शनिवार, 12 जनवरी 2013

भारत पाक के मध्य होने वाली बैठक पाकिस्तान ने निरस्त की

भारत पाक के मध्य होने वाली बैठक पाकिस्तान ने निरस्त की

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने राजस्थान के बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स की 16 जनवरी को होनेवाली मासिक बैठक निरस्तकर दी हें ,यह बैठक पाकिस्तान के खोखरापार में होनी थी ,कमांडर स्तरीय इस मासिक बैठक में पाकिस्तान भारत द्वारा सीमा पर बंकर बनाने का विरोध की संभावना देखते हुए यह बैठक फिलहाल निरस्त कर दी ,पाक रेंजर्स की और से इसे अगले माह तक के लिए टालने की सूचना सीमा सुरक्षा बल को दी हें .सीमा सुरक्षा बल के अधिकृत सूत्रों ने बताया कि ,हर माह होती ही कमाडेंट स्तर की बैठक, हर माह की 15 या 16तारीख को होती है यह बैठक ,बैठक पाकितान के खोखरापार में होनी थी,गत बैठक में भारत की और से पाकिस्तान द्वारा सरहद पर अवेध से बंकर निर्माण पर आपति जताई थी ,

शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

युवा व बालिका नीति को केबिनेट की मंजूरी

युवा व बालिका नीति को केबिनेट की मंजूरी

जयपुर। प्रदेश में युवाओं की नीति पर राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसे राज्य केबिनेट में रखा जहां चर्चा के बाद नीति का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा राज्य में बालिकाओं के संबंध में बनने वाली नीति के प्रस्ताव को भी केबिनेट में रखा गया।

जानकारी के अनुसार,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार दोपहर शासन सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में केबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अगले सप्ताह सत्तारूढ़ दल की ओर से आयोजित चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई। पहले यह बैठक सुबह ग्यारह बजे आयोजित की जानी थी,लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसके समय में परिवर्तन कर इसे दोपहर बारह बजे किया गया।

ये होगा युवा नीति में

- युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन।
- भटके हुए युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने की तैयारी।
- रचनात्मक कार्यो से जोड़ा जाएगा।
- रोजगार व उन्नति के अवसर जुटाने की कवायद।

मंत्रि परिष्ाद की बैठक में मंत्रियों से चर्चा

शुक्रवार शाम को ही मुख्यमंत्री की राज्य मंत्री परिष्ाद के साथ बैठक हुई। 4 बजे प्रस्तावित यह बैठक करीब 1 घंटा देर से शाम 5 बजे शुरू हुई। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश सरकार के केबिनेट,राज्य मंत्रियों से विभिन्न मामलों पर चर्चा की।