बुधवार, 11 जनवरी 2012

कवास में मिला बेंटोनाइट का भंडार




कवास में मिला बेंटोनाइट का भंडार

जांच के लिए मेटेरियल को जोधपुर प्रयोगशाला में भिजवाया, जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में भी मिनरल्स खोजने के लिए होगा सर्वे

बाड़मेर कवास  लंबे समय से एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स के पास लीज पर रही जमीन में लीज अवधि समाप्त होने के बाद खनन विभाग कवास की जमीन में बेंटोनाइट (गुणवक्ता युक्त मेट) के विशाल भंडार खोजने में कामयाबी मिली हैं।

कवास और उतरलाई की करीब 840 हेक्टेयर जमीन में उच्च क्वालिटी का बेंटोनाइट एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स की टीम ने खोजा है। इससे पहले यहां जिप्सम का खनन किया जाता था। बेंटोनाइट खनन का काम शुरू होने के बाद सरकार को भी अच्छी खासी राजस्व आय की प्राप्ति होगी। फैगमिल के सीएमडी डॉ. एसके दास के नेतृत्व में कई दिनों से चल रहे सर्वे के बाद यह सफलता हाथ लगी हैं। फिलहाल 20 से 40 मीटर तक खोदने के बाद बेंटोनाइट के भंडार मिल रहे हैं। इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि भविष्य में यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। बेंटोनाइट के भंडार मिलने के बाद यहां के लोगों के साथ-साथ सरकार को भी अच्छी खासी आय होगी। कवास, बांदरा, भीलों की ढाणी सहित उतरलाई के आसपास की जमीन पर भी इसके भंडार मिल सकते हैं। खुदाई के दौरान टीम को मिले नमूने उच्च क्वालिटी के पाए गए। बीकानेर की एक बेंटोनाइट कंपनी के सर्वेयर संजीव सिंह की माने तो कवास और आसपास के इलाकों की 840 हेक्टेयर जमीन पर सर्वे में खुदाई के दौरान जो नमूने प्राप्त किए। उन्हें जोधपुर प्रयोगशाला में गुणवत्ता जांच के लिए भेजा गया। लेकिन प्रारंभिक तौर पर इसकी जांच में यह गुणवतायुक्त पाया गया है। इसके बाद टीम जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में भी इस तरह के मिनरल्स को खोजने के लिए सर्वे करेगी। ज्ञातव्य है कि बाड़मेर के कवास में जिप्सम के भी है प्रचुर भंडार है।

पार्लर की आड़ में अवैध मसाज!

पार्लर की आड़ में अवैध मसाज!

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर)। सिटी रोड स्थित गांधीनगर धर्मशाला के सामने एक ऋतुराज रेस्टोरेंट के ऊपर ब्यूटी पार्लर की आड़ में अवैध रूप से बॉडी मसाज पार्लर संचालित किए जाने के शक में पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने यहां से तीन युवक व तीन युवतियों को हिरासत में लिया है। खबर लिखे जाने तक युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी। पकड़े गए युवकों में एक आजाद नगर, दूसरा सूरत एवं तीसरा युवक नागालैंड का है। युवतियों में दो नागालैंड एवं तीसरी मणीपुर की है।

मदनगंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेस्टोरेंट के ऊपर हॉल में संचालित ब्यूटी पार्लर में महिलाओं की बॉडी मसाज की जाती है। पुलिस ने करीब मंगलवार सुबह 11 बजे दबिश दी। यहां पुलिस को तीन युवक व तीन युवतियां मिली। पुलिस ने सभी से पूछताछ की तो वह संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने उक्त हॉल को सीज कर दिया और युवक युवतियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक से पार्लर किराए पर देने संबंधी दस्तावेज मांगे हैं। पुलिस को पार्लर से कई अन्य कागजात भी मिले हैं। पुलिस सभी कागजातों की गहनता से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

मदनगंज-किशनगढ़
इनका कहना है...
पार्लर पर कोई अवैध काम नहीं हो रहा। कागजात कम्पलीट है। आज मैं बाहर हूं। पुलिस कार्रवाई की जानकारी मिली है। कल आकर पता करूंगा।
-वासुदेव, पार्लर संचालक

एक पार्लर में दबिश दी गई। मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने के साथ दस्तावेजों की भी छानबीन की जा रही है।
-नरेंद्र मीणा, थाना प्रभारी मदनगंज थाना