जैसलमेर मवेशी चोरों को मय वाहन के पुलिस ने किया गिरफतारःः
चोरी गई बकरे व बकरियाॅ बरामद
जैसलमेर विगत दिनों में थाना सदर क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाऐं होने से गौरव यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के निर्देशानुसार श्री सवाईसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर श्री उगाराम हैड कानि 98 मय, श्री हुकमदान कानि 502, श्री गजेन्द्रसिंह कानि 339, पपूराम कानि 707 के द्वारा पुलिस थाना सदर जैसलमेर में दर्ज मुकदमा संख्या 45 दिनांक 13.05.2017 धारा 379 भा.द.सं. में मुल्जिमान पूनमाराम पुत्र बालाराम, सोढाराम पुत्र नखताराम व अमृतराम पुत्र भेराराम सर्वे जाति भील निवासीयान चूनाराम की ढाणी, डाबला को मय घटना में प्रयुक्त टैक्सी के गिरफ्तार कर उनके कब्जा से चोरी गई 05 बकरे-बकरियां बरामद किये गये है। मुल्जिमान से चोरी गई बकरे-बकरियों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
चोरी गई बकरे व बकरियाॅ बरामद
जैसलमेर विगत दिनों में थाना सदर क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाऐं होने से गौरव यादव जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर के निर्देशानुसार श्री सवाईसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर श्री उगाराम हैड कानि 98 मय, श्री हुकमदान कानि 502, श्री गजेन्द्रसिंह कानि 339, पपूराम कानि 707 के द्वारा पुलिस थाना सदर जैसलमेर में दर्ज मुकदमा संख्या 45 दिनांक 13.05.2017 धारा 379 भा.द.सं. में मुल्जिमान पूनमाराम पुत्र बालाराम, सोढाराम पुत्र नखताराम व अमृतराम पुत्र भेराराम सर्वे जाति भील निवासीयान चूनाराम की ढाणी, डाबला को मय घटना में प्रयुक्त टैक्सी के गिरफ्तार कर उनके कब्जा से चोरी गई 05 बकरे-बकरियां बरामद किये गये है। मुल्जिमान से चोरी गई बकरे-बकरियों के संबंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।