बुधवार, 2 अगस्त 2017

इंटरनेट की रफ्तार के साथ बदलते रिश्ते और त्योहार

इंटरनेट की रफ्तार के साथ बदलते रिश्ते और त्योहार


छगनसिंह चौहान की कलम से ...............


Image result for कलमइंटरनेट की रफ्तार से साथ साथ हमारे आपसी रिश्तो और त्योहारों में भी बदलाव की रफ्तार आ रही है जिसे देख कर आभास हो रहा है की आने वाले वक्त में हमारी सामाजिक मान्यताएँ,परम्पराएँ तथा त्योहारों का उल्लास व उमंग खत्म हो जायेगा। बदलाव की रफ्तार के इस दौर में अगर हम थोड़ा पीछे देखें तो पता चलता है कि कुछ समय पहले तक आने वाले त्योहारों की रौनक घरो में महीनो भर पहले आ जाया करती थी और त्योहारों की तैयारियां महीना भर पहले से ही शुरू हो जाया करती थी। महिलाएं दीवारों, दरवाजों और फर्श को सजाने का काम करती थीं। पूरा घर अल्पना व रंगोली से सजाया करतीं थी और त्यौहार के दिन एक - दूसरे के घर जा कर बधाईया देने का दौर चलता था लेकिन आज कहां हैं ? अब किसे है सोशल नेटवर्किंग साइट्स से फुर्सत है । ये रफ्तार हमें त्योहारो के सच्चे उल्लास से कहीं दूर ले जा रही है। सोशल साइट्स पर युवाओं से लेकर बड़े तक मोबाइल के जाल में इस कद्र फंस चुके हैं कि आज निजी जिंदगी में किसी के पास इतना वक्त नहीं है कि वह अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिल सके और उनके साथ मिलकर त्योहारों के सच्चे उत्साह का आनंद ले सके जबकि सोशल साइट्स पर एक्टिव रहकर बात करते हुए अपना समय बिता देते है। अब ये करना आदत सा बनता जा रहा है। में ये नहीं कहता हु की आप इंटरनेट , सोशल नेटवर्किंग साइट्स चलाना बंद कर दे या छोड़ दे क्योकि आज के वक्त में इंटरनेट,सोशल नेटवर्किंग साइट्स उपयोग करना बहुत ही जरूर है मगर एक निर्धारत समय में ही इनका उपयोग करे ताकि आपके परिवार व रिश्तो को भी थोड़ा समय दे सके। इन सबके बीच अगर हम बात करे आने वाले पर्व रक्षाबंधन की जो भाई-बहन के प्‍यार का प्रतीक है इसमें भी वक्त के साथ थोड़ा बदलाव जरूर आया है लेकिन फिर भी भाई-बहन के अटूट प्यार आज भी वही है और आने वाले वक्त में भी रक्षाबंधन के इस त्यौहार को बदलाव की रफ्तार ना लगे बस। अंत में इतना ही आप और हम सब मिलकर अपने आपसी रिश्तो और त्योहारों को बदलाव की रफ्तार से सुरक्षित रखने का प्रयास करे तो हमारे आपसी रिश्तो और त्योहारों का उल्लास व उमंग पहले की तरह बरकरार रहेगा। 

ब्रेकिंग-सिवाणा में ज्वेलर्स की दुकान में लूट की वारदात का हुआ खुलासा

ब्रेकिंग-सिवाणा में ज्वेलर्स की दुकान में लूट की वारदात का हुआ खुलासा 

@ रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी 

सिवाणा। गत दिनों एक सुनार की ज्वैलर्स की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर , पुरे मामले का खुलासा किया। दस दिन पूर्व सिवाणा में ज्वेलर्स की दुकान में लाखो रुपए के जेवरात चोरी के मामले का सिवाणा पुलिस ने खुलासा किया है। एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में गठित टीम को मिली सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को अलीगढ़ से किया गिरफ्तार है। वारदात में शामिल आधा दर्जन आरोपीयो की पुलिस धरपकड़ कर रही है।

Image result for breaking news

बाड़मेर। पंप से पेट्रोल की जगह पानी मिलने से वाहन चालकों में हड़कंप, आक्रोशित लोगो ने किया हंगामा , पंप संचालक ने बंद की सप्लाई

बाड़मेर। पंप से पेट्रोल की जगह पानी मिलने से वाहन चालकों में हड़कंप, आक्रोशित लोगो ने किया हंगामा , पंप संचालक ने बंद की सप्लाई 



बाड़मेर। शहर के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल की जगह पानी भरने का मामला प्रकाश में आया है। पेट्रोल पंप का जब लोग पेट्रोल भरवाने पहुंचे तो नोजल से तेल नहीं बल्कि पानी निकल रहा था। लोगों को दिन के उजाले में चूना लगाया जा रहा था। शहर के सुभाष चौक में संचालित हो रहे पेट्रोल पंप पर तेल के नाम पर वाहनों में पानी भरने जाने का बात सामने आई।


मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एक बाइक सवार पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पम्प पर गया तो पेट्रोल की जगह पर पानी निकलते देख बाइक चालक सकते में आ गया और पेट्रोल पम्प पर जमकर हंगामा किया।कई बाइक मालिको ने पेट्रोल पंप पर लापरवाही का आरोप लगाया , वही पेट्रोल पंप मालिक ने पेट्रोल के टैंक में पानी आ जाने से पम्प से पेट्रोल के साथ पानी निकलने की बात को स्वीकार किया।
Image may contain: one or more people, people sitting and motorcycle

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की जगह पानी निकलने की इस चौकाने वाली घटना के बाद पम्प पर लोगो का जमघट नजर आया. पेट्रोल पंप के तकनीकी कर्मचारी टेंक की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. पंप संचालक पारसमल ने आशंका जताई कि बीते दिनों बरसात ज्यादा होने से टैंक में पानी चला गया हो. टैंक को दिन में तीन बार चेक किया जाता है.फिलहाल इस पम्प से सप्लाई रोक दी गई है।


पेट्रोल पंप पर नोजल से पेट्रोल के साथ पानी निकलने पर लोगों ने पम्प मालिक को जमकर कोसा. काफी देर तक नोकझोंक के बाद लोगों की गाड़ियों से पेट्रोल निकाल कर उनको दूसरा पेट्रोल दिया तब जाकर वह शांत हुए. वही पेट्रोल पंप मालिक ने जिन जिन गाड़ियों के पानी की वजह से खराबा हुआ है उसे सही करवाने का भी आश्वाशन दिया है। 

समदडी। कम हुआ लूनी नदी का जलस्तर, प्रशासन जुटा राहत-बचाव कार्य में

समदडी। कम हुआ लूनी नदी का जलस्तर, प्रशासन जुटा राहत-बचाव कार्य में 

रिपोर्ट :- सुनील दवे / समदड़ी 


समदडी। बीते दिनों बारिश के चलते लूनी  नदी अपने पूरे उफान पर थी लेकिन अब बताया जा रहा है कि नदी का जलस्तर कुछ कम हुआ है। जलस्तर के कम होने से प्रशासन ने जरूर थोड़ी राहत की सांच ली , पर लोगों की मुसीबतें अभी कम नहीं हुई हैं। 

Image may contain: 1 person, sitting, outdoor, water and nature

पिछले दिनों क्षेत्र में जमकर हुई बारिश के बाद लूनी नदी अपने पूरे उफान पर थी जिसके कारण कई गांवों का संपर्क पिछले कई दिनों से टूट चुका था कहीं कस्बे ढाणिया जलमग्न हो गई थी, मानो जैसे बाढ़ जैसे हालात बन गए हो, वही सुकड़ी नदी भी पिछले कई दिनों से उफान पर थी जिसके चलते लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा था, नाहीं राहत कार्य की सामग्री पहुंचाई जा रही थी, जैसे ही लूणी नदी का वेग कम हुआ प्रशासन ने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मेडिकल टीम ने नाव के जरिए पहुंचकर लोगों की कुशल से पूछि एवं मेडिकल सुविधाएं खाद्य सामग्री सहित अन्य सुविधा या लेकर वहां पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाया गया। 

Image may contain: 13 people, people standing

लूणी नदी एवं सुकड़ी नदी के बढे जलस्तर के कारण पिछले 6 से 7 दिनों तक कोटडी गांव कस्बे मोतीसरा कस्बे को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया था और एक टापू के रूप में तब्दील कर दिया था ना बिजली की व्यवस्था कि नहीं यातायात सुचारु था जिसके चलते लोग जहां रुके हुए थे वहीं फंस गए थे लेकिन अब हालात सामान्य हो गए हैं और प्रशासन ने भी सब जगह जाकर लोगों को सुविधाएं मुहैया करवा रहे हैं, करमावास ,लालिया ,कोटड़ी, ढिड्स, सामुजा, का ले रहे जायजा तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, विकास अधिकारी समदड़ी अतुल सोलंकी ,समाज सेवी पदमा राम चौधरी मोके पर पहुच कर ग्रामीणों से जाने दुख दर्द, कल 3:00 बजे के बाद से प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है गांव ढाणियों में जाकर लोगों को सुविधाएं दे रहे हैं वही कई जगहों पर पशुधन भी फंसे हुए हैं उनको भी निकालने की कोशिश की जा रही है,

मंगलवार, 1 अगस्त 2017

बालिकाएं आगे बढ़ें, सपनों को साकार करें- श्रीमती माहेश्वरी राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में इनक्यूबेशन सेन्टर का शुभारम्भ



बालिकाएं आगे बढ़ें, सपनों को साकार करें- श्रीमती माहेश्वरी

राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में इनक्यूबेशन सेन्टर का शुभारम्भ


अजमेर, 01 अगस्त। उच्च एवं संस्कृत शिक्षा मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि इंजीनियरिंग काॅलेजों में बनने वाले इनक्यूबेशन सेन्टर भविष्य में इंजीनियरिंग की प्रतिभाओं और उनके सपनों को पंख देंगे। यह इंजीनियरिंग कर रही बालिकाओं के लिए भी एक बड़ी सौगात है। इन केन्द्रों में नवाचारों के जरिए बालिकाएं आगे बढ़कर अपने सपनों को साकार कर सकती है।

उच्च एवं संस्कृत शिक्षा मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी ने आज राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के साथ इनक्यूबेशन सेन्टर का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग काॅलेजों में स्थापित किए जाने वाले यह इनक्यूबेशन सेन्टर प्रतिभाओं को संवारने वाले साबित होंगे। इससे युवा स्वरोजगार की ओर अपने कदम बढ़ा सकेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहते है कि हमारे युवा नौकरियों के पीछे ना भागकर स्वयं नौकरी देने वाले बने। ऐसे युवाओं को प्लेटफोर्म देने के लिए यह इनक्यूबेशन सेन्टर शुरू किए जा रहे है। इन सेन्टरों को इंडस्ट्री के साथ भी जोड़ा जाएगा ताकि उनकी जरूरतों और भविष्य की योजनाओं पर काम किया जा सके। इससे राजस्थान की पूरे देश में नई पहचान बनेगी।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने के लिए सपनों का होना जरूरी है। यह इनक्यूबेशन सेन्टर इसी तरह के सपनों को साकार करने के लिए बनाया गया है। विद्यार्थी अनुशासन, विनम्रता, समर्पण से नए आइडिया पर काम करें तो वे अच्छे उद्यमी भी बन सकते है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्राचार्य श्री अजय कुमार जेठू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।


अरापीएससी के बाहर निषेधाज्ञा लागू
अजमेर, 01 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर 300 मीटर की परिधि में आगामी दो माह तक निषेधाज्ञा लागू की है। इस अवधि में आयोग के बाहर किसी तरह का धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट श्री गोयल ने बताया कि आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन आदि से कार्य संचालन में व्यवधान उत्पन्न होता है। साथ ही आयोग की गरिमा को भी ठेस पहुंचती है। निषेधाज्ञा का आदेश आगामी 2 माह तक लागू रहेगा।

अजमेर जिले में वर्षा

अजमेर 01 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 284, श्रीनगर 220, गेगल में 165, पुष्कर में 225, गोविन्दगढ़ में 175, बूढ़ा पुष्कर में 150, नसीराबाद में 445, पीसांगन में 244, मांगलियावास में 331, किशनगढ़ में 263, बांदरसिदरी में 211.5, रूपनगढ़ में 384, अराई मंे 409, ब्यावर में 569 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।

इसी प्रकार जवाजा में 270, टाॅटगढ़ में 485, सरवाड़ में 219, केकड़ी में 325, सावर में 183, भिनाय में 253, मसूदा में 370.5, बिजयनगर में 447, नारायणसागर में 316 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 307.92 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।




बांधो में पानी की स्थिति

अजमेर 01 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13, फाॅयसागर में 9.4, रामसर में 2.2, शिविसागर न्यारा 7.1, पुष्कर में 6.6, राजियावास में 1.7, मकरेड़ा मे 9.9, अजगरा में 1.3, ताज सरोवर अरनिया में 4.2, पारा में 2.9, नारायण सागर खारी में 1.8, मान सागर जोताया में 2.5 तथा देह सागर बडली में 4.6 फीट पानी है।

इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.6, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.6, खीरसमंद रामसर में 2, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 3, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.2, जवाजा तालाब में 2.3, काली शंकर तालाब मे 2.7, देलवाड़ा तालाब मे 3.9, छोटा तालाब चाट में 4.6, बूढ़ा पुष्कर में 5.1, कोड़िया सागर अरांई में 3.9, जवाहर सागर सिरोंज में 3.4, सुरखेली सागर अरांई में 3.3, बिजयसागर लाम्बा में 4, विजयसागर फतेहगढ़ 2, बांके सागर सरवाड़ में 6.6 फीट पानी है।

बाड़मेर, प्रभारी सचिव ने लिया राहत प्रबंधांे का जायजा



बाड़मेर,  सिलिकोसिस से प्रभावित खान श्रमिकांे को 25 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाड़मेर, 01 अगस्त। सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकांे अथवा उनके आश्रितांे को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए 25 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि देवरिया निवासी बालाराम पुत्र जोगाराम, गंगावास निवासी वालाराम पुत्र शेराराम, पाबुपुरा रोडवा निवासी खरताराम पुत्र हीराराम, गंगावास निवासी थानाराम पुत्र नेनाराम, बाणियावास निवासी ईशाराम पुत्र धीगड़राम, रामदेपुरा मंडली निवासी नराराम पुत्र जोगाराम, रोड़़वा खुर्द निवासी गंगाराम पुत्र मेघाराम, कुड़ी निवासी किशनाराम पुत्र इगाराम, मेघवालांे का वास कल्याणपुर निवासी वगताराम पुत्र पुरखाराम, बागथल निवासी मानाराम पुत्र मोतीराम, खोखसर पूर्व निवासी गोकलराम पुत्र मोडाराम एवं रामाराम पुत्र वेहनाराम निवासी बैरड़पुरा को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि भीलो का वास नागाणा निवासी तुलचो पत्नी स्व.भंवराराम, तेजाराम पुत्र रूगाराम निवासी मेघवालों का वास,मंजल, श्रीमती लीला पत्नी प्रतापराम निवासी रबारियांे की ढाणी, श्रीमती रूखीदेवी पत्नी नेनाराम निवासी हुकमाणी खोथो का ढाणी को वैधिक उत्तराधिकारी का दावा प्रस्तुत करने पर तीन-तीन लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसमंे मृतक खान श्रमिक के विधिक उत्तराधिकारी को एक लाख पचास हजार रूपए नकद एवं एक लाख पचास हजार रूपए सावधी जमा के रूप मंे दिए जाने है।

25 अगस्त तक किसान करवा सकंेगे फसल बीमा

बाड़मेर, 01 अगस्त। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2017 की संशोधित अधिसूचना के अनुसार ऋणी एवं अऋणी कृषक 25 अगस्त तक फसल बीमा करवा सकते है। जो किसान 25 अगस्त तक फसली ऋण लेंगे, उनका फसल बीमा स्वतः हो जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बटाईदार कृषक भी अपना बीमा करवा सकते है। लेकिन बटाईदार कृषक को खातेदार कृषक से लिखित मंे यह शपथ पत्र प्राप्त कर बैंक को देना होगा कि खातेदार की ओर से बीमित कृषक को जमीन बटाई पर दी गई है। फसल बीमा के लिए आवश्यक अभिलेख आधार कार्ड, जमीन की जमाबंदी, गिरदावरी, पासबुक इत्यादि बैंक मंे देने होंगे। कृषक अपना फसल बीमा सभी वाणिज्यिक बैंकांे, कापरेटिव बैंक एवं सीएससी से करा सकते है। बाड़मेर जिले के लिए बजाज एलाइंज जनरल इश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को अधिकृत किया गया है। अधिक से अधिक किसान फसल बीमा करवाकर जोखिम से छूट पा सकते है।

अतिवृष्टि क्षेत्रांे मंे तात्कालिक सहायता के लिए दलांे का गठन
बाड़मेर, 01 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने अतिवृष्टि, बाढ़ से प्रभावित धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, सेड़वा, सिवाना एवं समदड़ी मंे जल भराव, जल मग्न अथवा संपर्क मार्ग से कटे हुए गांवांे के प्रभावित लोगांे एवं पशुआंे को मौके पर तात्कालिक सहायता उपलब्ध करवाने के लिए दलों का गठन किया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर धोरीमन्ना उपखंड के लिए तहसीलदार धोरीमन्ना, गुड़ामालानी के लिए उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी, सेड़वा के लिए तहसीलदार सेड़वा एवं सिवाना के लिए उपखंड अधिकारी सिवाना को दल प्रभारी नियुक्त किया है। इनके साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, रसद विभाग, एसडीआरएफ,आरएसी, संबंधित पटवारी एवं ग्रामसेवक राहत दल मंे शामिल रहेंगे।

जिला कलक्टर की अगस्त माह मंे आयोजित होने

वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


बाड़मेर, 01 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अगस्त माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसके तहत चार अगस्त को राणासर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 अगस्त को खानियानी एवं राणासर कलस्टर के लिए राणासर ग्राम पंचायत, 11 अगस्त को आलपुरा एवं बांटा कलस्टर के लिए आलपुरा, 18 अगस्त को आरंग एवं चोचरा कलस्टर के लिए आरंग, 25 अगस्त को मेली एवं गोलिया कलस्टर के लिए मेली ग्राम पंचायत, कुड़ी एवं नेवरी कलस्टर के लिए नेवरी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 30 अगस्त को रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। निर्धारित तिथियांे को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाली रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। रात्रि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसमंे किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

एयर फील्ड एनवायरमेंट मैनेजमेंट समिति की बैठक कल
बाड़मेर, 01 अगस्त। एयर फील्ड एनवायरमेंट मैनेजमंेट समिति की बैठक गुरूवार को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

मृतकांे के आश्रितांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 01 अगस्त। सड़क हादसांे मंे मौत होने पर उनके आश्रितांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर भूरटिया निवासी धनाराम पुत्र भेराराम, मजल निवासी हड़मतसिंह पुत्र चेनसिंह, गादेवी निवासी खुमानसिंह पुत्र नाथूसिंह की सड़क हादसे मंे मौत होने पर उनके आश्रितांे को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

प्रभारी सचिव ने लिया राहत प्रबंधांे का जायजा

बाड़मेर, 01 अगस्त। प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने मंगलवार को धोरीमन्ना एवं गुड़ामालानी क्षेत्र मंे अतिवृष्टि प्रभावित इलाकांे का दौरा कर राहत प्रबंधांे का जायजा लिया। उन्हांेने प्रशासनिक अधिकारियांे को प्रभावित लोगांे को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए।

प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने मंगलवार को धोरीमन्ना पंचायत समिति क्षेत्र की अरणियाली, पुरावा, आलेटी एवं गांधव क्षेत्र मंे राहत प्रबंधांे का जायजा लिया। उन्हांेने प्रभावित लोगांे को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार की ओर से उनको हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी। प्रभारी सचिव ने ग्रामीणांे से मौजूदा स्थिति के बारे मंे जानकारी ली। इसके उपरांत उन्हांेने गुड़ामालानी क्षेत्र मंे ग्रामीणांे से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानी। साथ ही विभिन्न इलाकांे मंे लूनी नदी मंे पानी के बहाव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी विजयसिंह नाहटा एवं गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी नाथूसिंह, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

भामाशाह रोजगार सृजन योजना में चार प्रतिशत ब्याज

अनुदान, ऑनलाईन ऋण आवेदन की सुविधा

बाड़मेर, 01 अगस्त। राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को भामाशाह रोजगार सृजन योजना में चार प्रतिशत ब्याज अनुदान पर ऋण आवेदन के लिए राज्य सरकार के पोर्टल ूूूण्ेेवण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर ऑनलाईन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

उद्योग आयुक्त एवं सीएसआर सचिव कुंजी लाल मीणा ने बताया कि भामशाह रोजगार सृजन योजना में राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों को सेवा एवं व्यापार क्षेत्र में अधिकतम पांच लाख रुपए तक और उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपए तक की ऋण सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इन ऋणों पर राज्य सरकार द्वारा ऋणियों को चार प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। भामाशाह रोजगार सृजन योजना में अधिकतम 50 वर्ष तक की आयु सीमा के राजस्थान के मूल निवासी ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऋणी आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए और गत पांच वर्षों में राजकीय रोजगार मूलक अनुदान योजना में लाभान्वित नहीं होना चाहिए। आवेदक को ऑन लाईन आवेदन में परियोजाना रिपोर्ट के साथ भामाशाह और आधार कार्ड की प्रति, आवेदक का फोटो, पंजीकृत बेरोजगारों के लिए रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, जनजाति, दिव्यांग होने की स्थिति में संबंधित प्रमाण की प्रति आदि आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। इस व्यवस्था को पारदर्शी व बेरोजगार युवक-युवतियों की सुविधा के लिए इस योजना में ऋण आवेदन ऑनलाईन होने की व्यवस्था की गई है। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उद्योग विभाग की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। गौरतलब है कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के निवासी भी भामाशाह रोजगार सृजन योजना में ऑनालईन आवेदन कर ऋण सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।




युवा विकास संवाद स्पर्धा आयोजित

बाड़मेर, 01 अगस्त। युवाओं की विकासशील सोच को गवर्नेस में समाहित करने के उद्देश्य से राज्य भर में युवा विकास संवाद स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। बाड़मेर जिले में जिला स्तर पर युवा विकास संवाद स्पर्धा का आयोजन राजकीय महाविद्यालय हुआ। इसमंे चयनित दो प्रतिभागी राज्य स्तरीय स्पर्धा में बाड़मेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत कुमार गौड़ ने बताया कि इस स्पर्धा में राजेश कुमार ने प्रथम तथा दलजीत सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। युवा विकास प्रेरक गिरीश गौतम , कपिल देव और मनोज सिंह ने युवा विकास संवाद स्पर्धा का आयोजन करवाया। निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के पांचाराम चौधरी और आदर्श किशोर ने प्रतिभागियों का चयन किया।

इन्द्रधनुष अभियान के तहत 90 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करेंः गोयल

बाड़मेर, 01 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत वर्ष 2018 तक 90 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला स्वास्थ्य भवन मंे मंगलवार को इन्द्रधनुष अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी ने यह बात कही।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. हेमराज सोनी ने कहा कि प्रदेश के 11 जिलों में चलने वाले इस अभियान के तहत बाडमेर जिले में विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इस दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिन्द्र सिंह ने बताया ककि यह अभियान 7 अक्टूबर 2017 से शुरू होगा। यह अभियान अक्टूबर, नवंबर,दिसंबर एवं जनवरी माह की 7 तारीख से शुरू कर सप्ताह के अंत तक चलेगा। इस दौरान नियमित टीकाकरण से वंचित रहे 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। इसकी प्रधानमंत्री स्तर से समीक्षा की जाएगी और कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हर स्तर से की जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, यूथ अफेयर मत्रालय, सेना मत्रांलय के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के स्वयंसेवकों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस संबध में सभी बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिन्द्र सिंह ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को प्राथमिकता देकर प्रत्येक लाभार्थी को टीकाकरण शामिल करने के शत-प्रतिशत प्रयास करने होंगे। उन्होेनें कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम ब्लॉकवार जनसंख्या के हिसाब से कार्यक्रम की माईको्रप्लानिंग बनाई जाएगी। उन्हांेने हैडकांउट सर्वे के अनुसार कवरेज बढाने की गतिविधियों की जानकारी दी। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशाआंे एवं एएनएम की अहम भागीदारी रहेगी। अभियान के बारे में आम जन को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से होर्डिग्स, बैनर, रेली एवं नुकड नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ताकि आम जन को अभियान की जानकारी देकर अधिक से अधिक बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अभियान से जोडा जा सके। कार्यशाला में उप मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.सी.दीपन, जिला कार्यक्रम प्रबधंक सचिन भार्गव, अनिल स्वामी, डॉ. अकुंर डॉ. अपूर्वा आदित्य अग्निहोत्री डॉ. मुकेश गर्ग खण्ड स्तर से बीसीएमओ, बीएनओ, बीएचएस उपस्थित रहे।

बायतू में पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर कल
बाड़मेर, 01 अगस्त। पूर्व सैनिकांे एवं उनके आश्रितांे के लिए पंचायत समिति बायतू मंे 3 अगस्त को प्रातः 11 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्या, पूर्व सैनिकांे के बच्चांे का भाग-दो आदेश, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नये आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रिलेश प्रमाण पत्र, पीपीओ मंे पत्नी का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी देने के साथ पूर्व सैनिकांे एवं विधवाआंे के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। उन्हांेने पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे को सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आगाज



जैसलमेर  नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आगाज
जैसलमेर 1 अगस्त। नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा केन्द्र सभा कक्ष में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बोलते हुए जिला पारिषद के महेन्द्र कुमार ने युवाओ को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए कहा कि हमे अपने आस-पास के क्षेत्र में साफ सफाई रखनी चाहिए। नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े स्वंय सेवको को दायित्व है कि वे धर धर जाकर लोगो को जागरूक करे तथा स्वंय भी अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखे।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकत्र्ता हरिवल्लभ गोपा ने अपने विचार प्रकट करते हुए युवाओ को आह्वान किया िकवे अपने गांव को खुले से शौच मुक्त बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाये तथा स्वच्छता को आदत बनाये। गोपा ने इस अवसर पर उपस्थित युवाओ को स्वच्छता की शपथ दिलाई । तत्पष्चात गोपा के नेतृत्व में युवाओ ने नेहरू युवा केन्द्र परिसर व जिला परिषद की सफाई कर अन्य लोगो को स्वच्छता का संदेष दिया।

नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियो से युवाओ को अवगत कराते हुए मानननीय युवा कार्य खेल मंत्री महोदय के संदेष का पठन किया तथा युवाओ से अपील की कि वे सप्ताह में कम से कम 2 धन्टे अवष्य श्रमदान करे।

संगोष्ठी में युवा मंडल भागू के गांव के कासम खा चानिया, युवा मंडल दरबारी के मनोहर लाल,युवा मंडल सादक की ढाणी के अलूद खा , राष्ट्रीय युवा स्वय सेवक सुभाष सैन, दिलीप प्रजापत ने भी अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम में रामगढ,नेहड़ाई,भागू के गांव,बरमसर दरबारी,डाबला आदि गांवो के युवाओ ने षिरकत की।

अब जैसलमेर में भीबनेगी नेकी की दीवार



अब जैसलमेर में भीबनेगी नेकी की दीवार

जैसलमेर, 01 अगस्त। जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा बुधवार को नेकी की दीवार स्थापित की जाएगी। जिसके माध्यम से जरूरतमंदों द्वारा आवष्यकता से अधिक या अनुपयोगी सामग्री वितरित हो सकेगी।

आयुक्त नगर परिषद झब्बरसिंह चैहान ने बताया कि वस्त्रांे, खिलौने, बरतन एवं अन्य सामान जो आपके द्वारा उपयोग में नहीं लिया जा रहा हो उसे नेकी की दीवार में भंेट किया जा सकता है। लोगों द्वारा सम्मानपूर्वक सप्रेम भेंट की गई कोई भी वस्तु किसी भी प्राणी के काम आ सके तो यह बहुत ही सम्मानजनक बात होगी। उन्होंने बताया कि नेकी की दीवार स्थल पर किये जाने वाला आयोजन शहरवासियों के लिये बडी गर्व की बात है। उन्होंने समस्त नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाने मे नगर परिषद का सहयोग करें। नगर परिषद जैसलमेर द्वारा नेकी की दीवार हनुमान चैराहा रेन बसेरा पर बुधवार, 2 अगस्त को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी आम एवं खास नागरिक बंधुओं, गैर सरकारी संस्थानो, जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त कर्मचारियो से आग्रह किया जाता है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।



----000----

रल्ली के स्वयं सहायता समूह

को सुदृढ करने को प्रषिक्षण


जैसलमेर 01 अगस्त। उप वन संरक्षक, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना स्टेज-ाा जैसलमेर के अधीन कार्यरत रल्ली बनाने वाले स्वयं सहायता समूहों तथा वन विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा जैसलमेर में मण्डल कार्यालय में ’’हस्त षिल्प’’ को अन्तर्रान्ट्रीय बाजार की मांग के अनुरुप बनाने के लिए उप वन संरक्षक, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना स्टेज-ाा के प्रागंण में ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर के श्रीमती रुमा देवी अध्यक्षा सचिव विक्रमसिंह चैधरी तथा द्वारा ’’हस्त षिल्प’’ पर वार्ता एवं विचार विमर्ष किया गया। जिसमें रल्ली बाजर मूल्य बढ़ाने के लिए रल्ली की साईज बड़ी बनाने तथा अच्छी गुणवता का कपड़ा काम में लेने की सलाह दी ।

उप वन संरक्षक इन्दिरा गांधी नहर परियोजना स्टेज-ाा सुदीप कौर ने बताया कि इस मौके पर श्रीमती सुदीप कौर, भारतीय वन सेवा ने अपने अनुभवों से प्रतिभागियों को लाभन्वित करवाया। इसी क्रम में उप वन संरक्षक, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना स्टेज-ाा जैसलमेर द्वारा रल्ली के विक्रय के लिए विभिन्न प्रदर्षनियों एवं आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 16 नवम्बर 2015 एवं 22 दिसंबर 2015 से 27 दिसंबर 2015 को सोनार किला जैसलमेर के परिसर में प्रदर्षनी का आयेाजन किया गया 16 जून 2016 को आफरी जोधपुर में भी स्टाॅल लगाकर रल्ली को प्रदर्षित किया गया।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय झालावाड़ में दिनांक 21 जुलाई को स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रदर्षनी में भाग लेकर हस्त निर्मित उत्पादों को प्रदर्षन किया गया तथा 10 जुलाई 2017 राज्य स्तरीय वन महोत्सव जयपुर में भी हस्तषिल्प उत्पाद को प्रदर्षित किया गया । स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित 10 जनवरी 2017 से 13 जनवरी को फ्रॅकफर्ट, जर्मनी में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले ;भ्मपउ ज्मगजपसमद्ध में किया गया। विभाग द्वारा ग्रामीण विकास एवं चेतना बाड़मेर के सहयोग से समय-समय पर प्रषिक्षण एवं सुधार के लिए सुझाव लिये जाते है।

विक्रम चैधरी द्वारा स्वयं सहायता समूह के अक्सपोजर विजिट के लिए तथा रल्ली गुणवता बढाने के लिए विचार विमर्ष करने के लिए बाड़मेर में आने के लिए सभी को निमंत्रित किया।

-----000-----





पालनहार योजना में लाभान्वितों

का बायोमैट्रिक से सत्यापन होगा


जैसलमेर 01 अगस्त। पालनहार योजना का लाभ प्राप्त कर रहे पालनहारो व बच्चो का बायोमैट्रिक से भौतिक सत्यापन होने पर एसजेएमएस से एसएसओ पार्टल पर सिफटिंग होने के बाद ही भुगतान होगा। सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि पालनहार योजना में लाभ प्राप्त कर रहे पालनहारों का बायोमैट्रिक मषीन से सत्यापन का कार्य होने के बाद ही उसे माह मार्च 2017 से बकाया किस्त का भुगतान एसएसओ पोर्टल से किया जायेगा ।

पालनहार योजना का लाभ प्राप्त कर व्यक्तियों से आग्रह है कि वे ई-मित्र के माध्यम से अपना व बच्चों का बायोमैट्रिक मषीन से एस0एस0ओ0 पोर्टल पर 5 अगस्त तक सत्यापन करा लेवें अन्यथा किसी प्रकार का भुगतान देय नहीं होगा । उन्होने बताया कि सत्यापन के लिए पालनहारो का ई-मित्र पर भामाषाह कार्ड, बच्चो के आधार , अध्ययनरत प्रमाण पत्र, बैक खाता पास बुक, ले जाना अनिवार्य होगा । इस संबंध में अधिक जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

,जालोर जवाई नदी पुलिया पर सुचारू हुआ आवागमन




 ,जालोर  जवाई नदी पुलिया पर सुचारू हुआ आवागमन
जालोर, 1 अगस्त। अतिवृष्टि के कारण करीब चार दिन से जालोर-आहोर सड़क मार्ग से कटे हुए जालोर जिला मुख्यालय पर सोमवार देर रात आवागमन सुचारू हो गया। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को जालोर जिले का दौरा कर अतिवृष्टि के कारण पैदा हुए हालातों का जायजा लिया था और जवाई नदी पुलिया की अतिशीघ्र मरम्मत करवाकर आवागमन शुरू करने के निर्देश दिए थे।

युद्ध स्तर पर किया गया मरम्मत कार्य

जिला कलेक्टर श्री एल.एन. सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्राी के निर्देशों के बाद जिला प्रशासन, सेना, नेशनल डिजास्टर रिस्पाॅन्स फोर्स (एनडीआरएफ), स्टेट डिजास्टर रिस्पाॅन्स फोर्स (एसडीआरएफ) और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से जवाई नदी पुलिया की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया और सोमवार रात करीब 9 बजे हल्के वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया। मंगलवार सुबह से भारी वाहनों का आवागमन भी शुरू कर दिया गया।

लोगों के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर

आवागमान शुरू होने से कई दिनों से पुलिया के दोनों ओर अटके हुए लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से विगत करीब 4 दिनों से लोग अपने आवश्यक कार्यों के लिए न तो जालोर जिला मुख्यालय आ पा रहे थे और न ही जालोर से जोधपुर व पाली आदि मार्गो की तरफ जा पा रहे थे। पुलिया पर आवागमन सुचारू होने से उन्हें राहत मिली। अब लोग जालोर-आहोर मार्ग पर आ-जा सकते हैं।

रसद और अन्य सामग्री की आपूर्ति हुई बहाल

उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण बाधित हुई रसद सामग्री, गैस तथा पेट्रोल की आपूर्ति भी मंगलवार को सुचारू हो गई। मंगलवार सुबह से रसद सामग्री सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं के वाहनों तथा पेट्रोल टैंकर एवं गैस कम्पनियों के वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई, इससे स्थानीय निवासियों को राहत मिली।

सहायक अभियंता श्री रमेश सिंगारिया ने मौके पर बताया कि पुलिया के मरम्मत कार्य का लगातार जायजा लिया जा रहा है। फिलहाल अस्थायी रूप से मरम्मत का कार्य किया गया है। पानी का वेग कम होने के बाद इसे पूरी तरह दुरूस्त कर दिया जाएगा।

पानी के भारी वेग से क्षतिग्रस्त हो गई थी पुलिया

उल्लेखनीय है कि पश्चिमी राजस्थान में अतिवृष्टि के कारण जवाई बांध में पानी की भारी आवक होने से बांध के गेट खोले गए थे, इससे जवाई नदी में पानी का वेग काफी बढ़ गया था और जवाई नदी पुलिया का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके कारण पुलिया पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था।

फोटो कैप्शन: जवाई नदी पुलिया पर सुचारू आवागमन का दृश्य।

---000---

जालोर में राहत एवं बचाव कार्य जोर-शोर से जारी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलीकाॅप्टर और नावों से पहुंचाई खाद्य सामग्री


-जिला प्रभारी सचिव श्री कुंजीलाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्टेट डिजास्टर एक्शन फोर्स श्री बीएल सोनी व जिला कलेक्टर श्री एलएन सोनी प्रभावित क्षेत्रा का जायजा लिया

जालौर, 1 अगस्त। जालोर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मंगलवार को भी जिला प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जोर-शोर से जारी रहे। सुबह से ही पूरा जिला प्रशासन राहत पहुंचाने में मुस्तैद रहा। प्रभावित क्षेत्रों में करीब चार टन खाद्य सामग्री पहुंचाई गई। जिला प्रभारी सचिव श्री कुंजीलाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्टेट डिजास्टर एक्शन फोर्स श्री बीएल सोनी तथा जिला कलेक्टर श्री एलएन सोनी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया।

जिला कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि मंगलवार को राहत एवं बचाव कार्यों के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय वायुसेना के हेलीकाॅप्टर से खाद्य सामग्री एवं अन्य अति आवश्यक वस्तुएं पहुंचाई गई। उन्होंने बताया कि हेलीकाॅप्टर से दो राउण्ड कर चितलवाना, खेजड़ियाली, आकुड़िया, रणोदर, रणखार, बाकासर सहित अन्य गांवों में भोजन के पैकेट, आटा, बिस्किट, पानी की बोतलें तथा खाद्य तेल सहित करीब चार टन खाद्य सामग्री और कम्बल पहुंचाए गए।

श्री सोनी ने बताया कि टापुओं पर अटके हुए लोगों के लिए भी एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ द्वारा नावों के माध्यम से राशन सामग्री पहुंचाई गई है। कुछ गांवों में सड़क मार्ग से भी खाद्य एवं अन्य सामग्री पहुंचाई गई।

मेडिकल टीमें पहुंचीं

जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य स्तरीय मेडिकल टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गई हैं और काम शुरू कर दिया है। प्रत्येक ब्लाॅक में दो-दो मेडिकल टीम तथा चितलवाना में तीन टीम भेजी गई हैं। जालोर के गांवों में एंटी लार्वा गतिविधियां भी करवाई जा रही हैं ताकि मौसमी बीमारियों से बचाव हो सके। साथ ही चिकित्सा केंद्रों पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

ज्यादातर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारू

श्री सोनी ने बताया कि क्षेत्रा में बिजली आपूर्ति सुचारू करने के लिए भी टीमें जुटी हुई हैं। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा के 33 केवी के 232 में से 209 जीएसएस की बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई है तथा 13 जीएसएस की विद्युत आपूर्ति अन्य स्रोत से चालू कर दी गई है। शेष 10 जीएसएस की विद्युत आपूर्ति शीघ्र चालू करने के प्रयास जारी हैं। जालोर, भीनमाल तथा जसवंतपुरा में विद्युत व्यवस्था बहाल हो गई है। रानीवाड़ा क्षेत्रा में 95 में से 85 गांव, सांचोर में 124 में से 104, बागोड़ा में 49 में से 42 तथा चितलवाना में 154 में से 124 गांवों की बिजली व्यवस्था सुचारू हो गई है।

प्रभारी सचिव ने की राहत कार्यों की समीक्षा

प्रभारी सचिव श्री कुंजीलाल मीणा ने चितलवाना उपखण्ड में अधिकारियों की बैठक लेकर राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत समीक्षा भी की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी तरह मुस्तैद रहकर राहत एवं बचाव कार्यों को अंजाम दें ताकि लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।

श्री मीणा ने बिजली, सार्वजनिक निर्माण, जलदाय तथा चिकित्सा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से अब तक किए गए राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए लोगों को त्वरित राहत पहुंचाएं।

---000---

जिला मिशन कमेटी का गठन

जालोर 1 अगस्त । जिले में राष्ट्रव्यापी आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली लागू करने के सम्बन्ध में जिला स्तर पर जिला मिशन कमेटी का गठन किया गया हैं।

जिला मजिस्ट्रेट एल.एन.सोनी ने बताया कि जिला मिशन कमेटी में जिला कलक्टर को अध्यक्ष, महिला अधिकारिता विभाग की उप निदेशक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अतिरिक्त जिला कलक्टर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के (एसीपी) उप निदेशक को सदस्य तथा जिला पुलिस अधीक्षक को नोडल अधिकारी बनाया गया हैं।

---000---

जिला निष्पादक समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 1 अगस्त । जिला निष्पादक समिति की बैठक जिला कलक्टर एल.एन.सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने अतिवृष्टि से प्रभावित हुई स्कूलों के बारे मंे समीक्षा करते हुए संस्था प्रधानों को जर्जर भवनों में विद्यार्थियों को नहीं बैठाने तथा गांव में अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों को सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को ‘जयपुर फेस्टिवल’ में प्रारम्भ हो रहे ज्ञान संकल्प पोर्टल एवं मुख्यमंत्राी विद्यादान कोष में भामाशाहों व दानदाताओं को प्रेरित कर कोष में धन जमा करवाये। उन्होंने कहा कि विद्यालय नामांकन में अधिकाधिक बढ़ोतरी करने तथा प्रत्येक विद्यालय में दस प्रतिशत नामांकन आवश्यक रूप से बढ़ाना सुनिश्चित करें तथा शारदे बालिका छात्रावासों का नामांकन बढ़ाया जाकर निर्माणाधीन आहोर, उम्मेदाबाद व जसवन्तपुरा के छात्रावासों को 15 अगस्त से पूर्व प्रारम्भ करें वही सायला माॅडल स्कूल का शीघ्र उद्घाटन करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जावे।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) आर.के.मीना, डाईट के हनीफ खान, चुन्नीलाल परिहार, रमसा के एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी, सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी मोहनलाल राठौड़, कार्यक्रम अधिकारी हनुमान कुमार दवे, अशोक चारण, कैलाश कुमार, जालोर ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई, प्रधानाचार्य श्रीमती ज्ञानी राठौड़, सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।

---000---

राहत कार्यो की समीक्षा बैठक बुधवार को
जालोर 1 अगस्त। जिले में हुई बाढ़ एवं अब तक किये गये राहत कार्यो की समीक्षा एवं आगामी दिवसों में किये जाने वाले राहत कार्यो की योजना के संबंध में समस्त विभागों की बैठक 2 अगस्त बुधवार को जिला कलक्टर के कक्ष में दोपहर 3 बजे आयोजित की जायेगी।

---000---




बाड़मेर, इन्द्रधनुष अभियान के तहत 90 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करेंः सोनी



बाड़मेर, इन्द्रधनुष अभियान के तहत 90 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करेंः सोनी
बाड़मेर, 01 अगस्त। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत वर्ष 2018 तक 90 प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिला स्वास्थ्य भवन मंे मंगलवार को इन्द्रधनुष अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी ने यह बात कही।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. हेमराज सोनी ने कहा कि प्रदेश के 11 जिलों में चलने वाले इस अभियान के तहत बाडमेर जिले में विभाग की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इस दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रीत मोहिन्द्र सिंह ने बताया ककि यह अभियान 7 अक्टूबर 2017 से शुरू होगा। यह अभियान अक्टूबर, नवंबर,दिसंबर एवं जनवरी माह की 7 तारीख से शुरू कर सप्ताह के अंत तक चलेगा। इस दौरान नियमित टीकाकरण से वंचित रहे 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जाएंगे। इसकी प्रधानमंत्री स्तर से समीक्षा की जाएगी और कार्यक्रम की माॅनिटरिंग हर स्तर से की जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, यूथ अफेयर मत्रालय, सेना मत्रांलय के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स व एनएसएस के स्वयंसेवकों का भी सहयोग लिया जाएगा। इस संबध में सभी बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को भी निर्देश दिए गए है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रीत मोहिन्द्र सिंह ने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को प्राथमिकता देकर प्रत्येक लाभार्थी को टीकाकरण शामिल करने के शत-प्रतिशत प्रयास करने होंगे। उन्होेनें कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम ब्लाॅकवार जनसंख्या के हिसाब से कार्यक्रम की माईको्रप्लानिंग बनाई जाएगी। उन्हांेने हैडकांउट सर्वे के अनुसार कवरेज बढाने की गतिविधियों की जानकारी दी। जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए आशाआंे एवं एएनएम की अहम भागीदारी रहेगी। अभियान के बारे में आम जन को जागरूक करने के लिए विभाग की ओर से होर्डिग्स, बैनर, रेली एवं नुकड नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ताकि आम जन को अभियान की जानकारी देकर अधिक से अधिक बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अभियान से जोडा जा सके। कार्यशाला में उप मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. पी.सी.दीपन, जिला कार्यक्रम प्रबधंक सचिन भार्गव, अनिल स्वामी, डाॅ. अकुंर डाॅ. अपूर्वा आदित्य अग्निहोत्री डाॅ. मुकेश गर्ग खण्ड स्तर से बीसीएमओ, बीएनओ, बीएचएस उपस्थित रहे।

बाड़मेर, राजकीय चिकित्सालय मंे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देष



बाड़मेर, राजकीय चिकित्सालय मंे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देष

बाड़मेर, 01 अगस्त। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इन्हांेने इस दौरान व्यवस्थाएं सुधारने के साथ चिकित्सकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आकस्मिक निरीक्षण के दौरान समस्त चिकित्सक उपस्थित पाए गए। इस दौरान काउंटर पर मरीजांे की तादाद ज्यादा होने पर प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया को काउंटर की व्यवस्थित व्यवस्था के निर्देश दिए गए। इसके अलावा चिकित्सालय परिसर मंे बारिश के पानी के भराव की निकासी एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा चिकित्सकांे को ओपीडी मंे उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।

198 घंटे बाद पहुंचे पायलट को लोगों ने कहा, हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी - राठौड़



198 घंटे बाद पहुंचे पायलट को लोगों ने कहा,

हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी - राठौड़


सिरोही/जालोर/जयपुर, 1 अगस्त। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि बाढ़ आने के 198 घंटे बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की नींद खुली। इसके बाद ही वे बाढ़ग्रस्त इलाके में जा पाए। इसीलिए अब वे झेंप मिटाने के लिए कह रहे हैं कि 48 घंटे में सरकार ने कोई राहत नहीं पहुचांई, जबकि सच तो यह है कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राहत पहुंचाने में 48 क्षण भी नहीं लगाए। देर से पहंुचे पायलट से बाढ़ पीड़ितों ने कहा भी कि हुजूर आते-आते बहुत देर कर दी। वे इसके जवाब में ही लोगों को झूठ बोलकर भड़का रहे हैं, सरकार को कोस रहे हैं।

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के एक भी नेता ने एक मुन्ना पैसा भी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए नहीं दिया, न ही राहत पहुचांने मे कोई मदद की और अब जब खुद बाढ़ग्रस्त इलाके में इतने दिन बाद पहुंचे हंै, तो अपनी कमी को ढकने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं।

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पहले दिन बाढ़ की सूचना मिलते ही प्रभारी मंत्रियों को लोगों की तकलीफ कम करने के लिए भेज दिया था। वे स्वयं भी बाढ़ग्रस्त इलाकों में गईं और पहले दिन से ही स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे की माॅनिटरिंग कर रही हैं, फीडबैक ले रही हैं और राहत पहुंचा रही हैं। भाजपा के कार्यकत्र्ता भी दिन-रात एक कर राहत एवं बचाव दलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बाढ़ पीड़ितों की सेवा में जुटे हैं।

पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पायलट को तो सीएम का धन्यवाद करना चाहिए जिनकी तत्परता से 1309 लोगों की जान बची और 1514 लोगोें को राहत शिविरों में सुरक्षित पहुंचाया गया। अब तक 31 मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से ही मृतक आश्रितों को 7-7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जा रही है।

राठौड़ ने कहा कि अच्छा होता पायलट और उनकी कांग्रेस पहले दिन से ही बाढ़ पीडितों की सहायता में जुटते। ऐसा होता तो भाजपा भी उनका स्वागत करती।

-----

40 लोगों के संपर्क में थी ये लड़की, घर से नाश्ता लेने गई और फिर...

40 लोगों के संपर्क में थी ये लड़की, घर से नाश्ता लेने गई और फिर...


इंदौर। 9 महीने पहले घर से नाश्ता लेने निकली कांग्रेस की युवा नेत्री ट्विंकल डागरे का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। अपनी बेटी के लिए परेशान ट्विंकल के माता-पिता ने उसे तलाशने और उसके आरोपियों को सजा दिलवाने के लिए सोशल मीडिया पर कैम्पेन छेड़ रखा है। उसकी मां ने तो बेटी के प्रकरण की जांच सीबीआई को सौंपने की बात पर अनशन कर आत्मदाह की धमकी दी थी। पढ़ें, नाश्ता लेने गई पर लौटी नहीं...



40 लोगों के संपर्क में थी ये लड़की, घर से नाश्ता लेने गई और फिर...



- कांग्रेस नेत्री ट्विंकल पिता संजय डागरे (22) महेश यादव नगर के समीप रहती थी। ट्विंकल 16 अक्टूबर से लापता है। पुलिस के मुताबिक वह सुबह नाश्ता लेने निकली थी, लेकिन उसके बाद आज तक वापस नहीं लौटी।




- ट्विंकल एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी। पिता संजय के मुताबिक वह पहले भाजपा से जुड़ी थी। रहस्यमय ढंग से गायब होने के कुछ समय पहले उसने भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी।




- ट्विंकल का फोन 16 अक्टूबर के बाद से बंद आ रहा है। उसकी कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस अभी तक 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। उसकी आखिरी लोकेशन मरीमाता चौराहे पर ट्रेस हुई थी। माता-पिता को ये आशंका है कि भाजपा के एक नेता ने उसका मर्डर करवा दिया है।




- ट्विंकल के माता-पिता ने पुलिस को बताया था कि गायब होने के बाद उसने एक नए नंबर से कॉल कर सूचना दी कि उसे बाणगंगा इलाके में एक मकान के बाथरूम में टॉयलेट शीट के नीचे गाड़ रहे हैं। जब पुलिस परिजन के साथ मौके पर गई तो वहां कुछ नहीं मिला। इसके बाद से पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है।




- ट्विंकल के पिता संजय ने इस मामले में भाजपा नेता जगदीश करोतिया पर संदेह करते हुए उसका नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी। जबकि करोतिया उन्हीं पर शक जताते हैं, इसके जवाब में संजय ने खुद उनका भी नार्को टेस्ट करवाने की मांग की थी।







सोशल मीडिया पर एक्टिव थी ट्विंकल

- ट्विंकल राजनीति के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव थी। वह भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं से सीधे जुडी हुई थी। उसके दो एफबी एकाउंट्स थे। वह इन दोनों आइडी पर लगातार राजनैतिक गतिविधियों की फोटो पोस्ट करती थी।




- पुलिस सूत्रों की मानें तो ट्विंकल अपने पिता के खिलाफ भी एक बार रिपोर्ट दर्ज करवा चुकी है। वह कुछ समय पहले खुद को एक व्यक्ति की पत्नी होना बताकर भी इलाके के गणेश मंदिर में हंगामा कर चुकी है।




सोशल मीडिया पर कैम्पेन

- अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांगने के लिए ट्विंकल की मां ने वॉट्सऐप पर एक कैम्पेन छेड़ रखा है, साथ ही परिजन अनशन पर बैठे हैं। ट्विंकल की मां रीता ने तो लेटर लिखते हुए धमकी दी है कि यदि बेटी के मामले को सीबीआई को नहीं सौंपा गया तो वह आत्मदाह कर लेगी। गुरुवार शाम पुलिस ने रीता को अनशन से उठाकर अस्पताल में भर्ती किया है। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है कि रीता अपनी बेटी के मामले में CBI जांच की मांग करने आई थी। पुलिस को इससे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन इसकी अनुमति देना पुलिस के हाथ में नहीं है।

लाइफस्टाइल बनी मौत की वजह, पति ने सामने करवाया गैंगरेप फिर दी ये सजा

लाइफस्टाइल बनी मौत की वजह, पति ने सामने करवाया गैंगरेप फिर दी ये सजा

लाइफस्टाइल बनी मौत की वजह, पति ने सामने करवाया गैंगरेप फिर दी ये सजा
इलाहाबाद. यहां के फेमस हिना तलरेजा हत्याकांड का कोखराज पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि हिना की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पति अदनान खान ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद 5 जुलाई को बॉडी कौशांबी जिले में हाईवे के पास खेत में फेंक दी। उसके बाद वो दोस्तों के साथ मुंबई भाग गया था। आरोपी के 2 साथी अभी फरार हैं।

दूसरी शादी से थी नाराज

- खुलासे में पुलिस ने बताया- हिना से शादी करने के बाद इलाहाबाद के शाहगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अदनान खान ने दूसरी शादी कर ली थी, क्योंकि उसके परिवार वाले इससे खुश नहीं थे।

- दूसरी शादी की जानकारी हाते ही उसने अदनान के खिलाफ कोहना चौकी में एप्लिकेशन भी दी थी। पुलिस से शिकायत होने के बाद अदनान ने उससे माफी मांगी और उसको किसी तरह से मना लिया।

पति ने सुनाई हत्या की रात की दास्तां

- अदनान ने पुलिस को बताया, 4 जुलाई की शाम को हिना को उसने फोन करके होटल में खाना खाने के लिए बुलाया। वो आ गई। वहीं पर वो अपने 2 साथी खालिद और विक्की के साथ कार में उससे मिला।

- वहां पर योजना बनी कि किसी ढाबे पर चलकर खाना खाते हैं। वो भी उनके साथ कार में जाने को तैयार हो गई। वो चारों कार से निकले और कानपुर रोड पर चल दिए। रास्ते में सभी ने बियर पी। रात 10 बजे के करीब कौशांबी पहुंचे। वहीं पर उन्होंने खाना खाया।

- इसके बाद चारों लोग कार से वापस चल दिए। ढाबे से कुछ दूर पहुंचने के बाद ही तीनों ने हिना के साथ गैंगरेप किया। वो चिल्लाने लगी थी। उसी दौरान अदनान ने पिस्टल निकाली और उसके माथे पर सटाकर गोली मार दी।

- कहीं वो बच न जाए, इसलिए गोली के घाव में चाकू डाल कर घुमा दिया था। उसके दोनों मोबाइल और पर्स भी गायब कर दिए, ताकि उसकी पहचान ना हो सके।

- उसके बाद वो लोग उसकी बॉडी को वहां से कुछ दूरी पर एक खेत में उसकी लाश फेंक के इलाहाबाद लौट गए। रात में घर आकर वो सो गए। इसके बाद जब 12-13 जुलाई को न्यूजपेपर में ये खबर आई कि हिना की शिनाख्त हो गई है। तब वो घर छोड़कर मुंबई भाग गए।

क्या कहती है कौशांबी पुलिस

- कोखराज थाना अध्यक्ष बृजेश द्विवेदी ने कहा, शनिवार को अदनान खान को इलाहाबाद के रंगीले-छबीले मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथियों की तलाश की जा रही है।

- एसपी कौशांबी अशोक कुमार पांडे ने कहा, अदनान ने दूसरी शादी की थी। जिससे हिना से उसके रिश्ते खराब हो गए थे। उसका कहना है कि हिना उसे ब्लैकमेल करती थी, जिससे वो परेशान हो गया था। इसीलिए उसने अपनी 2 साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

पति ने चाकू और चकले से मार कर की पत्नी की हत्या, घरेलू हिंसा के चलते महिला की मौत

पति ने चाकू और चकले से मार कर की पत्नी की हत्या, घरेलू हिंसा के चलते महिला की मौत
करौली।जिला मुख्यालय स्थित धोबीदह के पास घरेलू हिंसा के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। वहीं शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी लगते ही पुलिस उपाधीक्षक हनुमान सिंह कविया भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।
पति ने चाकू और चकले से मार कर की पत्नी की हत्या, घरेलू हिंसा के चलते महिला की मौत



- पुलिस उपाधीक्षक हनुमान सिंह कविया ने बताया कि दूरभाष पर एक व्यक्ति द्वारा एक महिला की हत्या करने की सूचना मिली।

- सूचना लगते ही थानाधिकारी देवेन्द्र जाखड़ मय जाप्ते के धोबीदह के पास भद्रावती नदी के पार रहने वाले विजय सिंह माली के घर पहुंचे।

- जहां संतो बाई(35) का शव पड़ा हुआ था और उसके परिजन व बच्चे बिलख-बिलख कर रो रहे थे। जानकारी पर पता चला कि संतो के पति ने घरेलू हिंसा के चलते अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी।

- थानाधिकारी देवेन्द्र जाखड़ ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और कोतवाली लेकर आए।

- वहीं दूसरी ओर पुलिस व परिजन शव को चारपाई पर रखवाकर नदी पार कर मुख्य रास्ते पर लेकर पहुंचे और पुलिस जीप में रखवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया।

चाकू और चकले से मार कर की हत्या

-पुलिस उपाधीक्षक हनुमान सिंह कविया ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत चाकू एवं चकले(पत्थर) से मारने से हुई है। महिला का जबड़ा टूट गया है।

- मौके से चाकू एवं चकले पर खून लगा हुआ मिला है। पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारणों का विस्तृत खुलासा हो सकेगा।




चार बच्चों के सिर से उठा मां का साया




- मृत महिला के पिता बखतपुरा निवासी मांगीलाल माली ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी लगभग 17 साल पहले विजय सिंह माली से की थी।

- विजय सिंह नल फिटिंग का काम करता था। उसे फोन पर किसी ने जानकारी दी कि उसकी बेटी की हत्या हो गई है तो वह सीधा करौली के लिए रवाना हो गया।

- मृत महिला के चार बच्चें है अब उनके सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है।