शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

कुंभ में आसाराम के शिविर में तोड़फोड़

कुंभ में आसाराम के शिविर में तोड़फोड़
इलाहाबाद। कुंभ मेले में आसाराम बापू के प्रवचन के लिए लगाए गए शिविर में तोड़फोड़ की गई। दिल्ली गैंगरेप मामले पर की गई टिप्पणी पर चौतरफा विरोध झेलने वाले आसाराम बापू के कुंभ दौरे का कई संगठनों ने विरोध किया है।


इस शिविर में आसाराम के तीन दिन ठहरने व प्रवचन देने का कार्यक्रम था। शिविर के मुख्यद्वार में गुरूवार को आग लगा दी गई। पुलिस के अनुसार अभी यह पता नहीं लग पाया है कि हमलावर कौन थे। आसाराम का यहां 14 जनवरी को आने का कार्यक्रम है।


संन्यासी परिषद,अखिल भारतीय संत महासभा व अखिल भारत पुरोहित महासभा ने बयान जारी कर कहा है कि वे आसाराम के कुंभ दौरे का विरोध करेंगे।

सेना के 1,000 जवान भूख हड़ताल पर

सेना के 1,000 जवान भूख हड़ताल पर
नई दिल्ली। अपने दो साथियों की हत्या से राजपूताना राइफल्स के जवान काफी गुस्से में हैं। सूत्रों के मुताबिक करीब 1000 जवानों ने पिछले दो दिन से कुछ भी नहीं खाया है। ये चाहते हैं कि भारतीय जवानों की दरिंदगी से की गई हत्या का पाकिस्तान से बदला लिया जाए।

सूत्रों के मुताबिक कमांडिंग ऑफिसर जवानों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे भूख हड़ताल तोड़ने को तैयार नहीं है। मंगलवार को पुंछ के मेंढर में पाकिस्तान की बलूच रेजिमेंट के सैनिकों ने घात लगाकर हमला कर दो जवानों लांस नायक हेमराज और लांस नायक सुधाकर की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पाकिस्तानी सैनिक एक जवान का सिर अपने साथ ले गए थे।

इस घटना के बाद से ही यूनिट के अन्य जवान काफी गुस्से में हैं। जैसे ही हेमराज और सुधाकर की बेरहमी से हत्या की खबर मिली,13 राजपूताना राइफल्स की पूरी टुकड़ी ने खाना-पीना छोड़ दिया। जवान अपने साथियों के साथ बरती गई दरिंदगी का बदला चाहते हैं। वे चाहते हैं कि एलओसी पर पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाए।