मंगलवार, 17 मार्च 2015

नेहरू युवा केन्द्र, बाड़मेर विकास की असली धुरी युवाः शर्मा

नेहरू युवा केन्द्र, बाड़मेर  विकास की असली धुरी युवाः शर्मा


सिवाना, 17.3.15। ‘विकास की असली धुरी युवा है। युवा अगर अपने क्षेत्र के विकास की ठान ले तो वह दिन दूर नहीं जब विकास की गंगा बहेगी। युवाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर काम करने की जरूरत है। ’

यह बात मंगलवार को सिवाना एसडीएम गोमती शर्मा ने पंचायत समिति सिवाना सभागार में नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर की ओर से आयोजित पड़ौस युवा संसद कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ सभी को मिले इसके लिए युवा अधिक से अधिक जानकारी लोगों को दें।

सिवाना विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह सांदू ने कहा कि क्षेत्र की बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए युवा प्रोजेक्ट तैयार करें। साथ ही बैंकों के वित्तीय सहयोग से उद्योग धंधे लगाएं जिससे स्वयं की बेरोजगारी तो समाप्त होगी ही साथ ही अन्य लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। उन्होंने कन्या भ्रुण हत्या का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि बेटी तो घर की शान है। इन्हें बेहतरीन तालीम दिलाया जाना जरूरी है। इनके विकास से ही देष आगे बढ़ेगा।

एबीईईओ जेतमालसिंह ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए व्यवसायिक षिक्षा प्राप्त करना आवष्यक है। विभिन्न तकनीकी क्षेत्र में प्रषिक्षण प्राप्त कर युवा रोजगार पा सकते है। उन्होंने नषा विरोधी अभियान चलाने की आवष्यकता बताई। उन्होंने कहा कि नषा नाष है, इसे जड़ से उखाड़ने में युवाओं को आगे आना होगा।

जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाष जोषी ने कहा कि युवाओं ने अच्छे प्रोजेक्ट तैयार कर दिखा दिया कि युवा किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं की ओर से उठाई गई समस्याओं को जिला प्रषासन के समक्ष रखा जाएगा, जिससे इनका समाधान हो सकें। उन्होंने विभिन्न कंपनियों से आह्वान किया कि क्षेत्र के अधिकांष युवाओं को रोजगार से जोड़ने में मदद करें ताकि विकास हो सकें। कार्यक्रम में 40 युवा मंडलों के 85 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जैसलमेर तार चोरो के विरूद्ध पुलिस की बडी कार्यवाही,गैंग के मुख्य 03 आरोपी गिरफतार


जैसलमेर तार चोरो के विरूद्ध पुलिस की बडी कार्यवाही
विंडमिल में चोरी करने वाली गैंग के मुख्य 03 आरोपी गिरफतार

पुलिस टीम ने कई किलोमीटर पिछाकर किया गिरफतार

गैंग द्वारा जिले के पुलिस थाना सांगड, सांकडा एवं खुहडी में 07-08 वारदातों को दिया अंजाम


जैसलमेर जिले में स्थापित विण्ड मिल कम्पनियों में होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफतार करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के आदेशनुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत आज  निम्बसिह हैड कानि0 मय हैड कानि. मुकनाराम, कानि. रतनसिह, फुलसिह, आसुराम, राकेष कुमार द्वारा पुलिस थाना सांगड में विधूत अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण के आरोपियान अभयसिह उर्फ बबलुसिह पुत्र श्री सवाईसिह, तनेराजसिह पुत्र श्री भोजराजसिह जाति राजपूत निवासी ओला पुलिस थाना सांकड़ा, जितुसिह उर्फ जितिया पुत्र श्री कमलसिह जाति राजपूत निवासी मेहरेरी पुलिस थाना सांगड़ को कड़ी मेहनत व लगातार पिछा कर दस्तयाब कर गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि जरिये खास मुखबिर ईतला मिली कि पुलिस थाना सांगड में विधूत अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण में वांछित आरोपी अभयसिह उर्फ बबलुसिह पुत्र श्री सवाईसिह, तनेराजसिह पुत्र श्री भोजराजसिह जाति राजपूत निवासी ओला पुलिस थाना सांकड़ा, जितुसिह उर्फ जितिया पुत्र श्री कमलसिह जाति राजपूत निवासी मेहरेरी पुलिस थाना सांगड़ अभी सरहद मेहरेरी में एक ढाणी में छिपे हैं। जिस पर निम्बसिंह हैड कानि. के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुचना अनुसार ढाणी में दबीश दी। लेकिन आरोपी अभयसिह उर्फ बबलुसिह ,तनेराजसिह व जितुसिह को पुलिस के आने की भनक लगने पर पर वह अपनी जिनोन गाड़ी में चढकर भाग गये जिसका पिछा पुलिस टीम द्वारा ग्राम मेहरेरी, नागाणा, पाबनासर, सांढा करते हुए ग्राम डांगरी से आगे सांकड़ा तक लगातार पिछा करने पर आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गये। लेकिन फिर भी पुलिस टीम द्वारा हार नहीं मानी तथा पुलिस टीम द्वारा लगातार सात-आठ किमी तक पिछा कर आरोपियान को दस्तयाब कर मुकदमा में गिरफतार कर परिवहन में उपयोग की गई वाहन आर जे 04 जी ए 1145 को जब्त कर आरोपियान से पुछताछ की तो उक्त गैंग द्वारा पुलिस थाना सांकड़ा सांगड़ व खुहड़ी में करीबन 7-8 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिनसे मुकदमा में अनुसंधान जारी हैं। उक्त गैंग से अन्य कई वारदाते खुलने की सम्भावना है।




पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा किया गया समानित

पुलिस थाना सांगड की पुलिस टीम निम्बसिह हैड कानि0 मय हैड कानि. मुकनाराम, कानि. रतनसिह, फुलसिह, आसुराम, राकेष कुमार द्वारा पुलिस थाना सांगड में विधूत अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण के आरोपियान अभयसिह उर्फ बबलुसिह पुत्र श्री सवाईसिह, तनेराजसिह पुत्र श्री भोजराजसिह जाति राजपूत निवासी ओला पुलिस थाना सांकड़ा, जितुसिह उर्फ जितिया पुत्र श्री कमलसिह जाति राजपूत निवासी मेहरेरी पुलिस थाना सांगड़ को कड़ी मेहनत व लगातार पिछा कर दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा समस्त पुलिस टीम को आईन्दा हौसला अफजाई हेतु 1000 रूपये के नकद ईनाम एवं प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।

बाड़मेर। विद्यालयी छात्रों ने दिया स्वच्छता जागरूकता का संदेश

बाड़मेर। विद्यालयी छात्रों ने दिया स्वच्छता जागरूकता का संदेश


बाड़मेर शहर में भीम विद्या मंदिर उप्रावि के छात्रों ने रैली निकालकर मोहल्ले में लोगों को राष्ट्रीय पेयजल एवं स्वच्छता जागरूक सप्ताह के तहत स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया। रैली को संस्थापक त्रिलोक सेजू ने झंडी दिखाकर रवाना किया। 

news के लिए चित्र परिणाम

प्रबंधक निदेशक प्रेम परिहार ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता के तहत शहर के वार्ड संख्या 27 व 28 में विद्यालयी छात्रों ने घर-घर जाकर व्यक्तिगत सफाई जल संरक्षण एवं साफ-सफाई का संदेश देते हुए लोगांे को जागरूक किया। वहीं महिलाओं को जल की महत्ता बताई। इस दौरान विद्यालय के संस्था प्रधान सालूराम सेजू, राजूराम परिहार, उदयराज परिहार, ललित देवपाल, पार्वती नामा, मुकेशापाल व शारदा चैहान रैली में उपस्थित रहे।

शिव। शिव फीडर की विद्युत सप्लाई कल बन्द रहेगी

शिव। शिव फीडर की विद्युत सप्लाई कल बन्द रहेगी

बाडमेर, 17 मार्च। 132 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाले 33 केवी शिव फीडर की विद्युत सप्लाई बुधवार 18 मार्च को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 4.00 बजे तक त्रैमासिक रख रखाव कार्य हेतु बन्द रहेगी।

बाड़मेर। छः स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत

बाड़मेर। छः स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत

बाडमेर, 17 मार्च। जिले में उपखण्ड शिव की तहसील गडरारोड क्षेत्र में छः स्थानों पर पशु शिविर स्वीकृत दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक संचालन करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

news के लिए चित्र परिणाम

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत रोहिडी में मोती की बेरी ाा, ग्राम पंचायत रेडाणा में देवीपुरा ाा (कपासिया बेरी), रेडाणा ाा (कोजाणियों की ढाणी), ग्राम पंचायत सून्दरा में सून्दरा चतुर्थ, ग्राम पंचायत तामलोर में रेहलिया व ग्राम पंचायत ताणू मानजी में दूधोडा ाा में स्वीकृत दिनांक से प्रथमतः 30 दिवस तक पशु शिविर संचालन की स्वीकृति प्रदानकी गई है।

बाड़मेर। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 23 को

बाड़मेर। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 23 को

बाडमेर, 17 मार्च। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 23 मार्च को सायं 5.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हाॅल में आयोजित कीे जाएगी।

news के लिए चित्र परिणाम

जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना, परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार, नये मार्ग खोलने, बस स्टेण्ड/स्टोप का निर्धारण, अवैध वाहन संचालन रोकने, सडक सुरक्षा, भार वाहनों के ओवरलोड पर नियन्त्रण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

बाड़मेर। बी.एल.ओ. की बैठक कल

बाड़मेर।  बी.एल.ओ. की बैठक कल 
बाडमेर, 17 मार्च। बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त बी.एल.ओ. की बैठक 18 मार्च को पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।

news के लिए चित्र परिणाम

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) बाडमेर मुकेश चौधरी  ने बताया कि 18 मार्च को बाडमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेंत्र के भाग संख्या 1 से 150 तक के बीएलओ की बैठक दोपहर 3.00 बजे से 4.00 बजे तथा भाग संख्या 151 से 265 तक के बीएलओ की बैठक सायं 4.00 से 5.00 बजे तक पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।

बाड़मेर। राजस्व राज्यमंत्री चौधरी कल जिले के ओलावृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे

बाड़मेर। राजस्व राज्यमंत्री चौधरी कल  जिले के ओलावृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे
बाडमेर, 17 मार्च। राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चौधरी  बुधवार 18 मार्च को बाडमेर जिले के ओलावृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
    अमराराम चौधरी के लिए चित्र परिणाम

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चैधरी 18 मार्च को जिले के ओलावृष्टि क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद बालोतरा से सायं 7.00 बजे मालानी एक्सप्रेस रेल द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

बाड़मेर। पर्यावरण समिति की बैठक 19 को

बाड़मेर। पर्यावरण समिति की बैठक 19 को

बाडमेर, 17 मार्च। जिले में पर्यावरण संबंधी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदूषण नियन्त्रण संबंधी आवश्यक उद्धेश्यों की क्रियान्विति हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 19 मार्च को सायं 4.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

news के लिए चित्र परिणाम

उप वन संरक्षक लक्ष्मण लाल ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक में लिये गये निर्णयों की क्रियान्विति एवं प्रगति समीक्षा, नगर परिषद बाडमेर, बालोतरा में ठोस कचरा निस्तारण, अस्पतालों में कचरा निस्तारण, बालोतरा में औद्योगिक इकाईयों द्वारा परिसंकट मय अपशिष्टों का निस्तारण एवं लूनी नदी में प्रदूषण, पाॅलीथीन बैग के उपयोग की रोकथाम, अवैध खनन की रोकथाम सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

बाड़मेर। अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 23 को

बाड़मेर। अनुसूचित जाति/जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 23 को

बाडमेर, 17 मार्च। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 23 मार्च को दोपहर 3.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।news के लिए चित्र परिणाम
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक, पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित कीे जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर। राजस्थान के लिए दौड़ा बाड़मेर ,कल निकलेगा मशाल जुलूस

बाड़मेर।  राजस्थान के लिए दौड़ा बाड़मेर ,कल निकलेगा मशाल जुलूस


बाडमेर, 17 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह की कडी में मंगलवार को रन फाॅर राजस्थान दौड का आयोजन किया गया।प्रातः आठ बजे शहर के गांधी चैक से यह दौड रवाना हुई जो स्टेशन रोड होते हुए अहिंसा सर्किल तथा विवेकानन्द सर्किल से गुजरने के बाद भगवान महावीर टाउन हाॅल पहुंची। इस दौड में बडी संख्या में महिला व पुरूषों ने भाग लिया। गांधी चैक से दौड को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 

photo 17-03-2015.jpg दिखाया जा रहा है

इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी ,भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी व कार्मिक मौजूद थे। दौड का जगह जगह करतल ध्वनि व तालियों के बीच जय-जय राजस्थान के घोष के साथ स्वागत किया गया। टाउन हाॅल पहुंचने पर अपर कलक्टर ने सभी को राजस्थान की गौरवशाली परम्परा से अवगत कराया तथा राजस्थान की ऐतिहासिक परम्परा को अक्षुण्ण बनाए रखने का आहवान किया।

कल निकलेगा मशाल जुलूस
राजस्थान दिवस समारोह के अन्तर्गत बुधवार को मशाल जुलूस निकाला जाएगा। यह कलक्ट्रेट से रवाना होकर शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए करीब तीन किलोमीटर की यात्रा के पश्चात् विवेकानन्द सर्किल होते हुए टाउन हाॅल पहुंच कर विसर्जित होगा। कलक्ट्रेट से रवाना होकर विश्वकर्मा सर्किल, पंाच बती चैराहा, तनसिंह सर्किल, पनघट रोड, गौपूजन धाम, पुरानी सब्जी मण्डी, जवाहर चैक, पीपली चैक, प्रतापजी की प्रोल, हमीरपुरा, आॅरियन्टल बैंक, सुभाष चैक तथा अंहिसा सर्किल से गुजरने के दौरान इसका पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा।

बाड़मेर। एडमिट सरकारी अस्पताल में और इलाज प्राइवेट अस्पताल

बाड़मेर। एडमिट सरकारी अस्पताल में और इलाज प्राइवेट अस्पताल


चिकित्सकों और स्टाफ में मिली भगती के चलते गरीब मरीजों से मोटे दामो में खर्च करवाये जा रहे है पैसे ,


बाड़मेर। राजकीय चिकित्सालय में स्टाफ और चिकित्सकों की मिली भगती के कारण मरीजो को मोटे दामो में पैसा खर्च करवाया जा रहा हैं। जिले के राजकीय अस्पताल में हड्डी रोग के मरीजो को सागर और डीएचटी हॉस्पिटल में राजकीय अस्पताल ले जाया जाता हैं। एडमिट सरकारी अस्पताल में और इलाज प्राइवेट अस्पताल में। अगर कोई मरीज के शरीर का कोई भी पार्ट फेक्चर हो जाता हैं तो उसे परिजन राजकीय अस्पताल लाते हैं, मगर यहा पर उनका प्राथमिक उपचार किया जाता हैं और स्टाफ के कुछ लोग और डॉक्टर की मिली भगत होने के कारण सागर या डीएचटी अस्पताल ले जाया जाता हैं वहा पर ऊँचे दामो में ओपरेशन कर मरीजो से खुल्ली लूट करते हैं। इस सम्बन्ध में जब स्टाफ से पुछा तो उन्होंने पहले ना नुकर की पर जब उन्हें कहा की खबर नहीं ऐसे ही पूछ रहे हैं तो सब बात बताई की इसमें जो व्यक्ति डॉ के पास मरीज को ले जाता हैं उसे 2 से ढाई हजार रुपये दिए जाते हैं। ऐसे में इन सरकारी डॉक्टरो के होंसले बुलंद हैं और मरीजो को लूटते हैं। यह बात पीएमओ हेमंत सिंघल को भी पता हैं पर इस पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। कई बार पीएमओ सिंघल को अवगत करवाया पर वो बात ताल देते हैं। ऐसे में गरीब तबके के लोगो का क्या होगा... क्या प्रशाशन इस पर कोई कार्रवाई करेगा। कई मामले सामने आ सकते हैं अगर जिला कलक्टर महोदय इस को लेकर कोई उचित कदम उठाए तो। आज भी एक मरीज वार्ड में भर्ती हैं जिसका ओरपेशन राजकीय अस्पताल में नहीं बल्कि सागर होस्पिटल में हुआ हैं।

बाड़मेर । नवजात बालक का मिला शव फैली सनसनी

बाड़मेर । नवजात बालक का मिला शव फैली सनसनी


रिपोर्ट :- ठाकराराम 


बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर में एक नवजात बालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी अनुसार के मंगलवार को शास्त्री नगर वार्ड नंबर 17 के कचरे के ढेर के पास खाली भूखण्ड पर एक नवजात बालक का शव पलास्टिक की थेली में मिला। इस घटना को सुनकर आस पास से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई । नवजात बालक का शव मिलने की पुलिस को दी गई मगर मोके नही पहुंची पुलिस। बताया जहा रहा है की नवजात बालक का शव को कुतो द्वारा घसीटते हुए कचरे के ढेर तक ला ये। 

बाड़मेर। आरटीई के तहत निःशुल्क आवेदन पत्र वितरण 20 अप्रैल को

बाड़मेर। आरटीई के तहत निःशुल्क आवेदन पत्र वितरण  20 अप्रैल को 


बाड़मेर। श्री किसान केसरी सी.सै. स्कूल, बाड़मेर के प्रधानाचार्य जी.आर. मंगल ने बताया कि आरटीई के तहत कक्षा प्रथम में निःशुल्क आॅफलाइन आवेदन पत्र 20 अप्रैल 2015 तक विद्यालय समय में प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र जमा कराने की अन्तिम तिथि 21 अप्रैल 2015 हैं। 



अभिभावक वेबसाइट ूूूण्तजमण्तंरण्दपबण्पद पर 27 अप्रैल 2015 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी केशमेंट एरिया के अन्दर आने वाले ही आवेदन करे। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें। आॅनलाइन लाॅटरी 29 अप्रैल 2015 को निकाली जाएगी।

बालोतरा। फर्जी दस्तावेज से सरंपच बनने का आरोप, मामला दर्ज

 बालोतरा। फर्जी दस्तावेज से सरंपच बनने का आरोप, मामला दर्ज

रिपोर्ट :- ओमप्रकाश सोनी / बालोतरा 

बालोतरा। कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत छाछरलाईकलां के सरपचं कन्हैयालाल मेगवाल के खिलाफ कल्याणपुर थाने में कूटरचित शेक्षिक दस्तावेजो से चुनाव लडने का मामला दर्ज हुआ है। चुनाव में सरपंच पद के प्रत्याषी रहे तेजाराम ने कोर्ट के जरिये इस्तगाषा करवाया है कि सरपंच कन्हेयालाल ने बालोतरा की महावीर पब्लिक स्कुल के प्रधानाध्यापक व कार्मिको से मिलकर फर्जी तरीके से खुद को आठवी कक्षा का नियमित विद्यार्थी बताया ओर मात्र पांच माह में ही आठवी पास करना बता दिया। 


तेजाराम ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि अंकतालिका में भी कांट छांट की गई है। रिपोर्ट में यह भी आरोप है कि आरोपी ने एक मृत स्टाम्प वेंडर के नकली हस्ताक्षर कर फर्जी स्टाम्प भी तैयार किया । कोर्ट से मिले इस्तगासे के बाद कल्याणपुर पुलिस ने मुकदमा नंबर 18, धारा 420,467,468 व 471 में दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। तेजाराम ने रिपोर्ट मे फर्जी अंकतालिकादेने वाले स्कूल संचालक के खिलाफ भी कानुनी कार्रवाई करने की मांग की है।