गुरुवार, 3 जनवरी 2013

जोधपुर में 1 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद

जोधपुर में 1 करोड़ के मादक पदार्थ बरामद

जोधपुर। जोधपुर के बिलाड़ा में गुरूवार को पुलिस ने मादक पदार्थो की तश्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रूपए कीमत के डोडा पोस्त जब्त किए हैं। बिलाड़ा पुलिस की इस कार्रवाई में डोडा पोस्त से भरा कंटेनर के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार मादक पदार्थो की तश्करी की सूचना पर पुलिस ने एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली। पुलिस ने इस कंटेनर से डोडा-पोस्त से भरे 185 बोरे बरामद किए। जब्त मादक पदार्थो की कीमत करीब 1 करोड़ रूपए से अधिक बताई जा रही है।

बाड़मेर सर्दी के मद्देनजर विद्यालयों का संशोधित समय निर्धारित


बाड़मेर सर्दी के मद्देनजर विद्यालयों का संशोधित  समय निर्धारित 

बाडमेर, 3 जनवरी। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा एक आदेश  जारी कर बाडमेर जिले में पड रही कड़ाके की सर्दी के फलस्वरूप जिले में संचालित सभी सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालयों का सांोधित समय निर्धारित किया गया है। उक्त आदो 12 जनवरी,2013 तक लागू रहेगा।

जारी आदो के अनुसार जिले में संचालित सभी सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में जहां एक पारी में कक्षाए संचालित हो रही है उनका समय प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक व जहां दो पारियों में विद्यालय संचालित हो रहे है उनका समय प्रथम पारी 9.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक व द्वितीय पारी का समय दोपहर 1.00 बजे से 4.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।

जिला िक्षा अधिकारी माध्यमिक िक्षा को उक्त आदो की कठोरता से पालना सुनिचत कर समस्त ब्लॉक िक्षा अधिकारियों को निर्दोित करने के निर्दो दिए है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त विद्यालयों में उक्तानुसार निर्धारित समय में विद्यालय संचालित करना सुनिचत करेंगे। यदि उनके क्षेत्र में कोई भी विद्यालय निर्धारित समय में संचालित होना नहीं पाया गया तो उनके विरूद्ध अनुासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।