शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीणों से लाभ उठाने का आहवान



प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीणों से लाभ उठाने का आहवान 

वक्फ राज्यमंत्री खान ने किया शिविर का निरीक्षण


बाडमेर, 11 जनवरी। जिले में भाुक्रवार को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर िविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान ने भाुक्रवार को जिले की चौहटन पंचायत समिति के केलनोर गांव में आयोजित िविर का निरीक्षण किया तथा निश्पादित किए जाने वाले कार्यो की जानकारी ली। उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने तथा उनकी समस्याओ का निराकरण करने के निर्दो दिए ताकि सरकार की मां के अनुरूप अभियान में अधिकाधिक लोगों को लाभ मिल सकें।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव ललित मेहरा एवं जिला कलेक्टर भानु प्रका एटूरू ने बाडमेर पंचायत समिति के महाबार में आयोजित िविर का निरीक्षण किया तथा विभिन्न विभागो के काउण्टरों पर पहुंचकर उनके द्वारा सम्पादित कार्यो की जानकारी ली। इस अवसर पर प्रभारी सचिव मेहरा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के समाधान करने हेतु प्रासन गांवों के संग अभियान चलाया जाकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को िविर में अधिकाधिक लोगों को राहत पहुंचाने तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्दो दिए।

विधायक मेवाराम जैन ने बाडमेर पंचायत समिति के मीठडा गांव में आयोजित िविर में ग्रामीणों से राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने तथा राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए अधिक तादाद में उपस्थित होने को कहा।

िविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने बताया कि महाबार में आयोजित िविर के दौरान 20 बंटवाडा, 12 नामान्तरकरण, 2 सार्वजनिक विभागों के लिए भूमि आवंटन, 40 प्रतिलिपियां, 40 विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पोंन स्वीकृतियां, 75 व्यक्तियों को किसान क्रेडिट कार्ड, 71 नये सहकारी सदस्य, 40 पाुपालकों को मुख्यमंत्री नि:ाुल्क पाुधन दवा वितरण योजना में दवाइयां वितरित कर लाभान्वित किया गया। िविर में बाडमेर प्रधान श्रीमती धाई देवी, तहसीलदार बद्रीनारायण विनोई, विकास अधिकारी आईदानसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसी प्रकार कोटडा में आयोजित िविर में 18 नामान्तरकरण, 45 नकले, 102 मूल निवास, 10 बंटवाडा, 2 लोक अदालत की भावना से फैसले, 1 रेकर्ड दुरस्ति एवं 21 विभिन्न पोंन की स्वीकृति जारी की गई।

आज के िविर

शनिवार 12 जनवरी को बायतु पंचायत समिति में खोखर व परेउ, सिणधरी पंचायत समिति में नेहरों की ाणी व कोालू, चौहटन पंचायत समिति में धनाउ, िव पंचायत समिति में राणासर व खानियानी, सिवाना पंचायत समिति में गुडानाल, बालोतरा पंचायत समिति में मेवानगर व सिणली जागीर एवं धोरीमना पंचायत समिति में बिसारणिया व दूधू, में प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत िविर आयोजित किए जाएगें।

उचित मूल्य दुकानदारों की नियक्ति हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत 

बाडमेर, 11 जनवरी। जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत रिक्त उचित मूल्य दुकानदारों की नियुक्ति के लिए 21 जनवरी तक आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है।

जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया ने बताया कि जिले में गुडामालानी तहसील अन्तर्गत पूनियों का तला, कातरला व राणासर खुर्द तथा पचपदरा तहसील अन्तर्गत असाडा व खनौडा उचित मूल्य दुकानदारों हेतु आवेदन पत्र आमन्ति्रत किए गए है। उन्होने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह, िक्षित बेरोजगार,अनुसूचित जाति/ जन जाति के व्यक्ति, विधवा एवं परित्यक्त महिलाओं, भूतपूर्व सैनिक एवं विकलांग अभ्यर्थियों को उचित मूल्य दुकान की नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होने बताया कि वांछित दस्तावेजों के साथ 21 जनवरी तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जा सकते है।

0-

राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम

जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 17 को

बाडमेर, 11 जनवरी। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक 17 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है।

0-

स्वामी विवेकानन्द


स्वामी विवेकानन्द 
Ø  जन्म: १२ जनवरी,१८६३
Ø  - मृत्यु: ४ जुलाई,१९०२
Ø  विशेष कार्य  

स्वामी विवेकानन्द वेदान्त रा विख्यात और प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु हा। वणरो वास्तविक नाम नरेन्द्र नाथ दत्त हो। वणा  अमेरिका स्थित शिकागो में सन् १८९३में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत री ओर सूं सनातन धर्म रो प्रतिनिधित्व किदो हो। भारत रो वेदान्त अमेरिका और यूरोप रे हर एक देश में स्वामी विवेकानन्द री वक्तृता रे कारण ही पौंच्‍यो। वणा रामकृष्ण मिशन की स्थापना करी।

Ø  जीवनवृत
अणारो बचपन रो नाम नरेन्द्रनाथ हो। अणारा पिता श्री विश्वनाथ दत्त कलकत्ता हाईकोर्ट रा एक प्रसिद्ध वकील हा। वे पाश्चात्य सभ्यता में विश्वास राखता हा। वे नरेन्द्र ने भी पाश्चात्य सभ्यता रे ढर्रे पे चलाणो चावता हा। नरेन्द्र री बुद्धि बचपन सू ही तीव्र ही और परमात्मा ने पावा री लालसा भी प्रबल ही। इण वास्‍ते वे पेहले 'ब्रह्म समाज' में गिया पण वठे वणारे मन ने सन्तोष नी व्‍यो। वे वेदान्त और योग ने पश्चिम संस्कृति में प्रचलित करवा रे लिए महत्वपूर्ण योगदान देणो चावता हा।
Ø विश्‍व धर्मपरिषद में
सन्‌ १८९३ में शिकागो (अमेरिका) में विश्व धर्म परिषद् व्‍ही । स्वामी विवेकानन्द विणमें भारत रे प्रतिनिधि रे रूप में ग्‍या । योरोप-अमेरिका रे लोग विण टैम पराधीन भारतवासियों ने घणी हीन दृष्टि सूं देखता हा। वठे लोग घणो प्रयत्न किदो कि स्वामी विवेकानन्द ने सर्वधर्म परिषद् में बोलवा रो मौको ही नी मिले। एक अमेरिकन प्रोफेसर रे प्रयास सूं वणाने थोड़ो टैम मिल्‍यो पण वणारा विचार सुनकर संगळा विद्वान अचंभा में पड़ ग्‍या। पछे तो अमेरिका में वणारो घणो स्वागत व्‍यो। उन्तालीस वरस रा नान्‍हा सा जीवनकाल में स्वामी विवेकानंद जो काम कर ग्‍या, वे आवा वाळी अनेक शताब्दियां तक पीढ़िया रो मार्गदर्शन करता  रेवेगा। गुरुदेव रवींन्द्रनाथ टैगोर  एक बार क्‍यो हो, ‘‘यदि आप भारत ने जानणो चाहो तो विवेकानंद ने भणो। वणामें आप संगळो सकारात्मक ही पावो, नकारात्मक कुछ भी नी।’’रोमां रोलां वणारे बारे में क्‍यो हो, ‘‘वणारे दूसरा वेवा कल्पना करणो भी असंभव है। वे जठे भी गिया, पेहला रिया

मूम्बई मे गेटवे ऑफ़ इन्डिया रे कन्‍ने स्वामी विवेकानन्द री मूरत