शुक्रवार, 3 जुलाई 2015

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, रेगिस्तानी इलाके से हथियार पहुंचाने की कोशिश

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, रेगिस्तानी इलाके से हथियार पहुंचाने की कोशिश


पाकिस्तान अपने हरकतों से बाहर आ नही रहा है| राजस्थान के रेगिस्तान इलाके से हथियारों की तस्करी करने की कोशिश की जा रही है| बाड़मेर पुलिस को बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली जब एक हार्ड कोर अपराधी के कब्जे पाकिस्तान से लाये गए हथियार बरामद किए गए|

pakistani-criminal-possession-of-4-foreign-pistol-and-65-cartridges-21447

इनके पास से 4 विदेशी पिस्टल, 65 कारतूस बरामद किए गए हैं| अब राजस्थान ATS और बाड़मेर पुलिस इस मामले में हार्ड कोर आरोपी से पूछताछ में जुटी है|गौरतलब है कि पिछले कई साल से रेगिस्तान इलाको के बॉर्डर से तस्करी बंद सी हो गई थी| पिछले कुछ समय से नकली नोट भेजे जाने की भी शिकायतें मिली थी|

बाडमेर । बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए सोमवार को जत्था होगा रवाना

बाडमेर । बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए सोमवार को जत्था होगा रवाना

रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 


बाडमेर । अमरनाथ यात्री ग्रुप के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रा को करीब 50 शिवभक्तों का जत्था बसों से 6 जुलाई को रवाना होगा। सुभाष चैक से रवाना होने वाली अमरनाथ यात्रा को हमीरपुरा मंठ के संत श्री नारायणपूरी जी महाराज हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। धुडाराम सोनी ने बताया की हमारा ग्रुप बाडमेर से पिछले 12 वर्षो से अमरनाथ की यात्रा कर रहा है। पिछले वर्षो जाने वाले शिवभक्तों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है। कमलकिशोर गौड ने बताया की यह यात्रा देशनोक, वैष्णोदेवी,अमृतसर, ऋषिकेश,मथुरा,हरिद्वार, पुष्कर सहित कई धार्मिक स्थानो की यात्रा कर 18 जुलाई को बाडमेर लौटेगे।

बालोतरा। प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिए प्रोत्साहन राषि के चेक

बालोतरा। प्रतिभावान विद्यार्थियों को दिए प्रोत्साहन राषि के चेक


रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 


बालोतरा। निकटवर्ती आसोतरा गांव में स्थित महाराजेष्वर विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विकास विभाग की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक का वितरण किया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामसुंदर पंवार ने बताया कि समारोह में नोडल अधिकारी जयप्रकाष शर्मा सहित मौजिज ग्रामीणों द्वारा छात्रा गायत्री व छात्र भावेषकुमार को पांच-पांच हजार राषि के चेक दिए गए। इस दौरान सरपंच लूंगोदेवी चौधरी, समाजसेवी खेताराम चौधरी, भगाराम चौधरी, रामरतन सोनी,बाबुलाल दर्जी, ओमसिंह राजपुरोहित, हीरालाल माली व विद्यालय के अध्यापक इषाराम गहलोत, डूंगरराम, जसराज गर्ग, कुमारी सपना आदि उपस्थित थे।

foto 02_asotra.jpg दिखाया जा रहा है

बालोतरा। रैली निकाल बच्चो को स्कुल भेजने का दिया सन्देश ,इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक हुए वितरण

बालोतरा। रैली निकाल बच्चो को स्कुल भेजने का दिया सन्देश ,इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक हुए वितरण 



रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा

बालोतरा। निकटवर्ती ढाणी सांखला ग्राम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में क्षेत्र में स्थित समस्त विद्यालयों की सहभागिता से प्रवेषोत्सव रेली का आयोजन किया गया।रेली को शुक्रवार सवेरे साढ़े सात बजे सरपंच पोकरराम पटेल, नोडल प्रभारी कानाराम बंजारा, संस्थाप्रधान अजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रेली के दौरान शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने गली-मौहल्लों में शिक्षा की अलख जगाते हुए अभिभावकों से अपने लड़के-लड़कियों को अधिकाधिक स्कूल भेजने का संदेश दिया। 

foto 01_dhani sankhala.jpg दिखाया जा रहा है

रेली गांव के मुख्य मार्गों का भ्रमण कर वापस विद्यालय परिसर पहुंची। प्रधानाध्यापक यादव ने बताया कि रेली के दौरान राज्य सरकार की ओर निर्धारित प्रवेषोत्सव का लक्ष्य हासिल कर अधिकाधिक विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प लिया गया। साथ ही इंस्पायर्ड अवार्ड के चेक भी वितरित किए गए। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक रतनलाल पालीवाल, चेनाराम सोनी, लक्ष्मीनारायण, हीरालाल, वक्तवरसिंह, विषनसिंह, इंद्राराम गर्ग, श्रीमती ललिता छीपा, सुनिता माठ सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थितथे।

गुरुवार, 2 जुलाई 2015

सिवाना! भाजपा महासंपर्क अभियान कार्यशाला कल.

सिवाना! भाजपा महासंपर्क अभियान कार्यशाला कल.

रिपोर्ट : जीत जांगिड़ /सिवाना 

सिवाना! भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी महासंपर्क अभियान की मंडल स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार को दोपहर बारह होगी! कार्यकर्ता जीत जाँगिड़ सिवाणा ने बताया कि भाजपा मंडल सिवाना व समदड़ी की संयुक्त रूप से कार्यशाला कस्बे के पादरू की वास स्थित हुण्डिया कृषि फॉर्म पर रखी गई हैं जिसमें क्षेत्रभर से पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे!