शुक्रवार, 25 जनवरी 2013
कोष कार्यालय के कनिष्ठ लेखाकार ललित जोशी का राज्य स्तरीय सम्मान
जिला कोष कार्यालय के कनिष्ठ लेखाकार ललित जोशी का राज्य स्तरीय सम्मान
बाड़मेर। जिला कोष कार्यालय के कनिष्ठ लेखाकार श्री ललित जोशी को उनकी सराहनीय सेवाओं के गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
जिला कोषाधिकारी श्री सवाईलाल गर्ग ने बताया कि श्री ललित जोशी ने वर्ष 2012‑13 के दौरान ऑन लाइन विपत्र प्रणाली आईएमएमएस के तहत शत प्रतिशत कार्य संपादित करते हुए विभाग को उत्कृष्ट सेवाएं दी। उनकी इन सेवाओं को देखते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी जयपुर में वित्त भवन में आयोजित होने वाले विशेष समारोह में निदेशक कोष एवं लेखा राजस्थान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि जोशी ने पूरे जिले में वेतन प्रणाली को ऑन लाइन सिस्टम से जोड़ने हेतु विशेष प्रशिक्षणों में भी दक्ष प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी। जिला कोषाधिकारी श्री सवाईलाल गर्ग ने ललित जोशी के सराहनीय सेवाओं के लिए उनकी प्रशंशा करते हुए उन्हे राज्य स्तरीय सम्मान के लिए चुने जाने पर बधाई दी।
पाकिस्तान ने भारत को दिवस बधाई दी ..
पाकिस्तान ने भारत को गणतंत्र दिवस बधाई दी ...
बाड़मेर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान ने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के साथ पश्चिमी सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को मिठाई भी भेंट की .पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले की मुनाबाव सरहद पर स्थित जीरो लाइन पर शुक्रवार दोपहर बाद पाकिस्तानी रेंजर के प्रतिनिधि मोहम्मद यासीन के नेतृत्व में सिंध रेंजरो के दल ने सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडर आर के डगर को गणतंत्र दिवस की बधाई दोनों देशो की जीरो लाइन पर स्थित पिलर संख्या 814 पर आकर मिठाई भेंट कर बधाई और शुभकामनाए दी .गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय जवानों के सर काट कर ले जाने की घटना के बाद दोनों देशो के उपजे तनाव के बाद पाकिस्तान ने भारत को बधाई देकर दोनों देशो के बीच शांति बहाली को बल ,दिया हें उलेखनीय हे की भारतीय जवानो के सर काटने की घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजरो के बीच पकिस्तान्होने वाली कमान्डेंट स्तरीय बैठक निरस्त कर दी थी .
बाड़मेर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान ने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई देने के साथ पश्चिमी सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को मिठाई भी भेंट की .पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले की मुनाबाव सरहद पर स्थित जीरो लाइन पर शुक्रवार दोपहर बाद पाकिस्तानी रेंजर के प्रतिनिधि मोहम्मद यासीन के नेतृत्व में सिंध रेंजरो के दल ने सीमा सुरक्षा बल के असिस्टेंट कमांडर आर के डगर को गणतंत्र दिवस की बधाई दोनों देशो की जीरो लाइन पर स्थित पिलर संख्या 814 पर आकर मिठाई भेंट कर बधाई और शुभकामनाए दी .गत दिनों पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय जवानों के सर काट कर ले जाने की घटना के बाद दोनों देशो के उपजे तनाव के बाद पाकिस्तान ने भारत को बधाई देकर दोनों देशो के बीच शांति बहाली को बल ,दिया हें उलेखनीय हे की भारतीय जवानो के सर काटने की घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजरो के बीच पकिस्तान्होने वाली कमान्डेंट स्तरीय बैठक निरस्त कर दी थी .
सदस्यता लें
संदेश (Atom)