रविवार, 9 नवंबर 2014

अजमेर शराब के ठेके में चोरी



अजमेर परबतपुरा चौराहे के निकट देशी शराब के ठेके को चोरों ने निशाना बनाया। चोर दुकान का शटर तोड़कर घुसे और देशी शराब के 45 कर्टन चुराकर ले गए
thieving in wine shop


दुकान संचालक ने आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। ठेका संचालक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह उसका सेल्समैन दुकान खोलने पहुंचा।




उसे दुकान का शटर खुला मिला। इत्तला मिलने पर शर्मा तथा आदर्शनगर थाना पुलिस मौके पर पहंुची।




शर्मा के अनुसार चोर दुकान में रखे देशी शराब के 45 कर्टन चुराकर ले गए। इसके अतिरिक्त चोरों ने गल्ले का ताला तोड़कर उसमें से 8 हजार रूपए, एक मोबाइल तथा कागजात चुरा कर ले गए थे। गौरतलब है कि देशी शराब के ठेके के पास ही शर्मा का अंग्रेजी शराब का ठेका भी है।




गत 31 अक्टूबर को चोरों ने अंग्रेजी शराब के ठेके के ताले तोड़कर 5 लाख रूपए की कीमत की शराब चुराई थी। अब तक पुलिस चोरों को तलाश नहीं कर सकी है। -


 

बच्चों को पिलाया महिला ने जहरीला दूध, फिर की आत्महत्या -



अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के लोध क्षेत्र में एक महिला ने अपनी तीन संतानों को जहरीला दूध पिलाने के बाद खुद जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
woman got poisonous milk to children then committed suicide



पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को यहां बताया कि नेहरा गांव निवासी गोविन्द वाष्र्णेय की पत्नी विनीता (32) ने गृह कलह के कारण शनिवार रात तीन संतानों को जहरीला दूध पिलाने के बाद जहर खा कर जान दे दी।




विनीता की तीनों संतानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जिसमें एक की हालत गंम्भीर बनी हुई है। मामले की जांच की जा रही है । विनीता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।




गौरतलब है कि विनीता और उसके पति गोविन्द के बीच अनबन चल रही थी और कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच सुलह हुई थी। - 

बाड़मेर थ्रेशर से एक अधेड़ का हाथ कटा।

बाड़मेर थ्रेशर से एक अधेड़ का हाथ कटा।

एल आर सेजु 

बाड़मेर पचपदरा तहसील के घरसी का वाडा गाँव में एक 45 वर्षीय बुजुर्ग भींयाराम/पोकरराम अपने ही खेत में ट्रेक्टर थ्रेसर से मुंग का लाट्टा ले रहे थे। अचानक ही भींयाराम का हाथ थ्रेसर में चला गया फिर समय रहते चालक ने थ्रेसर को बंद कर दिया परन्तु उसका हाथ काफी खराब हो गया।
घटना की सुचना मिलते ही कल्यानपुर से 108 के emt भूराराम और पायलट राणसिंह ने घायल को कल्यानपुर हॉस्पिटल पहुचाया मगर हाथ की हालत ज्यादा खराब होने के कारन उसको वहन से जोधपुर रेफ़र किया गया है।

अकाल राहत कार्य शीघ्र होंगे शुरू लोगो को राहत का भरोसा दिया मानवेन्द्र सिंह


 मानवेन्द्र सिंह का सघन दौरान जन सुनावईया की आयोजित


अकाल राहत कार्य शीघ्र होंगे शुरू लोगो को राहत का भरोसा दिया मानवेन्द्र सिंह 
बाड़मेर शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने रविवार की अपने क्षेत्र का सघन दौरा कर रामसर चौहटन और गडरा रोड में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर आम जनता की समस्याओ को सूना और समस्याओ के समाधान के किये सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिए।इस दौरान आम जन मानवेन्द्र सिंह से जसवंत सिंह की कुशलक्षेम भी पूछते नजार आये ।लोगो में मानवेन्द्र सिंह के दौरे को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।
मानवेन्द्र सिंह ने रविवार को पदम् श्री मगराज जैन के निधन पर उनके घर पहुँच उन्हें शराद्धांजलि अर्पित कर उनके पुत्र भुवनेश जैन और परिजनों को सांत्वना दी ।बाद में मानवेन्द्र सिंह चौहटन रामसर और गडरा रोड पहुंचे तथा वहा उपस्थित आम जन की समस्याए सुनी ।


मानवेन्द्र सिंह की जन सुनवाई में उप खंड अधिकारी सम्वंधित तहसील के तहसीलदार पानी बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता सहायक अभियंता नर्मदा नहर परियोजना के अधिकारी उपस्थीत थे।


मानवेन्द्र सिंह ने कहा की दाता जसवंत सिंह जी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा हे। चिंता करने की जरुरत नहीं ।उन्होने कहा की जिले में अकाल के हालत हे। खासकर शिव क्षेत्र में उसके लिए जल्द राहत कार्य आरम्भ कराए जायेंगे ।उनहोने कहा की पशुधन चारे के आभाव में दम तोड़ने लगे हे ।राज्य सरकार ने पशु शिविर स्वीकृत कर दिए हे जिन्हें शीघ्र खुल्वाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा की पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान के किये नर्मदा नहर का पानी रामसर तथा गडरा तक लाने का कार्य वरद स्तर पर शुरू हो चुका हें ।बाकी जो समस्याए सामने आई उनका समाधान किया जायेगा। मानवेन्द्र सिंह ने जन सुनवाए में .
आये परिवादों पर तीन दिन में कार्यवाही कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए ।उन्होंने इत्मीनान से एक एक व्यक्ति की पीड़ा सुनी ।

बाड़मेर राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए अनुकूल माहौल--भंडारी

बाड़मेर राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए अनुकूल माहौल--भंडारी

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अन्तराष्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी ने कहा की अब राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए अनुकूल माहौल तैयार हे। आम जन की भावना बलवती हुई हे। आशा हे अब जल्द मान्यता मिलेगी। भंडारी रविवार को एक दिवसीय बालोतरा प्रवास के दौरान डाक बंगलो में राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर इकाई बालोतरा द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। इस दौरान उनके साथ समिति के ब्लोक पाटवी भीख दान चारण चिंतन परिषद् अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कन्वरलि सालग राम परिहार रामेश्वरी चौधरी सहित समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। भंडारी ने कहा की लम्बे समय से चल रहे भाषा अभियान के चलते राजस्थानी भाषा को मान्यता की मांग अब आम जन कर रहे हें। आम जन को अपनी भाषा का महत्त्व समझ में आ गया हें ।उन्होंने कहा की गत दिनों गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी का बयान मान्यता को लेकर उत्साहवर्धक था  राज्य के शिक्षा मंत्री ने प्राथमिक शिक्षा में राजस्थानी भाषा को पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कह दी ।देश भर में माहौल बना हे  ।समाचार चेनल राजस्थानी भाषा मेंखबरें शुरू कर रहे हें ।

भंडारी ने राजस्थानी भाषा के लिए बेहतरीन काम के लिए डॉ राजेंद्र सिंह बारहट ओम प्रकाश पुरोहित कागद और चन्दन सिंह भाटी का आभार जताया। उन्होंने कहा की समिति के लोग अथक प्रयास कर रहे हें ।उन्होंने कहा की ओंकार सिंह लखावत ने इ टी वी के राजस्थानी बुलेटिन शुभारम्भ समारोह में पुरजोर तरीके से राजस्थानी को मान्यता की बात रखी। मुख्यमंत्री वासुन्धरा राजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थानी भाषा को मान्यता के पक्ष में हे ।
उन्होंने कहा की जन प्रतिनिधि अब राजस्थानी भाषा की बात करने लगे हे।

इस अवसर पर राजस्थानी भाषा अभियान में सहयोग के लिए पत्रकार अनिल वैष्णव सहित भास्कर फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के पत्रकारों का भी सम्मान किया।

बालोतरा। टेंकर ने युवक को कुचला, आक्रोशित लोगो ने उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

बालोतरा। टेंकर ने युवक को कुचला, आक्रोशित लोगो ने उपखण्ड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

रिपोर्टर :- ओमप्रकाश सोनी /बालोतरा

बालोतरा । ओद्योगिक क्षेत्र में सुबह सड़क के किनारे चल रहे एक युवक को पानी के टेंकर ने चपेट में ले लिया। टेंकर के नीचे आने से युवक के पेर टूट गये। युवक को लोगो ने तुरंत नाहटा अस्पताल पहुचाया। युवक को बाद में गंभीर हालत में जांेधपुर रेफर किया गया। युवक के परिजनो ने हादसा कारित करने वाले टेंक्र चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी उदयभानु चारण को ज्ञापन भी सोपा। ज्ञापन में लोगो ने शहर में लापरवाही से चलने वाले टेंकरो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।जानकारी के अनुसार कालुराम पुत्र पुनमाराम निवासी कनाना खंेड रोड पर पेदल चल रहे थे कि पानी के टंकर नंबर आर जे 04 जी.ए.9220 के चालक ने तेज गती ओर लापरवाही से टक्कर मार दी।

राजस्थान की नाराजगी हुई दूर, दो सांसद बने मंत्री


modi Cabinet expansion rajasthan 2 mp to take oath
नई दिल्ली। पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र की सत्ता में आई मोदी सरकार मंत्रिमंडल का पहला विस्तार रविवार को हुआ। मोदी केबिनेट में 21 नए चेहरों को शामिल किया गया है।इनमें राजस्थान के अजमेर से सांसद सांवरलाल जाट और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह ने राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। सांवरलाल जाट ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन को हराया था। सांवरलाल मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी हैं। पायलट को सांवरलाल ने लोकसभा चुनाव में पौने दो लाख मतों से मात दी थी। पायलट को भारी मातों से हारने के बाद से ही माना जा रहा था कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।मंत्रिमंडल के पहले विस्तार के बाद में जाट को जगह नहीं मिलने पर जाट समर्थकों निराश हो गए थे। वहीं राज्यवर्धन सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी को करीब साढ़े तीन लाख वोटों हराया था। जोशी ने अपना क्षेत्र बदलकर जयपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ा था।


 

मसाज पार्लर में देह व्यापार का भंडाफोड़, 9 लोग गिरफ्तार

उदयपुर। सूरजपोल में एक होटल तथा फतहपुरा में वाटिका में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देहव्यापार के रैकेट का भण्डाफोड़ करते हुए पुलिस ने होटल मालिक सहित 9 जनों को गिरफ्तार किया है।
9 arrested sex racket busted  in udaipur


इनमें शामिल 6 महिलाओं में से 2 सगी बहनें हैं। पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर उपाधीक्षक (पूर्व) माधुरी वर्मा ने कांस्टेबल विष्णु को सूरजपोल स्थित कीर्ति होटल में बोगस ग्राहक बनाकर भेजा।

वहां एजेन्ट सुरेन्द्र मीणा व मालिक पुष्करनारायण अग्रवाल ने एक हजार रूपए लेकर कांस्टेबल को कमरे में भेज दिया। कांस्टेबल का इशारा पाते ही डिप्टी के साथ हैड कांस्टेबल शांतिलाल, ईश्वरसिंह व महिला कांस्टेबल शिरीन ने होटल पर छापा मारा।

वहां 4 महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिली। पुलिस ने इन चारों सहित होटल मालिक अग्रवाल, एजेन्ट सुरेन्द्र मीणा को गिरफ्तार किया। सूरजपोल थाना पुलिस ने इन सभी के खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज किया है।

उधर, अम्बामाता थाना क्षेत्र में देह व्यापार की सूचना पर उपाधीक्षक गोपालसिंह भाटी ने कांस्टेबल को फतहपुरा स्थित अश्विन वाटिका पर बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। वहां एजेन्ट ओगणा निवासी प्रभूसिंह राजपूत ने 500 रूपए लेकर उसे मसाज के लिए भेज दिया।

वहां 2 बहनों ने शारीरिक संबंध के लिए एक हजार रूपए अतिरिक्त देने का प्रस्ताव दिया। राशि देकर कांस्टेबल बाथरूम में गया और मोबाइल से टीम को सूचना दी। थानाधिकारी जीतेन्द्र आंचलिया, एएसआई रामलाल आदि ने होटल पर छापा मारकर दोनों बहनों व एजेन्ट को गिरफ्तार किया।


 

बाड़मेर की जनता के साथ राज वेस्ट कम्पनी की नौटकी ?

बाड़मेर की जनता के साथ राज वेस्ट कम्पनी की नौटकी ?


दिनेश बोहरा / बाड़मेर 

बाड़मेर। आज जिंदल ग्रुप की कम्पनी राज वेस्ट सफाई अभियान में अपनी भागीदारी देकर बाड़मेर जिले की जनता पर बड़ा अहसान कर दिया है जिंदल ग्रुप को बाड़मेर के भादरेश गांव में काम करते हुए करीब दस साल हो गए लेकिन मेने पिछले कई सालो से यह नहीं सुना की जिंदल ग्रुप ने बाड़मेर जिले की जनता की भलाई के लिए सामजिक कार्य किया हो जबकि कोई भी कम्पनी अपना बड़ा प्रोजेक्ट शरू करती है तो उसकी यह जिम्मेदारी होती है कि स्थानीय लोगो को रोजगार के साथ ही उस जिले के विकास में अहम योगदान दे लेकिन आज दिन तक राज वेस्ट ने अपना सालाना वर्ष के बजट में से सी एस आर में सामजिक कार्य पर खर्च होने वाले हिसाब किताब का लेखा जोखा कभी भी बाड़मेर जिले की जनता को नहीं दिया इससे बड़ा बाड़मेर की जनता के साथ क्या धोखा हो सकता है कम्पनी ने हमेशा सी एस आर जन कल्याणकारी योजनाओ की अनदेखी की है ,.......


राज वेस्ट प्लांट में जाने पर मीडिया की शरू से ही पाबंदी है इसलिए प्लांट की खबर मीडिया तक नहीं पहुंच पाती है यही लोकतंत्र है क्या ? उससे भी बड़ा धोखा यह है कि भादरेश के लोग प्लांट में जाने के लिए कई अनुमति लेनी पड़ती है मतलब एक तरह से प्लांट में जाने किसी की पाबंदी है लेकिन अब बाड़मेर जिले की जनता को जागना चाहिए ,पत्रकारों को कम्पनी के बारे कुछ न कुछ लिखना चाहिए नेताओ को बाड़मेर जिले की जनता के लिए कम्पनी के अधिकरियों की आखे खोलनी चाहिए नेताओ को यह आवाज उठनी चाहिए कि क्यों राज वेस्ट कम्पनी ने स्थानीय लोगो रोजगार देना तो मानों एक दम बंद कर दिया हो हमारे लोगो कम्पनी अधिकारी यह कहकर भगा देते है कि आपके पास अनुभव नहीं है क्या कम्पनी ने स्थानीय लोगो को कम्पनी में रोजगार देने के लिए कभी पहल की क्या ? आज दिन तक कभी भी कम्पनी बताया कि उसने कितने लोकल लोगो को रोजगार दिया है आखिर स्थानीय लोगो इतना बड़ा भेदभाव क्यों ? साथ ही बाड़मेर जिले प्रशासनिक अमले को राज वेस्ट कम्पनी से बाड़मेर जिले के जन कल्याणकारी योजनाओ में भागीदारी को सुनिछित करनी चाहिए मेरा यह सब लिखने के पीछे एक ही मकसद है कि बाड़मेर जिले की भोली भाली जनता के साथ जो कम्पनी अन्याय कर रही है उसकी आखे खुले और हमारे साथ न्याय हो

शराब से भरा ट्रक जब्त

लूणकरनसर. पुलिस ने लगातार दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह अवैध शराब से भरे एक और ट्रक को पकड़ा है। शनिवार को कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पंजाब व हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 1203 कार्टन जब्त किए है तथा मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को बरामद शराब की कीमत करीब 70 लाख रूपए बताई जा रही है तथा इससे पहले गुरूवार रात को 60 लाख की शराब जब्त की थी।

Truck full of liquor seized

सीआई सुरेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से इत्तला मिली कि कालू की तरफ से एक अवैध शराब से भरा ट्रक आ रहा है।
इस एसआई विजयदान चारण के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई। इस दौरान कालू रोड पर एक ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर शराब की पेटियां भरी हुई मिली। मौके पर राजसंमद के बरार निवासी चालक हुकमसिंह रावत व सांचौर के तेजा छापल की ढाणी निवासी खलासी मनोहरलाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को पकड़े गए ट्रक की कार्रवाई में एसआई विजयदान चारण, सिपाही रेवन्तराम, राकेश, रामचरण व चालक भगवानाराम शामिल थे। 

बीजेपी के आज खुल सकते पत्ते

उदयपुर। नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी में प्रत्याशियों की सूची आज जारी होने के आसार हैं। स्थानीय कोर कमेटी ने पैनल बनाकर प्रदेश कमेटी को भेज दिए हैं, जहां चुनाव प्रभारी चुन्नीलाल गरसरिया, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महापौर रजनी डांगी ने गृहमंत्री कटारिया एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकर प्रत्येक सीट को लेकर मंथन किया।
today cud be declared bjp candidate list

पार्टी सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों को हर पहलू से परखा गया है। यह काम लगभग पूरा हो चुका है। अब केवल घोषणा शेष है। पार्टी विरोधी पार्टी की सूची का इंतजार कर रही है। कांग्रेस की सूची जारी होने पर आज दोपहर तक पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा होने के आसार हैं।


मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने दावा किया है, प्रत्याशियों की सूची पर विचार हो चुका है। आज दोपहर तक सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने की संभावना है।

जैसलमेर भाजपा के वार्ड पार्षद के संभावित उम्मीदवारों की सूचि

जैसलमेर भाजपा के वार्ड पार्षद के संभावित उम्मीदवारों की सूचि


बाड़मेर जिला कलेक्टर ने दिया स्वच्छ बाड़मेर का सन्देश ,रेलवे स्टेसन पर लगाई झाड़ू

बाड़मेर जिला कलेक्टर ने दिया स्वच्छ बाड़मेर का सन्देश ,रेलवे स्टेसन पर लगाई झाड़ू 

बाड़मेर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार सुबह बाड़मेर में जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा सहित प्रशासनिक अमला सफाई अभियान में जुटा और आम जन को स्वच्छ बाड़मेर का सन्देश दिया। रविवार प्रातः साढ़े नौ बजे जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरभान मीणा ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवन राम विरदा ,उप खंड अधिकारी मुकेश चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारियो ने झाड़ू थाम रेलवे स्टेसन पर सफाई कर आम जन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सन्देश दिया ,
जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा की बाड़मेर विश्व पटल पर छाया हुआ हैं ,आम जन को अपनी जिम्मेदारी समझ बाड़मेर को स्वच्छ रख इसकी गरिमा को बने रखना हमारी जिम्मेदारी हैं ,सफाई के प्रति हमें खुद को जागरूक रहना होगा ,उन्होंने जनता को सन्देश दिया अपने घर मोहले को साफ़ रखने की शुरुआत  करे बाकी काम आसान हो जायेगा। 

शनिवार, 8 नवंबर 2014

स्वर्णनगरी जैसलमेर के पर्यटन को लगेंगे पंख



जैसलमेर

स्वर्णनगरी के पर्यटन को और अधिक ऊंचाई प्रदान करने के लिए सुनियोजित तरीके से यहां पर्यटन उद्योग को नये आयाम स्थापित करने के प्रयास किये जायेंगे। केंद्रीय पर्यटन सचिव ललित के पंवार ने कहा कि पर्यटन में नवाचार के साथ यहां गाइड इंस्टिट्यूट एवं संगीत केंद्र खोलने की योजना शीघ्र ही अमल में लायी जाएगी।




जैसलमेर में पर्यटकों के लिये नये स्थानों के चयन के लिये पर्यटन मंत्रालय जल्द ही नये पर्यटन स्थल ढूंढकर उसको पर्यटन मानचित्र लाने का प्रयास करेगा। केंद्रीय पर्यटन सचिव का पदभार संभालने के बाद जैसलमेर पहुंचे ललित के पंवार ने पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया और जिला प्रशासन एवं पर्यटन संघों से जुड़े लोगों के साथ बैठकर स्वर्णनगरी के पर्यटन को नये मुकाम तक ले जाने के बारे में चर्चा की।




उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच बातों में पर्यटन भी प्रमुख है। भारत सरकार और राज्य सरकार पर्यटन मंत्रालय के माध्यम से जैसलमेर का पूरा विकास होगा। जल्द से जल्द लम्बे समय से बंद पड़े सिविल एयरपोर्ट को चालू कराया जायेगा, जिससे जैसलमेर के पर्यटन को नए पंख लग सके। पंवार ने कहा कि अनाधिकृत गाइड की समस्या का समाधान करने एवं गाइड के प्रशिक्षण के लिए मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार पर्यटन सचिव से चर्चा करेंगे।

बाड़मेर स्वच्छ भारत मिशन में सफल भागीदारी निभायेंगे विद्यार्थी - सोढ़ा


बाड़मेर स्वच्छ भारत मिशन में सफल भागीदारी निभायेंगे विद्यार्थी - सोढ़ा
14 नवम्बर बाल दिवस एवं 19 नवम्बर विश्व शौचालय दिवस पर विद्यालयों में स्वच्छता गतिविधियां होगी आयोजित
बाड़मेर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की गई है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में खुले में शौच की आदत को समाप्त करने तथा घरों, संस्थानों, कार्यालयों में साफ-सफाई की आदतों पर जोर दिया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक से व्यक्तिगत एवं सामुहिक रूप से सहयोग करने का आह्वान किया है।

शाला जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम के जिला समन्वयक पुष्पेन्द्र सिंह सोढा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति में बच्चें महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। यदि बच्चों को व्यक्तिगत रूप से स्वच्छ रहने, घरो/विद्यालयों एवं आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक बनाकर प्रेरित किया जाये तो देश में ही स्वच्छता की आदतों में सुधार नहीं होगा। बल्कि वे घरों एवं समाज में स्वच्छता के दूत बनेंगे। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 14 नवम्बर (बाल दिवस) को समस्त राजकीय विद्यालयों में बाल स्वच्छता मिशन अभियान की शुरूआत की जायेगी तथा 19 नवम्बर को विश्व शौचालय दिवस पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी। इसमें बच्चों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर संवेदनशील बनाया जायेगा। बाल स्वच्छता मिशन निम्न 6 विषयों स्वच्छ विद्यालय एवं आंगनवाड़ी, खेल मैदान, विद्यालय एवं घरों के आस-पास की स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, स्वच्छ रखना, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय पर आधारित होगा। सोढ़ा ने बताया कि विद्यालयों में बाल स्वच्छता मिशन की गतिविधियों के सुचारू रूप से आयोजित करने हेतु ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये है जिसकी कार्यवाही निम्नानुसार रहेगी:-

1. बाल स्वच्छता मिशन के चयनित 6 विषयों में से प्रत्येक दिन (14-19 नवम्बर, 6 दिन ) किसी भी एक विषय पर समस्त विद्यालयों में गतिविधि आयोजित की जावेगी।

2. बाल स्वच्छता मिशन की गतिविधियां 19 नवम्बर तक आयोजित की जायेगी। 19 नवम्बर 2014 को विश्व शौचालय दिवस है अतः खुले में शौच को समाप्त करने का संदेश इस दिन सभी को प्रसारित करेंगें।