यह भुगतान पीबीएम, जिला अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव करवाने वाली महिलाओं को होगा।
इसके आलावा लड़की होने पर शुभ लक्ष्मी योजना में 21 सौ रुपए की राशि भी सीधे खाते में ऑन लाइन जमा करवाई जाएगी। यह राशि प्रसव होने के बाद प्रसूताओं के खाते में तत्काल जमा करवा दी जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। इसमें शहरी प्रसूताओं को एक हजार रुपए तथा ग्रामीण प्रसूताओं को 14 सौ रुपए देय हैं।
1 अगस्त से ऑन लाइन भुगतान के लिए एएनएम एवं आशा सहयोगियों की ओर से प्रसव पूव जांच करवाने के लिए आने वाली प्रसूताओं को बैंक खाते खोलने की जानकारी दी जा रही है।
इसके लिए राज्य सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ प्रसूताओं का खाता बिना किसी औपचारिकता खोलने का अनुबंध किया है।
अगर आस-पास बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा नहीं हो तो भी अन्य बैंक भी प्रसूताओं के खाते प्राथमिकता से खोलेगी।