बुधवार, 2 जनवरी 2013

सेन्ट्रल एक्साईज इन्स्पेक्टर चालीस हज़ार रिश्वत लेते गिरफ्तार

सेन्ट्रल एक्साईज इन्स्पेक्टर चालीस हज़ार  रिश्वत लेते गिरफ्तार 

बाड़मेर भारस्ताचार निरोधक ब्यूरो ने कोटा में सेन्ट्रल एक्साईज इन्स्पेक्टर नवनीत गोयल को सेल टेक्स सम्बंधित कार्यवाही न करने किएवज में चालीस हज़ार की राशी रिश्वत लेते रेंज हाथो गिरफ्तार किया .ब्यूरो के महानिरीक्षक उमेश मिश्र ने बताया की कोटा नियुक्त सेन्ट्रल एक्साईज इन्स्पेक्टर नवनीत गोयल ने परिवादी इमरान खान से उसके कोचिंग पर सेल टेक्स कार्यवाही ना करने की एवज में चालीस हज़ार की राशी रिश्वत में मांगी थी .जिसकी पुष्टि होने पर ब्यूरो टीम ने रिश्वत की राशी देते रेंज हाथो नवनीत गोयल को गिरफ्तार कर अग्रीम कार्यवाही कर रहे हें 

ब्रेकिंग न्यूज़ ...अजमेर पुलिस अधीक्षक थानाधिकारियों से वसूली राशि सहित पकडे गए


अजमेर पुलिस अधीक्षक थानाधिकारियों से वसूली राशि सहित पकडे गए 
ब्रेकिंग न्यूज़

दलाल भी हत्थे चडा 


बाड़मेर अजमेर पुलिस अधीक्षक राजेश मीना अजमेर के समस्त थानाधिकारियों से महीनेवार वसूली की राशि सहित एक दलाल के साथ भारस्ताचार निरोधक की के हत्थे चढ़ गए .इनके ड्राईंग रूम से दो लाख पांच हज़ार की राशी बरामद की हें ,भारस्ताचार निरोधक के महा निरीक्षक उमेश मिश्रा ने बताया की उन्हें सूचना थी कि पुलिस अधीक्षक अजमेर राजेश मीना अजमेर के थनाअधिकरियो से जोधपुर निवासी रामदेव नमक दलाल के माध्यम से महीनेवार राशि वसूलते हें ,उन्होंने इसके लिए टीम गठित की .आज मीना के कहे अनुसार रामदेव सभी थनाअधिकरियो से राशी वसूल कर पुलिस अधीक्षक के घर राशि पहुँचाने गया ,दोनों ड्राईंग रूम में बैठे थे ,रामदेव द्वारा उन्हें दो लाख पांच हज़ार की वसूली राशी सुपुर्द की उसी समु ब्यूरो की टीम ने दबिस देकर उन्हें धर लिया .