गुरुवार, 24 अप्रैल 2014

बाल विवाह सामाजिक कंलक के साथ बच्चो के लिये अभिशाप

बाल विवाह सामाजिक कंलक के साथ बच्चो के लिये अभिशाप

बाडमेर 24 अप्रेल ( )बाल विवाह सामाजिक कंलक के साथ बच्चो के लिये अभिशाप है इस अभिशाप को मिटाने के लिये सभी को आगे आने कीजरूरत बतायी। उन्होने इसके अलावा यह भी बताया कि बाल विवाह कानूनी अपराध भी है । इसलिये इस अपराध में कोई शामिल न हो ऐसे प्रयासो की अपील की ।

ये अपील भारत सरकार के सूचना एंवम प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय द्वारानेहरूयुवाकेन्द एंवम केयर संस्था के सहयोग से बायतु ब्लाक के मूढो की ढाणी उच्च माध्यमिक विधालय में आयोजित प्रचार कार्यक्रम को सम्बोन्धित करते सामाजिक कार्यकत्र्ता एंवम अध्यापक धन्नाराम ने व्यक्त किये ।

उन्होने बताया कि अब ग्रामीण अखातीज के बजाय उसके आस-पास की तिथियो में भी बालविवाह कर देते है ताकि सरकारी मशीनरी से आसानी से बच सके । परन्तु वे लोग अपने बच्चो का समय से पहले विवाह करने से उनके पढने की उम्र में विवाह जैसी जिम्मेदारी डाल कर शिक्षा से ध्यान बटाने का कार्य कर रहे है । जो उनके शैक्षिक एंवम शारीरिक विकास के लियेअच्छा नही है ।

इस अवसर पर आगनवाडी कार्यकर्ता बाली देवी ने बताया कि हम लोग अब काफी जागरूक हो गये है उसके पीछे शिक्षा की बडी भूमिका है । उसके बावजूद अनेक लोग एक ही खर्च में अनेक विवाह कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्ति का कार्य करते है इस कार्य को रोकने के लिये हम चैकस एंवम सावधान है ।

देवी ने बताया कि हम ऐसे विवाहो को रोकने के लिये पहले अपने स्तर पर विशेष कर महिलाओ को समझाते है । यदि महिलाओ की नही चलती है तो उसे कानूनी रूप् से रूकवाने का भी प्रयास जरूर करेगे ।

संकल्प दिलवाया

डीएफपी बाडमेर द्वारा मूढो की ढाणी स्कूल के सभी छात्रो को बालविवाह न करने तथा ना ही गांव में बालविवाह होने का संकल्प लेने के साथ गांव में बाल विवाह नही होने के प्रयास करेगे । इस अवसर पर छात्रो एंवम ग्रामीण महिलाओ को फोटो प्रर्दशनी के माध्यम से बाल विवाह से होने वाली हानियां की जानकारी के साथ प्रचार सामग्री भी वितरित की गयी ।












जैसलमेर नकबजनी करने वाला शातिर नकबजन पुलिस की गिरफ्त


जैसलमेर  नकबजनी करने वाला शातिर नकबजन पुलिस की गिरफ्त

चोर तेजाराम आले दर्जे का नकबजन

पूर्व में भी कई चोरियों में गिरफतार



जैसलमेर  पुलिस थाना कोतवाली में डाॅ. अशोक पंवार, आयुर्वेदिक चिकित्सक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनंाक 16.04.2014 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा में आरसीपी काॅलोनी के मकान में चोरी कर किमती समान चोरी कर ले गये। जिस पर पुलिस थाना कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई । जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त चोर एवं शहर जैसलमेर में विगत दिनो में बढती चोरी, नकबजनी की वारदातो का पर्दा फाश करने हेतु जैठा राम निपु को निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में जेठाराम निरीक्षक पुलिस के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें नवल सिंह सउनि, हैड कानि. किशना राम, कानि0 दिनेश कुमार, अचला राम, यादव सिंह, माधो सिंह, चिमन सिंह को शामिल कर निर्देशित किया गया कि शहर में पुर्व चोरी नकबजनी की वारदातो को अंजाम देने वाले आदतन अपराधियो व संदिग्धान की तलाश कर गहन पुछताछ की जाकर चोरी नकबजनी के प्रकरणो को सरसब्ज करे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा रात-दिन एक कर लगातार चोरो की तलाश जारी रखी गई तथा चोरो की तलाश पुलिस थाना कोतवाली एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्रो में की गई। दौराने तलाशी निर्देशो की पालना में गठित टीम द्वारा शहर कोतवाल जेठा राम निपु के नेतृत्व में शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले आले दर्जे के चोर, नकबजन व हार्डकोर श्रेणी के अपराधी तेजा राम पुत्र प्रतापाराम जाति सुथार नि0 बबर मगरा जैसलमेर की गतिविधियो पर निगरानी रखते हुए दस्तयाब कर दिनंाक 23.04.14 को गिरफतार कर विस्तृत पुछताछ की गई तो आरसीपी कोलोनी निवासी डाॅक्टर अशोक पंवार के निवास से चोरी करने की वारदात स्वीकार की गई। जिस पर उक्त अपराधी की निशादेही से डाॅ0 अशोक पंवार के निवास से चोरी गया माल सोने का सिक्का व कैमरा बरामद किया गया। अन्य चोरी के प्रकरणो मे गहन पुछताछ जारी है। उक्त अपराधी से अन्य कई चोरिया खुलने की संभावना है।

जैसलमेर लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान सराहनीय कार्य करने हेतु समानित


जैसलमेर लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान सराहनीय कार्य करने हेतु समानित



जैसलमेर हाल  जिला जैसलमेर में लोकसभा चुनाव 2014 के प्रथम चरण के दौरान सराहनीय कार्य करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापत पुरूषोतम पुरोहित वरिष्ठ लिपिक, प्रभारी सामान्य शाखा एवं कानिस्टेबल रामपाल को आईन्दा हौसला अफजाई हेतु समानित किया गया।

अलवर: बूथ पर पुलिसकर्मी को गोली लगी

अलवर। कठूमर क्षेत्र स्थित बीसली मतदान केन्द्र पर गुरूवार अपराह्न कार्बाइन लोड करते समय एक हैडकांस्टेबल से तीन फायर हो गए, जिसमें से दो गोलियां पास खड़े आरएसी के कांस्टेबल को लगी। firing held in alwar voting
घायल पुलिसकर्मी को कठूमर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। कांस्टेबल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक गुरूवार दोपहर करीब 3.45 बजे कठूमर के बीसली बूथ पर मतदान चल रहा था। मतदान केन्द्र के अंदर डयूटी में तैनात थर्ड आरएसी बीकानेर का हैडकांस्टेबल रामानंद कार्बाइन में मैग्जीन लोड कर रहा था।

अचानक उसके हाथ से ट्रिगर दब गया और कार्बाइन से लगातार तीन फायर हुए, जिनमें से दो गोली वहां तैनात आरएसी के कांस्टेबल प्रेमपाल के कंधे और गर्दन में जाकर लगी। गोली लगते ही कांस्टेबल प्रेमपाल फर्श पर गिर पड़ा।

घटना को देख बूथ पर मौजूद पोलिंग पार्टी और वोट देने आए मतदाताओं में अफरा-तफरी मच गई। खून से लथपथ कांस्टेबल को तुरंत कठूमर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया।

उधर, लक्ष्मणगढ़ डीएसपी सुरजीत सिंह ने बताया कि बीसली बूथ पर तैनात आरएसी के हैडकांस्टेबल रामानंद से कार्बाइन लोड करते समय अचानक ट्रिगर दबने से तीन फायर हो गए, जिनमें से दो गोली आरएसी के कांस्टेबल प्रेमपाल को लगी हैं। कांस्टेबल को उपचार के लिए अलवर रैफर कर दिया गया है।

बाड़मेर पुलिस डायरी आज के अपराध समाचार

बाड़मेर पुलिस डायरी आज के अपराध समाचार


आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही


बाड़मेर राजेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मोजा चोसिरा में मुलजिम अर्जुनराम पुत्र मिश्राराम भील निवासी सिणधरी चोसिरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 40 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

24 घण्टो में दर्ज अभियोग

1. प्रार्थी श्री जितेष पुत्र पारसमल जैन नि. मालियो का वास बाड़मेर ने पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अज्ञात द्वारा मुस्तगीस के चाचा के घर में रात्री के समय ताला तोड़कर अन्दर प्रवेष करके मोटर साईकल व अन्य सामान चुराकर ले जाना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

2. प्रार्थी श्री नरपत पुत्र हीरालाल नाई नि. डोला डुंगरी बाड़मेर ने पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम अर्जुनसिंह पुत्र ईष्वरसिंह रावणा राजपूत नि. डोला डुंगरी गवैरा 6 द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस का रास्ता रोककर व रात्री के समय घर में प्रवेष कर मारपीट करना व गालीया निकालना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

3. प्रार्थीया ने पुलिस थाना महिला में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जेठाराम जाट निवासी होडू वगैरा द्वारा मुस्तगीसा से दहेज की मांग को लेकर मारपीट करना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

4. प्रार्थी श्री माहदा पुत्र मिठूराम मेगवाल नि. लखे का तला ने पुलिस थाना बीजराड़ में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम मठार पुत्र ठाकराराम मेगवाल नि. मिठडाउ वगैरा 3 द्वारा मुस्तगीस की भतीजी को दहेज के लिए प्रताडित कर मारपीट करना, स्त्रीधन हड़पना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड़ में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

मोदी ने कहा, मुझे यहां मां गंगा ने बुलाया है



Image Loading


बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज अपना नामांकन दाखिल करने वाराणसी पहुंचे हैं। काशी में मोदी ने कहा, 'मैं काशी को प्रणाम करता हूं, मेरे मन में विचार पहले यह विचार आया कि भाजपा ने मुझे यहां भेजा, फिर मैंने सोचा कि मैं काशी जा रहा हूं, पर अब मैं कहता हूं कि न मुझे भेजा गया और न ही मैं यहां आया, बल्कि मां गंगा ने मुझे यहां बुलाया। परमात्मा मुझे शक्ति दे कि मैं यहां के लोगों की सेवा करूं। मैं मां की गोद में वाराणसी में वापस आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं शक्ति मिल के बुनकर भाइयों के लिये काम करूंगा। मां गंगा मुझे आर्शीवाद दें। उन्होंने कहा कि मैं यहां ऐसा काम करूंगा कि सारे विश्व में मां गंगा की और काशी की जय जयकार होगी।'

नामांकन दाखिल करने से पहले मोदी ने सुरक्षा घेरे में पार्टी कार्यककर्ताओं और समर्थकों के हुजूम के साथ रोड शो किया। यह रोड शो नदेसर से कचहरी इलाके तक हुआ।

गाड़ी पर सवार नरेंद्र मोदी को मलदहिया से जिला मुख्यालय के बीच लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी पूरा करने में ज्यादा वक्त लगा क्योंकि यात्रा मार्ग पर भारी जनसैलाब था। भारी भीड़ के कारण मोदी का रोड शो धीरे-धीरे जिला मुख्यालय की तरफ बढ़ा। मोदी के वाहन को आगे बढ़ाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उत्साही लोग भाजपा का झंडा और मोदी के नाम वाली टोपी पहनकर बीच सड़क पर हैं। नरेंद्र मोदी ने मिंट हाउस चौराहे पर स्वामी विवेकानंद की मूर्ति पर फूल अर्पित किये। इसके बाद मोदी उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। यह रोड शो का अंतिम पड़ाव है। इसके बाद वह नामांकन करने जाएंगे।

मोदी के नामांकन के लिए जनसैलाब उमड़ा है। अमित शाह, मुखतार नक्वी, रविशंकर प्रसाद, लक्ष्मीकांत वाजपयी, आरएसएस के इंद्रेश कुमार साथ में हैं। मोदी ने बीएचयू के सिंहद्वार के पास मालवीय प्रतिमा पर पुष्पार्पण करके चारों तरफ जुटे हजारों लोगों को हाथ जोड़कर और पूरी तरह झुककर अभिवादन किया। काशीवासियों ने हर-हर महादेव का उदघोष कर उनका स्वागत किया।



चार घंटे की इस रोड शो का इंतजार बनारस की गलियों, घाट, शिक्षण संस्थानों से लेकर भगवान बुद्ध की तपोस्थली तक लोग बेसब्री से कर रहे थे। मोदी विशेष वायुयान से 24 अप्रैल को लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए बीएचयू के हेलीपैड उतरे। विद्यापीठ में लैडिंग के बाद सुरक्षा घेरे में कार से मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा तक गए थे। यहां से मोदी खुली जीप में सवार होकर नामांकन स्थल को रवाना हुए।



रोड शो की तैयारियों में समन्वयक की भूमिका निभा रहे नवरत्न राठी ने कहा, 'इन लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपने पारंपरिक लिबास में आएं ताकि इस रोड शो में मिनी इंडिया की झलक पेश की जा सके'।



काशी की गलियों में गुजरात के विकास की गाथा गा रहे मुस्लिम बंधुओं का दल नामाकंन जुलूस में सबसे आगे होगा। ढोल-मजीरा और शंख के साथ साधु-संतों की टोली होगी तो कुर्ता पायजामा और गले में केसरिया दुपट्टा पहने युवकों का समूह। नमो ब्रैंड वाली साड़ियों में महिला कार्यकर्ता नजर आएंगी। शहर के विभिन्न इलाकों में बसने वाले अन्य प्रांतों के कार्यकर्ता अपनी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएंगे। मोदी के नामांकन को भव्य बनाने के लिए शहर के प्रतिष्ठित वकील, डॉक्टर, उद्यमी भी शामिल होंगे। भाजपा ने मलदहिया से लेकर मिंट हाउस तक कदम-कदम पर सड़क किनारे अपने उन कार्यकर्ताओं को टोली के रूप में खड़ा करेगी जो गुलाब की पंखुड़ियों से उन पर बारिश करेंगे।



मिंट हाउस पर भाजपा के पीएम उम्मीदवार का अपने आदर्श यानी स्वामी विवेकानंद से मिलन होगा। मिंट हाउस पर विवेकानंद की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट कर मोदी काफिले के साथ अंबेडकर चौराहा पहुंचेंगे। वहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद नामांकन स्थल की ओर बढ़ेंगे। माना जा रहा है कि 11:30 से 12 के बीच वह अपना पर्चा भरेंगे। नामांकन के बाद मोदी सीधे पुलिस लाइन पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना हो जाएंगे।

गौरतलब है कि वाराणसी से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ही पर्चा दाखिल किया था।

नामांकन भरने के बाद नरेंद्र मोदी रैली के लिए बिहार के दरभंगा के लिए रवाना हो जाएंगे। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 24 अप्रैल। यहां आगामी 12 मई को मतदान होना है। गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं और कांग्रेस से अजय राय चुनावी मैदान में हैं।

भाजपा नेता ने नाबालिग से की तीसरी शादी

छतरपुर। दो पत्नियां और तीन बेटियां फिर भी तीसरी बार प्रेम विवाह कर डाला वह भी एक नाबालिग से, जिसने भी भाजपा नेता की इस करतूत के बारे में सुना अचंभित रह गया, लेकिन ये सच है।BJP leader did third marriage to minor
पहली ओर दूसरी पत्नी को जब पति की इस हरकत का पता चला तो वे दंग रह गई। एसपी को दिए शिकायती आवेदन में महिलाओं ने पति के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। गिरफ्तारी के भय से आरोपी फरार है।

एसपी को दिए आवेदन में खौंप निवासी महिला ने बताया कि करीब 14 वर्ष पहले उसकी शादी छतरपुर के माधव मिश्रा से हुई थी। कुछ वर्ष बाद पति ने उसे छोड़ दिया था। वह लंबे समय से अपने माता-पिता के यहां खौंप में रह रही है। उसकी दो बेटियां भी हैं। कुछ समय पहले पता चला कि उसके पति ने छतरपुर में ममता सिंह नाम की महिला से शादी कर ली है।

जब वह पति की दूसरी पत्नी से मिली तो पता चला कि माधव ने अपनी पहली शादी के बारे में ममता को कुछ नहीं बताया था। इसके बाद दोनों महिलाओं ने और सुराग जुटाए तो वे अवाक रह गई। उन्हें पता चला कि आरोपी माधव शहर की एक अन्य नाबालिग लकड़ी को भगा ले गया है और उससे शादी कर ली है। किशोरी के माता-पिता ने सिविल लाइन थाने में इसकी लिखित शिकायत भी की है। महिलाओं ने एसपी ललित शाक्यवार को ज्ञापन देकर आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।

नेतागिरी की धौंस
महिलाओं का कहना है कि आरोपी माधव अपने आप को भाजपा का नेता बताता है। वह अक्सर कहता था कि उसकी बडे-बड़े नेताओं से पहचान है। वह लोगों को अक्सर नेतागिरी की धौंस भी दिखाता था। हालांकि भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रदीप खरे का कहना है कि पार्टी में माधव मिश्रा नाम का कोई पदाधिकारी नहीं है। हो सकता है कोई कार्यकर्ता हो। -

मतदान केन्द्र पर "शादी" का नजारा, वोटर्स हुए बाग-बाग



भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान एक मतदान केन्द्र पर रोचक नजारा देखने को मिला। भरतपुर के हीरादास बस स्टैण्ड के पास गोलपुरा रोड पर श्री अग्रसेन माध्यमिक विद्यालय में बनाए मॉडल मतदान केन्द्र का नजारा किसी शादी समारोह स्थल जैसा था। यहां मतदाताओं की सहूलियत के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई।
EC`s model polling booth project attracts voters
मतदान केन्द्र का नजारा देखकर मतदाता ओं ने भी आश्चर्यमिश्रित खुशी जाहिर की। मतदाताओं ने चुनाव आयोग की नई पहल को बेहतर कदम बताया। गौरतलब रहे कि चुनाव आयोग ने इस बार प्रत्येक जिले में एक आदर्श मतदाता (मॉडल) केन्द्र बनाया है, जिसे मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया।

केन्द्र प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मॉडल केन्द्र पर मतदाताओं के लिए छाया, शीतल पेयजल, शौचालय, बैठने के लिए शामियाना, मुख्य द्वार से ईवीएम मशीन तक कारपेट, निशक्त:जन मतदाता के लिए व्हीलचेयर, मतदाता सहायता केन्द्र, उपलब्ध सुविधाओं के लिए साइन बोर्ड, बैनर लगाए गए। मतदान केन्द्र पर रंग-रोगन भी किया गया।

केन्द्र में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सफेद टी-शर्ट व चुनरी का फैटा बांध रखा था। वहीं, बीएलओ मुरारीलाल ने बताया कि पहली बार इस तरह की व्यवस्था देख, कई लोग जिज्ञासावश इसका कारण भी पूछ रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग की इस मॉडल केन्द्र की खासियत व व्यवस्थाओं की जानकारी दी जाती है।

फर्जी मतदान को लेकर दौसा में तनाव, पथराव और फायरिंग -



दौसा। राजस्थान के दौसा जिले में लोकसभा चुनावों ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। इसके चलते जिले की महुवा तहसील में ग्रामीण और पुलिस बल आमने-सामने हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थर बरसाए, वहीं पुलिस को लाठीचार्ज और फायरिंग करनी पड़ी। वहीं सिकराय तहसील में मतदान दल पर भेदभाव के आरोपों के बाद मतदान रोक दिया गया।
Villagers and Police clashed in Dausa over false voting
जानकारी के अनुसार महुवा तहसील के सांठा गांव में फर्जी मतदान को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए। इस पर पुलिस ने दखल दिया। गुस्साएं ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया। पुलिस को बचाव में लाठीचार्ज करना पड़ा, साथ ही हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। ग्रामीणों ने पुलिस की एक गाड़ी का आग के हवाले कर दिया।
इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने कवरेज कर रहे चार मीडियाकर्मिüयों के कैमरे और लैपटॉप भी छीन कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव में कुछ लोगों को चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर अतिरिक्त जाब्ता भेजा गया है। फिलहाल वहां मतदान रोक दिया गया है।

वहीं सिकराय तहसील के हिंगोली बूथ पर ग्रामीणों ने मतदान दल पर पक्षपात का आरोप लगाया और विरोध जताया। इस पर मतदान रोक दिया गया। वहां पर मतदान दल बदला जा रहा है।

-

लोकसभा चुनाव: 5 सीटों पर मतदान का जोश, 40 प्रतिशत वोटिंग -



जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे सबसे बड़े चरण के तहत राजस्थान की शेष बची पांच सीटों पर भी चुनाव हो रहा है। इसके तहत दोपहर 1 बजे तक 39.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा अलवर में 43.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। जबकि करौली-धौलपुर में 35.82 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर 40.80, दौसा में 42.07 और भरतपुर में 38.09 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।
Lok Sabha election: 40 percent voting recorder till 1PM
इवीएम में खराबी से मतदान में देरी
भरतपुर जिले के वैर क्षेत्र में निठार, फरसो, सरसैना, हलैना व नगर के रूस्तमपुर, जलालपुर, अकबरपुर, नदबई के सुरारी गुर्जर, बयाना के रूदावल ईवीएम में आई तकनीकी खराबी के बाद दूसरी मशीन लगानी पड़ी। वहीं, डीग के बूथ नम्बर 9 पर ईवीएम के बटन को ठीक कराया गया। नदबई विधानसभा क्षेत्र के सुरारी गुर्जर गांव मेे ईवीएम खराब होने के कारण करीब पौने दो घंटे मतदान बाधित रहा, जो पौने नौ बजे चालू हो सका। हिण्डौनसिटी के वर्घमान नगर में सुबह 7 बजे ईवीएम मशीन में खराबी आने से सुबह साढ़े 8 बजे मतदान शुरू हो सका। इस दौरान मतदाताओं ने नाराजगी जताई। वहीं खिजूरी में भी ईवीएम तकनीकी खामी आने से सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो पाया।

कई जगह मतदान का बहिष्कार
भरतपुर जिले के वैर विधानसभा क्षेत्र के धवला का नगला गांव में सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने मतदन का बहिष्कार किया। इसके अलावा नगर तहसील के मुढ़ेरा गांव में विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीण मतदान नहीं करने पर अड़ गए हैं। प्रशासनिक अधिकारी इन्हें मनाने में जुटा है। नदबई विधानसभा क्षेत्र गांव सिरसई व झोरोल गांव में ग्रामीणों ने एक-एक वोट डालने के बाद मतदान का बहिष्कार कर दिया।

वहीं, अरौदा गांव में समझाइश के बाद मतदान शुरू हुआ। दूसरी ओर करौली जिले के मण्डरायल क्षेत्र के चंदेलीपुरा ग्राम पंचायत के मनाखुर गांव के बूथ संख्या 233 के मतदाताओं ने भी समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया। पुलिस-प्रशासन की ओर से ग्रामीणों से समझाइश की गई।

इसके अलावा अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के झाड़ोली गांव और बहरोड़ क्षेत्र के तसिंग गांव के लोगों ने भी वोटिंग का बहिष्कार किया। तसिंग गांव में केवल एक परिवार ने वोट डाला।

-  

बुधवार, 23 अप्रैल 2014

बाड़मेर में तेल के 3 कुएं और मिले



बाड़मेर। देश की अग्रणी तेल-गैस कंपनी केयर्न इंडिया ने राजस्थान के बाड़मेर में तीन नए तेल क्षेत्र खोजे हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अपने सालाना वित्तीय परिणाम जारी करते हुए बताया कि बाड़मेर के तेल क्षेत्रों ने दो लाख बैरल तेल प्रतिदिन उत्पादन का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं कंपनी के जरिए सरकार को वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान 24299 करोड़ रूपये मिले।
Cairn India discovers 3 new oil fields in Barmer
केयर्न इंडिया ने बताया कि अब तक के उच्चतम तेल उत्पादन के साथ कंपनी का राजस्व रिकॉर्ड 18762 करोड़ रूपये रहा है। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 7.60 करोड़ बैरल का रिकॉर्ड उत्पादन किया। यह भारत के घरेलू तेल उत्पादन का लगभग 30 प्रतिशत है। कंपनी ने बताया कि राजस्थान में तेल खोज अभियान में पांच नए स्थानों पर तेल संभावनाओं के संकेतमिले हैं। साथ ही इस अभियान के दौरान खोदे गए 17 कुओं में से 14 में तेल-गैस की उपस्थिति के संकेत मिले हैं।

केयर्न इंडिया के अंतरिम सीईओ पी इलांगो के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान कंपनी के अच्छे प्रदर्शन से तेल उत्पादन में बढ़ोतरी हुई। इसके चलते देश के तेल आयात में कमी में केयर्न के योगदान की पुष्टि हुई है। कंपनी ने मार्च 2014 में 20 करोड़ बैरल के सकल उत्पादन के साथ साथ दो लाख बैरल तेल प्रतिदिन का उत्पादन स्तर हासिल किया है।

-

आप नेता सोमनाथ भारती की वाराणसी में बेरहमी से पिटाई



वाराणसी। आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के पूर्व विधि मंत्री सोमनाथ भारती की बुधवार शाम को एक टीवी शो की शूटिंग के दौरान वाराणसी के अस्सी घाट पर बेरहमी से पिटाई की गई।
Somnath Bharti brutally beaten up in Varanasi
सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टोपी पहन रखी थी। उन्होंने पूर्व मंत्री की कार में तोड़फोड़ की और उनके ड्राइवर की भी पिटाई कर डाली।

हालांकि, बेरहमी से पिटाई के बावजूद भारती के शरीर में गंभीर चोटे नहीं आई हैं। लेकिन, वह काफी घबराए हुए हैं।

शर्मनाक शर्त, पासपोर्ट चाहिए तो सेक्स करो


पासपोर्ट देने के बहाने बुलाकर दुराचार
पासपोर्ट देने के बहाने बुलाकर दुराचार
पति से अलग रह रही महिला जब अपने बेटे के साथ पासपोर्ट लेने इमिग्रेशन एजेंट के पास पहुंची तो उसकी शर्त सुनकर दंग रह गई। उसने महिला को कहा कि यदि उसे पासपोर्ट चाहिए तो उसके साथ संबंध बनाने होंगे। उसने महिला की मजबूरी का फायदा भी उठा लिया।

पीड़िता की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला, पंजाब के संगरूर इलाके का है।

" ब्रेडमैन से ज्यादा महान हैं सचिन तेंदुलकर "



चेन्नई । सचिन तेंडुलकर और ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमेन में से महानतम बल्लेबाज कौन है इस बात पर कई बार बहस हो चुकी है । इस बहस को चेन्नै के एक लेखक ने "फॉरेंसिक साक्ष्य" खोज निकालने का दावा कर नया रूप दे दिया है। इन साक्ष्यों के आधार पर साबित करने की कोशिश की गई है कि इन दोनों महानतम हस्तियों में सचिन बेहतर हैं।
Sachin Tendulkar better than Don Bradman
तेंडुलकर के 41वें जन्मदिन से पूर्व रूडोल्फ लैम्बर्ट फनांनडिज ने उन्हें अब तक का महानतम बल्लेबाज साबित करने के लिये अपनी किताब "ग्रेटर दैन ब्रैडमेन" लांच की है । उन्होंने कहा "यह सचिन या ब्रैडमेन की आत्मकथा नहीं है । यह उनके इंटरव्यू का संकलन, मैचों के आंकड़े या विशेषज्ञों के लेख भी नहीं है। यह विश्लेषण है । यह फॉरेंसिक अध्ययन है । यह एकमात्र किताब है जो बतौर बल्लेबाज ब्रैडमेन के दर्जे को चुनौती देती है।"

फनांüडिज इस किताब की प्रति तेंडुलकर के भाई अजित, पत्नी अंजलि और कोच रमाकांत आचरेकर को देना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "मैं यह किताब इन तीनों को देना चाहता हूं क्योंकि सचिन को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में इनका अहम योगदान रहा है। यह किताब सचिन की महानता का जश्न है।"

उन्होंने कहा कि तेंडुलकर की महानता को साबित करने के लिये उन्होंने विज्ञान और मार्शल आर्ट के उदाहरण दिया हैं। उन्होंने कहा, "यह महानता का मानदंड माने जाने वाले पारंपरिक तरीके को चुनौती देती है जो आंकड़ो के ईद-गिर्द घूमती है। यह आंकड़ो के साथ उसके खेलने के माहौल की पृष्ठभूमि पर भी जोर देती है।"

फनांüनडिज ने कहा, इक्कीसवीं सदी के क्रिकेट पाठकों को ब्रैडमेन को करीब से देखना होगा। उन्होंने सचिन को इतना देखा है कि उसके हर शॉट कई बार देखा होगा । उनके डक, रन आउट और नाकामियां देखी हैं। उनकी किताब तेंडुलकर के क्रिकेट करियर को नये नजरिये से पेश करती है।"

उन्होंने कहा, "यह किताब यह नहीं कहती कि तेंडुलकर 1998 या 2010 में महानतम बल्लेबाज थे, बल्कि यह उन्हें क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज साबित करती है।" तेंडुलकर ने 200 टेस्ट में 53.86 की औसत से 15837 रन बनाये हैं. वनडे çRकेट में वह 463 मैचों में 44.63 की औसत से 18426 रन बना चुके हैं। शतकों का शतक जमाने वाले एकमात्र एकमात्र अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज हैं।

-   

पत्नी को कर दिया दोस्तों के हवाले, लूटी इज्जत


दोस्तों से लुटवाई पत्नी की इज्जतदोस्तों से लुटवाई पत्नी की इज्जत

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव में पति ने पत्नी को दोस्तों के हवाले कर दिया। करीब तीन महीने तक पति उसकी आबरू का सौदा करता रहा। किसी तरह बचकर निकली महिला ने रिश्तेदारों के पास पहुंचकर घटना की जानकारी दी। एसपी क्राइम ने पीड़िता का मेडिकल कराकर मंसूरपुर पुलिस को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मूल रूप से आजमगढ़ निवासी युवती की शादी करीब सवा साल पूर्व ककराला थाना क्षेत्र के गांव निवासी से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद युवक नौकरी का हवाला देते हुए पत्नी को लेकर मंसूरपुर क्षेत्र के गांव घासीपुरा में आकर रहने लगा। आरोप है कि यहां आने के करीब दो माह बाद पति ने जबरन उसको अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने पर विवश किया।