बीकानेर वाणिज्य कर विभाग ने दिल्ली से बीकानेर बिना टैक्स दस्तावेजों के आ रहे दो ट्रकों को पकड़ा है। इन ट्रकों में परचूनी का सामान भरा हुआ था।
इसी बीच बुधवार की सुबह दिल्ली से बीकानेर आ रही बस से भी बिना टैक्स का परचूनी सामान के कार्टून पकड़े गए। पूछताछ में दो कार्टून के मालिक पाक नागरिक पाए गए।
एंटीविजीलेस के एसीटीओ सुनिल रिणवा ने पाया कि जिन बण्डलों के मालिक पाक नागरिक है। उनके पास वीजा पासपोर्ट व अन्य तरह के कोई कागजात नहीं है।
रिणवा ने इसकी सूचना सीआईडी को दी। सीआईडी इन्हें पूछताछ के लिए ले गई। सीटीओ देव कुमार ने बताया कि पकड़े गए ट्रक वाणिज्य कर विभाग में सर्वे के लिए खड़े किए गए।
इनमें लदे माल का आकलन कर पैनल्टी लगाई जाएगी।
वहीं दिल्ली से बीकानेर आ रही बस में बिना वाणिज्य कर के 24 बण्डल बरामद किए गए। बस में मिले परचूनी एवं इलैक्ट्रोनिक सामान का आकलन कर पैनल्टी लगाई जाएगी।
जैसलमेर. जिले के चांधन गांव में गत दिनों हुई चोरी की वारदात का खुलासा नहीं होने के विरोध में बुधवार को चंाधन बंद रहा। इस दौरान बाजार बंद रहे और व्यापारियों ने अपनी दुकानें ही नहीं खुली।
गौरतलब है कि कस्बे में गत 14 जून के मांगीलाल मेघवाल के घर से अज्ञात चोरो ने रात मे घुसकर नगदी व गहने चोरी किए थे। घटना को लेकर व अब तक की कार्रवाई से ग्रामीण असंतुष्ट है।
इसी कारण एक दिन पहले एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलक्टर से मिला था और उन्हें बुधवार को चांधन बंद रखे जाने की सूचना दी थी। बुधवार को बंद को अपार समर्थन मिला और बाजार सूने नजर आए।
जैसलमेर. जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंंड के डांगरी ग्राम पंचायत में निजी कंपनी के चौकीदारों व खेत मालिकों के बीच विवाद में एक महिला की मौत का मामला सामने आया है।
हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। मामला बढ़ता देख पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मृतक जतनाकंवर पत्नी जालमसिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए जैसलमेर लाया गया है।
उधर, विंड मिल कम्पनी के अधिकारियों का तर्क है कि महिला की मौत गोली लगने से नहीं हुई है, बल्कि चोरों का पीछा करते हुए वाहन की टक्कर में घायल होने से हुई है।
पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि हो सकेगी।
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को इस आशय की खबरों को गलत बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईद के मौके पर जम्मू कश्मीर जाएंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं मीडिया प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री का फिलहाल कश्मीर जाने का कोई कार्यक्रम प्रस्तावित नहीं है और ईद के मौके पर उनके वहां जाने की खबरें गलत हैं।
शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मंत्री और सांसद रह चुके जानेमाने नेता गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयती के उपलक्ष्य में जम्मू के एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और इसके लिए जो निमंत्रण आया है उस बारे में निर्णय नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि मीडिया में आई में खबरों में बताया गया था कि पीएम मोदी 17 जुलाई को श्रीनगर जाएंगे, जहां वे पूर्व सांसद और मंत्री गिरधारी लाल डोगरा की 100वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मेंं शामिल होने के लिए जम्मू जाएंगे और उसी दिन शाम को श्रीनगर जाएंगे और उनकी इस संभावित यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही हैं।
हालांकि इन खबरों को भाजपा ने सिरे खारिज कर दिया है।
भीनमाल (जालोर)। गुजरात के पांथावाड़ा के पास बुधवार को जीप-ट्रेलर की टक्कर में जीप सवार तीन जनों की मौत हो गई और दो बालिकाएं गंभीर घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार रणोदर निवासी छैलसिंह पुत्र भवसिंह, समंदर कंवर पत्नी छैलसिंह, छैलसिंह की दो पुत्रियां व लालसिंह पुत्र बलवंतसिंह निवासी सिणदरा डीसा से अस्पताल में उपचार करवाकर भीनमाल लौट रहे थे। इस दौरान पांथवाड़ा के पास ट्रेलर से उनकी भिडं़त हो गई। हादसे में रणोदर निवासी छैलसिंह (35), समंदरकंवर (30) पत्नी छैलसिंह व लालसिंह (32) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छैलसिंह की दोनों पुत्रियां गंभीर घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए अहमदाबाद ले जाया गया। मृतक छैलसिंह सिणदरा में शिक्षक लगा हुआ था।