गुरुवार, 3 जनवरी 2013

जैसलमेर में हत्या का मामला



  जैसलमेर में हत्या का मामला

एक अज्ञात व्यक्ति की लाश होटल फोर्ट रजवाड़ा के पास सूने टॉयलेट में मिली

अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में हत्या का प्रकरण दर्ज, पहचान के प्रयास जारी

जैसलमेर बुधवार को शांय 04.30 बजे सूचना मिली की होटल फोर्ट रजवाड़ा के आगे से जाने वाली रोड़ के पास सूने पड़े क्वार्टर के टॉयलेट में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हैं जिस पर मौका देखा गया तो एक अज्ञात व्यक्ति की लाश नग्नावस्था में मिली जिसकी उम्र करीब 2425 साल हैं जिसका चेहरा कुचला हुआ हैं लाश के एक हाथ की कलाई पर नीला धागा व बायें हाथ की कलाई पर लाल व पीले रंग का रबर पहना हुआ हैं रंग सांवला कद्द करीब सा़े पांच फिट हैं, जिसकी किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर डाला जाना पाया गया जाने से पुलिस थाना जैसलमेर में हत्या कर मामला दर्ज कर, जॉच प्रारम्भ की गई।

उक्त मृतक की लाश की शिनाख्त नहीं होने से लाश को राजकीय श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर की मोर्चरी रूम में रखवाया गया हैं। लाश देखने सेमंगलवार की मध्य रात्रि में हत्या होना प्रतीत होता हैं। अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं। किसी भी परिवार का कोई व्यक्ति लापता हो तो पुलिस थाना जैसलमेर के टेलीफोन नम्बर 02992252322 पर सम्पर्क करावें।

समाचार जैसलमेर से ...आज की न्यूज़ डायरी


समाचार जैसलमेर से ...आज की न्यूज़ डायरी 



प्रशासन गांव के संग अभियान- 2013
सहकारिताकृषि  एवं महिला बाल विकास विभाग की कई गतिविधियां होंगी
   जैसलमेर, 3 जनवरी/ जिले में प्रशासन गांव के संग अभियान की शुरूआत 10 जनवरी से की जा रही है। यह अभियान आगामी 28 फरवरी तक चलेगा।
   जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि अभियान के दौरान सहकारिताकृषि तथा महिला एवं बाल विकास द्वारा कई कार्य शिविरों में मौके पर ही निपटाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा इकाई अधिकारी के माध्यम से विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगाें को प्रदान की जायेगी वहीं आवश्यकता अनुसार संस्था रजिस्टे्रशन के आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे। इसके साथ ही संबंधित क्रय-विक्रय सहकारी समिति एवं उपभोक्ता होलसेल भण्डार के माध्यम से आवश्यकतानुसार खादबीज एवं अन्य उपभोक्ता वस्तुआें की उपलब्धता के लिए समन्वय स्थापित किया जायेगा।
   उन्होंने बताया कि शिविरों में केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा अल्पकालीन एवं मध्यकालीन ऋण आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे एवं उनकी जांच कर निस्तारण की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न साख सुविधाओं/योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड बनानेएनओसी उपलब्ध करानेखातो के संबंध में जानकारी उपलब्ध करानेएक मुश्त समाधान योजना की जानकारी एवं अवधिपार ऋणियों की सूची ग्राम पंचायतवार तैयार कर उद्बोधित की जायेगी।
   शिविर में प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा ऋण आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे एवं उनकी जांच कर निस्तारण की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी एवं एनओसी  उपलब्ध कराई जायेगी।
   जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान में लगने वाले शिविरों में शिविरों में कृषि विभाग द्वारा भी कई कार्य मौके पर ही निपटाए जाकर लोगों को राहत दी जायेगी। शिविर में कृषि विभाग की गतिविधियों के पैम्पलेट वितरण किये जायेंगे। इसके साथ ही नवीनतम कृषि तकनीकी एवं विभागीय योेजनाओं की जानकारी किसानों को दी जायेगी। शिविर में जल के कुशलतम उपयोग के लिए फव्वाराड्रिपडिग्गीजल हॉलफार्मपॉण्ड एवं सिंचाई पाईप लेने के इच्छुक किसानों के आवेदन पत्र तैयार किये जायेंगे।
   शिविर में पौध संरक्षण एवं कृषि यंत्रों के अनुदान वितरण एवं आवेदन पत्र तैयार करने की कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही मौसम आधारित फसल बीमा योजना की जानकारी एवं मृदा नमूनों का संग्रहण किया जायेगा।
   उन्होंने बताया कि शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी अनेक कार्य किये जायेंगे। शिविर में विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओंसहायिकाओंसहयोगिनियों,साथिनों का चयन किया जायेगाआंगनवाड़ी भवनों के लिए भूमि आवंटननिर्माणाधीन केन्द्राें को पूर्ण करनेआंगनवाड़ी केन्द्रों को विद्यालयों में स्थानान्तरण करने आदि की कार्यवाही की जायेगी।
   इसके साथ ही विभाग की योजनाओं की प्रचार सामग्री वितरण की जायेगी। शिविर में कुपोषण से ग्रसित बच्चाें का चयन कर आंगनवाड़ी केन्द्राें पर पंजीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही राजीव गांधी किशोरी बालिका सशक्तिकरण योजनासमेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम तथा अन्य विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों की पहचान की जायेगी।
---000---
अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रमुख शासन सचिव मीणा
रविवार को फ्लेगशिप योजनाओं की बैठक लेंगे
   जैसलमेर, 3 जनवरी/अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रमुख शासन सचिव सियाराम मीणा के अध्यक्षता में 6 जनवरीरविवार को प्रातः 1130 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लेगशिप योजनाओं से संबंधित जिलाधिकारियों की बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने विभाग की योजनाओं/फ्लेगशिप योजनाओं की प्रगति के साथ बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों।
---000---


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रोल पर्यवेक्षक मीणा
रविवार को मतदाता सूचियों के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे
   जैसलमेर, 3 जनवरी/ अहरता दिनांक 1 जनवरी 2013 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के संबंध में भारत निर्वाचन आयोजन द्वारा नियुक्त रोल पर्यवेक्षक सियाराम मीणा अध्यक्षता में विचार- विमर्श करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों की बैठक 6 जनवरीरविवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
   उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) परशुराम धानका ने बताया कि इस बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मदजैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटीजिलाध्यक्ष इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी,  भारतीय जनता पार्टीबहुजन समाज पार्टीराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी जैसलमेर का आमंत्रित किया गया है।
---000---
होमगार्ड में नये स्वयंसेवकाें की भर्ती
   जैसलमेर, 3 जनवरी/ होमगार्ड में नये स्वंय सेवको की भर्ती गठित बोर्ड द्वारा कम्पनी मुख्यालयों पर की जावेगी। ए कम्पनी नाचना में 18 जनवरी 2013 को प्रातः 9 बजेबी कम्पनी मोहनगढ में 19.जनवरी को प्रातः 9 बजेसी कम्पनी रामगढ में 20 जनवरी  को प्रातः 9 बजेई कम्पनी गिराब में 14 जनवरी को प्रातः बजेएफ कम्पनी जयसिंधर में15 जनवरी को प्रातः बजे और डी कम्पनी म्याजलार में 16 जनवरी को प्रातः बजे आयोजित होगी।
   गणसमादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल जैसलमेर ने बताया कि  रिक्त पदों की भर्ती इन तिथियों को कम्पनी मुख्यालयों पर गठित बोर्ड द्वारा की जायेगी। आशार्थियों की योग्यता कम से कम 5वीं कक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है। आशार्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जन्म तिथि विद्यालय की टी.सी/अंकतालिका में अंकित ही मान्य होगी।
   इच्छुक आशार्थी संबंधित कम्पनी के निर्धारित बोर्डर बेल्ट ऎरीया का मूल निवासी होना चाहिए। भर्ती के समय इस आशय का मूल निवास प्रमाण-पत्र जो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया होसाथ में लाना होगा। शारीरिक मापदण्ड में ऊंचाई कम से कम 168 से.मीसीना बिना फुलाए 81 से.मी एवं फुलाने पर 86 से.मी शारीरिक दक्षता में कि.मी. दौड़ एवं दण्ड बैठक होगी।
   अनुसूचित जाति/जनजाति को उपरोक्त मापदण्ड के आशार्थी नहीं मिलने पर एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही नियमानुसार 5 से.मी की छूट प्रदान की जायेगी। 
   बोर्डर होम गार्ड्स स्वयं सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र (फार्म) संबंधित कम्पनी मुख्यालय से दिनांक 05 जनवरी से 09 जनवरी तक उपलब्ध कराया जावेगा जिसे पूर्ण भर कर 10 जनवरी तक ही फार्म कम्पनी मुख्यालय पर जमा किये जाएंगेइसके पश्चात फार्म स्वीकार नहीं हाेंगे।
---000---
कोषाधिकारी द्वारा उपकोष कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण
   जैसलमेर, 3 जनवरी/ कोषाधिकारी जैसलमेर रश्मि बिस्सा ने गुरुवार को उपकोष कार्यालय फतेहगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने उपकोष कार्यालय के वृद्धावस्था पेंशनआहरण-वितरण अधिकारियों के बजटभवन एवं स्टाम्प कार्यो की जांच की एवं कार्य के प्रति संतोष जताया।
   कोषाधिकारी बिस्सा ने उपकोष भवन के लिए स्थान की स्वीकृति प्राप्त कर सार्वजनिक निर्माण विभाग से तकमीना शीघ्र तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन भुगतान को शीघ्र ऑन लाईन करने व पेंशनधारियों के ज्यादा से ज्यादा बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उपकोष कार्यालय में स्थापित किन्तु कुछ समय से खराब चल रही वीपीएन लाईन को तकनीकी सहायक के माध्यम से ठीक करवाकर सुचारू रूप से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।
---000---
पंचायत समिति सांकड़ा में निर्मल भारत अभियान के संबंध में कार्यशाला शुक्रवार को
जैसलमेर, 3 जनवरी/ निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला पंचायत समिति सांकडा के प्रधान वहीदुल्ला मेहर की अध्यक्षता में शुक्रवार, 4जनवरी को प्रातः 11 बजे सांकडा समिति के सभागार में रखी गई है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाराम सुथार ने बताया कि कार्यशाला में संभागियाें को निर्मल भारत अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी।
---000---
प्रशासन गांव के संग अभियन मे उपनिवेशन नायब तहसीलदार की समस्त शक्तियां प्रदान
   जैसलमेर, 3 जनवरी/ राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर  उपनिवेशन तहसीलों में पदस्थापित नायब तहसीलदारों को प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013‘ की अवधि के दौरान उपनिवेशन तहसीलदार की समस्त शक्तियां प्रदान की हैं। जारी अधिसूचना के अनुसार यह शक्तियां 10 जनवरी से 28 फरवरी 2013 तक प्रभावशील रहेंगी।
---000---
शीतलहर से प्रभावित कृषि आदान- अनुदान की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश
   जैसलमेर, 3 जनवरी/ जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने प्रबध निदेशक जैसलमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड को निर्देशित किया है कि शीत लहर से प्रभावित शेष रहे काश्तकारों के बैंक खातों मे कृषि आदान-अनुदान राशि हस्तान्तरित कर शेष राशि 7 जनवरी तक कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर में लौटाने की व्यवस्था कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
   जिला कलक्टर त्यागी ने बताया कि शीत लहर एवं पाला प्रभावित 3 हजार 701 काश्तकारों को 2 करोड 22 लाख 60 हजार 3 सौ 35 रूपये कृषि आदान-अनुदान राशि उनके बैंक खातों के माध्यम से भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। अधिकांश राशि काश्तकारों के खातो में हस्तान्तरित कर दी गई है।