मंगलवार, 11 जुलाई 2017

जैसलमेर सेनू में आयोजित राजस्व षिविर में 59 मामलों का निस्तारण किया गया



जैसलमेर सेनू में आयोजित राजस्व षिविर में 59 मामलों का निस्तारण किया गया
अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने षिविर का किया अवलोकन
जैसेकि, 11 जुलाई। राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर कार्यक्रम की कडी में मंगलवार को ग्राम पंचायत सोनू में आयोजित राजस्व षिविर ग्रामीणों के लिए काफी लाभदायी रहा। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने षिविर का औचक निरीक्षण किया एवं वहां ग्रामीणांे के लिए निस्तारित किए जा रहें कार्यो की जानकारी ली। उन्होंनंे किसानों को पासबुक का वितरण किया।

उपखण्ड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा ने बताया कि षिविर में 59 मामलों का निस्तारण कर लोगों को राहत पंहुचायी गई। उनहोंनंे बताया कि इस दौरान 1 पुराना म्यूटेषन का प्रकरण भी निस्तारित किया गया। षिविर में विभिन्न विभागों द्वारा भी कार्य संपादित कर लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें। षिविर के दौरान हर तरह के मामलें निपटाएं गए। चिकित्सा विभाग द्वारा 34 लोगों के स्वास्थ्य का निःषुल्क उपचार किया गया। वहीं पषुपालन विभाग द्वारा बीमार पषुाओं का उपचार किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 21 राजस्व नकलंे भी लोगों को प्रदान की गई।

बाड़मेर 65 किलो अवैध डोडा पोस्त मय बोलेरो कैम्पर गाड़ी जब्त करने में सफलता, दो आरोपी गिरफतार



बाड़मेर 65 किलो अवैध डोडा पोस्त मय बोलेरो कैम्पर गाड़ी जब्त करने में सफलता, दो आरोपी गिरफतार
डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 11.07.2017 को श्री सुरेष सारण उनि पुलिस थाना धोरीमना को जरिये मुखबिर इतला मिली कि उतमाराम पुत्र गोरखाराम जाति जाट निवासी आदर्श विशुनगर भुणिया लम्बे समय से अवैध पोस्त डोडा की तस्करी करता है। उतमाराम आज अपनी बोलेरो कैम्पर गाडी में भारी मात्रा में अवैध पोस्त डोडा भरकर ग्राहकों को सप्लाई देने के लिये जाने वाला है। जिस पर श्री सुरेष सारण उनि मय श्री रावताराम सउनि, पुरखाराम हैड कानि. 878, मोहम्मद हबीब कानि 789, आईदानराम कानि 634, गंगाराम कानि 1296, पुरुषोत्तमदास कानि 675, जैसाराम कानि चालक 04 द्वारा सरहद भुणिया में हडवंता फांटा पर नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी वाहन संख्या त्श्र 04 ळ। 3894 को रुकवाकर तलाषी ली गई तो वाहन मे 45 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा भरा हुआ पाया गया, जिस पर वाहन में ंसवार उतमाराम पुत्र गोरखाराम जाति जाट निवासी आदर्ष विषुनगर भुणिया एवं साथ मे बैठे खेताराम पुत्र मंगलाराम जाति जाट निवासी आदर्ष विषुनगर भुणिया को गिरफतार कर वाहन व डोडा पोस्त जब्त किया गया। मुलजिमानो से गहन पुछताछ करने पर मुलजिम खेताराम ने अपनी ढाणी के पास डोडा पोस्त छुपाकर रखने की सुचना दी। जिस पर उसकी ढाणी व खेत की तलाषी लेकर 20 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद किया गया। इस प्रकार कुल 65 किलोग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद करने मे सफलता प्राप्त की गई। इस सम्बध मे पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा संख्या 193 दिनांक 11.07.2017 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है।

जयपुर।राजस्थान सरकार का महिलाओं को 'तोहफा', अब 5 हज़ार डेयरी बूथों की बन सकेंगी मालिक, जारी हुए आदेश


राजस्थान सरकार का महिलाओं को 'तोहफा', अब 5 हज़ार डेयरी बूथों की बन सकेंगी मालिक, जारी हुए आदेश
जयपुर।राजस्थान सरकार का महिलाओं को 'तोहफा', अब 5 हज़ार डेयरी बूथों की बन सकेंगी मालिक, जारी हुए आदेश


राजस्थान में मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत पांच हजार नए डेयरी बूथ खोलना प्रस्तावित है लेकिन इन बूथों का आवंटन महिलाओं से ही हो सकेगा। स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा द्वारा इस सम्बन्ध में आदेश जारी किये गए हैं।




आदेश में में कहा गया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की अनुपालना में अब केवल नवीन डेयरी बूथ महिलाओं को ही आवंटित किए जाएंगे और डेयरी बूथों का संचालन महिलाओं के नाम पर ही किया जा सकेगा।




आदेश पत्र में राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फैडरेशन से संबंधित दुग्ध संघो की बैठक में सरस दूध एवं दुग्ध पदार्थो की खुदरा बिक्री के लिए वर्ष 2016-17 के मापदण्ड बनाए गए है जिसमें डेयरी बूथों की एनओसी महिला के नाम जारी किया जाना शामिल है।




ऐसी स्थिति में नगर निगम , नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्रों में आगे से बूथ के लिए स्थान का आवंटन महिलाओं के नाम पर ही किया जा सकेगा। इसके लिए स्वायत शासन विभाग ने प्रतिमाह किराया भी निर्धारित किया है।




निर्धारित हुए किराए के तहत नगर निगम क्षेत्र में एक हजार रूपए, नगर परिषद क्षेत्र में 750 रूपए तथा नगर पालिका क्षेत्र में 500 रूपए की राशि तय की गई है।

आदमी ने दिया बेटी को जन्म, लोगों बताया प्रकृति की व्यवस्था से खिलवाड़



आदमी ने दिया बेटी को जन्म, लोगों बताया प्रकृति की व्यवस्था से खिलवाड़

लंदन। ब्रिटेन के आदमी ने एक बेटी को जन्म दिया है। हेडन क्रॉस का नाम यह शख्स पहले महिला ही थी। हेडन ने बाद में अपना जेंडर चेंच करा लिया था। उन्हें ब्रिटेन में कानूनी रूप से पुरुष का दर्जा मिल चुका है।फेसबुक की मदद से उन्होंने बच्चा पैदा करने के लिए स्पर्म डोनर को ढूंढा था। जनवरी के महीने में जब हेडन ने प्रेन्नेंट होने की बात कही थी, तो वह पूरे ब्रिटेन में चर्चा का विषय बन गए थे। हेडन के परिवार ने मीडिया को बताया कि उसे बेटी हुई है। बेटी का नाम ट्रिनिटी लीफ रखा है।



अजमेर।हिस्ट्रीशीटर की फैमिली ने लगाया ये गंभीर आरोप, पुलिस के छूट गए पसीने



अजमेर।हिस्ट्रीशीटर की फैमिली ने लगाया ये गंभीर आरोप, पुलिस के छूट गए पसीनेहिस्ट्रीशीटर की फैमिली ने लगाया ये गंभीर आरोप, पुलिस के छूट गए पसीने
रामकेश मीणा हत्याकांड के प्रमुख आरोपित हिस्ट्रीशीटर वरुण चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर रामकेश के परिजन ने पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह से मिलकर वरुण चौधरी की ओर से लगातार धमकी देने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया।

रामकेश की पत्नी गायत्री मीणा ने दिए ज्ञापन में बताया कि अलवर गेट थाने में दर्ज उसके पति की हत्या के मामले में पुलिस ने रामस्वरूप चौधरी, सुरेन्द्र, रामस्वरूप उर्फ गजनी, जीत उर्फ जीतराम काकट, मनीष जोगी उर्फ मोनू, बबलू सिंह, हेमन्त, गोपाल प्रजापति, राजेशकुमार का चालान पेश किया।

लेकिन हत्या का मुख्य आरोपित वरुण चौधरी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। खुलेआम घूम रहा वरुण चौधरी और उसके साथी उन्हें और प्रकरण के चश्मदीद गवाहों को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में रामलखन मीणा, राकेश मीणा, रामप्रसाद, लालाराम, लवकुश मीणा समेत कई लोग मौजूद थे।

सीकर आनंदपाल एनकाउंटर: सांवराद में कल बड़ी सभा, सुरक्षा चौकस, तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

सीकर आनंदपाल एनकाउंटर: सांवराद में कल बड़ी सभा, सुरक्षा चौकस, तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
आनंदपाल एनकाउंटर: सांवराद में कल बड़ी सभा, सुरक्षा चौकस, तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद


गैंगस्टर आनंदपाल के गांव सांवराद में मंगलवार को कई संगठनों ने रैली और श्रद्धांजलि सभा का आह्वान किया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा चाक चौबंद कर दी हैं। इस संबंध में सोमवार को जयपुर में गृह विभाग की ओर से कानून व्यवस्था समीक्षा को लेकर बैठक बुलाई गई थी। इसमें पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे। उधर सामाजिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागौर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने जिले में निषेधाज्ञा लागू कर 10 जुलाई शाम 5 बजे से 12 जुलाई रात्रि 12 बजे तक नेट सेवाएं पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान चूरू में भी इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी।


रैली का दिया हवाला


जिला कलक्टर ने आदेश में लिखा है कि नागौर एसपी ने अवगत कराया है कि सांवराद में आनंदपाल के शव के अंतिम संस्कार को लेकर 12 जुलाई को प्रस्तावित रैली और श्रद्धांजलि सभा के चलते कानून व्यवस्था बाधित होने की आश्ंाका है। इसे देखते हुए नागौर जिले की सम्पूर्ण सीमा में 2जी, 3जी, 4जी, इंटरनेट सेवा, एमएमएस, बल्क एसएमएस, व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अजमेर।आरपीएससी: श्याम सुंदर शर्मा को बनाया चेयरमेन, अभी हैं आयोग में मेम्बर



अजमेर।आरपीएससी: श्याम सुंदर शर्मा को बनाया चेयरमेन, अभी हैं आयोग में मेम्बर
आरपीएससी: श्याम सुंदर शर्मा को बनाया चेयरमेन, अभी हैं आयोग में मेम्बरराजस्थान लोक सेवा आयोग में श्याम सुंदर शर्मा अगले अध्यक्ष होंगे। शर्मा मौजूदा वक्त आयोग में सदस्य हैं। सरकार और राजभवन ने उन्हें टेलीफोन पर अध्यक्ष पद संभालने को कहा है। लेकिन आयोग अधिकृत आदेशों की प्रतीक्षा कर रहा है। आदेश मिलने के बाद शर्मा को विधिवत कार्यभार सौंपा जाएगा।

डॉ. ललित के पंवार का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो गया था। उनके बाद सरकार ने अधिकृत रूप से किसी को अध्यक्ष नहीं बनाया। आयोग के नियमानुसार पंवार सबसे वरिष्ठ सदस्य आर. डी. सैनी को कार्यभार सौंपकर चले गए। मंगलवार शाम सरकार और राजभवन ने श्याम सुंदर शर्मा को टेलीफोन पर अध्यक्ष पद संभालने को कहा।

हालांकि राजस्थान लोक सेवा आयोग को अधिकृत आदेश का इंतजार है। आदेश मिलते ही शर्मा को कार्यभार सौंपा जाएगा।

शर्मा अभी हैं सदस्य

श्याम सुंदर शर्मा वर्तमान में आयोग के सदस्य हैं। उनकी नियुक्ति भाजपा सरकार ने करीब दो साल पहले की थी। उनके अलावा आयोग में आर. डी. सैनी, सुरजीत लाल मीणा, के. आर. बागडिय़ा, राजकुमारी गुर्जर और एस. एस. राठौड़ सदस्य हैं।

गौरान भी सदस्य से बने थे अध्यक्ष

तत्कालीन कांग्रेस राज में वर्ष 2013 में डॉ. हबीब खान गौरान भी आयोग में सदस्य रहते हुए अध्यक्ष बने थे। इसको लेकर कई सदस्यों में आंतरिक तौर पर नाराजगी भी रही। हालांकि कई विवादों के चलते डॉ. गौरान ने साल 2014 में पदभार त्याग दिया था।

अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों को ढूंढो आैर मारो, हार्इलेवल मीटिंग में ड्रोन से निगरानी का भी फैसला

अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों को ढूंढो आैर मारो, हार्इलेवल मीटिंग में ड्रोन से निगरानी का भी फैसला
नर्इ दिल्ली।

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के बाद केन्द्र सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है। हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर उच्चस्तरीय बैठक हुर्इ। इसमें राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आर्इबी आैर राॅ चीफ के साथ ही गृह मंत्रालय के कर्इ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों को ढूंढकर मार गिराने का निर्णय लिया गया।



अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों को ढूंढो आैर मारो, हार्इलेवल मीटिंग में ड्रोन से निगरानी का भी फैसला






करीब सवा घंटे तक चली इस बैठक में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को आैर पुख्ता करने का निर्णय लिया गया। बैठक में अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों को ढूंढो आैर मारो की रणनीति पर आगे बढ़ने का निर्णय हुआ। इसके लिए जाॅइंट आॅपरेशन चलाया जाएगा।












बैठक में अनरजिस्टर्ड गाड़ियों आैर अमरनाथ यात्रियों पर भी कड़ी नजर रखने का फैसला हुआ। यात्रा करके लौटने वाले श्रद्घालुआें की सुरक्षा का भी पूरा खयाल रखा जाएगा। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अब जगह जगह ड्रोन के जरिए भी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही सीआरपीएफ दस्ते को आैर सुदृढ आैर निगराने रखने के निर्देश दिए गए हैं।













केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर का दौरा करने के लिए कहा है। अहीर दोपहर तीन बजे कश्मीर के लिए रवाना होंगे। वे जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, राज्यपाल आैर सुरक्षाबलों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही गृह मंत्रालय ने इंटीलिजेंस इनपुट को आैर मजबूत करने के लिए कहा है। साथ ही आतंकवादियों के मूवमेंट की रियल टाइम जानकारी शेयर करने को लेकर बैठक हुर्इ है।

आनंदपाल एनकाउंटर: सांवराद में कल बड़ी सभा, सुरक्षा चौकस, तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

आनंदपाल एनकाउंटर: सांवराद में कल बड़ी सभा, सुरक्षा चौकस, तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद


सीकर। गैंगस्टर आनंदपाल के गांव सांवराद में मंगलवार को कई संगठनों ने रैली और श्रद्धांजलि सभा का आह्वान किया है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा चाक चौबंद कर दी हैं। इस संबंध में सोमवार को जयपुर में गृह विभाग की ओर से कानून व्यवस्था समीक्षा को लेकर बैठक बुलाई गई थी। इसमें पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे। उधर सामाजिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागौर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने जिले में निषेधाज्ञा लागू कर 10 जुलाई शाम 5 बजे से 12 जुलाई रात्रि 12 बजे तक नेट सेवाएं पूरी तरह बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान चूरू में भी इंटरनेट सेवा बंद रहेंगी।


आनंदपाल एनकाउंटर: सांवराद में कल बड़ी सभा, सुरक्षा चौकस, तीन जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

रैली का दिया हवाला
जिला कलक्टर ने आदेश में लिखा है कि नागौर एसपी ने अवगत कराया है कि सांवराद में आनंदपाल के शव के अंतिम संस्कार को लेकर 12 जुलाई को प्रस्तावित रैली और श्रद्धांजलि सभा के चलते कानून व्यवस्था बाधित होने की आशंका है। इसे देखते हुए नागौर जिले की सम्पूर्ण सीमा में 2जी, 3जी, 4जी, इंटरनेट सेवा, एमएमएस, बल्क एसएमएस, व्हाट्स एप, फेसबुक, ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

सोमवार, 10 जुलाई 2017

बाड़मेर कौशल विकास प्रशिक्षण रतलकड़ी के दस्तकारों को सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी द्वारा टूलकिट वितरण कार्यक्रम सपन्न:-

बाड़मेर कौशल विकास प्रशिक्षण रतलकड़ी के दस्तकारों को    सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी द्वारा टूलकिट वितरण  कार्यक्रम सपन्न:-



हस्तशिल्पनिर्यातसंवर्धनपरिषद
श्रीराकेशकुमारकार्यकारीनिदेशकहस्तशिल्पनिर्यातसंवर्धनपरिषद ने बतायाकिकार्यालय विकासआयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारतसरकारकीसमग्रहस्तशिल्पसंकुलविकास योजनाजोधपुरमेगाकलस्टर के अंन्तर्गतहस्तशिल्पनिर्यातसंवर्धनपरिषद द्वाराग्रामीणविकास एवमचेतनासंस्थान के सहयोगसेआजसोमवारकोकौशलविकासप्रशिक्षणप्राप्तकररहेदस्तकारोंकोटूलकिटऔरआर्टिजनकार्डकावितरणसांसदमहोदय कर्नलसोनारामचौधरी द्वारासंस्थान के क्राफ्टडवलपमेन्टसेन्टरबलदेवनगर, बाड़मेरमेंकियागया।इसअवसरपरदस्तकारोंकोसम्बोधितकरतेहुयेसंासदमहोदय ने बतायाकिमाननीय प्रधानमंत्री औरमुख्यमंत्री का यह मिशनहैकि यहां के दस्तकारोंकोप्रशिक्षणऔररोजगारप्रदानकरसशक्तकियाजाये।भारतसरकारमहिलाओंकोसशक्तकरनेहेतुविशेष रूप सेप्रयासशीलहै।बाड़मेर के हुनर की पहचानराजस्थानमेंही नही अपितुपूरेभारतमेंहै यह पहचानबनानेहेतुग्रामीणविकास एवमचेतनासंस्थान द्वाराकियेगयेप्रयासकाफीसराहनीय है।उन्होंनेजिलापरिषदमुख्य कार्यकारीअधिकारीमहोदय कोबाड़मेरमेंनिर्मितशिल्पग्रामको शीघ्र शुरू करदस्तकारोंहेतुआवासीय प्रशिक्षण एवममार्केटिंगसुविधाउपलब्ध कराने के निर्देशदिये।जिसकेमाध्यम सेदस्तकारोंकोआजिविकाप्राप्तहोसके।
40 वूडनदस्तकारोंकोप्रदानकियेउन्नतटूलकिट
कार्यक्रमहस्तशिल्पनिर्यातसवंर्धनपरिषद एवमग्रामीणविकास एवमचेतनासंस्थान के सहयोगसेकौशलविकासप्रशिक्षणप्राप्तकररहे 40 वूडनदस्तकारोंकोसांसदमहोदय द्वारानेशनलसेंटरफॉरडिजायन एण्ड प्रोडक्टडवलपमेन्ट (छब्क्च्क्) द्वाराविकसितउन्नतटूलकिटसेटनिःशुल्कप्रदानकियेगये।इससेटमेंवूडनवर्कमेंकामआनेवालेसभीहाथ के औरबिजली के औजार शामिलहै।इसकेअलावा एप्लिककौशलविकासप्रशिक्षणप्राप्तकररहीअन्य महिलादस्तकारोंकोसांसदमहोदय द्वाराहस्तशिल्पीपहचान पत्र वितरितकियेगये।
उपस्थितदस्तकारोंकोसंबोधितकरतेहुए जिलापरिषदमुख्य कार्यकारीअधिकारीमदनलालनेहरा ने बतायाहस्तशिल्पनिर्यातसंवर्धनपरिषदकादस्तकारोंकोकौशलविकास, डिजायनविकास एवममार्केटिंगसुविधाउपलब्ध कराने की महत्वपूर्णभूमिकाहै।बाड़मेरमेंशिल्पग्रामकानिर्माणदस्तकारोंको यह विभिन्नसुविधाऐंउपलब्ध करानेहेतुकियाजिसे शीघहीदस्तकारोंकीसुविधाहेतु शुरू करदियाजायेगा।
संस्थानसचिवश्रीविक्रमसिंह ने बतायाकिबाड़मेर की कला के कद्रदानोंमेंकईमहत्वपूर्णनाम शामिलहै।जिनमेंराजस्थानकीमुख्यमंत्री कानामप्रमुख है।मुख्यमंत्री महोदयासंस्थान के दस्तकारों द्वारानिर्मितसाड़ीकोविशेष रूप सेपंसदकरतीहै।संस्थानकौशलविकासप्रशिक्षणप्राप्तदस्तकारोंकोमार्केटसेजोड़नेकाकार्यकरस्थाईरोजगारप्रदानकरेगा।कार्यक्रमकासंचालनहस्तशिल्पनिर्यातसंवर्धनपरिषद के कार्यक्रमअधिकारीश्रीराहुलरंजन एवमईपीसीएचजोधपुर के प्रतिनिधि श्रीगोपाल शर्मा के द्वाराकियागया।इसअवसरपरसंस्थानकार्यक्रमअधिकारीनरपतराज, मार्केटिगअस्सिटेंटनिरूपाकुमारी, डिजायनर, छैलबिहारी शर्मा, केवलारामहिंगड़ा, गणेशकुमारबोसिया, खेतारामनवाद, देरारामहिंगड़ा, गौरवचौधरीपनावड़ा, धनसिंहभाटी, अजय चौधरी, जोगाराम, खीमाराम, मोहिनी, रमाचौधरी, गीतादेवी, धर्मारामपूनिया, ज्ञानचंद, राणाराम, आदिकासक्रिय योगदानरहा।










बाड़मेर आमजन पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाएंः गोयल -प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने किया जिला स्तरीय वन महोत्सव मंे पौधारोपण।

बाड़मेर  आमजन पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाएंः गोयल
-प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने किया जिला स्तरीय वन महोत्सव मंे पौधारोपण।


बाड़मेर, 10 जुलाई। आमजन पौधारोपण मंे सक्रिय भागीदारी निभाएं। प्रत्येक नागरिक अपने घर के आगे पौधारोपण करने के साथ उसकी देखभाल करें। राज्य सरकार मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रदेश को पानी के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने के साथ पौधारोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रही है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बाड़मेर हिल्ली मंे आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव मंे मुख्य अतिथि के रूप मंे संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत किए जा रहे जल संरक्षण एवं पौधारोपण कार्य मील का पत्थर साबित होंगे। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार बारिश के पानी को बचाने के लिए वृहद स्तर पर जल संरक्षण कार्य करवा रही है। उन्हांेने कहा कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 28 लाख पौधे लगाए गए। इस बार इस अभियान के तहत एक करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि सतही पानी के प्रोजेक्टस को भी प्राथमिकता से पूरा करवाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री गोयल ने जन प्रतिनिधियांे एवं आमजन से स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत बाड़मेर जिले को मार्च 2018 तक खुले मंे शौच से मुक्त करवाकर ओडीएफ घोषित करवाने मंे सहयोग की अपील की। उन्हांेने आने वाली पीढ़ी के लिए जल संरक्षण एवं अधिकाधिक पौधारोपण करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अध्यक्षीय उदबोधन मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पेड़ांे के बिना जीवन अधूरा है। उन्हांेने पानी की कीमत पहचाने के साथ प्रकृति को समझते हुए इसका संरक्षण करने की बात कही। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 6 हजार कार्य स्वीकृत किए गए है। इसमंे 4800 कार्य पूर्ण हो चुके है। प्रथम चरण मंे हुए कार्याें के उत्साहजनक नतीजे सामने आए है। जिला कलक्टर नकाते ने प्रत्येक नागरिक से जन्म दिन अथवा अन्य अवसर पर कम से कम एक पौधा लगाने एवं उसकी देखभाल का जिम्मा उठाने का संकल्प लेने का आहवान किया। यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ने जल के लिहाज से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की शुरूआत की थी। अब तक राजस्थान पानी के लिए अन्य राज्यांे पर निर्भर था, लेकिन अब इस अभियान के अच्छे नतीजे सामने आने लगे है। उन्हांेने इस अभियान को अन्य प्रदेशांे के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण बताते हुए कहा कि बालिकाएं एवं महिलाएं भी अपने जन्म दिन पर एक पौधा लगाने का प्रण लें। उन्हांेने कहा कि इस अभियान से पुराने तालाबांे को नया जीवनदान मिला है। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की बदौलत प्रदेश मंे जल संरक्षण के लिहाज से अभूतपूर्व कार्य हुआ है। सूखे प्रदेश के रूप मंे जाने वाले राजस्थान मंे जल स्तर मंे इजाफा हुआ है। उन्हांेने कहा कि लगातार आबादी मंे बढोतरी के कारण जंगल कटते जा रहे है। उन्हांेने आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण करने का अनुरोध किया।
बाड़मेर नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि शहरवासी अपने घर मंे एक पौधा लगाने एवं उसकी देखभाल करने का जिम्मा लें। उन्हांेने कहा कि पौधारोपण के लिए स्वच्छ वातावरण के साथ कई प्रकार की बीमारियांे को रोक सकते है। उन्हांेने वन महोत्सव जैसे आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम की शुरूआत मंे उप वन संरक्षक किशनसिंह भाटी ने बताया कि यहां करीब 30 हैक्टेयर भूमि मंे 5100 पौधे लगाए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि शुरूआत मंे 501 पौधे लगाए जा रहे है। उन्हांेने कहा कि यहां पर स्मृति वन भी विकसित किए जाने की योजना है। कार्यक्रम का संचालन डा.बंशीधर तातेड़ ने किया।
इससे पहले जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने पौधारोपण करके वन महोत्सव की शुरूआत की। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण बलवीरसिंह, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या, एसीएफ उदाराम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। समारोह के अंत मंे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने जल संरक्षण एवं पौधारोपण करने संबंधित शपथ दिलाई।
वीडियो कांफ्रेसिंग से प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान जानकारी दी
बाड़मेर, 10 जुलाई। प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के सफल क्रियान्यवन के लिए जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र से सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 17 पंचायत समिति मुख्यालयांे पर ई-मित्र एवं कॉमन सर्विसेज सेंटर संचालको को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान समस्त पंचायत समिति के अटल सेवा केन्द्रों में उपस्थित सीएससी, ई-मित्र, डिजिटल साक्षरता केन्द्र धारको को एवं ब्लॉक नोडल अधिकारियों की उपस्थ्तिि में समस्त अभियान के बारे में जानकारी तथा पोर्टल का डेमो दिखाया गया।
सीएससी ई-गर्वनेंस के जिला प्रबंधक चेनाराम चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में कार्यरत सभी ई-मित्र, सीएससी धारको सीएससी के नये डिजिटल सेवा पोर्टल रजिस्टेªशन, विद्यार्थी पंजीकरण प्रक्रिया तथा अन्य समस्त आवश्यकताआंे की जानकारी दी गई। साथ ही जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान केन्द्र खोलकर जिले के ग्रामीण क्षैत्रो में डिजिटल साक्षरता दर को बढाने के निर्देश दिए गए। इसके अनुसार 30 जुलाई तक सभी सीएससी एवं ई-मित्र केन्द्रो पर प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता केन्द्र स्थापित कर जिले के सभी ग्राम पंचायतो को कवर करने का लक्ष्य दिया गया। जो ब्लॉक नोडल अधिकारीयों के सहयोग से किया जाना हैं। इस कान्फ्रेंस में सहायक प्रोग्रामर पन्नाराम एवं जिले की स्थानीय सेवा प्रदाता अक्ष आप्ॅटीफाइबर से जेताराम चौधरी ने भी तकनीकी समस्याओ के निवारण के बारे में अवगत करवाया।

जैसलमेर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के संचालन के लिए प्रषिक्षण 13 जुलाई को



जैसलमेर  मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के संचालन के लिए प्रषिक्षण 13 जुलाई को
जैसलमेर, 10 जुलाई। सदस्य सचिव सेन्टर फॉर गुड गर्वनेन्स के निर्देषानुसार मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के संचालन के लिए जिलास्तर पर पूर्व में 19 जून को प्रषिक्षण आयोजित किया था। उस प्रषिक्षण में जिन विभागों/कार्यालयों को एल 1 व एल 2 अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के अन्तर्गत प्रषिक्षण प्राप्त नहीं किया है उनका जिलास्तरीय प्रषिक्षण 13 जुलाई को जिलास्तरीय जनसुनवाई के पष्चात 1 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखा गया है। सहायक निदेषक लोक सेवाएं जसराज चौहान ने एक आदेष जारी कर बताया कि एल 1 व एल 2 की सूचना के साथ आवष्यक रूप से वंचित रहे अधिकारी इस प्रषिक्षण को प्राप्त करें।

-----000-----

गुरूवार को 6 ग्राम पंचायत
में लगेगें ग्रामीण पट्टा वितरण षिविर
जैसलमेर , 07 जुलाई। जिले में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान के लिए संषोधित जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 13 जुलाई, गुरूवार को ग्राम पंचायत बाहला व भारेवाला ,कपूरिया व रिवड़ी के साथ ही पन्नासर, सरदारसिंह की ढांणी में ग्राम पंचायत पट्टा षिविर लगेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण ने इन पंचायतों के ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में षिविर में पंहुचकर अपने आवासीय पट्टे प्राप्त करें।

-----000-----

मंगलवार को सोनू, तेजपाला व चेलक पंचायत में लगेगें न्याय आपके द्वार षिविर
जैसलमेर, 10 जुलाई। जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर के लिए जारी किए गए संषोधित कार्यक्रम के अनुसार 11 जुलाई, मंगलवार को ग्रामपंचायत सोनू, तेजपाला व चेलक में राजस्व षिविर रखा गया है। इसी प्रकार 12 जुलाई को ग्राम पंचायत नेतसी व पन्नासर में, 13 जुलाई को ग्राम पंचायत रायमला, कपूरिया व स्वामीजी की ढाणी में राजस्व षिविर लगेगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने इन पंचायतों के ग्रामीणों से कहा कि वे षिविर में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करावें।

-----000-----

मंगलवार को डेढा में आयोजित रात्रि चौपाल स्थगित
जैसलमेर, 10 जुलाई। मंगलवार को ग्राम पंचायत डेढा में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की रखी गई रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

अजमेर में लगाए जाएंगे 6 लाख पौधे अजमेर मंे जिलास्तरीय वन महोत्सव सम्पन्न

अजमेर में लगाए जाएंगे 6 लाख पौधे
अजमेर मंे जिलास्तरीय वन महोत्सव सम्पन्न
हरियाली से आएगी खुशहाली, बढ़ेगा प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स - श्री देवनानी
एक वृक्ष लगाना, यज्ञ के बराबर - श्री चैधरी
जिले में 33 स्थानों पर बनेेंगे वृक्ष कुंज -श्री गोयल



अजमेर, 10 जुलाई। श्रावण मास के पहले दिन अजमेर जिले में 6 लाख पौधों के रोपण की पावन शुरूआत हो गई है। वन विभाग द्वारा स्थापित किए जाने वाले वृक्ष कुजों, महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य योजनाओं के तहत पौधों का रोपण किया जाएगा। इन पौधों की देखरेख, संरक्षण, पानी एवं अन्य सुविधाओं की सुनिश्चितता करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में स्थानीय कमेटियां भी गठित की जाएंगी। यह कमेटियां इन पौधों की समस्त देखरेख का कार्य संभालेगी।
मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर आज अजमेर में श्रावण मास के पहले दिन जिला स्तर वन महोत्सव किशनगढ़ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मंे शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि वृक्षारोपण एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिससे हरियाली के साथ साथ खुशहाली भी आती है। हमारे आसपास जितनी अधिक हरियाली होगी। उतना ही अधिक हमारे जीवन में खुशहाली आएगी। हरियाली तनाव से भी मुक्ति दिलाती है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे का लगातार प्रयास है कि लगातार प्रयास है कि प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़े । इसके लिए मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान जैसा अभिनव प्रयोग राजस्थान में किया गया है। प्रदेश के विभिन्न पेयजल ब्लाॅकों में भू-जल का स्तर तो बढ़ा ही है। इसके साथ ही हरियाली भी अब दिखायी देने लगी है। उन्होंने खेजड़ी की रक्षा के लिए खेजडली गांव के लोगों का उदाहरण देते हुए आव्हान किया कि हम भी अपने जीवन में वृक्ष लगाने के लिए गंभीरता से प्रयास करें।
किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कहा कि एक वृक्ष लगाना एक यज्ञ के बराबर पुण्य का कार्य होता है। हमें यह समझना होगा कि बिना पर्यावरण की रक्षा के हम भी नही बचेंगे। प्रकृति से छेड़छाड़ और पेड़ों की अंधाधुंध कटाई अंततः हमें ही भारी पडे़गी। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने यह जो अभियान शुरू किया है। वह राजस्थान की तकदीर और तस्वीर बदलने वाला साबित होगा। वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य वन संरक्षक श्री समीर कुमार दुबे ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिले में वृक्षारोपण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अजमेर में विभिन्न स्थानों पर इस वर्ष 6 लाख पौधें लगाए जाएगें। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एक जन क्रांति के रूप मंे आगे बढ़ रहा है। अब तक जिले के 216 गांवों में अभियान के तहत कार्य कराएं जा चुके है। जिले में वृक्षारोपण का कार्य भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा। वन विभाग द्वारा 33 वृक्ष कंुज तैयार करवाए जा रहे है। किशनगढ़ के वृक्ष कुंज में पांच हजार वृक्षों के पौधे रोपित किए जाएंगे। महात्मा गांधी नरेगा, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान सहित अन्य विभागों के सहयोग से जिले में पौधा रोपण किया जाएगा। वृक्ष कुंजों की जिम्मेदारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में गठित कमेटी को दी जाएंगी।
अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की पावन भावना से जुड़ा हुआ है। खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में रहेगा तो निश्चित रूप से हरियाली भी बढ़ेगी। उन्होंने पर्यावरण की रक्षा और प्रदूर्षण से मुक्ति के लिए वृक्ष लगाने का आव्हान किया ।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, आमजन एवं विद्यार्थियों द्वारा सामरिया हरड़ा वन खण्ड में पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।
वन महोत्सव के तहत सोमवार को जिले के समस्त उपखण्ड, ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी विभिन्न आयोजन किए गए। जहां अधिकारियों, कर्मचरियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्सहापूर्वक भाग लेकर पौधारोपण किया।




राजकीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित अजमेर, 10 जुलाई। विभाग के अधीन जिले में संचालित राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सुभाषनगर अजमेर, गगवाना, किशनगढ, रूपनगढ, अराई, सरवाड, सावर, साॅपला, प्रान्हेडा, केकडी, पीसागंन, पुष्कर, मसूदा, विजयनगर, ब्यावर, भिनाय, राजकीय देवनारायण कन्या छात्रावास कायड(अजमेर), राजकीय देवनारायण छात्रावास मसूदा, भिनाय, राजकीय सावित्राीबाई फूले कन्या छात्रावास पुष्कर रोड अजमेर, राजकीय महाविधालय स्तरीय महिला छात्रावास पुष्कर रोड अजमेर एवं हरिभाउ उपाध्याय अनुदानित कन्या छात्रावास हटूण्डी में नये शैक्षणिक सत्रा 2017-18 में प्रवेश के लिए आवेदन पत्रा आॅनलाइन आमंत्रित किए गए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि छात्रावासों में पूर्व में आवासरत विद्यार्थी जो गत कक्षा में उत्र्तीण हो गये है उन्हे पृथक से आवेदन करने की आवश्यकता नही होगी। इन विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पोर्टल एसजेएमएस डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर केवल उत्र्तीण के दस्तावेज की रूप में अंक तालिका की प्रति अपलोड करनी होगी। नये छात्रा-छात्राओं के लिए 20 मई से आॅनलाईन आवेदन पोर्टल पर आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। इन छात्रावासों में वर्तमान में रिक्त सीटो के लिए विभाग द्वारा प्रवेश की संशोधित अन्तिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गयी है। अतः इच्छुक छात्रा-छात्राएं छात्रावास से रिक्त स्थानो पर प्रवेश के लिए आॅनलाईन पोर्टल पर आवेदन कर विभाग के छात्रावासों में प्रवेश लेकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर प्राप्त आॅनलाईन आवेदनो पर नियमानुसार पात्रा छात्रों को छात्रावास मेें प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही की जायेगी। छात्रावासों में प्रवेश के लिए ई-मित्रा कियोस्क, साईबर केफे, निजी इंटरनेट के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। आॅनलाईन आवेदन पत्रा पेपरलेस होंगे। आवेदक द्वारा आवेदन पत्रा के साथ वांछित स्वप्रमाणित दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए विभाग के जिला कार्यालय अथवा संबंधित छात्रावास से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत छात्रा यदि जयपुर एवं कोटा की कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश लेकर, विभाग के जयपुर व कोटा में संचालित छात्रावासों मे प्रवेश लेने की स्थिति में उन्हे विभाग की मुख्यमंत्राी निःशुल्क कोचिंग योजना के अन्तर्गत आईआईटी, मेडिकल, लाॅ एवं आईआईएम जैसे राष्ट्रीय स्तर के पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा की कोचिंग में नियमानुसार चयन किया जाकर निशुल्क कोचिंग भी उपलब्ध करायी जायेगी।




नाबार्ड डी.डी.एम. ने बढ़ाया प्रशिक्षार्थियों का हौसलाएवं पापड़ एवं मसाला पाउडर उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया समापन
अजमेर, 10 जुलाई। बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में पापड़ आचार एवं मसाला उद्यमी प्रशिक्षण के समापन समारोह में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा ने प्रशिक्षणर्थियों को संबोधित कर स्वरोजगार की राह में आगे बढ़ने के लिए हौसला प्रदान किया।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की निदेशक श्रीमती सीमा खन्ना ने बताया कि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वाधान में पापड़ अचार एवं मसाला उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दस दिवसीय प्रशिक्षण का सोमवार को समापन समारोह आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूह की 21 महिलाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आरसेटी में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी. खरबंदा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि श्री खरबंदा द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद देते हुए अपने परिवार से आरसेटी तक आये जिससे महशूस होता है, कि आप वास्तव में उद्यमी बनेगें। नाबार्ड के माध्यम से स्वयं सहायता समूह बनाकर उनके उत्पाद को मार्केट तक पहुँचाने का आश्वासन दिया। बैंक में छोटी छोटी बचत कर बैंक से 12 रूपये एवं 330 रूपये की राशि देकर प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति एवं सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से जुड़कर योजनाओं से लाभान्वित होने का आह्वान किया। समारोह में सभी प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि एवं संस्थान निदेशक द्वारा प्रमाण पत्रा प्रदान किये गए।
इस दौरान सहायक एकल खिड़की के स्टेट प्राॅजेक्ट काॅडिनेटर आनन्द एवं जिला प्राॅजेक्ट काॅडिनेटर जोसफिन एवं दक्ष प्रशिक्षिका सुश्री सम्पत राठौड तथा संस्थान फैकल्टी रामराज धाकड़ उपस्थित थे। मुख्य अतिथी द्वारा संस्थान परिसर में वृक्षारोपण करवाया गया।

जालोर अधिकारी वांछित सूचनाओं की जानकारी तत्काल भिजवायें - कलक्टर

जालोर  अधिकारी वांछित सूचनाओं की जानकारी तत्काल भिजवायें - कलक्टर

जालोर 10 जुलाई - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कलेक्ट्रेट द्वारा चाही गई विभिन्न सूचनाओं का जबाव तत्काल दिया जाना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर किये गये विलम्ब पर कार्यवाही की जायेगी।
जिला कलक्टर सोनी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि कलेक्ट्रेट द्वारा विभिन्न सूचनाओं की जानकारी यथा लिखित ईमेल एवं वाट्सएप आदि के माध्यम से मंगवाई जाती है जिसकों अधिकारी गंभीरता से लेते हुए उनका प्रत्युत्तर तत्काल दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें निर्देशित किया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में होने वाली विभिन्न बैठकों की सूचनाओं की जानकारी तत्काल भिजवायें वही विभिन्न विभागों द्वारा आमजन के लिए संचालित विकास योजनाओं एवं स्कीमों की संक्षिप्त जानकारी जिसमें पात्राता, आवश्यकता एवं देय परिलाभ आदि की सूचनाएॅ भिजवायें। इसी प्रकार जिला स्तरीय अधिकारी विभागीय निरीक्षणों की रिर्पोटिग पूर्ण बिन्दुओं के साथ भिजवाते हुए प्रमुख विभागीय स्कीमों की मासिक प्रगति को अपडेट करते रहे तथा इसमें किसी भी स्तर पर विलम्बर नही करें।
उन्होनें जसवन्तपुरा में राजकीय दवाइयों के जब्ती के मामलें की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा ब्लांक चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आगामी 17 जुलाई के पूर्व इस प्रकरण की पूर्ण जांच कर अपनी रिपोर्ट भिजवायें। उन्होनें कहा कि विभागीय योजनाओं के टंेडर निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार होने चाहिए वही आपूर्ति किये गये सामान का भी सत्यापन करते हुए यदि सामग्री उसके अनुरूप नही होतो नियमानुसार कार्यवाही भी की जायें। उन्होनें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को कहा कि जिले में टोल सडकों के अतिरिक्त विभिन्न विभागीय सडकों की गुणवत्ता की जांच करते हुए सम्बन्धित ठेकेदारों को पाबन्द कर क्षतिग्रस्त सडकों को दुरूस्त करवायें।
उन्होनें राज विकास पोर्टल की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप एवं प्रमुख योजनाओं की समीक्षा अब इस पोर्टल के माध्यम से होगी इसलिए सम्बन्धित विभाग उसकी सूचना शीघ्र ही सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को भिजवायें ताकि उसके अनुरूप कार्यवाही हो सके। उन्होनें जालोर नगर परिषद के आयुक्त को कहा कि वे सुन्देला तालाब पर शीघ्र ही शौचालय निर्माण के कार्य को प्रारभ्भ करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी.धानिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दईया एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
जिला स्तरीय वन महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया

जालोर 10 जुलाई -वन विभाग द्वारा जिला स्तरीय वन महोत्सव सोमवार को जिला कलक्टर एल.एन. सोनी एवं जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल तथा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में उत्साहपूर्वक मनाया गया तथा पौधा रोपण भी किया।
जिला मुख्यालय पर जल स्वावलम्बन अभियान के तहत स्थित तासखान बावडी में नर्सरी में आयोजित जिला स्तरीय वन महोत्सव में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रृंगार है वही वृक्षारोपण से पर्यावरण का भी संतुलन बनता है इसलिए वृक्षाकाल में अधिकाधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। समारोह में जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि पौद्यों की देखभाल अपनी संतान की भांति करनी चाहिए तभी उनका फल हमे मिलता है। समारोह में ग्रेनाईट उद्यमी मदनराज बोहरा, वन प्रेमी मुरारदान चारण व उप वन संरक्षक सुश्री अनिता ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्तमान संदर्भो में वृक्षों की महत्ता, सुरक्षा एवं मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक पौधारोपण की आवश्यकता पर जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान अधिकाधिक वृक्षारोपण करने व उनका संरक्षण करने की शपथ दिलवाई गई। महोत्सव में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, जालोर नगरपरिषद के सभापति भंवरलाल माली, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष अम्बालाल माली तथा वन विभाग के लेखाधिकारी कानाराम परमार सहित अनेक अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक नरपतलाल आर्य ने किया।
इस अवसर पर वन विभाग द्वारा पॉलिथीन कैरी बैग पर प्रतिबन्ध, पौधारोपण प्रक्रिया व पंचवटी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण विषयों पर प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् वन महोत्सव स्थल पर लगभग 251 पौधों को पौधारोपण किया गया तथा पंचवटी मंे रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी ग्रहण की गई।
जिला स्तरीय महोत्सव के पूर्व वन विभाग के कार्यालय से प्रातः रैली का आयोजन किया गया जिसे उप वन संरक्षक सुश्री अनिता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्कूली छात्रा-छात्राओं, जनप्रतिनिधि, वनकर्मियों, वन सुरक्षा समिति के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। रैली शहर में विभिन्न मार्गो से होती हुई वन महोत्सव स्थल तासखाना बावड़ी पहुंची पहुची जहॉ पर समारोह में परिवर्तित हुई।
---000---
जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का होगा आयोजन

जालोर 10 जुलाई - जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान मंे चतुर्थ ‘‘जिला शैक्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह-2017’’ का आयोजन अगस्त माह के तीसरे सप्ताह में जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण सोनी के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली से जुड़े सभी सैकण्डरी एवं सीनियर सैकण्डरी के संस्था प्रधानों को बोर्ड परीक्षा-2017 में ़90 और 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों की सूची अत्यावश्यक रूप से 28 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये हैं ताकि व्यवस्था की दृष्टि से इकजाई सूचना अनुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सकें।
जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने बताया कि इस वर्ष चूंकि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य एवं जिला स्तरीय मेरिट सूचियाँ जारी नहीं की हैं इसलिए जिला कलक्टर द्वारा दिये निर्देशों की अनुपालना में सीबीएसई के 10 सीजीपीए एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 90 और 90 प्रतिशत से ऊपर अंक अर्जित करने वाले छात्रों को जिला स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया हैं।
गौरतलब हैं कि यह आयोजन पिछले तीन वर्षो से तत्कालीन जिला कलक्टर राजन विशाल, डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं अनिल गुप्ता के निर्देश में आयोजित हुआ।
---000---
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण, अनुपस्थित 4 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी

जालोर 10 जुलाई - जिले में वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान-2017 के तहत 9 जुलाई को रविवार को विभिन्न अधिकारियों द्वारा 413 मतदान केन्द्रों पर आयोजित विशेष शिविरों का निरीक्षण किया गया तथा अनुपस्थित 4 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन.सोनी ने बताया कि जिले में वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान-2017 के तहत 9 जुलाई रविवार को समस्त 1304 मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए गए जिनके प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए अधिकारियों द्वारा 413 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने आहोर, जालोर व भीनमाल के 15 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें 4 बीएलओ अनुपस्थित पाए गए जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
उन्होनें बताया कि इसी प्रकार आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने 20 मतदान केन्द्रों, आहोर तहसीलदार पंकज जैन ने 18, भाद्राजून तहसीलदार अरूण कुमार त्रिवेदी ने 16, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने 27, सायला तहसीलदार ताराचन्द वैंकट ने 8, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ ने 17, भीनमाल उपखण्ड अधिकारी दौलतराम ने 21, भीनमाल तहसीलदार शंकराराम गर्ग ने 24, बागोड़ा तहसीलदार सुमेरसिंह राजपुरोहित ने 4, भीनमाल नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी भीखाराम जोशी ने 19, रामसीन नायब तहसीलदार भागीरथराम ने 9, भीनमाल क्षेत्रा में 18 सुपरवाईजरों द्वारा 277, सांचौर तहसीलदार पीताम्बरदास राठी ने 32, सांचौर नायब तहसीलदार रणछोडलाल सोलंकी ने 28, चितलवाना नायब तहसीलदार लुम्बाराम ने 25, सांचौर नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी महेश कुमार राजपुरोहित ने 36, सांचौर एबीईईओ घनश्याम वैष्णव ने 20, रानीवाड़ा उपखण्ड अधिकारी ने 22, सांचौर तहसीलदार ने रानीवाडा नेे 17, रानीवाड़ा तहसीलदार सुरेन्द्र बी.पाटीदार ने 20, जसवन्तपुरा नायब तहसीलदार कल्पेश जैन ने 15 तथा रानीवाडा बीईईओ मनोहरलाल गोदारा ने 15 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
----000---

जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जिलास्तरीय महोत्सव का

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जिलास्तरीय महोत्सव काभव्य आयोजन, सिटी फोरेस्ट कराहजोढ जेठवाई एवं मोडरडी में हुआ पौधारोपण
अधिक से अधिक पौधे लगाकर मरूधरा को हरा-भरा बनावें एवं वर्षाती जल संरक्षण पर विषेष जोर दें- प्रभारी मंत्री चौधरी


जैसलमेर, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान(नगरीय) का सिटी फोरेस्ट कराहजोड जेठवाई रोड जैसलमेर एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण ग्रामीण का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोडरडी में वन विभाग एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में भव्य जिला स्तरीय महोत्सव का आयोजन हुआ। जिलास्तरीय महोत्सव में जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उप निवेषन राज्यमंत्री अमराराम चौधरी मुख्य अतिथि थंे एवं समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, मोडरडी में पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड ने की एवं जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव सहायता हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह, पोकरण नगर पालिका अध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप वन संरक्षक डॉ.ख्याति माथुर, श्रीमती सुदीप कौर विषिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थें।
अतिथियों ने किया पौधारोपण
जिला स्तरीय महोत्सव के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अमराराम चौधरी ने बड व प्रभारी सचिव गेरा ने पीपल का पेड लगाकर सावन के पहले सोमवार के पावन पर्व पर पौधा लगाकर वन महोत्सव की शुरूआत की इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, मोडरडी में पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह, पोकरण नगर पालिका अध्यक्ष आनन्दीलाल गुचिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उप वन संरक्षक डॉ.ख्याति माथुर, श्रीमती सुदीप कौर के साथ ही उपाध्यक्ष नगर परिषद रमेष जीनगर, सरपंच बडाबाग चेतनराम, समाजसेवी कंवराज सिंह चौहान के साथ ही पार्षदांे ने पौधारोपण कर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन संरचना पर हरियाली की शुरूआत की।
वर्षाती जल के संरक्षण पर विषेष ध्यान दें
जिले के प्रभारी मंत्री श्री चौधरी ने जिलास्तरीय वन महोत्सव के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि माननीया मुख्यमंत्री महोदय के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘‘ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ‘‘ में निर्मित वर्षाती जल स्त्रोतों से भू-जल स्तर में सुधार हुआ है वहीं आमजन की सहभागिता मिलने से इस अभियान में वाटर हार्वेस्टिग के ऐतिहासिक कार्य हुए है। उन्होंनंे कहा कि इस अनूठे अभियान की प्रदेष ही नहीं बल्कि राष्ट्र एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हुई है। उन्हांेनें जल के मानव जीवन के लिए जल के महत्व के बारे में बताया एवं लोगों से आह्वान किया कि वे वर्षाती जल के बूंद-बूंद का सही उपयोग करें एवं पानी के लिए आत्मनिर्भर बनें।
हर घर के आगे पौधा लगाने का लें संकल्प
प्रभारी मंत्री चौधरी ने जिला कलक्टर जैसलमेर द्वारा नये अभिनव के रूप में प्रारम्भ किए गए हरित जैसलमेर अभियान- ‘‘ एक घर-एक पेड ‘‘ की तारीफ की एवं लोगों से कहा कि वे हर घर के आगे एक-एक वृक्ष लगाकर उसकी रखवाली कर उसे वटवृक्ष का रूप बनाएं एवं जैसलमेर को हर-भरा बनावें। उन्होंनें कहा कि धरती का श्रृंगार वृक्ष है इसलिए हमे अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना है।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से जैसलमेर जिले में वर्षाती जल के संग्रहण एवं संरक्षण को बढावा मिला है एवं प्राचीन जल स्त्रोतों में वर्षाती जल संग्रहण होने से जहां लोगों को पीने के पानी की उपलब्धता हुई वहीं पषुधन के लिए तो वरदान ही साबित हुआ है। उन्होंनें कहा कि प्राचीन समय से ही पूर्वजों की ओरण की व्यवस्था थी उसको भी हमें संरक्षित बनाएं रखना है। उन्हानें वन विभाग के अधिकारियों को स्थानीय जलवायु के अनुरूप नीम, खेजडी, बेर के पेड अधिक से अधिक लगाने पर जोर दिया।
पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड ने मोडरडी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान ने प्रदेष में वर्षाती जल के संरक्षण एवं संग्रहण के क्षेत्र में नया किर्तीमान स्थापित किया है। उन्होंनें कहा कि पंचायत के हर परिवारको 2-2 पेड उपलब्ध कराएगें ताकि वे उन पौधों को अपने घर के बाहर लगाकर हरित जैसलमेर अभियान मे ंसहभागिता दर्ज करावें ताकि आने वाली पीढी उन वृक्षों से शुद्व पर्यावरण का आनन्द लें।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने कहा कि पेडों ने मरूस्थल को रोकने से बचाया है वहीं पानी का जलस्तर भी बढा है तथा पर्यावरण भी शुद्व हुआ है लेकिन अभी भी जैसलमेर जिले में बहुत कम वृक्षारोपण है इसलिए हरित जैसलमेर अभियान एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन की संरचनाओं पर हमें अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने है वहीं हर परिवार के घर के आगे पौधा लगें इसका संकल्प लेना है एवं साथ ही यह भी निष्चित करना है कि हम उस पौधे को अपने बच्चे की तरह पाल-पोसकर बडा वृक्ष बनाएगें। उन्होंनें आषा जताई कि हरियाली के इस मुहिम में आम आदमी मन से जुडेगें एवं आने वाले दिनों में यह जैसलमेर मरूस्थलीय न होकर हरा-भरा जिला हो।
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि श्रावण मास के पहले सोमवार पर जिलास्तरीय वन महोत्सव का आयोजन हुआ है जिसमें अवष्य ही सफलता मिलेगी एवं सभी लोग जुडकर अधिक से अधिक पौधे लगावें। उन्होंनंे पूर्व में लगाए गए पौधों का अवलोकन कराने की भी आवष्यकता जताई।
सभापति नगर परिषद जैसलमेर श्रीमती कविता खत्री ने कहा कि प्राचीन जल स्त्रोतोे के जीर्णोद्वार होने से वर्षाती जल संग्रहण में बढोतरी हुई है। उन्होंनें शुद्व पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह ने कहा कि वनो के परिणामस्वरूप ही जैसलमेर में वर्षात में बढोतरी हुई है। उन्होंनें कहा कि वन विभाग ने अधिक से अधिक पौधे लगाकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की सफलता से ही हम पानी के लिए आत्मनिर्भर बन सकते है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान नगरीय के अन्तर्गत पोकरण व जैसलमेर नगरीय क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग एवं वर्षारोपण के कार्य करवाएं गए है वहीं मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान ग्रामीण द्वितीय चरण के अन्तर्गत चयनित 9 पंचायतों के 19 गांवों में 504 वाटर हार्वेस्टिंग की संरचनाओं के कार्य किए गए जिसमें से 95 प्रतिषत कार्य पूर्ण भी कर दिए गए है।
उप वन संरक्षक डॉ.ख्याति माथुर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वन महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। नगरीय जिलास्तरीय महोत्सव के दौरान अतिथियों का मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, उप वन संरक्षक डॉ. माथुर, सुदीप कौर, सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता, बी.एल.यादव ने किया। कार्यक्रम के अन्त में सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन डाईट व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया। समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखंड अधिकारी कैलाष चन्द्र शर्मा, विकास अधिकारी धनदान देथा, सुखराम विष्नोई के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन एवं प्रभूद नागरिक उपस्थित थें।
इस दौरान विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी एवं विधायक पोकरण शैतानसिंह राठौड ने संभागियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उसकी सुरक्षा करने की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण के मोडरडी में आयोजित जिलास्तरीय महोत्सव के दौरान अतिथियों का पूर्व सरंपच मोडरडी बालेन्द्रसिंह चारण, हमीराराम, एडवोकेट चन्दनसिंह राठौड,पूर्व सरंपच मोहनसिंह के साथ ही हरीसिंह राठौड, अर्जुनसिंह, चुतरसिंह, श्रीमती रेवन्ती, सरपंच गोमट मन्जूरदीन, सवाईसिंह ने हार्दिक स्वागत किया। इस दौरान उप खण्ड अधिकारी पोकरण मूलसिंह राजावत, तहसीलदार नारायणगिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चौधरी, अधीक्षण अभियंता जलग्रहण गंगासिंह राठौड, सहायक वन संरक्षक बी.एम.गुप्ता के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें।
-----00000-----
ह रित जैहसलमेर अभियान का सर्किट हाउस एवं गडसीसर से पौधारोपण के साथ हुआ भव्य आगाज
जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव ने पौधारोपण कर हरियाले जैसलमेर कि की शुरूआत
वृक्षारोपण के नाम रहा सावन का पहला सोमवार

जैसलमेर, 10 जुलाई। श्रावण मास के प्रथम सोमवार के पावन पर्व पर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना के अभिनव प्रोजेक्ट ‘‘ हरित जैसलमेर अभियान- ‘‘ एक घर-एक पेड ‘‘ का सर्किट हाउस एवं गडीसर पर पौधारोपण के साथ शानदार शुरूआत हुई। हरित जैसलमेर अभियानम में जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व उप निवेषन राज्यमंत्री अमराराम चौधरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव सहायता हेमन्त गेरा, जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीन महेष कुमार, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डॉ.जितेन्द्रसिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उप वन संरक्षक डॉ.ख्याति माथुर, श्रीमती सुदीप कौर ने पौधारोपण कर इसका आगाज किया।
सर्किट हाउस में आयोजित समारोह के दौरान पुजारी घनष्याम ओझा ने प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव को नीम के पौधे की पूजा अर्चना करवाकर पौधारोपण की शुरूआत करवाई एवं सभी अतिथियों ने यहां पौधारोपण किया। जिले के प्रभारी मंत्री चौधरी ने जैसलमेर को हरा-भरा बनाने की इस मुहीम की तारीफ की एवं कहा कि सभी लोग इसमें एक-एक पेड लगाकर आहूति दें ताकि आने वाले वर्षाे में यह मरूस्थलीय जिला हरियाली से आछादीत नजर आवें। इस दौरान उपखंड अधिकारी कैलाष चन्द शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, विकास अधिकारी धनदान देथा, सुखराम विष्नोई, समाजसेवी कंवराजसिंह चौहान के साथ ही पार्षदगणों ने यहां पौधारोपण किया। सर्किट हाउस प्रबंधक अनिल माथुर ने बताया कि इस अभियान के तहत सर्किट हाउस में 500 पौधे लगाए जाएगंे। सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता ने पौधों की पूरी व्यवस्था की।
गडीसर सरोवर पर हुआ पौधारोपण
हरित जैसलमेर अभियान के तहत गडीसर आगौर पर अमृता अटल वाटिका में जिले के प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव के साथ ही अन्य अतिथियांे नें बड, पीपल, नीम, अषोक का पौधा लगाकर इसकी शुरूआत की। जैसलमेर विकास समिति एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में किए जा रहें पौधारोपण की जानकारी देते हुए समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष व्यास ने बताया कि आज इस उप वन क्षेत्र में 500 पौधे लगाए जाएगें वहीं इस वर्ष कुल 5 हजार पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाए जाएगें। प्रभारी मंत्री के साथ ही अन्य अतिथियों ने यहां पूर्व मंे किए गए पौधारोपण का अवलोकन किया एवं उसकी तारीफ की।
आई लव जैसलमेर के सहयोग से हुआ पौधारोपण
हरित जैसलमेर अभियान के तहत गडसीसर के हिंगलाज माता मंदिर के आगे पाल पर भी जिले के प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, जैसलमेर विधायक भाटी, जिला कलक्टर के साथ ही अन्य अतिथियों नें भी यहां पौधारोपण कर इसकी शुरूआत की। आई लव जैसलमेर के अध्यक्ष मानवेन्द्रसिंह, उपाध्यक्ष विमल गोपा ने बताया कि आज इस स्थल पर 1100 पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाएं गए है एवं दूसरे चरण में लगभग 10 हजार पौधे लगाने की कार्य योजना है। प्रभारी मंत्री ने आई लव जैसलमेर के इस अभियान में दिए गए सहयोग की तारीफ की। अभियान में विद्यालयी के विद्यार्थियों के साथ ही आई लव के स्वयंसेवकों, पुलिसकर्मीयों, पंचायतीराज, वन विभाग ने पूरा सहयोग प्रदान किया।
----000-----