सोमवार, 6 जुलाई 2015

जैसलमेर इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अति. मुख्य अंभियन्ता देषराज मीणा का घेराव

जैसलमेर इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अति. मुख्य अंभियन्ता देषराज मीणा का घेराव
जैसलमेर। जिले के किसानों ने सोमवार ने जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी के नेतृत्व में इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के अति. मुख्य अंभियन्ता देषराज मीणा का घेराव कर नहर के पानी की आवक नहीं होने के कारण अपना रोष प्रकट किया।

परेषान किसानों का नेतृत्व करते हुए किसान नेता पूर्व प्रधान मूलाराम चैधरी ने नहर विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि नहर विभाग ने मई महिने के अन्त में नहरी पानी के वितरण हेतु चार्ट घोषित कर दिया था। जिसके अनुसार किसानों ने अपने मुरबों में बींजाई कर दी है, अब पानी के अभाव में किसानों की फसले बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है।

चैधरी ने बताया कि जून महिने की 10-11 तारीख के बाद से नहर में पानी की एकदम कमी हो गई है। नहर क्षैत्रों में पेयजल की भंयकर समस्या उत्पन हो गई है। किसानों के आक्रोष को शान्त कराने का प्रयास करते हुए अति. मुख्य अभियन्ता ने कहा कि नहर में केली घास ज्यादा मात्रा में आ जाने से पानी की आवक अवरूध हो गयी है। अब नहर में पंजाब से पानी छोड़ दिया है आगामी तीन-चार दिनों में जिले में नहर के पानी की समस्या समाप्त हो जायेगी।

इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने जोर देकर कहा कि नहर में पंजाब से छोड़े जाने वाले पानी की कमी की स्थिति में प्रदेष के सभी जिलों में पानी की आनुपातिक कमी की जावे न कि केवल जैसलमेर के हिस्से के पानी की कटौति की जावे।

इस अवसर पर बलवीर सिंह पूनिया, विजय सिंह, विजय बिस्सा, चेतनराम, ठाकराराम, जगदीष जांदू, रामेष्वर विष्नोई इत्यादि सहित बड़ी संख्या में किसान नेता और कृषक उपस्थित थे।

अति. मुख्य अभियन्ता के आष्वासनों के बावजूद किसानों को इस बात की आषंका है कि उनके खेतों को तय समय चक्र के अनुसार सिंचाई हेतु पूरा पानी मिलेगा या नहीं। इसी असमंजस की स्थिति में किसान अपने मुरबों में बीजाई करने या नहीं करने की अधरझूल स्थिति के षिकार बने हुुए हैं।

बालोतरा मजनू की पब्लिक ने की धुनाई

बालोतरा मजनू की पब्लिक ने की धुनाई 

बालोतरा कस्बे में पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते राह चलती युवतियों,लड़कियो व् छात्राओ से छेड़छाड़ की वारदाते बढ़ रही है। सोमवार को शहर के गांधीपुरा इलाके में लड़कियो से छेड़छाड़ कर रहा एक मनचला लोगो की भीड़ के हत्थे चढ़ गया। लोगो ने मनचले की जमकर धुनाई कर दी। काफी देर तक मनचले पाए आक्रोशित लोगो ने हाथ साफ किये। बाद में पुलिस को बुलाकर लोगो ने मनचले को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक पाली का रहने वाला बताया जा रहा है।

जयपुर।परनामी-बोहरा समेत मंत्री-विधायकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!



जयपुर।परनामी-बोहरा समेत मंत्री-विधायकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!


जयपुर में विकास के नाम पर धार्मिक स्थलों को हटाये जाने पर ऐतराज जताने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संभावित दिक्कतों में आने वाले नेताओं में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी शामिल हैं।

दरअसल, प्रदेश में आम आदमी पार्टी के नेता मुल्कराज ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित करीब आधा दर्जन वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अदालत की अवमानना की याचिका दायर करने का मन बनाया है।

मुल्कराज नेइस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि परनामी समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने धार्मिक स्थलों को हटाये जाने पर अपनी आपत्ति जताकर अदालत की अवमानना की है।

अवमानना याचिका दायर करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता अजय जैन की सेवाएं ली जा रही हैं। मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में इन सभी नेताओं के विरुद्ध अदालत की अवमानना की याचिका लगाई जाएगी।

आप पार्टी नेता के अनुसार याचिका में परनामी के अलावा जयपुर सांसद रामचरण बोहरा सहित कुछ मंत्रियों और विधायकों को भी पक्षकार बनाया गया है। मुल्कराज को पूरी उम्मीद है की अदालत इस याचिका को स्वीकार करेगी जिससे इन सभी नेताओं को मुश्किलों से गुज़रना पद सकता है।

मुल्कराज की दलील है कि इन सभी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रास्ते में बाधा बने धार्मिक स्थलों को हटाये जाने का विरोध जताया है जो अवमानना की श्रेणी में आता है।

आप पार्टी नेता का कहना है कि संसद के दोनों सदनों में भाजपा को बहुमत हासिल है, लिहाज़ा यदि भाजपा नेता धार्मिक स्थलों पर कार्यवाई नहीं चाहते तो उनको संसद में इस सम्बन्ध में कानून पास करवाना चाहिए।

नहीं हुआ प्रेम विवाह तो युवती ने उठाया एेसा कदम, सुनकर हो गए सब हैरान

नहीं हुआ प्रेम विवाह तो युवती ने उठाया एेसा कदम, सुनकर हो गए सब हैरान

अजमेर प्रेम विवाह में नाकाम एक विवाहिता ने रविवार रात विषाक्त सेवन कर लिया। उसको सोमवार तड़के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने दम तोड़ दिया। अलवर गेट थाना पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपखंड अधिकारी कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार कुन्दन नगर कालू की ढाणी निवासी पूजा पत्नी शिवराज ने रविवार रात को घरेलू कलेश में विषाक्त सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे सोमवार सुबह 4 बजे जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान पूजा ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव को चीरघर में रखवाया है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि पूजा ने 2-3 साल पहले शिवराज से प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने पूजा के पीहर कीर्ति नगर परिजन को सूचना दे दी। पुलिस विवाहिता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाएगी।

जयपुर।भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार



जयपुर।भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार


जयपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। यह भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री चंदवाजी थाना क्षेत्र के लखेर गाँव के पास खेत में बने एक खंडहरनुमा कोठरी से मिली है।

दरअसल, जयपुर ग्रामीण पुलिस को मुखबीर के हवाले से खबर मिली थी कि जमवारामगढ़ वृत्त के चंदवाजी थाना इलाके में एक व्यक्ति भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ पहुंचा हुआ है।

इसपर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। यहां पुलिस को आता देख एक शख्स भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस जब इस संदिग्ध नज़र आ रहे शख्स के पास गई तब वो भागने की कोशिश करने लगा।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नितिन दीप ब्लग्गन के अनुसार मौके पर अवैध विस्फोटक पदार्थ के जखीरा छोडकर भागने की फिराक में एक शख्स से कड़ाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। मदन लाल उर्फ राजकुमार उर्फ राजू नाम का आरोपी शख्स झुंझुनू के माधोगढ का रहने वाला है।

ये बरामद हुई विस्फोटक सामग्री

पुलिस के अनुसार मौके पर मिले विस्फोटक पदार्थ में अमोनियम नाईट्रेट कुल वजन 550 किलोग्राम (11 कट्टे), जिलेटिल एक्सप्लोजिव क्लास-2 की 800 जिलेटिन (चार कार्टून) और सेफ्टी फ्यूज कुल लम्बाई 2 हज़ार 891 मीटर (साढे पन्द्रह बण्डल सेफ्टी फ्यूज के प्रत्येक बण्डल में 183-183मीटर), डेटोनेटर फ्यूज 625मीटर और डेटोनेटर कुल 900 डेटोनेटर राड (9 पैकेट) मिले है।

प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी मदन लाल ने काफी समय से अवैध विस्फोटक पदार्थ का धन्धा करना कबूल किया। बयानों के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर बालाजी स्टोन क्रेशर पर दबिश दी। यहां पर भी अवैध विस्फोटक पदार्थ का जखीरा मिला।

बालाजी स्टोन क्रेशर पर अमोनियम नाईट्रेट कुल वजन 150 किलोग्राम (तीन कट्टे), सेफ्टी फ्यूज कुल लम्बाई 457मीटर (बडे-बडे साढे पाँच कार्टून प्रत्येक कार्टून में तीन-तीन बण्डल), जिलेटिन जैल 90 एक्सप्लोजिव क्लास-2 की कुल 700 जिलेटिन राड (साढे तीन कार्टून प्रत्येक कार्टून में 200-200 जिलेटिन) और कुल 11 डेटोनेटर (एक पैकेट) मिले।

इसी तरह से पुलिस की एक अन्य टीम ने लखेर स्थित आशीष स्टोन क्रेशर में पहाडी के पास से अरनिया निवासी कैलाष चन्द को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार इलाके में अवैध विस्फोटक रखने वालों के खिलाफ धरपकड अभियान जारी है। इन प्रकरणों का अनुसंधान तीन विशेष पुलिस दलों द्वारा गहनता से जारी है।