सोमवार, 27 जुलाई 2015

रींगस.सगी बहनों पर मौत बनकर टूटा तार, बड़ी का टूटा दम, छोटी उपचाराधीन



रींगस.सगी बहनों पर मौत बनकर टूटा तार, बड़ी का टूटा दम, छोटी उपचाराधीन


इलाके के गांव कोटड़ी धायलान में सोमवार सुबह करीब आठ बजे दो सगी बहनों पर विद्युत तार मौत बनकर टूटा, जिससे बड़ी बहन की मौत हो गई और छोटी बहन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

जानकारी के अनुसार कोटड़ी धायलान की तीरावाली ढाणी के बेगुराम के घर के पास से 11 हजार केवी व घरेलू विद्युत लाइन के तार गुजर रहे हैं। सुबह 11 हजार केवी की लाइन का तार टूटकर घरेलू लाइन पर गिर गया। इससे घरेलू लाइन का तार भी टूट गया, जो बेगुराम के मकान के पास गिर गया। इससे मकान में करंट दौड़ गया।

इस दौरान बेगुराम की बेटी सुनीता (20) व सुमन (17) कमरे में थी। दोनों बहनें करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन तुरंत दोनों को रींगस के अस्पताल में लेकर आए। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में सुनीता ने दम तोड़ दिया। उसका शव रींगस के अस्पताल में रखवाया गया है। वहीं सुमन जयपुर में उपचाराधीन है।

जैसलमेर हत्या के विरोध में कोतवाली के आगे प्रदर्शन जाम की कोशिश।।

जैसलमेर हत्या के विरोध में कोतवाली के आगे प्रदर्शन जाम की कोशिश।।


जैसलमेर कल देर रात गफूर भट्टा में एक युवक कैलाश माली निवासी फलौदी की हत्या के बिरोध में सेकड़ो केलोग कोतवाली ठाणे के आगे प्रदर्शन कर रहे हैं वाही हनुमान चौराहे के आम रास्तो पर अवरोध डाल बन्द करने के प्रयास जारी हे।।काफी संख्या में लोग हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं।।

जयपुर शिक्षक की अश्लील हरकतों से गुस्साई छात्राएं,रास्ता रोक किया प्रदर्शन

जयपुर शिक्षक की अश्लील हरकतों से गुस्साई छात्राएं,रास्ता रोक किया प्रदर्शन

जयपुर जिले के चाकसू  स्थित  माधोसिंह पुरा के सरकारी स्कूल की छात्राओं का सब्र आज जवाब दे गया। स्कूल के ही एक शिक्षक की अश्लील बातों और हरकतों से परेशान छात्राओं और उनके परिजनों ने मिलकर आज सवेरे पहले तो स्कूल को ताला ठोका और उसके बाद रास्ता जाम कर दिया।
kk2
छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी की और उसे स्कूल से हटाने के लिए कहा। छात्राओं ने मौके पर एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की जिद की। बाद में मौके पर पुलिस जाब्ता पहुंचा।
छात्राओं और उनके परिजनों ने पहले तो रास्ता खोलने से इनकार कर दिया और रास्ते पर लेट गईं। लेकिन बाद में पुलिस की समझार्इश आैर शिकायत लेने के बाद छात्राआे ने रास्ता खोल दिया। उसके बाद छात्राएं और उनके परिजन स्कूल के बाहर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
kk3
बाद में  पुलिस ने छात्राओं को शिक्षक के खिलाफ लिखित में शिकायत देने की कहकर मनाया और स्कूल का ताला खुलवाया।
kk4
 छात्राओं ने पुलिस को बताया कि स्कूल के एक वरिष्ठ शिक्षक पढ़ाई के दौरान ही छात्राओं को पास बुलाते हैं, उनसे अश्लील बातें करते हैं और अश्लील हरकतें करते हैं। पुलिस ने इस मामले में छात्राओं की शिकायत ली है। मामले पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

जहाजपुर। कच्चा मकान ढहने से वृद्ध की मौत

जहाजपुर। कच्चा मकान ढहने से वृद्ध की मौत


जहाजपुर। क्षेत्र में भारी बरसात से लक्ष्मीपुरा गांव में कच्चा मकान भरभरा कर ढह गया। इससे उसके नीचे दबने से वृद्ध की मौत हो गई जबकि दो जने घायल हो गए। घायलों को जहाजपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुरा गांव में रात 11 बजे कच्चे मकान की दीवार ढहने से छोटूराम मीणा (55) दब गया। उसकी चीख सुनकर लोग मदद के लिए दौड़े। मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मृत्यु हो गई। वहीं गिरीराज मीणा व मैना देवी घायल हो गई।

उनको चिकित्सालय लाया चिकित्सालय लाया गया। जहाजपुर थाना पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

जालोर के रानीवाड़ा में 320 मिमी बारिश, रेलवे आवागम

जालोर के रानीवाड़ा में 320 मिमी बारिश, रेलवे आवागम

पाली. जालोर के रानीवाड़ा में सोमवार सुबह आठ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 320 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जालोर जिले के चितलवाना क्षेत्र की लूनी व सुकड़ी नदी में नर्मदा के ओवर फ्लो का पानी करीब तीन फीट चल रहा है, जिससे नेहड़ क्षेत्र के करीब 25-30 गांवों का सम्पर्क टूट गया है। इस क्षेत्र में दो दिन से बिजली गुल है।

माउंट आबू के ग्रामीण क्षेत्र ओरिया गांव के तालाब में दो लड़के डूब गए। इस सम्बन्ध में पता चलने ओरिया ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दोनों को बचाया। इनमें से एक लड़के के हाथ की हड्डी टूट गई, जबकि दूसरे के सिर पर चोट लगी है। दोनों को माउंट आबू के ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर माउंट आबू की वादियों में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। माउंट व आसपास के क्षेत्र में रिमझिम बारिश हो रही है। कोहरे व बारिश के चलते वाहन चालकों को परेशाना सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालक हैडलाइट्स जला कर वाहन चालना चलना पड़ रहा है। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है