मंगलवार, 16 मई 2017

जैसलमेर मवेशी चोरों को मय वाहन के पुलिस ने किया गिरफतारःः चोरी गई बकरे व बकरियाॅ बरामद

जैसलमेर मवेशी चोरों को मय वाहन के पुलिस ने किया गिरफतारःः 
चोरी गई बकरे व बकरियाॅ बरामद

           जैसलमेर  विगत दिनों में थाना सदर क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाऐं होने से   गौरव यादव   जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के निर्देशानुसार श्री सवाईसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर श्री उगाराम हैड कानि 98 मय, श्री हुकमदान कानि 502, श्री गजेन्द्रसिंह कानि 339, पपूराम कानि 707 के द्वारा पुलिस थाना सदर जैसलमेर में दर्ज मुकदमा संख्या 45 दिनांक 13.05.2017 धारा 379 भा.द.सं. में मुल्जिमान पूनमाराम पुत्र बालाराम, सोढाराम पुत्र नखताराम व अमृतराम पुत्र भेराराम सर्वे जाति भील निवासीयान चूनाराम की ढाणी, डाबला को मय घटना में प्रयुक्त टैक्सी के गिरफ्तार कर उनके कब्जा से चोरी गई 05 बकरे-बकरियां बरामद किये गये है। मुल्जिमान से चोरी गई बकरे-बकरियों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है। 

बाड़मेर तीन निलम्बित उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निरस्त

बाड़मेर तीन  निलम्बित उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र किये निरस्त


बाड़मेर जिला रसद अधिकारी ने अमेदाराम पुत्र श्री मगाराम, उचित मूल्य दुकानदार, खारड़ा भारतसिंह, श्री आसुराम पुत्र श्री हीरालाल, उचित मूल्य दुकानदार कुड़ी एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति, उचित मूल्य दुकानदार, कांकराला द्वारा वितरण कार्य में अनियमितताऐं किये जाने के कारण उनको जारी प्राधिकार पत्र निलम्बित किये जाकर उनके खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज किये गये। प्रकरण की सुनवाई के दौरान संतुष्ट रूप से जवाब न देते हुए अनियमितताऐं करना सिद्ध होने पर उनको जारी प्राधिकार पत्र निरस्त करते हुए समस्त प्रतिभूित राषि जब्त सरकार की जाती है। 
जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देष दिये जाते है कि वे रसद सामग्री का वितरण शतप्रतिषत पोष मषीन के माध्यम से करे किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जावेगी। 

बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस  अवैघ शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना गिड़:- श्री प्रहलादराम हैड कानि.609 पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद खोखार में मुलजिम ताजाराम पुत्र भीयाराम जाति जाट निवासी खोखसर के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 2 बोतल हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना गुड़ामालानी:- श्री नरपतसिंह हैड कानि.858 पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद लुणावा फांटा आमलिया में मुलजिम प्रभुराम पुत्र भलाराम जाति भील निवासी आमलियाला के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 78 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री सुराराम उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद ट्रक युनियन के पास बाड़मेर मुलजिम शंभुराम पुत्र राणाराम जाति जाट निवासी रतेउ हाल रामनगर बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 24 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री शेराराम सउनि पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद जैरला चैराया बालोतरा में मुलजिम मानसिंह उर्फ मोहनसिंह पुत्र गेमरसिंह जाति राजपूत निवासी करडा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 48 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री चेलारम हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद नट बस्ती कस्बा जसोल में मुलजिम दिनेष कुमार पुत्र उस्ताद जाति नट निवासी नट काॅलोनी जसोल के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 72 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना गिराब:- श्री हुकमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद रतरेड़ी खुर्द में मुलजिम सुरेन्द्रसिह पुत्र कुम्पसिंह जाति राजपूत निवासी रतरेड़ी के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 18 पव्वे देषी शराब, 1ड्राईजन की बोतल व 9 पव्वे तथा एसी सेक के 15 पव्वे राजस्थान निर्मित के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।


बाड़मेर कोई भी विद्यालय विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहेः चौधरी -विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर कोई भी विद्यालय विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहेः चौधरी

-विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश


बाड़मेर, 16 मई। जिले मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत विद्यालयांे मंे प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाए। कोई भी विद्यालय विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित संस्था प्रधान की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे स्कूल सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि बाड़मेर एवं बालोतरा क्षेत्र मंे विद्युतीकरण के लिए 500 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। मौजूदा समय मंे सर्वे का कार्य चल रहा है। आगामी डेढ़ साल मंे विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होगा। उन्हांेने कहा कि जिन विद्यालयांे के भवन मरम्मत योग्य अथवा बेहद खराब स्थिति मंे है उनको चिन्हित किया जाए। उन्हांेने कहा कि विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे की कार्य संपादन के आधार पर ग्रेडिग निर्धारित की जाए। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी समय पर विद्यालयांे को क्रमोन्नत करवाने के प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाएं। ताकि समय रहते विद्यालयांे को क्रमोन्नत करवाया जा सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्राथमिकताएं निर्धारित करें। वे नियमित रूप से विद्यालयांे का निरीक्षण करने के साथ विद्यार्थियांे के शैक्षणिक स्तर को जांचे। उन्हांेने प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकांे को हटाने के साथ वास्तविक रूप से इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षक कार्य मुक्त होने के साथ संबंधित विद्यालय मंे कार्यग्रहण करें। उन्हांेने कहा कि प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षक कार्यग्रहण नहीं करें,उसका वेतन नहीं बनाया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रतिनियुक्ति निरस्त नहीं होने पर संबंधित ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्हांेने विद्यालय भवन निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियांे को निरंतर प्रयास करने के निर्देश देते हुए जिला स्तर से अपेक्षित सहयोग करवाने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के सर्वे से कोई परिवार पीछे नहीं छूटे, इसके लिए सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे के अलावा शिक्षकांे के जरिए भी आमजन तक जानकारी पहुंचाई जाए। उन्हांेने कहा कि मनरेगा के तहत बनाए गए ख्ेाल मैदानांे के समुचित उपयोग के लिए विद्यार्थियांे को प्रोत्साहित किया जाए। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि विद्यालयांे मंे शैक्षणिक सुधार के लिए प्रयास किए जाए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने गत बैठक की कार्यवाही के पठन के साथ आगामी कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मंे रामकुमार जोशी ने विद्यालयांे के भवन निर्माण के लिए डिजाइन निर्धारित करने, ताराचंद जाटोल ने क्षतिग्रस्त भवनांे की मरम्मत करवाने, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के विक्रमसिंह ने सरकारी स्कूलांे मंे हुए नवाचारांे की सोशियल मीडिया पर ब्राडिंग करने की जरूरत जताई।

सोमवार, 15 मई 2017

बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़।खेत में दम्पती ने उठाया वह कदम की उड़ गए सबके होश, तैरते मिले चार शव

बीकानेर/श्रीडूंगरगढ़।खेत में दम्पती ने उठाया वह कदम की उड़ गए सबके होश, तैरते मिले चार शव
खेत में दम्पती ने उठाया वह कदम की उड़ गए सबके होश, तैरते मिले चार शव
श्रीडूंगरगढ़ तहसील के धनेरु गांव में सोमवार शाम को एक पूरे परिवार ने खेत में बनी पानी की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी में रखवाया है।

सीआई विष्णुदत्त बिश्नोई ने बताया कि चूरू जिले के बीदासर निवासी 30 वर्षीय महेन्द्र पुत्र मोहनलाल यादव पिछले कई सालों से श्रीडूंगरगढ़ के धनेरू गांव में खेती करता था। यहां उसका स्वयं का खेत था। सोमवार शाम को वह छह बजे तक गांव में घुम रहा था।

शाम को सात बजे इसने खेत में बनी पानी की डिग्गी में अपनी पत्नी व दो बच्चों सहित कूदकर आत्महत्या कर ली। खेत में बनी ढाणी में कुछ ही दूरी पर पानी की डिग्गी है।

शाम को जब गांव वालों ने ढाणी में कोई हलचल व रोशनी नहीं देखी तो वहां पहुंचे। ढाणी में पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला। अनहोनि की आशंका के डिग्गी के पास गए तो ग्रामीणों के होश उड़ गए।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत श्रीडूंगरगढ़ पुलिस को दी। सीआई बिश्नोई ने बताया कि महेन्द्र सहित उसकी पत्नी निरमा (25), पुत्री दर्शमा (4) और दो वर्षीय पुत्र (बाबूलाल) के शव डिग्गी में तैरते मिले।
चारों के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। महेन्द्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। महेन्द्र ने परिवार सहित आत्महत्या क्यों की यह कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाड़मेर तो आज नये हाकिम ने बिजली पानी अधिकारियों की क्लास ले ही डाली।।अधिकारियों घिघियाते नजर आए।।*

बाड़मेर तो आज नये हाकिम ने बिजली पानी अधिकारियों की क्लास ले ही डाली।।अधिकारियों घिघियाते नजर आए।।*

*बाड़मेर जिले कर नए हाकिम शिवप्रसाद एम नकाते जिनके बाड़मेर आने से पहले उनके आक्रामक होने की सूचनाएं मिली थी।आज उन्होंने अपनी पहली बड़ी बैठक में अपने इरादे जाहिर कर दिए।।पानी बिजली स्वास्थ्य और शहर की सरकार के साथ अहम बैठक में एक एक करके सभी अधिकारियों की न केवल क्लास ले डाली अपितु अधिकारियों को हाकिम के सवालों के जवाब सूझते नजर नही आये।यस सर यस सर की प्रवृति पे उन्होंने दो टूक कहा कि मुझे काम चाहिए।।कोई फरियादी मेरे पास आता है इसका मतलब आप लोग काम नही कर रहे।उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को विद्युत योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट अपने फॉर्मेट में लाने का बोला तो पानी महकमे के अधिकारियों की खास खिंचाई की ।उन्होंने जलदाय विभाग के आला अधिकारी से बोला कि आप तो मुझे जिले के हैंड पंप की सूचना फॉर्मेट में दीजिए कि कितने पंप कार्यरत है कितने खराब कितने मृत हैं।उन्होंने कहा कि ट्यूब वेल कार्यो की समीक्षा वे खुद करेंगे भौतिक सत्यापन भी।उन्होंने कहा कि जलाशयों की सफाई कागज़ों में करना बंद करो।आप सफाई से पहले और बाद कि फोटो मंगवाईये।।साथ ही पेयजल की किल्लत को दुर्ज करे।छोटे बड़े फॉल्ट है उन्हें दुरुस्त कर।कोई बहाना नही चलेगा।उन्होंने शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही।हाकिम ने फो टूक कहा कि उनके पास आने वाली शिकाययो से अधिकारियों की जिम्मीदरी तय की जाएगी।उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को बोला कि आपके डॉ ग्रामीण इलाकों में अस्पताल जाते है या नही आपको पता है।।उन्होंने निर्देश दिए कि आप डॉ की अस्पताल आने जाने के वक़्त फोटो मंगवाईये।उन्होंने कहा कि डॉ अस्पताल न जाकर PG की तैयारियों में रहते है ।सोच लो ऐसे डॉ की PG नही होने दूंगा।डॉ अपनी जिम्मीदरी निभाये।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में प्रायिनियुक्तियो की सूचना मांगी साथ ही किसकी प्रतिनियुक्ति किसके आदेश से हुई यह भी मांग लिया।स्वास्थ्य अधिकारी को तो जवाब देते नही बना तो हाकिम नर बोला मीटिंग में आवो तो पूरी तैयारी से आना। हाकिम के तेवर आज बदले नजर आए।इसी तरह एक अधिकारी ने हाकिम से बोलै वो कल छुट्टी जायेंगे ,हाकिम ने टपक से बोलै आपने मेरे से अवकाश स्वीकृत कराया ,मेरे बगैर स्वीकृति के कोई छूती नहीं जायेगा ,अधिकारी के मानो काटो तो खून नहीं ,।मूलभूत सुविधाओं वाले विभागों से जनता सर्वाधिक दुखी हैं शायद यह बात नाएं हाकिम समझ गए।लम्बे अरसे बाद अजिताभ शर्मा,कृष्ण कुणाल ,रवि जैन और गौरव गोयल जैसी क्षमता नये हाकिम में नजर आई।।नये हाकिम ने नगर परिषद के आयुक्त को बाड़मेर शहर की सफाई  व्यवस्था सुधारने के लिए सात दिन का समय दिया था जिसमे पांच दिन चले गए।सातवें दिन का इंतज़ार हैं।।बाड़मेर की जनता का कुछ भला होगा आशा जगी हैं।।*BNT।।

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*

जोधपुर उधारी मांगी तो चलाई गोलियां, चार घायल



जोधपुर उधारी मांगी तो चलाई गोलियां, चार घायल


भोपालगढ़ क्षेत्र के अरटिया खुर्द गांव के पास रविवार दोपहर में पैसों के लेनदेन के मामले में दो गुटों में गोली चलने से चार जने घायल हो गए।

उधारी मांगी तो चलाई गोलियां, चार घायल

इनमें से तीन को जोधपुर एवं एक को भोपालगढ़ के राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया।




पुलिस ने घायल महेंद्र पुत्र शंकर राम विश्नोई निवासी नांदिया प्रभावती के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस ने बताया की नांदिया प्रभावती महेंद्र पुत्र शंकरलाल विश्नोई ने बयान देकर बताया कि 3-4 माह पूर्व उसने जाजीवाल धोरा निवासी सुनील विश्नोई को 91 हजार रुपए उधार दिए थे।

वापस मांगने पर फोन पर धमकियां दी। वह रविवार दोपहर में अरटिया खुर्द गांव के जंभेश्वर मंदिर से थोड़ा आगे बोलेरो से गांव जा रहा था।




तभी स्कार्पियो गाड़ी लेकर आया सुनील विश्नोई ने उसके गाड़ी पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इससे बोलेरो सवार महेन्द्र, खेताराम व भैराराम विश्नोई के चोटें आई।

उसकी बोलेरो गाड़ी की सड़क पर पलटी खा गई। स्कोर्पियों में आरोपी सुनिल पुत्र बाबुलाल के साथ प्रकाश पुत्र श्रवणराम, सागर पुत्र सोनाराम गोदारा हिंगोली व राजूराम पुत्र मुन्नाराम विश्नोई बिरानी भी थे। इन्होंने फायर किए।

सूचना पर सीआई राजीव भादू व सब इंस्पेक्टर सरोज चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। तीन घायलों को जोधपुर रैफर किया और महेंद्र को भोपालगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में लाया।




उसे भी प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है।

हैड कांस्टेबल पुनाराम माकड़ ने राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महेन्द्र विश्नोई के पर्चा बयान लिए। सूचना पर पुलिस उपअधीक्षक सेठाराम बंजारा भी भोपालगढ़ पहुंचे।

जोधपुर हार्डकोर अपराधी मांजू सहित पांच बदमाश रिमाण्ड पर



जोधपुर  हार्डकोर अपराधी मांजू सहित पांच बदमाश रिमाण्ड पर

न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शेरगढ़ पुलिस की ओर से गिरफ्तार हार्डकोर अपराधी गणेश मांजू व श्रीराम मांजू सहित गिरोह के सदस्यों को पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

शेरगढ़ पुलिस ने खिरजाखास गांव में देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान में 26 अप्रेल को व 4 मई को झंवर थाना के बम्बोर मे में दिन दहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने करने के आरोप में दोनों हार्डकोर अपराधियों सहित गिरोह के अन्य सदस्यों को शनिवार को गिरफ्तार किया था।

रविवार को सभी अपराधियों को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पीपाड़सिटी न्यायालय में पेश किया गया।
हार्डकोर अपराधी मांजू सहित पांच बदमाश रिमाण्ड पर


न्यायिक मजिस्ट्रेट महावीरसिंह चारण ने राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद अपराध की गंभीरता को देखते हुए हार्डकोर अपराधियों को गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ पांच दिन के लिए शेरगढ़ पुलिस के रिमांड में सौंप दिया है। इसके बाद सभी आरोपियों को कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पुन: शेरगढ़ ले जाया गया।




शेरगढ़. खिरजांखास गांव में शराब की दुकान पर दो बार फायरिंग करने के मामले में पांच आरोपियो को गिरफ्तार करके न्यायालय ने पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है।

जोधपुर रेंज के साथ-साथ जोधपुर कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में वांछित अपराधी व बालेसर थाने का हिस्ट्रीशीटर व दो हजार का इनामी हार्डकोर अपराधी बालेसर थाना अन्तर्गत भाटेलाई निवासी गणेश मांजू (28) पुत्र रामाराम मांजू (विश्नोई) व श्रीराम (20) पुत्र पांचाराम मांजू (विश्नोई) निवासी विरमनगर भाटेलाई थाना बालेसर तथा उनकी गेंग के साथी भीमसिंह पुत्र सवाईसिंह निवासी खिरजां खास, विक्रमसिंह पुत्र प्रेमसिंह निवासी सोलंकियातला व राजूसिंह उर्फ हिम्मतसिंहनिवासी भालू बेरा को गिरफ्तार किया था।

उदयपुर.सनसनीखेज घटना: कुएं में मिला लापता युवक का हाथ-पांव बंधा शव, हत्या का केस दर्ज



उदयपुर.सनसनीखेज घटना: कुएं में मिला लापता युवक का हाथ-पांव बंधा शव, हत्या का केस दर्ज

सनसनीखेज घटना:  कुएं में मिला लापता युवक का हाथ-पांव बंधा शव, हत्या का केस दर्ज
सायरा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणों को कलवाना में 15 दिन पूर्व घर से लापता युवक का शव कुएं में मिला। उसके हाथ-पांव बंधे थे तथा सिर पर प्लास्टिक का कट्टा लटका था। संभवत: हत्या कर शव कुएं में फेंका गया था। एफएसएल टीम ने साक्ष्य उठाए, वहीं पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए शव उदयपुर एमबी चिकित्सालय में रखवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल सायरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि ब्राह्मणों का कलवाना निवासी पुष्कर (28) पुत्र बंशीलाल जोशी गत 30 अप्रेल से घर से लापता हो गया। सुबह गांव में एकांत में स्थित खेतों पर आम खाने गए बच्चों ने कुएं में शव देखकर ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण वहां जमा हो गए, सायरा थानापुलिस के अलावा उपाधीक्षक ओमकुमार भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला तो वह सड़ गल चुका था तथा बुरी तरह से दुर्गन्ध मार रहा था। शव बाहर निकलते ही सभी ने देखते ही मृतक के पुष्कर होने की शिनाख्त कर दी।

साड़ी की कतरनों से बांधा था

पुष्कर के हाथ-पांव साड़ी की पट्टियों से बंधे थे। सिर पर प्लास्टिक का कट्टा बंधा था। पुलिस का मानना है कि हत्या के बाद शव कुएं में फेंका गया। कट्टे में पत्थर भी बांधे ताकि शव ऊपर न आ सके। हालांकि पत्थर कुएं में ही गिर गए। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया। टीम प्रभारी अभयप्रताप सिंह ने अशोक व सुरेश के साथ साक्ष्य लिए। पुलिस ने शव को सायरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने शव की स्थिति को देखकर उसे मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के लिए उदयपुर भिजवा दिया।शादी में गया था परिवार

पुलिस के अनुसार पुष्कर परिवार के साथ सूरत में रहता था। पत्नी मुंबई में पीहर में है। कुछ दिनों पहले वह सूरत से गायब हो गया। परिजनों ने तलाश की लेकिन वह गांव में मिला। गत 29 अप्रेल को गांव में सामूहिक विवाह होने से पूरा परिवार ब्राह्मणों का कलवाना आया था। पुष्कर के पिता बंशीलाल जोशी के समाज के अध्यक्ष होने से सभी वैवाहिक समारोह में ही व्यस्त थे लेकिन पुष्कर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने से वह घर पर अकेला ही रहा।




29 को जब वह घर पर नहीं मिला तो सभी शादी में होना जानकार ध्यान नहीं लगाया, अगले दिन तक नहीं आने उसकी पड़ताल की। 6 मई तक परिजन आस-पास के गांव व सूरत में उसे ढूंढ़ते रहे, कहीं नहीं मिलने पर मिलने पर 7 मई को थाने में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

बालोतरा.पाउडर की बिल्टी, भारी थी अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ा

बालोतरा.पाउडर की बिल्टी, भारी थी अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ा
पाउडर की बिल्टी, भारी थी अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ा

मेगा हाईवे पर सड़ा गांव की सरहद में रविवार को आबकारी पुलिस ने अवैध शराब से भरा ट्रेलर जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। ट्रेलर में करीब एक हजार कर्टन अंग्रेजी शराब भरी हुई थी।


आबकारी पुलिस के अनुसार मेगा हाईवे पर सड़ा गांव के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान शाम करीब 4:30 बजे बालोतरा की ओर से आ रहे ट्रेलर को रुकवा तलाशी ली। इस पर ट्रेलर में अवैध अंग्रेजी शराब के कर्टन मिले। इस पर चालक गोमाराम पुत्र सूरजाराम बिश्नोई निवासी कागनाडा (धवा, जोधपुर) को दस्तयाब कर ट्रेलर को बाड़मेर कार्यालय ले जाया गया।


मिली पाउडर की बिल्टी

ट्रेलर की जांच में तीन ब्रांड की शराब पाई गई। चालक ने प्रांरभिक पूछताछ में अंबाला से सांचौर ट्रेलर पहुंचाने की बात स्वीकार की। वहीं ट्रेलर में अंबाला से अहमदाबाद तक पाउडर की बिल्टी मिली। चालक ने अंबाला से चुरू, नागौर, जोधपुर, कल्याणपुर, बालोतरा के रास्ते आने की बात स्वीकार की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।




ये रहे टीम में शामिल

कार्रवाई के दौरान बाड़मेर आबकारी निरीक्षक भंवरलाल चौधरी, आबकारी थाना बालोतरा जमादार धर्मपालसिंह, कांस्टेबल राजूराम, दयानंद, देवीसिंह व चालक हिम्मतसिंह शामिल रहे।




एक माह में दूसरी बड़ी कार्रवाई

आबकारी पुलिस की ओर से अवैध शराब के खिलाफ एक माह में दूसरी बड़ी कार्रवाई की। एक माह पूर्व कालूड़ी गांव के पास एक होटल पर खड़े ट्रक को पकड़ उसमें भरे 1800 कर्टन शराब बरामद किए थे। उस दौरान कार्रवाई की भनक लगने पर चालक फरार हो गया।

बाड़मेर.RBSE 12th BOARD RESULTS : बाड़मेर विज्ञान का 91.65, वाणिज्य का 92.88 प्रतिशत रहा परिणाम



बाड़मेर.RBSE 12th BOARD RESULTS : बाड़मेर विज्ञान का 91.65, वाणिज्य का 92.88 प्रतिशत रहा परिणाम

RBSE 12th BOARD RESULTS : बाड़मेर विज्ञान का 91.65, वाणिज्य का 92.88 प्रतिशत रहा परिणाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार केा घोषित परिणाम में बाड़मेर जिले का विज्ञान विषय का परिणाम 91.65 प्रतिशत रहा है। जिले में 3969 पंजीकृत थे। इसमें से 3928 ने परीक्षा दी। 3600 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम 91.65 प्रतिशत रहा। इसमें प्रथम श्रेणी से 2832, द्वितीय श्रेणी से 753 एवं तृतीय श्रेणी से एक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुआ है।




बारहवीं विज्ञान परिणाम घोषित होने को लेकर उत्सुकता रही। जिले के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अभिभावक अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार करते नजर आए। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ अपने अपने नंबर देखकर परिणाम को जाना।





वाणिज्य का परिणाम रहा 92.88 प्रतिशत

जिले में वाणिज्य विषय में 673 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। इसमें से 660 ने परीक्षा दी। जिले में 613 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। परिणाम 92.88 प्रतिशत रहा।







नहीं जारी हुई मेरिट लिस्ट

बोर्ड ने इस बार कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट में राज्य और जिलावार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। यह 50 साल में पहला मौका है जबकि मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। पिछले दिनों बोर्ड प्रबंध मंडल की बैठक में मेरिट सूची जारी नहीं करने का फैसला किया गया था। मालूम हो कि सीबीएसई बारहवीं और दसवीं में कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है।

जयपुर.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जयपुर आए, कई राजनेताओं की मौजूदगी में हुआ भैरोंसिंह स्मृति व्याख्यान



जयपुर.राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जयपुर आए, कई राजनेताओं की मौजूदगी में हुआ भैरोंसिंह स्मृति व्याख्यान
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार दोपहर को जयपुर पहुंचें। उन्हेें यहां पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की स्मृति में बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाली पहली व्याख्यान माला में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया। मुखर्जी एयरपोर्ट से सीधे बिड़ला ऑडिटोरियम पहुंचें। यहां उनका व्याख्यान हुआ। ऐसा रहा कार्यक्रम...



राष्ट्रपति के स्वागत के पश्चात बिड़ला ऑडिटोरियम में भाजपा नेता ओम माथुर, राज्यपाल कल्याण सिंह, पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर, मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे। व्याख्यान माला कार्यक्रम में अशोक गहलोत ने पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत को गरीबों को मसीहा बताया




दोपहर: 1:30 बजे

— एक मंच पर दो मुख्यमंत्री, दो राज्यपाल, एक पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद हैं। राष्ट्रपति के साथ राजस्थान के सत्तापक्ष—विपक्ष पूर्व सीएम और मौजूदा सीएम आमने सामने दिखे।










— इस दौरान प्रदेश की मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार की अन्नपूर्णा, काम के बदले अनाज जैसी योजनाओं को शुरू करने पर भाषण दिया।




— वहीं, गहलोत ने कहा कि भैरोसिंह शेखावत पक्ष-विपक्ष को साथ लेकर चलते थे, अब यह देखने को नहीँ मिल रहा है।





— सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चांमलिंग भी मंच पर पहुंचे। इसी कार्यक्रम में उन्हें लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।

— पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह एवं प्रदेश के राज्यपाल कल्याण सिंह भी राष्ट्रपति के दोनों ओर मौजूद।




Read: अब मिला मां के कलेजे को चैन, 5 साल बाद हो सका शहीद बेटे की प्रतिमा का अनावरण




दोपहर: 2 बजे

चांमलिंग का संबोधन

सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चांमलिंग ने अपनी स्पीच में कहा कि कई बार अच्छी पालिसी भी निंदा का शिकार हो जाती है। इसके बावजूद कड़े निर्णय लेने पड़ते हैं, आज मोदी शासन में देश का सम्मान बढा है।




पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह का संबोधन

पंजाब के राज्यपाल वी पी सिंह ने कहा कि पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत महान हस्ती थीं। वी पी ने सांगानेर एयरपोर्ट का नाम शेखावत के नाम करने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री और गहलोत से विधानसभा में इसका प्रस्ताव पारित करने का आग्रह किया।




राष्ट्रपति मुखर्जी का भाषण

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पंच वर्षीय योजना में शेखावत के योगदान को याद करते हुए दुनिया में भारत को सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा। प्रणब ने छोटे राज्य सिक्किम को रोल मॉडल स्टेट बताया।

अजमेर, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न संभावित आपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें - जिला कलक्टर

अजमेर, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न
संभावित आपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें - जिला कलक्टर


अजमेर, 15 मई।  जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संभावित बाढ़ बचाओ एवं आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए हर समय तैयार रहे तथा अपनी विभागीय तैयारी पूरी रखे। 
    जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अजमेर जिले के संभावित बाढ़ बचाओ व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपदाओं से निपटने के लिए प्रत्येक विभाग गम्भीरता एवं संवेदशीलता से कार्य करें, अपनी सूचनाएं अपडेट रखे तथा उसे आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को भिजवावें। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देशित किया कि वे अपने बांधों की  मरम्मत समय पर करा लें। साथ ही बांधों पर बचाव सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। बांधों के गेट भी खोलकर चैक कर लें। वहीं रसद विभाग को निर्देशित किया कि वे खाद्य, कैरोसिन को उचित मूल्य दुकानदारों के पास रिजर्व स्टाॅक रखावें। साथ ही आपदा के लिए भोजन पैकेट की रैट कांटेक्ट कर लें। उन्होंने नगर पालिका/नगर निगम के अधिकारियों को निर्देर्शित किया कि वे कच्ची बस्तियों का सर्वे करते हुए करते हुए उनके सुरक्षा स्थलों को भी चिन्हित कर लें। सभी पालिकाएं अपने-अपने क्षेत्रा के नालों की सफाई 15 जून से पहले कर लें तथा नालों से निकलने वाले कचरे को डिस्पोजल पोइंट पर भिजवाने की व्यवस्था करें। उन्होंने जर्जर भवनांे को भी चिन्हित करने के निर्देश दिए। 
    जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि वे आवश्यक दवाईयों के किट्स बनाकर तैयार रखें। वहीं विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि वे अपने अभियंताओं के टेलिफोन नम्बर की सूची आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को भेजे। उन्होंने पशुपालन विभाग को पशुओं में होने वाली बीमारी की रोकथाम तथा जल जनित बीमारियों से निपटने के लिए पुख्ता व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे सड़कों की मरम्मत की व्यवस्था रखें तथा नदियों के बहाव पर खतरे के निशान अंकित करें ताकि उस निशान से आगे कोई नहीं जाए। 
    इस मौके पर जिला कलक्टर प्रशासन श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, एनडीआरएफ के प्रभारी अधिकारी सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नगर पालिका के अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।


योजनाओं की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न
चिकित्सा विभाग में संतोषप्रद कार्य नहीं करने वाले मार्गदर्शक हटेंगे
अजमेर, 15 मई।  जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को पानी, बिजली एवं चिकित्सा संबंधी साप्ताहिक बैठक में विभिन्न योजनाआंें की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि चिकित्सा विभाग में संतोषप्रद कार्य नहीं कर रहे उन्हें तत्काल हटाया जाए तथा उनके स्थान पर अन्य व्यक्तियों को लगावें। गर्मी के मौसम को देखते हुए मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित करें। पेयजल के नमूने लेते रहे।
    जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि नरेगा, गौरव पथ, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन योजना एवं जलदाय संबंधी कार्यों में जन सहयोग जरूरी है। इसके लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने ओडीएफ के लिए भी सभी प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भिक्षा वृति में लगे लोगों को   मुक्ति दिलाने के लिए भी उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, पुलिस एवं स्वयं सेवी संगठनों का भी सहयोग लेकर उनकी बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर किसी प्रकार की शिथिलता ना बरते। 30 दिन से अधिक का कोई प्रकरण बकाया नहीं रहे। 
    उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को द्वितीय चरण के समस्त कार्य शीघ्र शुरू करन,े नगर निमग को अतिक्रमण हटाने, जलदाय विभाग को मदार रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था करने तथा शहर में प्रतिदिन पेयजल वितरण के लिए व्यवस्थाओं के गति लाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शनों के विरूद्ध कार्यवाही जारी रखे जाए। 
    इस मौके पर जिला कलक्टर प्रशासन श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।



जालोर जिला कलेक्टर ने कार्यालय की व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाये रखने के दिए निर्देश



जालोर जिला कलेक्टर ने कार्यालय की व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाये रखने के दिए निर्देश
जालोर 15 मई - जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राजकीय कार्यालय की व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाने के लिए कार्य व्यवस्था, निष्पादन प्रक्रिया, भ्रमण कार्य एवं निरीक्षण व्यवस्थाओं आदि के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं विकास कार्यो का बेहत्तर तरीके से क्रियान्वयन करने के साथ ही कार्यालय की व्यवस्थाओं में किसी भी स्तर पर ढ़िलाई नही बरती जाये। उन्होनें कहा कि भविष्य में प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की जायेगी जबकि शेष अन्य सोमवारों को जलदाय, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, चिकित्सा, शिक्षा, पुलिस एवं नगर परिषद आदि विभागों की ही समीक्षा की जायेगी। उन्होनंे कहा कि भविष्य में कोई भी जिला स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के जिले के बाहर नही जायेगे तथा आवश्यक होने पर लिखित या मोबाईल से सूचना के बाद ही प्रस्थान करेगें। सभी राजकीय कार्यालयों में मूवमेन्ट रजिस्ट्रर का व्यवस्थित रूप से संधारण करने के साथ ही मुख्यालय छोडने के पूर्व मूवमेन्ट रजिस्ट्रर में अनिवार्य रूप से अंकन करना होगा, इसी प्रकार ऐसे कार्यालय जहां पर मात्रा एक ही अधिकारी या कर्मचारी है वह अपने कार्यालय के बाहर सूचना पट्ट पर स्थान छोडे जाने का कारण आदि चस्पा कर प्रस्थान करेगें वही ग्रामीण क्षेत्रों में जहाॅ पर किसी का कार्यालय नही वहाॅ पर अधिकारी व कर्मचारी अटल सेवा केन्द्र पर सूचना चस्पा करेेंगे।

उन्होनें बैठक में निर्देशित किया कि फील्ड आफिसर मंगलवार एवं गुरूवार को अपने-अपने मुख्यालय पर ही रहेगे लेकिन यदि किसी के पास दो क्षेत्रों को प्रभार है तो मंगलवार को प्रथम प्रभार व गुरूवार को द्वितीय प्रभारवाले स्थानों पर रहेगें। उन्होनें बैठक में प्रमुख अधिकारियों को नवीन निरीक्षण प्रपत्रा की प्रति देते हुए निर्देशित किया कि भविष्य में अब इसी के अनुरूप प्रभावी निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट भिजवानी होगी । उन्होनें निर्देशित कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत लम्बित प्रकरणों की जानकारी प्रत्येक गुरूवार को सम्बन्धित अधिकारी को ई-मेल व एसएमएस से दी जायेगी तथा सम्बन्धित अधिकारी को प्रत्येक सोमवार को लम्बित मामलों का शत प्रतिशत निस्तारण कर उसकी पालना भिजवानी होगी।

जिला कलेक्टर ने बैठक में विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि जालोर शहर में पानी की आपूर्ति के दौरान विधुत कटौती करें साथ ही जले या खराब हुए ट्रान्सफार्मरों को 72 घंटे के भीतर पुनः स्थापित कर इस कार्य का संधारण प्राथमिकता एवं व्यवस्थित रूप से करें। उन्होने विधुत विहीन 38 उत्कृष्ट विद्यालयों में इसी माह के दौरान विधुत कनेक्शन से जोडने के भी निर्देश दियें। उन्होनें जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से जारी होने वाली निविदाओें एवं वित्तीय कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरवाही नही बरते तथा जालोर नगर परिषद के मुख्य द्वार के पास व सामने नोन वेडिंग जोन क्षेत्रा की पालना भी सुनिश्चित करें। उन्होनेे जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि पाॅस मशीनों से शत प्रतिशत राशन सामग्री का वितरण करने के अतिरिक्त अन्नपूर्णा भंडारों व उचित मूल्य की दुकानों पर दर सूची अनिवार्य रूप से लगी हुई होनी चाहिए तथा जिले में रिक्त चल रही उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चैधरी को निर्देशित किया कि प्रचेताओं के रिक्त पदों को भरने के लिए सेवानिवृत्त महिला कर्मचारी की नियमानुसार नियुक्ति करें तथा इसमें सम्बन्धित क्षेत्रा के जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग ले। उन्होनें कहा कि आंगनवाडी कार्यकत्र्ताओं व सहायिकाओं के घरों में कार्यरत शौचालय की सुनिश्चितता के लिए आवश्यक निरीक्षण भी करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने भी विभागीय कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के.माथुर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, वाटर शेड के अधीक्षण अभियन्ता दिलीप वर्मा, उप वन संरक्षक हनुमानाराम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा एवं जालोर नगर परिषद आयुक्त त्रिकमदान चारण सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

रात्रि चैपाल के पूर्व अधिकारी जन समस्याओं का चिन्हीकरण करेंगे
जालोर 15 मई - जिला कलेक्टर द्वारा होने वाली रात्रि चैपालों में अब सम्बन्धित अधिकारी प्रातः 10.00 बजे पहुंचकर ग्राम में भ्रमण कर विभागीय जन समस्याओं का आंकलन व चिन्हीकरण करते हुए निराकरण के लिए आवश्यक कार्य करेंगें।

जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि रात्रि चैपालों के तहत सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं ब्लांक स्तरीय अधिकारी निर्धारित ग्राम में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक अनिवार्य रूप से ग्राम का भ्रमण कर उपलब्ध व्यवस्थाओं व जन समस्याओं का आंकलन करेंगे तथा सांयकाल 5.30 बजे से 7.30 तक आयोजित रात्रि चैपाल में चिन्हित जन समस्याओं के समाधान की दिशा में उनके द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी देगे तत्पश्चात रिव्यू बैठक भी होगी। उन्होनें निर्देशित किया कि विशेष परिस्थितियों में वित्तीय प्रावधानों व नियमों के मामलों को छोडकर शत-प्रतिशत जन समस्याओं का निराकरण प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए।

----000---

पूर्व सैनिकों की समस्या समाधान के लिये शिविर 19 को
जालोर 15 मई - सैनिक कल्याण विभाग द्वारा जालोर जिले के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ जालोर नगर परिषद भवन में 19 मई को प्रातः 11.30 बजे शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पाली कर्नल डी.एस.भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जालोर जिले के पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याणार्थ कार्य के लिए जालोर नगर परिषद भवन में 19 मई को प्रातः 11.30 बजे शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में भूतपूर्व सैनिक, वीरांगना व उनके आश्रित समस्या समाधान के लिए सेवा मुक्ति प्रमाण पत्रा, परिचय पत्रा, पी.पी.ओ. प्रति एवं बैंक पास बुक साथ लेकर आवे।

---000---

बाड़मेर पेयजल परिवहन टैंकरांे की होगी मोनेटरिंग,जब्त होंगे अवैध कनेक्शन मंे लगे पाइप



बाड़मेर पेयजल परिवहन टैंकरांे की होगी मोनेटरिंग,जब्त होंगे अवैध कनेक्शन मंे लगे पाइप
-जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की जाने वाली प्रत्येक शिकायत संपर्क पोर्टल पर दर्ज होगी।
बाड़मेर, 15 मई। जिले मंे पेयजल परिवहन मंे लगे टैंकरांे की प्रभावी मोनेटरिंग की जाए। ताकि स्वीकृति स्थल पर जलापूर्ति सुनिश्चित की जा सके। पानी के अवैध कनेक्शन करने मंे इस्तेमाल किए गए पाइप एवं अन्य सामग्री भी जब्त की जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा के दौरान इस संबंध मंे निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि ग्रामीणांे की ओर से उनको प्रस्तुत की जाने वाली प्रत्येक परिवेदना संपर्क पोर्टल पर दर्ज की जाए। विभागीय अधिकारी भी उनको पेश की जाने वाली आमजन की परिवेदनाआंे को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करें। उन्हांेने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली प्रत्येक शिकायत का प्राथमिकता से निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। उन्हांेने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागीय अधिकारियांे को स्वयं अपने स्तर पर मोनेटरिंग करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर विद्युत चोरी के मामले मंे संबंधित लोगांे के खिलाफ पुलिस मंे मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान बाड़मेर नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा ने शहर के पार्काें एवं स्टेडियम मंे जलापूर्ति करवाने, सड़क तोड़ने से पूर्व अनुमति लेने एवं डिस्काम से बकाया राशि दिलाने का अनुरोध किया। जिला कलक्टर नकाते ने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमंे सर्वे से कोई परिवार वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्हांेने कहा कि अवैध पानी के कनेक्शन करने वाले लोगांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए संबंधित उपखंड अधिकारी के जरिए 107 मंे पाबंद भी कराया जाए। उन्हांेने जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार को टयूबवैल खुदाई के कार्य को यथाशीघ्र पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जलाशयांे की सफाई के दौरान कार्य शुरू होने से पूर्व एवं बाद का फोटोग्राफ भी मंगाया जाए। इसके बिना संबंधित ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाए। जलाशयांे मंे ब्लीचिंग पाउडर भी डाला जाए। उन्हांेने कहा कि आगामी ग्रामीण क्षेत्र के दौरान वे पूर्व मंे खोदे गए टयूबवैल को नापकर भी देखेंगे कि स्वीकृति के अनुसार खुदाई की गई अथवा नहीं। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी मंे जिले मंे मौसमी बीमारियांे की रोकथाम, टीकाकरण एवं चिकित्साकर्मियांे की संबंधित अस्पताल मंे उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को राजकीय चिकित्सालय मंे सौन्दर्यकरण एवं मरीजांे की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने कहा कि मिलावटखोरी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्हांेने नगर परिषद के अधिकारियांे को शहर मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, सफाई निरीक्षकांे द्वारा प्रतिदिन 10 चालान काटने का लक्ष्य निर्धारित करने एवं आवारा जानवरांे की धरपक्कड़ करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर को बारिश से पहले सड़कांे की मरम्मत करवाने के लिए कहा गया। इसी तरह पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.नारायणसिंह सोलंकी को ग्रामीण क्षेत्रांे मंे पशु चिकित्सा शिविर आयोजित करवाकर अधिकाधिक पशुपालकांे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर नकाते ने पेयजल परियोजनाआंे की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता से इनको पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

साप्ताहिक बैठक मंे होगी रात्रि चौपाल के प्रकरणांे की समीक्षाः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभागीय अधिकारियांे को निर्देश दिए कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की ओर से प्रस्तुत की गई परिवेदनाआंे पर की गई कार्रवाई से भी साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अवगत कराया जाए। उन्हांेने कहा कि विभागीय अधिकारी प्रयास करें कि यथासंभव परिवेदनाआंे के समाधान के साथ आमजन को राहत मिल सके।

सरपंच एवं पटवारी को भी उपलब्ध कराएं सूचियांः जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे को टैंकर से पेयजल परिवहन संबंधित सूची संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, पटवारी, ग्रामसेवक, तहसील स्तर पर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि टैंकरांे पर जीपीएस सिस्टम मंे इस तरह की व्यवस्था की जाए कि जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी भी इसकी मोनेटरिंग कर सके। उन्हांेने संबंधित ग्राम पंचायत निर्धारित प्रारूप मंे खराब, नाकारा हैंडपंपांे की सूचना लेने के निर्देश दिए।

न्याय आपके द्वार अभियान,

नौ स्थानांे पर कल आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, 15 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार को जिले मंे नौ स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सोमवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नांद के अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड की ग्राम पंचायत बालेबा एवं रेडाणा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बालेबा, बायतू उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत भीमड़ा, रामसर उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र पांधी का पार, गुड़ामालानी उपखंड मंे अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत खुड़ाला, चौहटन उपखंड मंे ग्राम पंचायत बीजराड़ एवं देदूसर के लिए अटल सेवा केन्द्र बीजराड़, सिवाना उपखंड मंे ग्राम पंचायत कांखी एवं पउ के लिए ग्राम पंचायत कांखी, बालोतरा उपखंड मंे कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ग्वालनाडा एवं मूल की ढाणी ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामांतरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।