बुधवार, 15 जुलाई 2015

अब प्रसूताओं को भी ऑन लाइन भुगतान

अब प्रसूताओं को भी ऑन लाइन भुगतान



राज्य सरकार की ओर से प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना दिए जाने वाले क्रास चैक के स्थान पर अब एक अगस्त 2015 से ऑन लाइन उनके बैंक खाते में भुगतान होगा।
यह भुगतान पीबीएम, जिला अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव करवाने वाली महिलाओं को होगा।
इसके आलावा लड़की होने पर शुभ लक्ष्मी योजना में 21 सौ रुपए की राशि भी सीधे खाते में ऑन लाइन जमा करवाई जाएगी। यह राशि प्रसव होने के बाद प्रसूताओं के खाते में तत्काल जमा करवा दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें शहरी प्रसूताओं को एक हजार रुपए तथा ग्रामीण प्रसूताओं को 14 सौ रुपए देय हैं।
1 अगस्त से ऑन लाइन भुगतान के लिए एएनएम एवं आशा सहयोगियों की ओर से प्रसव पूव जांच करवाने के लिए आने वाली प्रसूताओं को बैंक खाते खोलने की जानकारी दी जा रही है।
इसके लिए राज्य सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ प्रसूताओं का खाता बिना किसी औपचारिकता खोलने का अनुबंध किया है।
अगर आस-पास बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा नहीं हो तो भी अन्य बैंक भी प्रसूताओं के खाते प्राथमिकता से खोलेगी।

नई दिल्ली।लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी होंगे देश के अगले ऑर्मी चीफ!


नई दिल्ली।लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी होंगे देश के अगले ऑर्मी चीफ!

भारतीय सेना के टॉप पोजिशन में बड़ा फेरबदल किया गया है। इंडियन आर्मी के लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के बाद अगले सेना प्रमुख हो सकते हैं। फिलहाल लेफ्टिनेंट जनरल बक्शी सेना की पूर्व कमान के नए कमांडर होंगे। वह अगले महीने लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय की जगह लेंगे।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग के रिटायर होने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी को अगला सेना प्रमुख बनाया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर कुछ अप्रत्याशित नहीं हुआ या सरकार की नीतियों में फेरबदल नहीं हुआ तो बक्शी ही जनवरी 2017 में आर्मी के नए प्रमुख होंगे।

लेफ्टिनेंट जनरल राय बनेंगे वाइस चीफ
सेना की पूर्वी कमान संभाल रहे लेफ्टिनेंट जनरल एमएमएस राय नए वाइस चीफ होंगे। राय लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप कंपोज की जगह लेंगे, जो इस महीने के आखिर में रिटायर हो रहे हैं।

मुंबई धमाका: याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी!



मुंबई।मुंबई धमाका: याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी!

1993 के सीरियल बम ब्लास्ट में दोषी ठहराए गए याकूब मेमन को 30 जुलाई की सुबह फांसी हो सकती है। मुंबई की टाडा कोर्ट फांसी का वारंट जारी कर चुका है। जेल प्रशासन ने भी फांसी की तैयारी शुरु कर दी है।

वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा याकूब मेनन की फांसी को लेकर दिए गए निर्देशों का पालन करेगी।



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक याकूब मेमन बम धमाकों की साजिश में शामिल था, जिसमें 260 लोग मारे गए थे और 700 से ज्यादा घायल हुए थे।



जुलाई 2007 में याकूब को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा दी गई थी। उसने मुंबई हाईकोर्ट के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई, जो खारिज हो गई।



इसके बाद राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका पेश की, जिसे अमान्य कर दिया गया। अब महाराष्ट्र सरकार ने भी फांसी की अनुमति दे दी है। बताया जा रहा है कि इस बारे में याकूब के परिवार को भी बता दिया गया है।



अब ये बचा है रास्ता

याकूब के पास क्यूरेटिव याचिका एक मात्र रास्ता है। अगर समय रहते यह याचिका दायर होती है तो फांसी पर रोक लग सकती है। हालांकि इसकी भी संभावना कम नजर आती है।



इससे पहले अप्रैल 2015 को याकूब की पुनर्विचार याचिका खारिज हो गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने मेनन की याचिका खारिज करते हुए उसकी फांसी की सजा बरकरार रखी थी। उसने अपनी याचिका में फांसी की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने की अपील की थी।

कोटा दिनदहाड़े मां-बेटे को चाकू से गोदा

कोटा दिनदहाड़े मां-बेटे को चाकू  से गोदा

कोटा नयापुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति ने मां-बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें गम्भीर घायल कर दिया। वारदात के बाद वह मौके से भाग छूटा, लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाधिकारी कालूराम वर्मा ने बताया कि अहमदाबाद निवासी फिरोज खान कोटा में किराए के मकान में रहता है। वह मैग्जीन स्कूल के पास लाडपुरा निवासी शमा (36) का रिश्तेदार है। शमा ने उसे गैस चूल्हा व सिलेंडर दे रखा है।

शमा मंगलवार को दिन में अपने पुत्र शोएब (17) के साथ चम्बल टूरिस्ट के पास फुटपाथ पर कपड़े की दुकान लगाने वाले फिरोज के पास गई। उसने फिरोज से चूल्हा व सिलेंडर देने को कहा तो उनके बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

इस पर फिरोज ने चाकू से शमा के पेट में वार किए। शोएब उसे बचाने आया तो उस पर भी चाकू से ताबड़तोड वार किए। इससे उसके मुंह, हाथ व शरीर पर जगह पर गहरे घाव हो गए। इसी बीच वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मौका देख फिरोज वहां से भाग गया, लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। वहीं कुछ लोग दोनों घायलों को लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे। सीआई ने बताया कि फिरोज के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

जोधपुर सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत, एक घायल



जोधपुर  सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत, एक घायल


फिटकासनी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक डंपर ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। मोटरसाइकिल की चपेट में आने से उस पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जबरदस्त हंगामा मच गया। आक्रोशित गांव वालों और शिक्षकों ने रास्ता जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे। उनकी समझाइश के बाद लोग किसी तरह शांत हुए और करीब चार घंटे बाद रास्ता खोला जा सका।एयरफोर्स क्षेत्र निवासी सुनीता भारद्वाज (50) सनावाड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बतौर अध्यापिका कार्यरत थीं। बुधवार सुबह सुनीता काकेलाव स्थित एक स्कूल में बतौर लिपिक कार्यरत संजय सिंह के साथ मोटरसाइकिल से सनावड़ा स्थित स्कूल जा रही थी।
फिटकासनी क्षेत्र में रसीदा गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे डंपर ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। इससे पीछे बैठी सुनीता नीचे गिर गईं और डंपर उन्हें घसीटता हुआ कुछ आगे तक लेकर चला गया। सिर में गंभीर चोट आने की वजह से मौके पर सुनीता की मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल चला रहा संजय भी सड़क पर गिर गया और उसे कई जगह चोटें आई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।
दुर्घटना से आक्रोशित गांव के लोग और कर्मचारी संघ के शिक्षकों ने रास्ता जाम कर दिया। रास्ता जाम होने से जोधपुर-गुड़ाविश्नोइया के बीच यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम, तहसीलदार सहित कुड़ी भगतासनी और डांगियावास थाना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
टूटी सड़कें और उस पर बजरी से भरे वाहनों के लापरवाही से चलने के कारण आए दिन यहां होने वाली दुर्घटनाओं पर आक्रोशित लोगों ने रास्ता खोलने से मना कर दिया। घंटों समझाइश के बाद करीब चार घंटे बाद रास्ता खोला जा सका।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। गुड़ाविश्नोइया पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।