गुरुवार, 2 अप्रैल 2015

विद्या के मंदिर में चल रही अश्लीलता की क्लास, छात्रा ने किया विरोध

विद्या के मंदिर में चल रही अश्लीलता की क्लास, छात्रा ने किया विरोध


सिरोही। जिले के खाखरवाड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एक नाबालिग छात्रा ने अपने प्रधानाध्यापक पर अश्लील हरकत करने व छेड़खानी का आरोप लगाया है। बच्ची ने इस बात की सूचना अपने परिजनों को दी तो परिवारजनों ने विद्यालय जाकर विरोध किया है।

this photo is police station in khakhrkhera of sirohi


बच्ची के परिजनों ने मामला संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस से आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। घटना की जानकारी ब्लॉक शिक्षाधिकारी को दी। यहां के शिक्षाधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी हैडमास्टर को एपीओ कर दिया है।

फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश भरा हुआ है। ग्रामीण मामले को लेकर हंगामा कर सकते हैं। ग्रामीण इस बात को लेकर थाने का भी घेराव कर सकते हैं गांव वोलों ने इसकी चेतावनी पुलिस को दी है।