सोमवार, 6 मई 2013

आरएसएस समन्वय बैठक समाप्त, चिंतन बैठक आज



आरएसएस समन्वय बैठक समाप्त, चिंतन बैठक आज


आरएसएस से जुड़ें संगठनों के राज्य के प्रतिनिधियों को दिया मार्गदर्शन, चिंतन बैठक में केवल संघ के प्रचारक-अधिकारी ही होंगे शामिल



बालोतरा


नाकोड़ा तीर्थ पर शनिवार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से घटक संगठनों के साथ शुरू हुई प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति की बैठक रविवार को सुबह एक सत्र के बाद दोपहर करीब 12 बजे संपन्न हुई। इस बैठक में संघ से जुड़े करीब 65 संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। समन्वय बैठक पूर्ण होने के बाद घटक संगठनों के पदाधिकारी रवाना हुए। सोमवार को संघ पदाधिकारियों की चिंतन बैठक का आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय बैठक में भाजपा सहित घटक संगठनों के पदाधिकारियों ने चिंतन-मंथन किया। बैठक समाप्ति के बाद पदाधिकारियों ने बताया कि इस बैठक से वे पूरी तरह रीचार्ज हो गए हैं और अब पूरी उर्जा के साथ कार्य करेंगे। संघ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोमवार को आयोजित होने वाली चिंतन बैठक में सिर्फ आरएसएस के प्रचारक व पदाधिकारी ही भाग लेंगे। वे दो दिवसीय बैठक में हुई चर्चा व अन्य मुद्दों पर चिंतन करेंगे।

गौ औषधि वैन का उद्घाटन

नाकोड़ा तीर्थ पर रविवार को गौ औषधि वैन का उद्घाटन किया गया। यह वेन गांव-कस्बों में जाकर गौ औषधि का प्रचार-प्रसार करेंगी और इसके गुणों के बारे में जागरूकता फैलाएंगी।

रविवार, 5 मई 2013

नगर निकाय:40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

नगर निकाय:40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश की नगर निगमों,परिषदों एवं पालिकाओं में रिक्त व नवसृजित 40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति मिलने के बाद स्वायत शासन विभाग ने 184 नगर निकायों में सफाई कर्मियों के 30 हजार पदों एवं इसके अलावा 10 हजार अन्य पदों के लिए यह प्रक्रिया शुरू की है।

नगरीय निकायों में लम्बे समय से कर्मचारियों एवं अधिकारियों की आवश्यकता को देखते हुए इस भर्ती का लाभ अ मजन को मिल सकेगा। सरकार का दावा है कि आजादी के बाद पहली बार सरकार ने नगरीय निकायों को आर्थिक एवं मानव संसाधन की दृष्टि से सुदृढ़ करने का ऎसा कदम उठाया है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार 184 नगरीय निकायों में सफाई कर्मियों के 30 हजार पदों पर भर्ती प्रçRया दो चरणों में प्रारम्भ होगी। पहले चरण में 20 हजार व दूसरे चरण में 10 हजार पदों पर भर्ती का कार्यक्रम विभाग ने जारी किया है। 10 मई तक पूर्व में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया जाएगा एवं 27 जून 2013 तक साक्षात्कार,प्रेक्टिकल टेस्ट आयोजित कर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

1 से 10 जुलाई के बीच नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इस भर्ती में परम्परागत रूप से सफाई कार्य करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य 10 हजार नवीन पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। इनमें अभियांत्रिकी,राजस्व,लेखा,अग्निशमन,स्वास्थ्य,विधि,नगर नियोजन,सांख्यिकी,पुलिस,पर्यावरण,उद्यान,प्रवर्तन आदि सेवाओं के पद सम्मिलित किए गए हैं।

ट्रक ने ऑटो कुचला, छह मरे

ट्रक ने ऑटो कुचला, छह मरे
सीकर। सीकर-धोद रोड पर रविवार को जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर एक ट्रक और ऑटो की भिंडत में छह लोगों की मौत हो गई।

खातीनाड़ा के समीप हुए हादसे में टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक ऑटो के ऊपर चढ़ गया। काफी दूर तक घिसटने केकारण चकनाचूर हुए ऑटो में सवार चालक महेश और एक सवारी कासली निवासी प्रहलादसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। छह अन्य घायल हो गए।

इनमें से एक महिला बलाईयों की ढाणी निवासी छोटी देवी ने सीकर के कल्याण अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पांच घायलों को जयपुर रैफर किया गया,जिनमें से तीन की जयपुर में मृत्यु हो गई। इन तीनों की शिनाख्त देर शाम तक नहीं हो पाई।

पुलिस के अनुसार चालक महेश दोपहर में करीब डेढ़ बजे कासली से अॅाटो लेकर सीकर आ रहा था। ऑटो में आठ सवारियां सवार थी। भिड़ंत के बाद ऑटो पूरी तरह कबाड़ में बदल गया और सवारियां उसी में फंसी रह गई।

रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने ऑटों के सरिए तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। बाद में सभी घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।

पाक चुनाव: सौतनें, बहनें, बेटियां, भाभियाँ मैदान में



पाकिस्तान में संसद और विधान सभाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं. भारत की तरह ही वहां भी बड़े नेताओं ने अपने परिवार की महिला सदस्यों को मैदान में उतारा है.

जहां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की प्रमुख बेनजीर भुट्टो के दो करीबी महिला रिश्तेदार एक दूसरे के सामने हैं, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का सामना अपनी पत्नी कुलसुम नवाज़ के चचेरे भाई की पत्नी से है.

 




पाकिस्तान

राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी की बहन फ़रयाल तालपोर और डॉक्टर अज़रा फ़जल पीपुल्स पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं.

इसी तरह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिए गए सांसद नज़ीर जट की बेटियां आयशा नज़ीर और आफ़या नज़ीर पंजाब प्रांत के ज़िले वहाड़ी से उम्मीदवार हैं.

नज़ीर जट की दोनों पत्नियों भी चुनाव में भाग ले रही हैं. दोनों सौतनें एक दूसरे के खिलाफ़ नहीं बल्कि राष्ट्रीय और प्रांतीय सीटो के लिए उम्मीदवार हैं.
सोप ऑपेरा सा नज़ारा

पीपुल्स पार्टी की पूर्व प्रमुख बेनज़ीर भुट्टो की नंद फ़रयाल तालपोर का मुकाबला बेनज़ीर भुट्टो की भाभी गनवी भुट्टो से है.

नज़ीर जट की एक पत्नी और एक बेटी का मुकाबला पीपुल्स पार्टी और मुस्लिम लीग नवाज़ के उम्मीदवारों से है.

मुस्लिम लीग नवाज़ की तहमीना दौलताना का मुकाबला नज़ीर जट की पत्नी आबिदा दीबा और पीपुल्स पार्टी की नताशा दौलताना का मुकाबला आफ़या नज़ीर से है.

मुस्लिम लीग नवाज़ के प्रमुख नवाज़ शरीफ़ का मुकाबला भी दो महिला उम्मीदवारों से है. इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ की यास्मीन राशिद और कुलसुम नवाज़ की रिश्ते की बहन सायरा जुबैर नवाज़ शरीफ़ के खिलाफ़ मैदान में हैं.

सायरा जुबैर के पति जुबैर उर्फ झारा प्रसिद्ध पहलवान थे. वो विधवा हैं और जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ की पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग से उम्मीदवार हैं.

नवाज़ शरीफ़ के भतीजे हम्ज़ा शहबाज़ की विधानसभा सीट पर आयशा अहद उनके सामने हैं.

नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम अपने पिता के चुनावी अभियान में ज़ोर शोर से जुटी हैं और चुनावी पोस्टरों पर भी मरियम की तस्वीरें देखी जा रही
जो इस बार मैदान से गायब हैं


राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी की बहन फ़रयाल तालपोर और डॉक्टर अज़रा फ़जल पीपुल्स पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं.

पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर उन महिलाओं में शामिल हैं, जो अपने पिता की बीए की डिग्री न होने के कारण दो बार सासंद चुनी गई लेकिन इस बार वह अपने पिता नूर रब्बानी के पक्ष में चुनाव नहीं लड़ रहीं हैं.

फ़ैसलाबाद से पीपुल्स पार्टी के पूर्व सांसद राहेला बलोच भी अपने पिता के चुनाव लड़ने के कारण उम्मीदवार नहीं हैं.

मुस्लिम लीग नवाज़ की समीरा यासिर रशीद अपने ससुर मियाँ रशीद की जगह सांसद चुनी गईं थीं लेकिन अब उनके ससुर चुनाव लड़ने के लिए बीए पास होने की शर्त समाप्त होने पर खुद चुनाव लड़ रहे हैं.

मुस्लिम लीग नवाज़ की मारवी मेमन रिज़र्व सीट से विधायक चुनी गई थीं लेकिन इस बार वह सिंध से संसद और विधानसभा दोनों का चुनाव लड़ रही हैं.

पीपुल्स पार्टी के नेता एतजाज़ हसन के भारतीय राज्य सभा की तरह संसद के उपरी सदन के सांसद होने के कारण उनकी पत्नी बशरी एतजाज़ लाहौर से संसद के निचले सदन का चुनाव लड़ रही हैं.

महिलाओं को चुनाव में आम सीटों पर टिकट देने में पीपुल्स पार्टी अव्वल है जबकि मुस्लिम लीग (नवाज़) दूसरे और तहरीक ए इंसाफ़ तीसरे नंबर पर है.

कांग्रेस ने सांसदों को दिल्ली बुलाया

कांग्रेस ने सांसदों को दिल्ली बुलाया
नई दिल्ली। रेल मंत्री  वन बंसल पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है। बैठक करीब दो घंटे तक चली। बैठक से पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।

रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास पर कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। इसमें कोई फैसला नहीं हो पाया था। रेल मंत्री का भांजा 90 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ था।

भाजपा ने बंसल को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने की मांग की है। बंसल ने अपनी सफाई में कहा है कि उनका भांजे के साथ कोई बिजनेस लिंक नहीं है। उनके फैसलों को भांजा प्रभावित नहीं कर सकता।

इस बीच कांग्रेस ने सभी पार्टी सांसदों सांसदों और पार्टी प्रवक्ताओं को दिल्ली बुलाया है। इससे पहले पार्टी ने राशिद अल्वी को प्रवक्ता पद से हटा दिया है।

राज बब्बर,मोहन प्रकाश,मीम अफजल,और भक्त चरण दास को प्रवक्ता बनाया गया है। रेणुका चौधरी,संदीप दीक्षित और पीसी चाको को प्रवक्ता पद पर बरकरार रखा गया है।