीब सात वर्षो के बाद पानी की आवक होने के बाद क्षेत्र के लोगो में खुशी का आलम है। नदी में पानी आने से समदड़ी इलाके में रसातल में जा चुके भूगर्भ को मदद मिलेगी वहीँ नदी में पानी आने के बाद लोग नदी के किनारे पिकनिक मनाने निकल पड़े है। समदड़ी कस्बे के निकट और बामसीन गांव में लोग रेल के पुल के पास में नदी में पानी को देखने के लिए एकत्रित हो रहे है। नदी को पास से देखने और सेल्फ़ी लेने के चक्कर में कोई हादसा भी हो सकता है। हालांकि प्रसाशन ने नदी के पास नहीं जाने के चेतावनी जारी की है पर चेतावनी का कोई असर नजर नहीं आ रहा है। मोके पर प्रसाशन के नुमाइंदे भी नहीं है। जब हमने ग्रामीणों से बातचीत की तो उन्होंने बताया की सभी रूट मार्ग बन्द होने के कारण ये ट्रैक के सहारे इधर उधर जाते हे।और खुसी के आगे उनको अपनी जान की भी परवाह नही है। BNT टीम जब रिपोर्टिंग करके वापस आ रही थी कि तभी ट्रैक पर अचानक इंजन आ गया जिससे जो युवा सेल्फ़ी ले रहे थे उनमे हड़कम्प मच गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नही हुआ मगर प्रसासन की अनदेखी बड़े हादसे को दावत देती नजर आ रही हे। भीलड़ी रूट मार्ग बाधित होने के कारण इसी ट्रैक से पर्याप्त मरम्मत सामग्री इंजन के द्वारा पहुचाई जा रही है।