किसान अधिकार यात्रा का बाड़मेर पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।
बाड़मेर : राजस्थान के विभिन्न जिलों से होती हुई किसान अधिकार यात्रा गुरुवार रात्रि को बाड़मेर पहुंचने पर यात्रा में शामिल किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट यात्रा के संयोजक भोपालगढ़ के पूर्व विधायक नारायणराम बेड़ा किसान बचाओ देश बचाओ आंदोलन के संयोजक पंकज धनखड़ सहित यात्रा में शामिल विभिन जिलों के पचास किसान नेताओं का जिला मुख्यालय पर जाट चेरिटेबल ट्रस्ट में जाट महासभा के अध्यक्ष डालूराम चौधरी यात्रा के जिला संयोजक रणवीर सिंह भादू हुकमाराम चौधरी रामचंद्र खिचड़ अमराराम, सताराम बेनीवाल खींयाराम बेनीवाल ओमप्रकाश काकड़ जोगेंद्र बेनीवाल नरेंद्र सारण लक्ष्मण सियाग छगन मूंढ सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। शुक्रवार सवेरे प्रातः आठ बजे यात्रा बाड़मेर से रवाना होकर सिणधरी चौराहा, महादेव पेट्रोल पंप, सनावड़ा , बाछड़ाऊ, सूरते की बेरी, धोरीमन्ना, रामजी का गोल में भी किसानों ने यात्रा का स्वागत किया। सभी जगह किसानों को संबोधित करते हुए किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि केन्द्र सरकार किसान नीति को शीघ्र 2007 से लागू करे तथा सभी फसलों का लागत एवं समर्थन मूल्य तय करे। किसान के विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं है अब किसानों की लड़ाई के लिए हम सबको हर त्याग व बलिदान के लिए तैयार रहना होगा।