अजमेर परबतपुरा चौराहे के निकट देशी शराब के ठेके को चोरों ने निशाना बनाया। चोर दुकान का शटर तोड़कर घुसे और देशी शराब के 45 कर्टन चुराकर ले गए
दुकान संचालक ने आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। ठेका संचालक राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह उसका सेल्समैन दुकान खोलने पहुंचा।
उसे दुकान का शटर खुला मिला। इत्तला मिलने पर शर्मा तथा आदर्शनगर थाना पुलिस मौके पर पहंुची।
शर्मा के अनुसार चोर दुकान में रखे देशी शराब के 45 कर्टन चुराकर ले गए। इसके अतिरिक्त चोरों ने गल्ले का ताला तोड़कर उसमें से 8 हजार रूपए, एक मोबाइल तथा कागजात चुरा कर ले गए थे। गौरतलब है कि देशी शराब के ठेके के पास ही शर्मा का अंग्रेजी शराब का ठेका भी है।
गत 31 अक्टूबर को चोरों ने अंग्रेजी शराब के ठेके के ताले तोड़कर 5 लाख रूपए की कीमत की शराब चुराई थी। अब तक पुलिस चोरों को तलाश नहीं कर सकी है। -