शनिवार, 5 जनवरी 2013

पत्नी को ऎसा पीटा कि चमड़ी उधेड़ दी

पत्नी को ऎसा पीटा कि चमड़ी उधेड़ दी

बाड़मेर। महिला अत्याचार का बाड़मेर जिले में एक ओर मामला दर्ज हुआ है। पति ने पत्नी को बंधक बनाकर इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी चमड़ी उधेड़ दी। गनीमत रही कि पीहरपक्ष को समय पर खबर हो गई और वे इसे छुड़ाकर ले आए। पुलिस में मामला दर्ज होते ही तुरंत कार्यवाही कर आरोपी पति, ससुर और सास को दहेज प्रताड़ना के मामले में गिरफ्तार किया गया।

रामसर थानान्तर्गत चाडी गांव में एक महिला को उसके पति व सास-ससूर ने दहेज के लिए प्रताडित किया और गुरूवार को उसको रस्सी से बांध कर बेरहमी से मारपीट की। इसकी सूचना मिलने पर पीडिता के पीहर पक्ष के लोग पहुंचे और उसे छुड़ा कर ले गए।

शुक्रवार को पीडिता ने अपने दादा के साथ रामसर थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी नरपतदान ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मौका मुआवना कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी नरपतदान ने बताया कि बांकाराम पुत्र अचलाराम निवासी जैसार ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया कि उसकी पोती खेमी देवी की शादी करीब एक साल पहले चाडी निवासी श्रीराम पुत्र खेताराम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसको दहेज के लिए तंग कर रहे थे और अकसर मारपीट भी करते थे। गुरूवार को उन्होंने खेमीदेवी को बांध कर बेरहमी से पीटा।

इसकी सूचना पर वे वहां पहुंचे और उसे छुड़ा पीहर ले गए। शुक्रवार को उन्होंने रामसर थाने में मामला दर्ज करवाया। मामले को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने तुरंत कार्यवाही के निर्देश दिए। इस पर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। मौका मुआवना व गवाहों के बयान के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पीडिता के पति श्रीराम, ससुर खेताराम व सास झीमोंदेवी को गिरफ्तार किया।

पूर्व में हत्या का मामला
आरोपित पति पर 2007 में अपने पड़ौसी की हत्या करने का मामला दर्ज है। इस प्रकरण में वह न्यायिक अभिरक्षा में भी रह चुका है।

शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

बाड़मेर न्यूज़ डायरी ...क्राईम समाचार शुक्रवार


बाड़मेर न्यूज़ डायरी ...क्राईम समाचार शुक्रवार 

अवैध शराब सहित 1 गिरफ्तार 

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवेध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री लाखाराम स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम रामजीवन पुत्र सूरताराम विश्नोई निवासी विष्णु कॉलोनी बाड़मेर के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 3 बोतल 13 पव्वें अंग्रेजी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनिमय के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

जुआ अधिनियम के 2 प्रकरणों में 5 गिरफ्तार 


बाड़मेर मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सांसीयो का तला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे मुलजिम राजूराम पुत्र रतनाराम सांसी नि. सांसीयो का तला वगेरा 3 को दस्तयाब कर उसके कब्जा से ताश व 370/रूपये जुआ राशि बरामद की गई। इसी तरह श्री शैतानसिंह हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा जसोल में सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव लगाकर जुआ गुब्बा खाईवाली करते पाचाराम पुत्र जताराराम भील नि. जसोल वगेरा 2 को दस्तयाब कर इनके कब्जा से अंक लगी पर्चिया व 470/रूपये जुआ राशी बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 

मारपीट का मामला 

बाड़मेर दिनेश पुत्र बाबूलाल मेगवाल नि. अजीत ने मुलजिम सुरेन्द्रसिंह पुत्र जीवणसिंह चारण नि. चारणो का बाड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के साथ मारपीट करना व अपशब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

दहेज़ प्रताड़ना का मामला 

बाड़मेर मीना पुत्र रहमान मुसलमान नि. राजमाई ने मुलजिम अलीखां पुत्र करीमखां मुसलमान नि. रतेउ वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

शव की शिनाख्त ..हत्या का मामला 

बाड़मेर हरदानराम पुत्र मुकनाराम जाट नि. लुनाणा, बाटाडू ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भतीज भुराराम पुत्र रामजीराम जाट की हत्या कर शव सरहद बिसुकला, खारीया टयुबवेल के पास फेक देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

आभूषण चोरी 

बाड़मेरगोरधनराम पुत्र बस्ताराम मेगवाल नि. राणीगांव ने मुलजिम मेनीदेवी पत्नि गोरधनराम मेगवाल नि. राणीगांव वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के घर से सोने चांदी के गहने व रूपये ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

दहेज़ प्रताड़ना का मामला 

बाड़मेरबांकाराम पुत्र अचलाराम जाट नि. जेसार ने मुलजिम श्रीराम पुत्र खेताराम जाट नि. चाडी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पोती के साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।