बुधवार, 15 जुलाई 2015

जैसलमेर जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने दिखाई रन फाॅर स्किल को हरी झंडी


जैसलमेर जिला कलक्टर व जिला प्रमुख ने दिखाई रन फाॅर स्किल को हरी झंडी

जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया विश्व युवा कौशल दिवस, हुए अनेक आयोजन

जैसलमेर, 15 जुलाई। विश्व युवा कौशल दिवस जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया। इस सिलसिले में जिला प्रशासन, आरएसएलडीसी, नेहरू युवा केन्द्र, आईटीआई, श्रम एवं रोजगार व जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में अनेक आयोजन किए गए।

बुधवार सवेरे आयोजित रन फाॅर स्किल को जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा एवं जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने आईटीआई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार की ओर से स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है और इसके लिए अभूतपूर्व कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते समय में स्किल्ड युवा स्वयं के लिए तथा अपने देश व समाज के निर्माण के लिए बेहतर काम कर सकेंगे, इस बात में कोई संशय नहीं है। ऐसे में जरूरत इस बात की है कि हम भी स्किल डवलपमेंट की तरफ ध्यान दें और युवाओं को इस कार्यक्रम से जोड़ें। इस मौके पर तहसीलदार पीतांबरदास राठी, आईटीआई के प्रिंसिपल आई आर गेंवा, जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक ऋषिदत्त थानवी, नेहरू युवा केंद्र के हरिवल्लभ गोपा, लीलाराम गेंवा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। रन फाॅर स्किल में आईटीआई तथा आरएसएलडीसी के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। रन फाॅर स्किल आईटीआई से रवाना होकर गड़ीसर चैराहे तक पहुंची। इस दौरान अधिकारियों को रैली में भाग लेने वाले युवाओं को विश्व कौशल दिवस के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद आईटीआई में चार्ट, माॅडल अर अन्य उपकरणों की प्रदर्शनी व प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का लाभ उठाया। इस दौरान आईटीआई की ओर से मुल्तानाराम को स्किल आईकन अवार्ड दिया। आईटीआई प्रिंसिपल ने बताया कि मुल्तानाराम ने जैसलमेर आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ओएनजीसी में अच्छा पैकेज मिल रहा है। उद्योग महाप्रबंधक सीएम गुप्ता, त्रिलोकचंद्र खत्री, मनोरमा वैष्णव ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर युवाओं का हौसला बढाया व उन्हें संबोधित किया। शाम को जिला प्रमुख अंजना मेघवाल सहित विभिन्न अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया व युवाओं के प्रयासों की सराहना की।

शाम को आयोजित समापन समारोह में दिल्ली के विज्ञान भवन में इसी संबंध में आयोजित कार्यक्रम स्किल इंडिया योजना के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लाइव दिखाया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने क्विज के विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले युवाओं को भी पुरस्कार दिए। जिला प्रमुख ने कहा कि वर्तमान समय में सरकारी नौकरियां सीमित हैं तथा रोजगार के लिए युवाओं को अन्य क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाशनी चाहिए। इस दिशा में कौशल विकास एक महत्वपूर्ण तथा जरूरी कार्यक्रम है। युवाओं को अपनी रूचि के अनुसार किसी न किसी कौशल में प्रवीण होना चाहिए। जिला प्रमुख मेघवाल ने कार्यक्रमें आरएसएलडीसी द्वारा संचालित आरवीएस एज्युकेशनल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के स्किल डवलपमेंट पोस्टर का विमोचन किया।

जिला प्रबंधक ऋषिदत्त थानवी ने बताया कि आरएसएलडीसी, जैसलमेर से प्रशिक्षण प्राप्त भवरूराम को ताज ग्रुप आॅफ होटल्स में जाॅब मिला है। इस दौरान जिला सतर्कता समिति सदस्या मनोरमा वैष्णव, आईटीआई के सतीश पुरोहित, आरएसएलडीसी के जिला समन्वयक मनु विजय, राजीव पुरोहित, सुमित जोशी सहित बड़ी संख्या में संबंधित अधिकारी व युवा मौजूद थे।

---

खुले में शौच मुक्त होगी ग्राम पंचायत काठोड़ी

जैसलमेर, 15 जुलाई। जिले को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाने की दिशा में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के प्रयास रंग लाने लगे हैं। इस सिलसिले में लोगों में जागरुकता दिखने लगी है।

इसी सिलसिले में बुधवार को जैसलमेर स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत काठोड़ी को खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत करने पर सरपंच की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला समन्वयक किशोर बिस्सा ने बताया कि खुले में शौच जाना स्वास्थ्य के लिए अति हानिकारक है। विभिन्न प्रकार की बीमारियां भी गंदगी तथा अस्वच्छता के कारण ही होती है। एसडब्ल्यूएसएचई जिला समन्वयक गणपत जोशी ने बताया कि महिलाओं की निजता तथा सामाजिक सुरक्षा के लिए शौचालय अनिवार्य है। सभी स्कूलों तथा आंगनवाडी केंद्रों पर शौचालय होना अनिवार्य है। सरपंच किसनाराम ने बताया कि ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने पर पूरा प्रयास किया जाएगा। बैठक के दौरान निगरानी समिति का गठन किया गया जिसमें 15 सदस्यों का चयन किया गया। समिति के सदस्यो को गांव मे लोगों को खुले में शौच जाते हुए पाए जाने पर समझाइश करने तथा लोगों को शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने किया जाएगा। सभी ग्रामवासियों ने खुले में शौच नहीं जाने की शपथ ली। बैठक में ग्राम सेवक प्रेमाराम, रोजगार सहायक मनोहरसिंह, एएनएम संगीता तथा कई ग्रामवासियों ने भाग लिया।

---

नई दिल्ली।पाक का दावा, भारतीय स्पाई ड्रोन को मार गिराया



नई दिल्ली।पाक का दावा, भारतीय स्पाई ड्रोन को मार गिराया
Indian spy drone

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को भारतीय स्पाई ड्रोन मार गिराने का दावा किया है।

यह स्पाई ड्रोन लाइन ऑफ कंट्रोल(एलओसी) पाक अधिकृत कश्मीर के पास मार गिराया गया है।

डॉन अखबार के मुताबिक भारतीय स्पाई ड्रोन पाकिस्तानी वायु क्षेत्र में घुस गया था इसलिए पाकिस्तानी सेना ने इसे मार गिराया। पाकिस्तान एजेंसी आईएसपीआर ने कहा है कि यह ड्रोन सीमा पर एरियल फोटोग्राफी कर रहा था। पाकिस्तानी सेना का भारतीय स्पाई ड्रोन को मार गिराने का यह दावा उस घटना के बाद सामने आया है जिसमें पाक रेंजर्स की गोलीबारी में जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक महिला की मौत हो गई।

ट्रॉवेल्स बस खड़े ट्रोले से भिड़ी, 4 की मौत



भीलवाड़ा थाना क्षेत्र के केसरगंज चौराहे के पास बुधवार सुबह एक ट्रॉवेल्स बस खड़े ट्रोले में जा घुसी जिससे चार जनों की मौत हो गई तथा 40 यात्री घायल हो गए, जिन्हें बिजौलिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं 10 गंभीर घायलों को जिन्हें कोटा व भीलवाड़ा रैफर किया गया।

सूरत से मध्यप्रदेश के भिण्ड मुरैना जा रही ट्रॉवेल्स बस केसरगंज चौराहे पर खड़े ट्रोले में जा घुसी। जिसमें मध्यप्रदेश के सीकरी जिले के मौजपुर निवासी प्रांत सिंह (30) पुत्र बच्चन सिंह, मध्यप्रदेश के भिंड जिले के दीनपुरा निवासी अरविंद (25) पुत्र गणपत शाह, उत्तरप्रदेश के जालोन जिले के उद निवासी पुष्पेंद्र सिंह (20) पुत्र हरि सिंह व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई तथा 40 यात्री घायल हो गए।

टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रोला 15 मीटर तक आगे खिसक गया। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीण यात्रियों की मदद के लिए दौड़े। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे घायलों को निकाला तथा बिजौलियां अस्पताल पहुंचाया। 10 गंभीर घायलों को भीलवाड़ा व कोटा रैफर किया गया है।

ब्यावर।देह व्यापार के कारोबार में लिप्त चार महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया



ब्यावर।देह व्यापार के कारोबार में लिप्त चार महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया

सिटी थाना पुलिस ने  दोपहर जमालपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के कारोबार में लिप्त चार महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने देह व्यापार की फड़ से अनैतिक सामान भी जब्त किया।

सहायक पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जमालपुरा विकास नगर गली नम्बर दो स्थित एक मकान में देह व्यापार की फड़ चल रही है। मकान के अंदर से पुलिस ने देह व्यापार में लगे जमालपुरा निवासी लक्ष्मी (45), जमालपुरा निवासी सरस्वती (40), गोहाना निवासी संगीता (45), फतेहपुरिया निवासी सुमन (19), जमालपुरा निवासी अमरचंद (40) व फतेहपुर निवासी हरिकिशन (35) को पिव्टा एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना के बाद सिटी थानाधिकारी सतेन्द्रसिंह नेगी ने बोगस ग्राहक तैयार किया। बोगस ग्राहक ने जमालपुरा क्षेत्र में चल रहे देह व्यापार की फड़ पर लेनदेन की बात तय की। मकान में अंदर जाते ही बोगस ग्राहक ने बाहर सादी वर्दी में खड़े पुलिस वालों को इशारा कर दिया।

इशारा मिलते ही थानाधिकारी सतेन्द्रसिंह नेगी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विद्या मीणा व रामप्यारी ने मकान में दबिश दी। दबिश के दौरान मकान के अंदर बने कमरों में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। इसे देखकर पुलिसकर्मी देखकर शर्मसार हो गए। पुलिस देह व्यापार की फड़ से पकड़े गए लोगों से पूछताछ में जुटी है।

बीजापुर: अगवा किए गए 4 पुलिसवालों का कत्ल! .


 बीजापुर: अगवा किए गए 4 पुलिसवालों का कत्ल! .

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में माओवादियों ने सोमवार को जिन 4 पुलिसवालों को अगवा किया था, उनके शव मंगलवार को मिले। बताया जाता है कि जिस जगह से माओवादियों ने उनको अगवा किया था, उससे महज पांच किलोमीटर की दूरी पर उनके शव मिले हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीजापुर जिले के बेदरे थाना में तैनात वे चारों आरक्षक सोमवार दोपहर कुटरू से बेदरे के लिए रवाना हुए थे। इसकी सूचना मिलने पर माओवादियों ने उनको बीच रास्ते से अगवा कर लिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन चारों आरक्षकों की धारदार हथियार से हत्या की गई है। उनके शवों को जंगल क्षेत्र में सड़क किनारे फेंका गया था।