बुधवार, 9 जनवरी 2013

जयपुर से भागे युगल ने की आत्महत्या

जयपुर से भागे युगल ने की आत्महत्या

जयपुर। जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के गोविंदगढ़ थाना इलाके से करीब 15 दिन पहले कॉलेज से लापता हुई एक छात्रा ने कर्नाटक में अपने प्रेमी के साथ जहर खा लिया। सूचना पर होटल के कर्मचारियों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां छात्रा की मौत हो गई और उसका प्रेमी अस्पताल से फरार हो गया। कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया जिसमे दोनों ही अपनी इच्छा से आत्महत्या की बात कही है।

पुलिस ने बताया कि गोविंदगढ़ स्थित एक कॉलेज में बीएससी में पढ़ने वाली गुमानपुरा चंदवाजी निवासी 18 वर्षीय छात्रा 23 दिसम्बर को अचानक कॉलेज से लापता हो गई। जिसकी 25 दिसम्बर को थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई। जांच में सामने आया कि उसका मुकेश(21) नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और वह उसी के साथ गई है।

सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि छात्रा और मुकेश ने विशाखापट्टनम के बामूर थानांतर्गत एक होटल में जहरीला पदार्थ खाकर हाथ की नसें काट ली है,जिससे दोनों का इलाज एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इलाज के दौरान मंगलवार देर रात को छात्रा की मौत हो गई। जांच में सामने आया कि दोनों ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात कही है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रेमी मुकेश पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया।

डेलनाज ईरानी 'बिग बॉस' के घर से बाहर

मुंबई: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' का छठा सीज़न शुरू से ही हैरान कर देने वाली घटनाओं से लबरेज़ रहा है, और ऐसी ही एक घटना में मंगलवार आधी रात को डेलनाज़ ईरानी को बिग बॉस के घर से बाहर जाने के लिए कह दिया गया।डेलनाज ईरानी 'बिग बॉस' के घर से बाहर
मंगलवार की रात को बिग बॉस ने बचे हुए सभी छह प्रतियोगियों को गार्डन एरिया में इकट्ठा किया और बताया कि उनमें से एक को बाहर भेजा जा रहा है। इसके बाद डेलनाज़ और उनके पूर्व पति राजीव पॉल को अलग-अलग दो स्टूलों पर खड़ा कर दिया गया, और घोषणा की गई कि चूंकि डेलनाज़ को सबसे कम वोट हासिल हुए हैं, इसलिए उन्हें निकाला जा रहा है।

डेलनाज़ का इस शो से बाहर जाना सभी को हैरान कर गया है, क्योंकि वह अक्टूबर में शो की शुरुआत से ही काफी नरमी से पेश आती रही है। दर्शकों में पहले ही शो से बाहर जा चुकी अभिनेत्री आश्का गोराड़िया के काफी करीब रहीं डेलनाज़ के विजेता बनने की अटकलें भी लगाई जा रही थीं।

अब बिग बॉस के घर में पांच प्रतियोगी - सना खान, राजीव पॉल, उर्वशी ढोलकिया, इमाम सिद्दीकी और निकेतन मधोक - बचे हैं, जिनके बीच 50 लाख रुपये की इनामी राशि के लिए मुकाबला जारी रहेगा। शो का फिनाले शनिवार को होगा।