मंगलवार, 21 मार्च 2017

डबलीराठान.90 वर्षीय दो बुजुर्ग गिरफ्तार,



डबलीराठान.90 वर्षीय दो बुजुर्ग गिरफ्तार, 90 वर्षीय दो बुजुर्ग गिरफ्तार, इस उमर में कर रहे थे यह शर्मनाक हरकत, अब नहीं मिला पाएंगे किसी से नजरें
कृषि भूमि का फर्जी मालिक बनकर रजिस्ट्री करवाने के मामले में 90 वर्षीय दो बुजुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बख्तावर सिंह पुत्र भागसिंह निवासी कुआखेड़ा जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश तथा करतारसिंह पुत्र नादरसिंह निवसी मुबारकपुर जिला अलवर ने दिसंबर 2016 में जीवनसिंह पुत्र सौदागरसिंह रायसिख डबलीमौलवी की चक 3 एमओडी व चक 5 एमओडी की 9 बीघा भूमि फर्जी मालिक बनकर इसे डबली राठान निवासी महावीर मोटसरा को बेच दी और उपतहसील डबलीराठान में रजिस्ट्री करवा दी।


रजिस्ट्री के बाद राजस्व रिकार्ड में नामांतरणकरण भी करवा दिया। असली मालिक जीवनसिंह के पुत्र खजानसिंह को इसकी भनक लगी तो उसने इस फर्जीवाड़े को लेकर जनवरी 2017 में सदर थाना हनुमानगढ़ में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस चौकी प्रभारी विजेंद्र नेहरा ने बताया कि दोनों संदिग्ध बुजुर्गों पर पुलिस की नजर थी। दोनों को बुधवार को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद देर शाम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।


पुलिस को मामले में स्थानीय किसी व्यक्ति के शामिल होने का भी अंदेशा है। कुछ संदिग्धों की भूमिका पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों बुजुर्गों से फर्जी पहचान पत्र एवं अन्य आईडी प्रूफ मिले है। रजिस्ट्री के वक्त बख्तावर सिंह जीवनसिंह बना तथा जीवनसिंह का पहचानकर्ता बनने के लिए करतार सिंह उसका भाई सोहन सिंह बना था।

बालोतरा.सजने लगा हाट बाजार, पहुंचने लगे पशु,चौकियां स्थापित



बालोतरा.सजने लगा हाट बाजार, पहुंचने लगे पशु,चौकियां स्थापितसजने लगा हाट बाजार, पहुंचने लगे पशु,चौकियां स्थापित
मालाणी नस्ल के घोड़ों की खरीद-फरोख्त के लिए प्रसिद्ध श्री मल्लीनाथ पशुमेला तिलवाड़ा शुभारम्भ से पहले ही सजना शुरू हो गया है। यहां घोड़ों सहित अन्य पशुओं की आवक आरम्भ हो गई है। सोमवार को चौकियां स्थापित होने के साथ ही मेले में रौनक नजर आने लगी है। हाट-बाजार भी सज रहा है। मेले का विधिवत उद्घाटन 24 मार्च को होगा।

तिलवाड़ा पशु मेला में पशुपालक पशु लेकर पहुंचने शुरू हो गए हैं। इस पर पशुपालन विभाग ने सोमवार को चौकियां लगाई। अब तक मेला में चार सौ से अधिक पशु पहुंचने के साथ इनकी आवक जारी है। बड़ी संख्या में लगी दुकानों पर खरीदारी, मनोरंजन के लिए क्षेत्र भर से मेलार्थी पहुंच रहे हैं। मल्लीनपाथ पशुमेला तिलवाड़ा विधिवत रूप से 24 मार्च को झण्डारोहण के साथ प्रारंभ होगा, लेकिन होली मनाने के साथ ही पशुपालक पशु लेकर मेले में पहुंचने शुरू होते हैं। शीतला सप्तमी पर्व बाद पशुओं की आवक अधिक बढ़ जाती है।

मेले में सोमवार शाम तक 250 घोड़े, 80 उंट व कुछ बैल पहुंच चुके थे। पशुओं की आवक जारी थी। मेले में अब तक दो से अधिक दुकानें लग चुकी हैं। अस्थायी होटल, रेस्टोरेंट, पशु शृंगार, लोहा,स्टील सहित अन्य जरूरत के सामान की दुकानें लगने के साथ ही मनोरंजन, खरीदारी के लिए मेलार्थी यहां पहुंच रहे हैं। इस पर सुबह-शाम मेले में रौनक दिखाई देती है।

प्रशासन की ओर से मेले में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। मेला स्थल पर बन चुके खड्डों को पाट जमीन को समतल किया गया है। इस पर मेलार्थी अब राहत महसूस कर रहे हैं। आने वाले दो दिनों में पशुओं की आवक बढऩे के साथ ही देश भर से पशु व्यापारी यहां पहुंचेंगे। इनके अलावा शहर व क्षेत्र भर से हजारों लोग यहां पहुंचेंगे। इस पर मेला अपने पूरे परवान पर होगा।

समदड़ी/बाड़मेर.प्रेमिका मुम्बई से बाड़मेर पहुंची, प्रेमी ने साथ चलने से मना किया तो खुद पर लगा दी आग



समदड़ी/बाड़मेर.प्रेमिका मुम्बई से बाड़मेर पहुंची, प्रेमी ने साथ चलने से मना किया तो खुद पर लगा दी आग
प्रेमिका मुम्बई से बाड़मेर पहुंची, प्रेमी ने साथ चलने से मना किया तो खुद पर लगा दी आग
दो साल पहले इस व्यक्ति से मुम्बई में प्रेम हुआ, वह वहां से समदड़ी आ गया। प्रेमिका उसका जैसे-तैसे पता लगा, यहां पहुंची और उसे साथ चलने को कहा। प्रेमी ने मना किया तो गुस्से में उसने खुद पर केरोसिन छिड़क आग लगा दी। बीच बाजार हुई घटना से हर कोई अंचभित रह गया। लोग आग बुझा अस्पताल ले गए, जहां से जोधपुर रैफर किया गया। यह घटना समदड़ी के गौर का चौक में सोमवार दोपहर को हुई। जिसमें मुम्बई से आई प्रेमिका ने प्रेमी के सामने आत्मदाह की कोशिश की।

मुम्बई में हुआ था प्रेम

थानाधिकारी भंवरसिंह पोकरना ने बताया कि आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला वेदई पाटिल पुत्री मधुकर पाटिल निवासी नई मुम्बई ने अपने बयान में बताया कि नारायणसिंह से मुम्बई में प्रेम हो गया। कुछ महीनों पूर्व नारायणसिंह समदड़ी आ गया। इससे नाराज प्रेमिका समदड़ी पहुंची।




मना करने पर लगा दी आग

प्रेमिका को नारायणसिंह ने साथ चलने का कहा। उसके मना करने पर उसने गुस्से में आकर अपने कपड़ो में आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार सुरेन्द्रसिंह खंगारोत व समदड़ी कार्यक्रम में शामिल होने आए पुलिस उप अधीक्षक राजेश माथुर अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी लेने के साथ महिला के बयान भी दर्ज किए। दोनों प्रेमी अविवाहित है। घटना के बाद पुलिस ने बाजार में घटना स्थल का मौका मुआयना किया ।

जयपुर।फिर एक पांच साल की मासूम बनी हैवानियत का शिकार, आरोपी फरार



जयपुर।फिर एक पांच साल की मासूम बनी हैवानियत का शिकार, आरोपी फरार


पिलानी से आई सात साल की बच्ची का जेके लॉन अस्पताल में ऑपरेशन हो रहा था और राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में एक और पांच साल की मासूम हैवान के चंगूल में पहुंच गई। रोते हुए उसने हैवानियत की दास्तान लोगों को बताई तो मामले का खुलासा हुआ, लेकिन आरोपी इस बीच फरार होने में कामयाब हो गया।




बच्ची का मेडिकल के बाद हो रहा है अस्पताल में उपचार

पुलिस की माने तो रामसिंहपुरा कच्ची बस्ती में पड़ोसी युवक ने ही ये करतूत की है। पुलिस आरोपी को तलाश रही है। उधर, बच्ची का मेडिकल कराने के बाद उसका उपचार जेके लॉन अस्पताल में किया जा रहा है।




बस्ती की मासूम के साथ दुष्कर्म की जानकारी आने पर लोगों में आक्रोश हो गया। उन्होंने आरोपी के काम करने वाली फैक्टरी के बाहर जमकर नारेबाजी की।




मौके पर डीसीपी और पुलिसकर्मी तलाश रहे आरोपी को

मौके पर डीसीपी कुंवर राष्ट्रदीप पहुंचे और पीड़ित बच्ची से बात की। बताया जाता है कि बिहार निवासी 25 वर्षीय विकास पीड़िता के नजदीक मकान में किराए से रहकर फैक्टरी में काम करता था।




दोपहर को करीब ढ़ाई बजे मौका देख बच्ची को अपने पास बुलाया और उसके साथ ज्यादती की। रोते हुए बच्ची बाहर निकली तो लोगों ने पूछा। बच्ची के खून निकलते देख लोग परिजनों के पास ले गए, इस बीच आरोपी फरार हो गया।




विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पहले बच्ची को पान मसाला लाने के लिए बुलाया और उसको अंदर ले गया। वहां पर उसने उसके साथ गलत काम किया और किसी को नहीं बताने के लिए दस रुपए दिए। लेकिन बच्ची दर्द के मारे बाहर निकलते ही रोने लगी और आरोपी पहले ही भांप गया था इसलिए मौका देख फरार हो गया।

भरतपुर.पुलिस देख कुण्ड में कूदी तीन किशोरी, एक की मौत



भरतपुर.पुलिस देख कुण्ड में कूदी तीन किशोरी, एक की मौत
पुलिस देख कुण्ड में कूदी तीन किशोरी, एक की मौत

आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पंक्षी का नगला के रेड लाइट एरिया में मंगलवार शाम पुलिस ने दबिश देने पहुंची तो पुलिस को आता देख स्थानीय तीन किशोरियों ने कुण्डे में छंलाग लगा दी।




बचाव में दो आईपीएस अधिकारियों ने कुण्डे कूद एक किशोरी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दो अन्य किशोरियों में एक किशोरी को मृत अवस्था निकाला। एक की कुण्डे के दलदल में तलाश की जा रही है।




प्रारम्भिक जांच में मृतका की शिनाख्त सत्तो पुत्री लाखनसिंह के रूप में हुई है, जबकि पायल पुत्री संजय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और एक अन्य रचना नामक लड़की की तलाश जारी है।

जोधपुर जोधपुर के इस हार्डकोर क्रिमिनल ने सोशल मीडिया पर वायरल किए वीडियो, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

जोधपुर जोधपुर के इस हार्डकोर क्रिमिनल ने सोशल मीडिया पर वायरल किए वीडियो, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

चिकित्सक सुनील चाण्डक व ट्रैवल्स मालिक मनीष जैन के मकान पर फायरिंग व मर्सिडीज को आग लगाने के कारणों व गुर्गों का अभी तक पता नहीं लग पाया है, लेकिन पुलिस यह जरूर मान रही है कि जोधपुर में पंजाब की लॉरेंस विश्नोई गैंग सक्रिय होने लगी है। पुलिस का दल उससे पूछताछ करने पंजाब भी जा सकता है। इधर, कैलाश मांजू ने वीडियो वायरल करते हुए इस प्रकरण में खुद को निर्दोष बताया है।


सूत्रों की मानें तो कुख्यात अपराधी लॉरेंस विश्नोई वर्तमान में पंजाब की फरीदकोट जेल में बंद है। उसने जैन ट्रेवल्स संचालकमनीष जैन को मारने के लिए सुपारी ली थी। लॉरेंस से कुछ साथी सचिन, भावेश, आरजू व प्रवीण जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस को संदेह है कि फायरिंग की घटना के तार पंजाब से लगाकर जोधपुर जेल तक जुड़े हुए हो सकते हैं। सेंट्रल जेल प्रशासन से पुलिस ने इनके बारे में जानकारी मांगी है। पुलिस लॉरेंस व उसके साथियों की कॉल डिटेल खंगाल रही है।


पंजाब की गैंग से हड़कंप
अब तक पुलिस को यह भनक नहीं थी कि पंजाब का कुख्यात अपराधी लॉरेंस विश्नोई की गैंग जोधपुर में सक्रिय हो चुकी है, लेकिन इस वारदात में उसका नाम आने व प्रारंभिक स्तर पर जांच के खुलासे के बाद पुलिस भी मानने लगी है कि लॉरेंस गैंग इसमें लिप्त है। इससे पुलिस में भी हड़कंप है। संदेह है कि लॉरेंस व साथियों ने सोपू नाम से स्टूडेंट ऑर्गेनेशन ऑफ पंजाब विश्वविद्यालय संगठन बना रखा है। यह संगठन फेसबुक पर भी सक्रिय है। संगठन के युवा अवैध वसूली का काम करते हैं। इसमें जोधपुर के भी कई युवा जुड़े हुए हैं। इसकी पड़ताल भी पुलिस कर रही है। सोशल मीडिया पर इसकी गतिविधियों पर पुलिस की नजर है।
वीडियो फुटेज से मिल रहा है हुलिया
गत दिनों जैन ट्रावेल्स कार्यालय पर जो युवक बंदूक लेकर घूमता सीसीटीवी में कैद हुआ, उसकी शक्ल व जेल में बंद लॉरेंस के साथियों से गत दिनों जेल में मिलने पहुंचे एक शख्स की शक्ल मिल रही है। इस कारण पुलिस को संदेह है कि जेल से भी इसके तार जुड़े हो सकते हैं।




मांजू ने यह कहा वीडियो में
लगातार पुलिस की गिरफ्त से दूर कैलाश मांजू ने सोमवार को दो वीडियो वायरल किए। इसमें उसने पुलिस कमिश्नर व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी पर रुपए नहीं देने के कारण जबरन मामलों में नाम घसीटने का आरोप लगाया। मांजू ने कहा कि फायरिंग प्रकरण से उसका कोई लेना-देना नहीं है। ट्रैवल्स संचालक जैन उसका मित्र है। इस नाते जैन के कहने पर उस नम्बर पर कॉल किया, जिस नम्बर से जैन को धमकाने का कॉल आया। इस पर पता चला कि कॉल करने वाला लॉरेंस विश्नोई है। उसने लॉरेंस को जैन से दूर रहने की बात कही। साथ ही आरोप लगाया कि गत दिनों पुलिस कमिश्नर के लिए सीएचबी थानाधिकारी जब्बर सिंह ने उससे 25 लाख रुपए मांगे, यह रकम नहीं देने के कारण हर प्रकरण में उसे घसीटने का प्रयास किया जा रहा है। तत्कालीन सीचबी थानाधिकारी चंद्रप्रकाश ने कमिश्नर के कहने पर उसे झूठा नहीं फंसाया, इस कारण तत्कालीन थानाधिकारी को हटा दिया था।


हर पहलू से कर रहे हैं जांच
फायरिंग मामले में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। हर पहलू से जांच की जा रही है। काफी गोपनीय तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उम्मीद है शीघ्र ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर देंगे। - समीर कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर।

जोधपुर जोधपुर के इस मकान में पकड़ा गया देह व्यापार, संदिग्ध हालत में दो युवतियों संग चार गिरफ्तार

जोधपुर जोधपुर के इस मकान में पकड़ा गया देह व्यापार, संदिग्ध हालत में दो युवतियों संग चार गिरफ्तार

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर सेक्टर-9 स्थित मकान में दबिश देकर देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों सहित चार जनों को गिरफ्तार किया।

सहायक पुलिस आयुक्त सिमरथा राम ने बताया कि सेक्टर 9 स्थित मकान में देह व्यापार की सूचना मिली। फर्जी ग्राहक बनाकर मकान में भेजा गया। वहां से इशारा मिलने पर मकान में दबिश दी तो दो युवतियां संदिग्ध हालात में मिलीं। साथ ही दो युवकों को भी पकड़ा गया है। इनमें से एक युवक ग्राहक तथा दूसरा देह व्यापार का संचालक है। पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों युवतियों सहित चारों को गिरफ्तार किया गया। दोनों लड़कियां अहमदाबाद से आ कर देह व्यापार कर रही थीं। 

हैदराबाद कंसल्टेंसी फर्म की महिला कर्मचारी और फर्म के मैनेजिंग डाइरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया

हैदराबाद कंसल्टेंसी फर्म की महिला कर्मचारी और फर्म के मैनेजिंग डाइरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया 
हैदराबाद: अपने बॉस के कहने पर अपनी पूर्व सहयोगी का कथित तौर पर फोटो लेने और वीडियो बनाने के आरोप में आज एक कंसल्टेंसी फर्म की महिला कर्मचारी और फर्म के मैनेजिंग डाइरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान हायमा कंसल्टेंसी के एमडी ए शिवैया और 30 साल के टेलीकॉलर के रूप में की गई.




साइबराबाद पुलिस के मुताबिक फार्मा कंपनी में अधिकारी शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि पहले जब वह कंसल्टेंसी में काम करती थी तब वह आरोपी महिला के साथ एक होस्टल में एक ही कमरे में रहती थी. आरोपी महिला ने शिवैया के कहने पर कपड़े बदलते हुए अपने मोबाइल से उसका वीडियो बनाया और फोटो लिया. दोनों आरोपियों को महिला का शीलभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

गाजियाबाद में होटल में छापा, आपत्तिजनक हालत में 100 पुरुष-महिलाएं गिरफ्तार

गाजियाबाद में होटल में छापा, आपत्तिजनक हालत में 100 पुरुष-महिलाएं गिरफ्तार

गाजियाबाद में होटल में छापा, आपत्तिजनक हालत में 100 पुरुष-महिलाएं गिरफ्तारगाजियाबाद: शहर के बजरिया इलाके में रेलवे रोड पर बने होटलों पर सोमवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान करीब 100 पुरूष और महिलाओं को कथित तौर पर आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया.




अधिकारियों ने कहा कि छापे के बाद इलाके के पुलिस उपाधीक्षक समेत 14 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया. वहीं जी टी रोड कोतवाली के थाना प्रभारी के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गयी है. एक सूचना के आधार पर उपाधीक्षक सलोनी अग्रवाल और महिला थाने की प्रभारी आरती सोनी के नेतृत्व में उन होटलों पर छापेमारी की गयी जहां देहव्यापार होने की आशंका थी.




वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि छापे के कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस और उसके अधिकारियों को नहीं दी गयी थी. एसएसपी ने कहा कि कमरों की तलाशी के दौरान लड़कियां और युवक आपत्तिजनक हालत में पाये गये और उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.




उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस की तरफ से 50 जोड़ों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें आज अदालत में पेश किया जायेगा. एसएसपी ने कहा कि डीएसपी इंदरपाल सिंह (क्षेत्राधिकारी शहर 1) और चौकी प्रभारी को एक दर्जन पुलिस कर्मियों के साथ वहां से हटा दिया गया है और थाना प्रभारी कोतवाली परशुराम के खिलाफ जांच गठित कर दी गयी है.

सोमवार, 20 मार्च 2017

ताऊ बना दरिंदा, मासूम भतीजी को बनाया हवस का शिकार

ताऊ बना दरिंदा, मासूम भतीजी को बनाया हवस का शिकार


छबड़ा.(बारां) कस्बे में रविवार शाम ताऊ ने अपनी नाबालिग 10 वर्षीय भतीजी को हवस का शिकार बना दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित ताऊ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

ताऊ बना दरिंदा, मासूम भतीजी को बनाया हवस का शिकार
सीआई सुगन सिंह ने बताया कि एक महिला ने रविवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका जेठ नदी दरवाजा निवासी छबड़ा निवासी प्रेम नारायण सुमन रविवार दोपहर को घर आया और चाय पीने के बाद वापस घर जाने लगा तो उसकी नाबालिग 10 वर्षीय पुत्री ने अपने बड़े पापा से सब्जी मंडी में दादी के पास ले चलने को कहा।




बच्ची को वह बाइक पर बैठा कर ले गया। शाम को वापस वह बच्ची को घर पर छोड़ गया। बच्ची ने बताया कि उसका बड़ा पापा उसे दादी के पास नहीं लेकर गया और यहां से 8 किमी दूर गुगोर किले पर ले गया तथा जबरन दुष्कर्म किया एवं किसी को भी यह बात न कहने के लिए धमकाया।




इस पर आरोपित के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश व जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की। आरोपित को रविवार को गिरफ्तार कर इससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। बालिका व आरोपी ताऊ का मेडिकल मुआयना करा लिया है।

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विषाल ‘ रन फोर राजस्थान मैराथन मषाल दौड ‘ का आयोजन



जैसलमेर राजस्थान स्थापना दिवस समारोह-2017

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर विषाल ‘ रन फोर राजस्थान मैराथन मषाल दौड ‘ का आयोजन

अतिथियों ने मषाल प्रज्जवलित कर एवं दौड को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना


जैसलमेर, 20 मार्च। राजस्थान स्थापना दिवस समरोह- 2017 के कार्यक्रमों की कडी में जैसलमेर जिला मुख्यालय पर इन्दिरा इन्डोर स्टेडियम से ‘‘ रन फोर राजस्थान मैराथन मषाल दौड ‘‘ आयोजित हुई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने मषाल को प्रज्जवलित किया एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने मैराथन मषाल दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, हिम्मताराम चैधरी, बाल कल्याण समिति के सदस्य मांगीलाल के साथ ही जिलाधिकारी एवं संभागी उपस्थित थें।

स्टेडियम से इस मषाल को लेकर जिला कलक्टर शर्मा, पुलिस अधीक्षक यादव, जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती खत्री, समाजसेवी व्यास, हिम्मताराम चैधरी के साथ ही आयुक्त नगरपरिषद राजीव कष्यप, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, कोच राकेष विष्नोई के साथ ही जिला बास्केट बाॅल अकादमी जैसलमेर के खिलाडी, पुलिसकर्मी, सीमा सुरक्षा बल 103 व 116 के अधिकारी एवं जवान, एएनएम प्रषिक्षणार्थी एवं अन्य संभागी दौडते हुए उत्साह के साथ रवाना हुए। जिला कलक्टर ने राजस्थान स्थापना दिवस पर सभी को बधाई दी एवं कहा कि इस दौड का मुख्य उद्देष्य राजस्थान के विकास में सभी को एकता दिखानी है एवं प्रदेष को अग्रणीय प्रदेषों की पंक्ति में लाना है।

यह मषाल दौड स्टेडियम से होती हुई होटल रंगमहल, गोरबन्ध पैलेस पंहुची जहां पर होटल के पदाधिकारियों ने मषाल को अपने हाथों में ली एवं दौडते हुए सीमा सुरक्षा बल की 103 बटालियन तक पंहुचें जहां पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने मषाल को लेकर दौडते हुए पुलिस लाईन तक पंहुचें। पुलिस लाईन पर पुलिस कर्मियों ने मषाल को प्राप्त किया दौडते हुए विजय स्तम्भ चैराहें पर पंहुचें जहां पर मूमल टूरिस्ट बंगलों के पदाधिकारियों एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मषाल को प्राप्त कर कलेक्टर कार्यालय पंहुचें जहां पर अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी, उपखंड अधिकारी रणसिंह, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी ने मषाल अपने हाथों में ली एवं अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पंहुचें जहां पर जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ने अपने एएनएम प्रषिक्षणार्थियों के साथ मषाल को लेकर हनुमान चैराहा तक पंहुचें।

हनुमान चैराहा पर मषाल को मीडिया प्रतिनिधियों ने प्राप्त किया एवं दौडते हुए गांधी चैक पंहुचें वहां पर पूर्व खिलाडी रमेष जोषी एवं भारतीय केमल पोलो संघ के जीतेन्द्रसिंह ने मषाल को ली एवं वहां से दौडते हुए नाचना हवेली तक पंहुचें जहां पर समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना ने मषाल को लिया। इस मषाल के धावक जिन्दानी चैक पंहुचें जहां पर उनका स्वागत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अषोक तंवर, रोटरी क्लब के पदाधिकारी अर्जुन चाण्डक एवं जयनारायण भाटिया ने किया एवं वे मषाल को लेकर गोपा चैक पंहुचें जहां पर जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाष एवं पूर्व मरूश्री ने पुष्प वर्षा की तथा यहां पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, उप सभापति रमेष जीनगर के साथ ही पार्षदगणों ने अपने हाथों में मषाल ली एवं दौडते हुए सालमसिंह हवेली पंहुचें।

यहां पर मषाल को पूर्व मरूश्री भगवानसिंह परिहार के साथ ही लोककलाकारों एवं पर्यटन विभाग के कर्मचारियों ने प्राप्त किया एवं दौडते हुए आसनी रोड, सत्यदेव व्यास सर्किल तक पंहुचें जहां पर खेल संघों के पदाधिकारी रूपाराम धणदै, हरीष धणदै, हरदेवसिंह भाटी, आषाराम सिन्धी, हिम्मताराम चैधरी ने मषाल को प्राप्त किया एवं दौडते हुए गडीसर चैराहें तक पंहुचें। यहां पर आईटीआई के अधीक्षक आई.आर.गेंवा एवं अन्य कार्मिक तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक ने मषाल को प्राप्त किया । यह मषाल दौड बाडमेर चैराहें से रेलवे स्टेषन, सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय से होती हुई जोधपुर चुंगीनाका तक पंहुची। यहां पर होटल ब्रराइज फोर्ट के एमडी पी.एस.राजावत ने सभी को स्वागत किया एवं सभी संभागियों ने लिए मीठे शरबत की व्यवस्था की गई।

मषाल दौड के धावक पूरे मार्ग में ‘‘ जय-जय राजस्थान एवं भारत माता की जय ‘‘ का उदघोष करते हुए आमजन को संदेष दिया कि वे राजस्थान एवं देष के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने इस मैराथन मषाल दौड में सहयोग करने वाले सभी संभागियों का हार्दिक आभार जताया। खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर के निर्देषन में आयोजित हुई इस दौड में शारीरिक षिक्षकों, अकादमी के खिलाडियों एवं प्रषिक्षक राकेष विष्नोई का सराहनीय सहयोग रहा। स्टेडियम में खेल अधिकारी तंवर ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

 
जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 23 मार्च को
जैसलमेर, 20 मार्च। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 23 मार्च को दोपहर 12ः30 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। सदस्य सचिव एवं जिला परिवहन अधिकारी टीकमाराम पूनड ने यह जानकारी दी एवं बताया कि इस बैठक में परिवहन व्यवस्थाओं पर विस्तार से समीक्षा की जाएगी।

-----000-----

बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में त्रैमासिक बैठक 28 मार्च को
जैसलमेर, 20 मार्च। जिले में बकाया पेंषन प्रकरणों के निस्तारण एवं उनकी प्रगति की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 28 मार्च को दोपहर 1 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। कोषाधिकारी जसराज चैहान ने यह जानकारी दी एवं संबंधित विभागों के कार्यालय अध्क्षकों को बताया कि वे पेंषन संबंधी सूचना निर्धारित प्रपत्र में 24 मार्च तक कार्यालय कोषाधिकारी जैसलमेर को हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी में भिजवाना सुनिष्चित करें।

-----000-----

जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक 23 मार्च को
जैसलमेर, 20 मार्च। जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 23 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है। सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी दी।

बाड़मेर जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएंःनेहरा



बाड़मेर जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के साथ उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएंःनेहरा
-जलदाय विभाग को गर्मी के मौसम के मददेनजर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए।
बाड़मेर, 20 मार्च। गर्मी के मौसम एवं आगामी दिनांे मंे नहरी पानी की आपूर्ति बाधित होने की स्थिति मंे जलापूर्ति सुनिश्चित करने के समुचित इंतजाम किए जाए। इसके लिए कंटीजेंसी प्लान निर्धारित समयावधि मंे तैयार कर लिया जाए। विभिन्न विकास योजनाआंे के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम समेत विभिन्न विकास योजनाआंे के उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र 31 मार्च से पहले आवश्यक रूप से भिजवाएं। उन्हांेने कहा कि सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित कार्याें की सूची संबंधित विभागांे को उपलब्ध करा दी गई है। संबंधित अधिकारी इनकी फिजिबलटी रिपोर्ट शीघ्र भिजवाएं, ताकि वार्षिक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा सके। उन्हांेने इस दौरान विभागवार बकाया उपयोगिता एवं कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र की स्थिति की समीक्षा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने जनसंपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे को भी प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी ने बताया कि पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना के तहत अप्रैल माह मंे सर्वे कार्य प्रारंभ होगा। बैठक के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हेमराज सोनी, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता महेश शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा 24 मार्च से
बाड़मेर, 20 मार्च। श्री मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा का विधिवत शुभारंभ 24 मार्च को ध्वजारोहण के साथ होगा। पशुपालन विभाग ने पशुओं की आवक एवं पशुपालकों के ठहराव समेत अन्य व्यवस्थाओं की पूरी तैयारियां कर ली है। मेला मैदान में पशुओं की आवक शुरू हो गई है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डा.नारायणसिंह सोलंकी ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पशुपालकों को पशुओं की खरीद फरोख्त के लिए स्वयं के नाम जमाबंदी की नकल, कृषि भूमि होने के दस्तावेज एवं पहचान पत्र की प्रति उपलब्ध कराना जरूरी है। उन्हांेने बताया कि पशुओं को कृषि कार्य या दुध उत्पादन में उपयोग में लेने का शपथ पत्र, क्रय किए गए पशु की पहचान के लिए ईयर टेग लगवाना तथा पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करवाना आवश्यक है। उनके मुताबिक पशु परिवहन के उपयोग में आने वाले बड़े ट्रक में 6 बड़े पशु से अधिक नहीं होने चाहिए तथा पशुओं की चमड़ी नहीं छिलें, इसके लिए उचित प्रबंध वाहन में होना जरूरी है। पशु परिवहन के समय वाहन के साथ पशुओं की देखभाल, चारा-पानी के लिए श्रमिक सहायक के रूप में वाहन के साथ चलना होगा। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के दौरान वर्तमान में विद्यमान सभी परिवहन नियमों का पालन पशुपालकों एवं परिवहन कर्ताओं को करना होगा। तीन वर्ष से कम के गौ वंश को राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

राजस्थान दिवस समारोह की तैयारियांे के संबंध मंे बैठक आज
बाड़मेर, 20 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह की तैयारियांे के संबंध मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की बैठक मंे मंगलवार को प्रातः 10.30 बजे बैठक रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे विभागीय अधिकारियांे, उद्यमियांे को आमंत्रित किया गया है।

पेंशन प्रकरणांे की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 20 मार्च। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणांे की समीक्षा के लिए त्रैमासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे विभागीय लेखा कार्मिक एवं संबंधित लिपिकांे को 31 मार्च 2017 तक की अवधि के दौरान सेवानिवृत होने जा रहे कार्मिकांे की सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 23 को
बाड़मेर, 20 मार्च। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा 23 मार्च को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास,महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसी दिन प्रातः 11 बजे बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2016-17 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के माह फरवरी 2017 तक के विरूद्व उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे आयोजित होगी। इस बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

अन्तर्राष्ट्रीय सीमावृŸिा क्षेत्र में मुलभूत सुविधा हेतु बजट उपलब्ध करवाया जायें - सांसद देवजी पटेल



अन्तर्राष्ट्रीय सीमावृŸिा क्षेत्र में मुलभूत सुविधा हेतु बजट उपलब्ध करवाया जायें - सांसद देवजी पटेल
नई दिल्ली। 20 मार्च, 2017 सोमवार।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में नियम 377 के दौरान जालोर जिले के अंतर्राष्ट्रीय सीमावृŸिा क्षेत्र में मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंर्तगत राशि निर्गत करवाने की मांग रखी।

संसद के नियम 377 के तहत सांसद पटेल ने बताया कि दिनांक 12 मार्च, 1996 को संसदीय क्षेत्र स्थित सांचैर तहसील के पुलिस स्टेशन संाचैर, चितलवाना एवं सरवाना क्षेत्र को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रूप में अधिसूचित क्षेत्र घोषित किया गया था। सांचैर एवं चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र में नागरिकों के प्रवेश और निकास पर प्रतिबंध लगा हुआ हैं। अंतर्राष्ट्रªीय सीमा से 1.5 किमी की दूरी पर चार गांव है, 10-15 किमी पर आठ गंाव तथा 15-20 किमी लगभग 13 गांव स्थित है। इन गांवों में मुलभूत सुविधा का नितांत अभाव है। इस संबंध जिला प्रशासन द्वारा पेयजल, सडक, विद्यालय मंे भवन निमार्ण आदि विकास कार्यो के डीपीआर भेजे गए हैं, परन्तु लम्बे समय बीत जाने के बाद भी राशि आवंटित नहीं की गई हैं।

सांसद पटेल ने संसद के माध्यम से केन्द्र सरकार से मांग रखते हुए कहा कि जालोर जिले के अन्तर्राष्ट्रीय सीमावृŸिा गांवांे मे मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंर्तगत राशि निर्गत करवाई जायें।

जालोर बैंक खाताधारकों को अपना आधार व मोबाईल की सीडिंग करवानी होगी



जालोर बैंक खाताधारकों को अपना आधार व मोबाईल की सीडिंग करवानी होगी




जालोर 20 मार्च -जिले के सभी बैंकों के खाताधारकों को 31 मार्च तक सभी परिचालनरत बचत खातों में आधार संख्या एवं मोबाईल संख्या सीडिंग करवानी होगी।

मार्गदर्शी बैंक कार्यालय जालोर के मुख्य प्रबन्धक एम.एस.राठौड ने बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान जयपुर एवं वित्तीय सेवा विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार 31 मार्च, 2017 तक सभी परिचालन बचत खातों में आधार संख्या एवं मोबाईल संख्या सीडिंग किया जाना आवश्यक हैं जिससे आधार संख्या खाते से लिंक होने पर सरकारी लाभों की खातों मंे प्राप्तियां आसानी से हो सकेगी।

उन्होंने सभी बैंकों के खाताधारकों से आग्रह किया हैं कि वे सम्बन्धित बैंकों में जाकर आधार व मोबाईल नम्बर को खातों में आवश्यक रूप से जुड़वाना सुनिश्चित करें । आधार संख्या एवं मोबाईल संख्या बैंक खातों में 31 मार्च 2017 तक नहीं जुड़वाने पर खाताधारकों के खातों में लेनदेन रोका जा सकता है।

---000---

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 22 को



जालोर 20 मार्च - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 22 मार्च को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (अंधता) की बैठक आयोजित की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल ने बताया कि जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 22 मार्च को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (अंधता) की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।

---000---

3 लाख 75 हजार की सहायता राशि स्वीकृत



जालोर 20 मार्च - जिला कलेक्टर ने अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर हुए अत्याचार व उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुचाने के उदृेश्य से 3 लाख 75 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुचाने के तहत जालोर तहसील क्षेत्रा के तीखी ग्राम के 5 व्यक्तियों के लिए 3 लाख 75 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है जिसमें तेजाराम पुत्रा चुनाराम जाति मेघवाल, कृष्णकुमार पुत्रा बगदाराम जाति मेघवाल, सुरेश कुमार पुत्रा बगदाराम जाति मेघवाल, प्रवीण कुमार पुत्रा बगदाराम जाति मेघवाल एवं शंकरलाल पुत्रा चूनाराम जाति मेघवाल सभी के लिए 75-75 हजार रूपयों की आर्थिक सहायता राशि अनुसूचित जाति मद से स्वीकृत की है।

----000---

जैसलमेर वार्षिक साधारण सभा की बैठक 23 मार्च को



जैसलमेर वार्षिक साधारण सभा की बैठक 23 मार्च को
जैसलमेर, 20 मार्च। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम की तेरहवीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक 23 मार्च, गुरूवार को कान्फ्रेस हाॅल चतुर्थ तल नेहरू सहाकर भवन जयपुर के सभाकक्ष में रखी गई है। यह जानकारी परियोजना प्रबंधक जैसलमेर हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक पर्यटक स्वागत केन्द्र ने यह जानकारी दी। इस बैठक के दौरान विविध महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।