भारत पाक के मध्य होने वाली बैठक पाकिस्तान ने निरस्त की
बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने राजस्थान के बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स की 16 जनवरी को होनेवाली मासिक बैठक निरस्तकर दी हें ,यह बैठक पाकिस्तान के खोखरापार में होनी थी ,कमांडर स्तरीय इस मासिक बैठक में पाकिस्तान भारत द्वारा सीमा पर बंकर बनाने का विरोध की संभावना देखते हुए यह बैठक फिलहाल निरस्त कर दी ,पाक रेंजर्स की और से इसे अगले माह तक के लिए टालने की सूचना सीमा सुरक्षा बल को दी हें .सीमा सुरक्षा बल के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि ,हर माह होती ही कमाडेंट स्तर की बैठक, हर माह की 15 या 16तारीख को होती है यह बैठक ,बैठक पाकितान के खोखरापार में होनी थी,गत बैठक में भारत की और से पाकिस्तान द्वारा सरहद पर अवेध से बंकर निर्माण पर आपति जताई थी ,
बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने राजस्थान के बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स की 16 जनवरी को होनेवाली मासिक बैठक निरस्तकर दी हें ,यह बैठक पाकिस्तान के खोखरापार में होनी थी ,कमांडर स्तरीय इस मासिक बैठक में पाकिस्तान भारत द्वारा सीमा पर बंकर बनाने का विरोध की संभावना देखते हुए यह बैठक फिलहाल निरस्त कर दी ,पाक रेंजर्स की और से इसे अगले माह तक के लिए टालने की सूचना सीमा सुरक्षा बल को दी हें .सीमा सुरक्षा बल के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि ,हर माह होती ही कमाडेंट स्तर की बैठक, हर माह की 15 या 16तारीख को होती है यह बैठक ,बैठक पाकितान के खोखरापार में होनी थी,गत बैठक में भारत की और से पाकिस्तान द्वारा सरहद पर अवेध से बंकर निर्माण पर आपति जताई थी ,