मंगलवार, 14 मार्च 2017

अमर शहीद जगदीश बिश्नोई की अंतिम यात्रा, हजारों ने नम आंखों से दी विदाई

अमर शहीद जगदीश बिश्नोई की अंतिम यात्रा, हजारों ने नम आंखों से दी विदाई
अमर शहीद जगदीश बिश्नोई की अंतिम यात्रा, हजारों ने नम आंखों से दी विदाई

बीकानेर। हजारों लोगों ने पुष्प वर्षा कर शहीद को जैसे होली खिलाकर विदाई दी। उन सभी की पलकों के नीचे से आंसू की धार बह निकली थी। हुजूम था जो इस जवान के आगे नतमस्तक था। उसकी बहादुरी का लोहा मानकर उसे अंतिम विदा के लिए जुटा था।नोखा के शहीद को यूं दी अंतिम विदाई...

- सीमा पर नोखा के शहीद जगदीश विश्नोई शहीद हो गए थे।

- होली पर नोखा आए पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने नोखा सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोग उमड़ पड़े।

- हर वर्ग, हर कौम, शहीद को नमन कर रहा था।

- देखते-देखते शहीद की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गई।

- परिवार की आंखें भी नम थीं, पर उनके चेहरे से गर्व के भाव भी स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। उनके परिवार ने एक शहीद देश को कुर्बान किया था।

सोमवार, 13 मार्च 2017

जयपुर।15 वर्षीय नाबालिग लड़की से चार लोगों ने किया दुष्कर्म, फेंका कुएं में





जयपुर।15 वर्षीय नाबालिग लड़की से चार लोगों ने किया दुष्कर्म, फेंका कुएं में


जयपुर के पावटा में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ चार लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। बालिका जब शौच के लिए गई थी तब चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इतना ही नहीं आरोपियों ने दुष्कर्म करने के बाद नाबालिग से मारपीट कर उसे कुंए में फेंक दिया।




चिख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने नाबालिग को कुंए से बाहर निकाला। कुंए में गिरने से बालिका के कान कटा, पांव में चोटें आई है। उंचाई से गिरने के कारण नाबालिग का हाथ में भी फेक्चर हो गया है। ऐसे में पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने पर नाबालिग अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची।

ग्राम पाछूडाला की इस घटना पर पुलिसवालों ने पीडि़ता के साथ अमान्य व्यवहार करते हुए पीडि़ता को परिजनों के साथ ही इलाज कराने भेजा अस्पताल भेज दिया।




नाबालिग पीडि़ता 9वीं क्लास की छात्रा है। वो गांव में अपनी मां के साथ रहती है। पीडि़ता के पिता दिल्ली में रहकर मजदूरी करते है और अपने परिवार का पेट पालते है। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी क्रेश्वर पर काम करते है और लड़की के ताऊ के मकान पर ही मकान पर ही किराये पर रहते थे।

सादुलपुर।शर्मनाक! होलिका दहन के बाद बेटे ने लोहे के सरिये से ताबड़तोड़ वार कर पिता को मार डाला



सादुलपुर।शर्मनाक! होलिका दहन के बाद बेटे ने लोहे के सरिये से ताबड़तोड़ वार कर पिता को मार डाला
शर्मनाक! होलिका दहन के बाद बेटे ने लोहे के सरिये से ताबड़तोड़ वार कर पिता को मार डाला

हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव खबरपुरा में बीती रात्रि को बेटे ने अपने पिता और मां पर लोहे के सरिये से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसमें पिता की मौके पर ही मौत ही गई और मां घायल हो गई। गम्भीर हालत में चिकित्सकों ने हिसार रेफर किया हैं।




हमीरवास थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझड़िया ने बताया कि खबरपूरा निवासी आरोपित विकास कुमार ने बीती रात्रि को आठ बजे लगभग अपने पिता चन्द्रभान तथा मां संतोष पर सरियों से हमला कर मारपीट शुरू कर दी। जिसके कारण पिता चन्द्रभान की मौत हो गई और मां संतोष गम्भीर रूप से घायल हो गई।




शोर शराबा करने पर आरोपित फरार हो गया तथा परिवार के लोगो ने घायल संतोष को सरकारी अस्पताल पहुंचाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना का मौका निरीक्षण किया तथा मृतक के शव को सरकारी अस्पताल के मोर्चरी रूम में रखवाया।




थानाधिकारी ने बताया कि आरोपित ने वर्ष 2010 में अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया था जिसके बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गयी थी।

गोवा : राज्यपाल ने मनोहर पर्रिकर को दिया सरकार बनाने का न्योता, 15 दिन में बहुमत साबित करने को कहा

गोवा : राज्यपाल ने मनोहर पर्रिकर को दिया सरकार बनाने का न्योता, 15 दिन में बहुमत साबित करने को कहा


पणजी/नई दिल्‍ली: गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने भाजपा नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सरकार बनाने का न्‍योता दिया है. पर्रिकर ने रविवार को ही राज्‍यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्‍यपाल ने शपथग्रहण के बाद 15 दिनों के भीतर पर्रिकर को बहुमत साबित करने को कहा है.

गोवा : राज्यपाल ने मनोहर पर्रिकर को दिया सरकार बनाने का न्योता, 15 दिन में बहुमत साबित करने को कहा


गौरतलब है कि पर्रिकर ने फिलहाल रक्षामंत्री के पद से इस्‍तीफा नहीं दिया है और शपथग्रहण की तारीख तय होने के बाद वो यह पद छोड़ेंगे. पहले मीडिया में ऐसी खबरें आई कि पर्रिकर ने रक्षामंत्री के पद से इस्‍तीफा दे दिया है लेकिन बाद में नितिन गडकरी ने स्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए बताया कि शपथग्रहण की तारीख तय होने के बाद ही पर्रिकर रक्षामंत्री का पद छोड़ेंगे.




केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि एमजीपी और गोवा फॉरवर्ड ने उनसे कहा कि अगर मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री बनें तो वो समर्थन देने को तैयार हैं. मैंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष गोवा के विधायकों की बात रखी. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और संसदीय बोर्ड से चर्चा की. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पर्रिकर ने कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी, वह उन्हें मान्य होगा और अगर गोवा में उनकी जरूरत है तो वह रक्षा मंत्री का पद छोड़ देंगे. गडकरी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष और संसदीय बोर्ड ने मुझे उचित निर्णय लेने का अधिकार दिया था. जब मैं 21 विधायकों के समर्थन के प्रति आश्वस्त हो गया तब राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने दावा पेश किया गया. पर्रिकर शपथ ग्रहण की तारीख तय होने पर रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देंगे.




रविवार शाम गोवा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में पर्रिकर को मुख्‍यमंत्री बनाने के फैसले पर मुहर लगी. पर्रिकर ने राज्‍यपाल से मुलाकात कर गोवा में सरकार बनाने का दावा भी पेश किया है. पर्रिकर ने 21 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. विधायकों के समर्थन का पत्र लेकर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ पर्रिकर राजभवन पहुंचे.




गौरतलब है कि बीजेपी को समर्थन देने के लिए तैयार महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) ने शर्त रखी थी कि अगर मनोहर पर्रिकर को गोवा का मुख्‍यमंत्री बनाया जाएगा तभी वो समर्थन देगी.




MGP के नेता सुधीर ढवलीकर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा था कि वे बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए तभी समर्थन दे सकते हैं जब रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को गोवा के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी जाए. MGP के 3 विधायक चुनकर आए हैं. ढवलीकर गोवा में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को ख़त लिखकर अपनी बात स्पष्ट कर दी थी.




गोवा में बीजेपी को सत्ता में लाने के लिए 9 विधायकों की जरूरत है. ऐसे में अपने पुराने सहयोगी MGP का मिलता समर्थन नकारने का मतलब होगा कि बीजेपी सत्ता की दौड़ से दूर हो जाए. ढवलीकर के मनोहर पर्रिकर और बीजेपी से बरकरार रिश्तों में खटास तब आयी जब लक्ष्मीकांत पार्सेकर को गोवा का मुख्यमंत्री बनाया गया. पार्सेकर द्वारा MGP के मंत्रियों के ख़िलाफ़ दिए बयान के बाद MGP ने BJP सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. इसके बाद MGP ने शिवसेना और गोवा सुरक्षा मंच के साथ गठजोड़ कर बीजेपी को चुनौती दी. इस गठबंधन की 3 सीट पर ही जीत हुई है. उनके समर्थन से बीजेपी 13 से 16 तक तो पहुंच जाएगी.




MGP के अलावा गोवा फॉरवर्ड भी मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व को लेकर सकारात्मक है. इस गुट के पास भी 3 विधायकों का संख्याबल है. गुट के नेता विजय सरदेसाई ने गोवा में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के मुकाबले पर्रिकर अच्छे व्यक्ति हैं. कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड के उम्मीदवारों को प्रताड़ित किया है. ऐसे में कांग्रेस को समर्थन देना कैसे मुमकिन होगा? गोवा फॉरवर्ड के भी समर्थन से बीजेपी बहुमत के और करीब पहुंच जाएगी और उसके पास 19 विधायकों का समर्थन हो सकता है.




गोवा में अब 3 निर्दलीय विधायक हैं. इनमें रोहन खंवटे, गोविन्द गावड़े और प्रसाद गांवकर शामिल हैं. इनके रुख पर सबकी नजरें टिकी हैं. इनमें से सेव गोवा फ्रंट के प्रसाद गांवकर को बीजेपी ने समर्थन दे कर चुनाव में उतारा है और जिससे बीजेपी गठबंधन का आंकड़ा 20 तक पहुंच रहा है. जबकि बाकी बचे 2 निर्दलीयों में से रोहन खंवटे पर कांग्रेस ने अपना दांव लगाया है. गोवा प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि रोहन खंवटे की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाक़ात हो चुकी है और वे कांग्रेस के साथ रहेंगे. हालांकि, रोहन खंवटे और एनसीपी के 1-1 विधायक के समर्थन के बाद भी बीजेपी गठबंधन के मुकाबले कांग्रेस गठबंधन 1 विधायक पीछे है.




ऐसे में, अगर बीजेपी को गोवा में सरकार बनानी है तो, केंद्रीय मंत्रीमंडल में फेरबदल कर, मनोहर पर्रिकर को रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी से मुक्त करना होगा. साथ में उन्हें 6 महीने के भीतर गोवा विधानसभा का सदस्य बनाना होगा. जिसके लिए वर्तमान विधायक का इस्तीफ़ा जरूरी है. कुल मिलाकर, गोवा में अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी को काफ़ी सियासी पापड़ बेलने होंगे.

दिल्ली : फ्लैट में महिला से पांच लोगों ने किया कथित गैंगरेप, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदी



 
दिल्ली : फ्लैट में महिला से पांच लोगों ने किया कथित गैंगरेप, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदीदिल्ली : फ्लैट में महिला से पांच लोगों ने किया कथित गैंगरेप, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदीप्रतीकात्मक चित्रनई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को पांच लोगों ने एक महिला के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसमें से एक महिला का परिचित भी था. महिला ने बचने के लिए पहली मंजिल की बालकनी से छलांग लगा दी. संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र यादव ने बताया कि यह घटना 5:30 बजे सुबह पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में हुई.


उन्होंने बताया कि महिला के मुताबिक उससे फ्लैट में पांच लोगों ने दुष्कर्म किया. महिला ने कहा कि फ्लैट में वह दोस्त के साथ आई थी, जो आरोपियों में शामिल था.

पीड़ित ने बताया, 'आरोपी ने अपने चार अन्य दोस्तों के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उसने विरोध किया और पहली मंजिल की बालकनी से कूद कर भागने की कोशिश की.'
यादव ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने पांडवनगर पुलिस स्टेशन में फोन किया था कि एक इमारत की पहली मंजिल से कूद कर एक महिला घायल हो गई है. पीड़ित को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसके पैर में मामूली चोटे आईं थीं. दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक नोएडा में कॉल सेंटर में काम करता है और दूसरा एक निजी फर्म में.




हालांकि, यादव ने कहा कि पुलिस पीड़िता के बयान को सत्यापित करने की कोशिश कर रही है जो पहली नजर में विरोधाभाषी पाया गया है और यह भी पाया गया कि महिला कुछ अनैतिक गतिविधियों में भी शामिल थी. उन्होंने कहा कि जांच जारी है.

बीएसपी विधायक के पुत्र ने खुद को मारी गोली, गोली मारने से पहले लिखा फेसबुक पर पोस्ट

बीएसपी विधायक के पुत्र ने खुद को मारी गोली, गोली मारने से पहले लिखा फेसबुक पर पोस्ट


अंबेडकरनगर: पूर्व मंत्री व कटेहरी से निर्वाचित बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के विधायक लालजी वर्मा के इकलौते बेटे विकास वर्मा ने रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार कर आत्महत्या का प्रयास किया. फेसबुक पर विकास द्वारा की गई अंतिम पोस्ट ने घटना को लेकर सवाल खड़ा किया है, जिसमें उसने जिंदगी से ऊब कर आत्महत्या करने की बात की है. इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.


बीएसपी विधायक के पुत्र ने खुद को मारी गोली, गोली मारने से पहले लिखा फेसबुक पर पोस्ट

अकबरपुर थाना क्षेत्र के बनगांव स्थित लालजी वर्मा के आवास पर विकास वर्मा (करीब 38 वर्ष) को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी. घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, गोली दायें कान के अंदर लगी जो अंदर में ही फंस गई. फिलहाल विकास की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.




जिस समय की घटना बताई गई है उसके कुछ देर पहले विकास ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें कहा था कि वह बीमारी से ऊब चुका है और अब जीना नहीं चाहता.




विकास ने अपने फेसबुक पोस्ट पर होली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, ''मुझे किसी से कोई गिलाशिकवा नहीं है और जानता हूँ आप सभी मुझे बहुत चाहते हैं और मैं भी आप सभी से बहुत प्यार करता हूँ मगर स्वास्थ्य खराब होने के कारण ना किसी से मिल पाता हूँ यहाँ तक की फोन भी अक्सर रिसीव नहीं कर पाता ,बहुत कमजोर हो गया हूँ कभी जीवन में ऐसी जिंदगी की कल्पना नही की थी एक दो दिन या महीने की बात होती किसी तरह जी लेता लेकिन रोज रोज मर के जीने के बजाय एक बार मर जाना उचित समझता हूँ ,कोई गलती हुई किसी के प्रति तो माफी चाहता हूँ.''

जी सिने अवॉर्ड्स 2017: आलिया भट्ट और अमिताभ बच्‍चन बने बेस्‍ट एक्‍टर, 'पिंक' सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म



नई दिल्‍ली: अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट को शनिवार रात मुंबई में आयोजित हुए जी सिने अवॉर्ड्स 2017 में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. आलिया को 'उड़ता पंजाब' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है, जबकि अमिताभ बच्चन को फिल्म 'पिंक' के लिए अवॉर्ड मिला है. दूसरी तरफ सलमान खान और अनुष्का शर्मा को फिल्‍म 'सुल्‍तान' के लिए व्यूर चॉइस श्रेणी में बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. मुंबई में आयोजित हुए इन अवॉर्ड शो में बॉलीवुड के कई सितारे जैसे सलमान खान, अनुष्‍का शर्मा, करीना कपूर, वरुण धवन, ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट पहुंचे. इस शो में करीना कपूर ने मां बनने के बाद पहली बार स्‍टेज पर परफॉर्मेंस दिया.
जी सिने अवॉर्ड्स 2017: आलिया भट्ट और अमिताभ बच्‍चन बने बेस्‍ट एक्‍टर, 'पिंक' सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म


जी सिने अवॉर्ड्स में एक्टर ऋषि कपूर को बेस्ट सपोर्टिंग मेल और बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल के दो पुरस्‍कार मिले. ये दोनों ही अवॉर्ड उन्हें शकुन बत्रा की फिल्म 'कपूर एंड संस' के लिए मिले थे. शबाना आजमी को फिल्म 'नीरजा' के लिए 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' का अवॉर्ड मिला. इन पुरस्‍कारों में 'पिंक' को बेस्ट फिल्म का और आमिर खान की 'दंगल' को व्यूर चॉइस श्रेणी में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला.

शनिवार, 11 मार्च 2017

बाड़मेर में केसरिया जीत का जश्न



बाड़मेर में केसरिया जीत का जश्न



बाड़मेर उत्तरप्रदेश और उत्तराखण्ड में बीजेपी की शानदार जीत के बाद पूरे प्रदेश के भाजपाईयों में खुशी की लहर छाई हुई है। इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से जीत का जुलूस निकाला गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल थे।

जीत के जश्न में बीजेपी अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आदमकद पोस्टर गाड़ी पर सजाकर ढोल बाजे के साथ भाजपा कार्यालय सुभाष चौक से जश्न का जुलुस निकालना शुरू किया | इस दौरान कई कार्यकर्ता जुलूस के आगे नाचते कूदते आगे चल रहे थे। अहिंसा चौराहे पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. जालमसिंह रावलोत भी कार्यकर्ताओं के साथ नाचे। जीत के जश्न में अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने रंग, गुलाल एक दूसरे को लगाया व मिठाई बांटी, पटाखे फोड़े। जीत के जश्न का जुलूस पूरे शहर में घुमाया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रावलोत ने कहा कि अब कांग्रेस चारो खाने चित हो गई है। अब राहुल गांधी को शादी करके घर बसा लेना चाहिए। राजनीति उनके बस की बात नहीं है। मोदी के सामने उनका क्या कद है, यह अब जनता ने बता दिया है।

उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा की इतनी बड़ी जीत यह दर्शाती है कि भाजपा ने केन्द्र में रहकर अच्छे काम किए है। जिस पर जनता ने यह फैसला किया है। इस अवसर पर दिलीप पालीवाल, रमेश सिंह इंदा ,अशरफ अली, कैलाश कोटड़िया सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बाड़मेर शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में शनिवार शाम को एक जने ने आत्महत्या कर ली

बाड़मेर शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में शनिवार शाम को एक जने ने आत्महत्या कर ली

बाड़मेर शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में शनिवार शाम को एक जने ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शंभुनाथ पुत्र हेमनाथ ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता हेमनाथ ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने बताया कि जब वह काम पर गया था उस दौरान उसकी मां और बहिन ने उसे फोन कर घटना की सूचना दी। जब वह घर पहुंचा उससे पहले उसके चचेरे भाई करणनाथ ने हेमनाथ को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक ने एक सुसाइट नोट छोड़ा है, जिसमें कोई रूपयों की लेनदेन का जिक्र किया हुआ है। साथ ही अंगदान करने की बात कही गई है। लेकिन परिजनों के ​मना करने पर अंगदान नहीं किया गया।

भाजपा की जीत का जश्न सेतराऊ में



भाजपा की जीत का जश्न सेतराऊ में
सेतराऊ 10 मार्च । यूपी में भाजपा की जीत का जश्न देश भर में मनाया जा रहा है। इस खुशी में सीमावर्ती बाड़मेर भी पीछे नहीं है। गांव और ढाणी तक जश्न का दौर चल रहा है । भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता एक दूसरे का मुह मीठा कराकर जीत का जश्न मना रहे है। इस कड़ी में सेतराऊ में भी जश्न का माहौल है। भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य जितेन्द्रसिंह सेतराऊ ने अपने पैतृक गांव सेतराऊ में भाजपा कार्यकर्त्ताओ के साथ भारतीय परंपरा में शुभ माने जाने वाले गुड़ खिलाकर लोगो का मुंह मीठा करवाया। उन्होंने मिठाई के साथ साथ पटाखे फोड़कर पूरे गांव में खुशी जाहिर की। इस मौके पर अभिमन्यु सिंह,एडवोकेट नरपतसिंह, संजय बोथरा,आसकरणसिंह,रूपसिंह,महिपाल सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

विधानसभा चुनावों में मिली जीत, जनता का प्रधानमंत्री मोदी एवं उनकी नीतियों को समर्थन - सांसद पटेल

विधानसभा चुनावों में मिली जीत, जनता का प्रधानमंत्री मोदी एवं उनकी नीतियों को समर्थन - सांसद पटेल

जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी को मिली अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक विजय का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा भाजपा के कार्यकर्ताओ की बड़ी मेहनत को दिया हैं। सांसद पटेल ने बताया कि भाजपा की मिला अभूतपूर्व जनादेश यह बताता हैं की देश के मतदाताओ ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों एवं कठोर मेहनत को स्वीकार करते हुए उन्हें दिल से आशीर्वाद देकर देश के विकास के लिए आगे बदने की प्रेरणा दी हैं।
सांसद पटेल के अनुसार पिछले ढाई वर्षो में गरीबो के कल्याण के लिए मोदी सरकार द्वारा गरीबो के लिए लागु की गयी 93 योजनाओ जैसे जनधन योजना, उज्जवला योजना, मुद्रा ऋण, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, मृदा स्वास्थ कार्ड तथा नोटबंदी  जैसे कार्यक्रमों को जनता का व्यापक समर्थन मिला हैं, साथ ही यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार मुक्त एवं विकासशील शासन के प्रति जनता के विश्वास की भी जीत हैं।

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने देवीकोट में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने देवीकोट में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

जन समस्याओं का प्राथमिकता से करें निस्तारण-जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल

पेयजल आपूर्ति में सुधार लानें एवं ढाणियों को विद्युतीकरण कराने के दिए निर्देष

ढाणियों को विद्युतीकरण करावें

रात्रि चैपाल के दौरान अधिकांष लोगों ने ढाणियों को विद्युतीकरण कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता विद्युत से जानकारी ली तो उन्होंनें बताया कि ये ढाणियां 100 की आबादी से कम है एवं इनको पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के द्वितीय चरण में लिया जाकर उनको विद्युतीकरण करवा दिया जाएगा। चैपाल में मीठे खां ने बीकेरी ढाणी में विद्युत ट्रांसफाॅर्मर लगाकर विद्युत कनेक्षन कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया इस संबंध में अधिषाषी अभियंता ने बताया कि होली के बाद ट्रांसफाॅर्मर लगाकर विद्युत कनेक्षन करा दिया जाएगा वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय लखमणा को भी 25 मार्च तक विद्युत पोल लगाकर उसको भी विद्युतीकरण कर दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंनें चन्दनसिंह एवं अन्य लोगों द्वारा बिजली बिल के सुधार के संबंध में बताया कि इसकी जांच कर आवष्यक कार्यवाही करवा दी जाएगी।

समस्याओं का समय पर करें निदान

जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि रात्रि चैपाल ग्रामीणों की समस्याओं के निदान के लिए अच्छी पहल है। उन्होंनंे विषेष रूप से जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहते हुए क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में सुधार लाने पर जोर दिया। उन्होंनें अधिकारियों को कहा कि वे संवेदनषीलता के साथ चैपाल में रखी समस्याओं का निराकरण कर लोगों को राहत पंहुचावें। उन्होंनंे ग्रामीणों से कहा कि जो लोग श्रमिक है उनका श्रमिक पंजीयन कार्ड अवष्य बनावें ताकि उन्हें श्रम कल्याण की योजनाओं का पूरा लाभ मिलें वहीं उन्होंनंे पालनहार योजना के पात्र लोगों को लाभान्वित कराने की आवष्यकता जताई।

अवांछनीय गतिविधि की सूचना दें

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति द्वारा अवांछनीय गतिविधि करता नजर आवें तो वे उसकी सूचना पुलिस को अवष्य दें ताकि समय रहते आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जा सकें। उन्होंनें यातायात नियमों की पालना करते हुए वाहनों को चलाने एवं किसी भी सुरत में ओवरलोडिंग वाहन नहीं चलाने की बात कही।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का लें संकल्प

जिला कलक्टर ने चैपाल में बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 1000 पुरूषों के विरूद्व 852 महिलाएं है जो समाज के लिए चिंतनीय बात है। उन्होंनंे ग्रामीणांे को सीख दी कि वे बेटांे की तरह बेटी के जन्म पर थाली बजाकर उत्सव मनाएं वहीं उनके स्वास्थ्य पर विषेष ध्यान दें। उन्हांेनें कहा कि आज के युग में बेटा-बेटी समान हैै। इसलिए वे उनकों उच्च षिक्षा अर्जित करावें ताकि समाज का उत्तरोत्तर विकास हो।





शीघ्र करावंे देवीकोट पंचायत को खुलें में शौच से मुक्त

जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत कार्यक्रम की चर्चा करते हुए ग्रामीणों को गांव को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने एवं खुलें में शौच नहीं जाने की सीख दी। उन्होंनें ग्रामीणों से कहा अभी तक जिन घरों में शौचालय नहीं बने है उनमें शीघ्र शौचालयों का निर्माण कर देवीकोट पंचायत को खुलें में शौच से मुक्त करावें।

इन्होंनंे रखी परिवेदनाएं

चैपाल में सवाईराम ने रामूराम, हीराराम, नैनाराम की ढाणी, अलीखां ने रामधन की ढाणी, शेरखान ने वली मोहम्मद की ढाणी, रहमतुल्ला खां ने गुलषेर की ढाणी, जमालखां ने राणेखां कलर की ढाणी को विद्युतीकरण से जोडने के संबंध में, हासमखां ने ढाणी में पेयजल आपूर्ति करानें, खानूखां ने बीकेरी ढाणी की क्षमिग्रस्त जीएलआर को सही करानें, उम्मेदअली वार्ड पंच ने जिन्देखां की ढाणी प्राथमिक विद्यालय को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने, निजामखां ने गमनों की ढाणी प्राथमिक विद्यालय की भूमि का रिकाॅर्ड का सही इन्द्राज कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया इस संबंध में जिला कलक्टर ने तहसीलदार फतेहगढ को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर रिकाॅर्ड सही ढंग से दर्ज करावें वहीं उन्होंनें कटान के मार्गाे के संबंध में जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए।

योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारियांे ने अपने विभाग से संबंधित राज्य सरकार की जन कल्याणकारी एवं फ्लेगषिप योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी एवं भरपूर लाभ उठानें का आग्रह किया।

भामाषाह एवं आधार कार्ड बनावंे

चैपाल में सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा ने भामाषाह एवं आधार कार्ड की अनिवार्यता एवं उसके महत्व की जानकारी दी एवं इनसे शेष रहें ग्रामीणांे को शीघ्र ही भामाषाह एवं आधार कार्ड बनाने का आग्रह किया।

-----000----

जैसलमेर कमला नेहरू विद्यालय में बच्चों ने जमकर खेली होली



जैसलमेर कमला नेहरू विद्यालय में बच्चों ने जमकर खेली होली
जैसलमेर। रंगो का पर्व होली स्थानीय कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय में उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगों के इस पावन पर्व पर बच्चों ने मिलकर फागोत्सव मनाया तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। विद्यालय में आयोजित फागोत्सव के अवसर पर बालक - बालिकाओं ने देषभक्ति गीतों व फिल्मी गीतों पर जमकर नृत्य किया। जिससे विद्यालय का समूचा वातावरण मस्ती से भर गया। विद्यार्थियों के साथ विद्यालय में कार्यरत षिक्षक षिक्षिकाओं ने भी होली खेली, अपने षिक्षकों के साथ होली खेल बच्चें खुषी से झूम उठे।

इस अवसर पर बच्चों को आगामी दो दिन होली खेलते समय विषेष सावधानी बरतने तथा आँख, नाक व कान का बचाव करते हुए रंग खेलने की सलाह दी गई तथा अच्छे व गुणवता वाले रंगों का उपयोग करने की भी सलाह दी गई। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत स्टाफ ने अपना सहयोग दिया।

बाड़मेर के कल्याणपुर थाने में शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा

बाड़मेर के कल्याणपुर थाने में शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा 


कल्याणपुर। बाड़मेर के कल्याणपुर थाने में शराब से भरा एक ट्रक पकड़े जाने की जानकारी मिली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत 11 मार्च मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना कल्याणपुर थानाधिकारी चंद्र सिंह सहित उनकी टीम ने कल्याणपुरा थाने के सामने नाकाबंदी की नाकाबंदी के दौरान ट्रक संख्या पीबी 65 ए 2235 को रुकवाया। इस दौरान ट्रक की तलाशी लेने पर आलू के कट्टों के बीच चंडीगढ़ निर्मित विभिन्न ब्रांडों की 900 कार्टन अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर कुलदीप सिंह पुत्र बलवंत सिंह जाति जट सिख निवासी रहन खेड़ी लहरिया पुलिस थाना गुना जिला फतेहाबाद को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख आंकी जा रही है। अवैध अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ से गुजरात ले जाई जा रही थी। आरोपी से पूछताछ जारी है।

शिव विधायक ने चुनावों मंे भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को दी बधाई

उत्तर प्रदेश और उतराखंड में भाजपा की जीत पर जनता का आभारःसिंह


शिव विधायक ने चुनावों मंे भारी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को दी बधाई



बाड़मेर, 11 मार्च।

शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रंिसह ने शनिवार को उत्तरप्रदेश एवं उतराखंड विधानसभा चुनावों मंे भाजपा को मिली अपार सफलता के लिए आम जनता का भाजपा के प्रति साथ देने के लिए आभार जताया हैं। साथ ही सिंह ने इस जीत के लिए पिछले कई महिनों से अथक प्रयास कर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हार्दिक बधाई दी हैं।

राष्ट्रीय फुटबाॅल संघ के उपाध्यक्ष एवं शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रंिसंह ने कहा कि उत्तरप्रदेश एवं उतराखंड की जनता ने जिस प्रकार से सभी अटकलों एवं समीकरणों को धता बताकर भाजपा का साथ दिया हैं, उसकी जितनी तारिफ की जाए वह कम हैं। जहां विपक्षी पार्टिया नोटबंदी को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ी कर रही थी, वहीं देश की जनता से भाजपा का साथ देकर यह दिखा दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले के साथ हैं और अब पैसो के दम पर राजनीति स्वीकार नहीं की जाएगी। सिंह ने इस जीत को उत्तरप्रदेश एवं उतराखंड की जनता और वहां के आम भाजपा कार्यकर्ता की सच्ची जीत बताई।